Back
दिल्ली विश्वविद्यालय: NTA पास युवाओं को रोजगार की क्यों नहीं मिली उम्मीद?
NANasim Ahmad
FollowJul 09, 2025 07:34:31
Delhi, Delhi
स्लग - NTA द्वारा परीक्षा पास किये युवाओं को नही मिला विश्वविद्यालय में रोजगार।
एंकर
उत्तरी दिल्ली का विश्वविद्यालय परिसर शिक्षा और रोजगार को लेकर प्रदर्शन का अखाड़ा बन चुका है। विश्वविद्यालय परिसर में कभी छात्र शिक्षण व्यवस्था को दरुस्त करने के लिए प्रदर्शन करते हैं। तो कभी बेरोजगार युवा रोजगार पाने के लिए प्रदर्शन करते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में LAB, LIB और JSA पद की नोकरी पाने वाले करीब 250 बेरोजगार हुए युवाओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय वाइस चांसलर के दफ्तर का घिराव कर प्रदर्शन किया, बेरोजगार युवाओं की मांग उन्हें जल्द दिल्ली यूनिवर्सिटी में दिया जाए रोजगार।
वीओ 1
उत्तरी दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे यह वह युवा है। जिन्होंने करीब ढाई साल पहले केंद्र सरकार की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कराई गई परीक्षा पास कर अपने अन्य निजी रोजगार को छोड़कर दिल्ली यूनिवर्सिटी परिसर में LAB, LIB और JSA पद के लिए पक्की नौकरी हासिल की। कुछ लोगों को सिर्फ ज्वाइनिंग लेटर ही मिला अचानक विश्वविद्यालय प्रशासन तरफ से NTA द्वारा परीक्षा क्लियर करने वाले युवाओं की विश्वविद्यालय परिसर में निवेश पर रोक लगाते हुए परीक्षा में धांधली बाजी की आशंका जाहिर करते हुए यूनिवर्सिटी परिसर में निवेश पाने वाले सभी युवाओं को फोल्ड कर दिया गया। इसके बाद युवाओं के अंदर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ काफी रोष देखने को मिला।
बाईट / 121 बेरोजगार युवा ,
वीओ 2
विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ तमाम युवाओं ने हाई कोर्ट में पहुँचा करीब 2 साल बाद हाईकोर्ट से बेरोजगार युवाओं को जीत हासिल हुई और हाईकोर्ट ने दिशा निर्देश जारी करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय पर फटकार लगाते हुए कहा कि जो युवा 2 साल से बेरोजगार अपने घर बैठे हैं उन्हें रुकी हुई सैलरी दी जाए और साथ ही उन्हें जल्द विश्वविद्यालय परिषद में पक्के कर्मचारियों के रूप में निवेश दिया जाए लेकिन हाईकोर्ट के दिशा निर्देश को आज 42 दिन हो चुके हैं और कोर्ट के आर्डर , जॉइनिंग लेटर हाथ में लेकर आज तमाम युवा युवती विश्वविद्यालय परिसर के गेट नंबर एक पर वाइस चांसलर के दफ्तर का गिराव कर नौकरी की मांग कर रहे हैं।
बाईट / 121 - बेरोजगार युवा ।
वीओ 3
फिलहाल आपको बता बेरोजगार युवाओं की मांग है कि जल्द उन्हें विश्वविद्यालय में पुनः निवेश मिले। लेकिन अब दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर प्रशासनिक अधिकारियों पर ही अब कहीं ना कहीं अब बड़े सवाल खड़े होने हैं । NTA द्वारा कराई गई परीक्षा और हाई कोर्ट के दिशा निर्देश के बावजूद भी दिल्ली विश्व विद्यालय प्रशासन आखिरकार क्यो ? बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में देरी क्यों कर रहा है ? इसके बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय पर ही कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
उत्तरी दिल्ली विश्वविद्यालय ।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement