Back
वाराणसी में छितौना जमीनी विवाद मामला
MKMayank Kumar Kashyap
FollowJul 15, 2025 05:52:25
Lal Chak, Uttar Pradesh
छितौना जमीनी विवाद मामले में छावनी में तब्दील हुआ वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र, सभी इंट्री प्वाइंट पर फोर्स तैनात। संदहा, शंकरपुर रिंग रोड, छितौना तक भरी फोर्स तैनात ।
10
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Patran, Punjab:
पातडां-मुनक स्टेट हाईवे पर गांव हामझेड़ी के नजदीक स्थित बाईपास चौक पर लगातार हो रहे सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम पातडां अशोक कुमार ने PWD विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में चौक पर आवश्यक सुरक्षा उपाय करने पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी चौक पर मोटरसाइकिल और बस की टक्कर में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि एक बच्ची और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। यह हादसा चौक पर पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम न होने की वजह से हुआ।
7
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 15, 2025 12:05:35Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
नवागढ़ ब्लाक के कुथूर गांव में फैली जानलेवा डायरिया,,
एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए डायरिया के शिकार,,
गंभीर मरीज को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती,,
गांव में लगाया गया शिविर,,
हैंड पंप की दूषित पानी पीने से हुए लोग डायरिया के शिकार,,
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लगाया कैंप मरीजों की कर रहे है जांच,,
8
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 15, 2025 12:05:28Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 15/07/25
नितिन चावरे
स्लाग boat
कटनी - बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी तेज, चार थानों को मिली रबर बोट और बचाव सामग्री, स्थानीय टीमों का प्रशिक्षण शुरू
कटनी होम गार्ड s d r f की टीम
ने दिया पुलिस की टीम को बाढ़ में लोगो का रेस्क्यू का प्रशिक्षण
एंकर - कटनी जिले में संभावित बाढ़ संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन ..पुलिस ओर होम गार्ड एस डी आर एफ की
टीम बाढ़ से निपटने के लिए
विभाग ने कमान संभाल ली है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर ढीमरखेड़ा, पान उमरिया, बहोरीबंद और बरही थाना क्षेत्रों में बाढ़ राहत कार्यों की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं क्यों कि ये वो ही इलाके है कह बारिश में पानी
गावो से घर तक पहुंच जाता है अगर बारिश से कोई भयानक स्थिति निर्मित होती है तो इसके लिए होम गार्ड एस डी आर एफ
ने रबर बोट्स..लाइफ़ जैकेट..सहित अन्य जरूरी सामग्री थानों में दे दी गई है जिस से आपातकालीन स्थिति में पुलिस रेस्क्यू जल्द से जल्द शुरू कर सके..,
VO 01 - बाढ़ संभावित इलाकों में एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें सतर्कता से काम कर रही हैं। इन क्षेत्रों को रबर बोट्स (OBM इंजन सहित), लाइफ जैकेट्स और अन्य जरूरी बचाव सामग्री उपलब्ध कराई गई है। यह पूरी सामग्री संबंधित थाना प्रभारियों की सुरक्षा में रखी गई है ताकि आपातकालीन स्थिति में तत्काल उपयोग किया जा सके। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ढीमरखेड़ा और पान उमरिया जैसे इलाकों में पहले भी बाढ़ की स्थिति बन चुकी है। ऐसे में नगर रक्षा समिति के सदस्य, स्थानीय गोताखोर और पुलिसकर्मियों को बचाव उपकरणों के संचालन और आपातकालीन प्रतिक्रिया की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि संकट की घड़ी में बिना देरी राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके। प्रशासन का यह कदम बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से पहले संगठित और प्रभावशाली राहत कार्य सुनिश्चित करने की दिशा में अहम साबित हो रहा है। तैयारी की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों में भरोसे और राहत का माहौल देखा जा रहा है।..जिला प्रशासन की यह रणनीतिक योजना बताती है कि आपदा आने से पहले सजग और संसाधनों से लैस रहना ही सबसे बेहतर बचाव है। अब नज़र इस बात पर है कि ये तैयारियां ज़रूरत पड़ने पर कितनी कारगर साबित होती हैं।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी में नेशनल हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज की जमीन पर बने 14 मकानों को खाली कराने का कोर्ट के आदेश पर अमीन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस टीम को देखकर कब्जाधारी हंगामा करने लगे, पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर कुछ घंटों में 7 मकान खाली करा दिए, आज बुलडोजर की मदद से मकान को तोड़कर कब्जा कॉलेज प्रशासन को दिलाया गया। बताया जा रहा है झांसी के सिविल लाइन इलाके में जमीन है। जिसमें लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिए थे। जिसका मुकदमा 2008 से न्यायालय में चल रहा था। जमीन की अनुमानित कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जिसे कोर्ट के आदेश पर कब्जा मुक्त कराया गया।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 15, 2025 12:05:04Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
अलवर खैरथल जिले के हरसोली थाना क्षेत्र स्थित हरसोली फाटक के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक बजरंग निवासी नांगल सालियां गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक ने बताया कि वह दोपहर में खैरथल आ रहा था. तभी हरसोली फाटक के पास ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. ट्रैक्टर चालक घायल को हरसोली अस्पताल लेकर गया. प्राथमिक उपचार के बाद चालक मौके से फरार हो गया. परिजनों के पहुंचने पर युवक की हालत गंभीर देख उसे खैरथल अस्पताल से अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
युवक के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. परिजनों ने हरसोली थाना पुलिस को शिकायत देकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
बाइट__ बजरंग., घायल बाइक सवार युवक
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 15, 2025 12:04:54Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़).....कोटपूतली बहरोड़ जिले के विराटनगर इलाके के मैड कुंडला क्षेत्र के सताना गांव में नागपंचमी के पावन अवसर पर खोले वाले बाबा के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पहाड़ियों के बीच स्थित इस प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। बारिश के चलते पहाड़ियों से बहते प्राकृतिक झरने ने इस धार्मिक स्थल की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है। श्रद्धालु झरने के पानी से स्नान कर पुण्य लाभ ले रहे हैं।
नागपंचमी के अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी परिधान पहनकर सोलह श्रृंगार किया और नागदेवता की पूजा की। पकवानों का भोग लगाया गया और मंगल गीतों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की।
बाईट:--01....स्थानीय ग्रामीण....
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 15, 2025 12:04:45Jhunjhunu, Rajasthan:
सूरजगढ़
अज्ञात बदमाशों ने किया गाड़ी चालक पर हमला
गाड़ी सवार काकोडा सरपंच संदीप डैला व देवी सिंह ओला बचे बाल-बाल
पुरानी रंजिश को लेकर हुआ बता रहे है मामला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया तीन कैंपर में सवार होकर आए बदमाशों ने दिया वारदात को
काकोडा सरपंच की गाड़ी में बैठकर आ रहा था देवी सिंह ओला
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
0
Share
Report
SASARWAR ALI
FollowJul 15, 2025 12:04:35Muju, Jeonbuk State:
एंकर - छत्तीसगढ़ के भरतपुर-सोनहत विधानसभा की विधायक रेणुका सिंह के निज सहायक मनोज शुक्ला पर गंभीर आरोप लगे हैं। कोरिया जिले के कैलाशपुर गांव में ग्रामीणों ने उनके खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। मामला एक मंदिर में मूर्ति स्थापना के बाद सामने आया है, जहां मनोज शुक्ला ने कथित तौर पर तुम लोग नास्तिक हो जैसे असंवेदनशील और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया... इससे आहत होकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।प्रदर्शनकारी ग्रामीणों की मांग है कि मनोज शुक्ला पर तत्काल कार्रवाई की जाए। लोगों का आरोप है कि अभी तक मौके पर न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचा है और न ही कोई जनप्रतिनिधि। धरना स्थल पर भाजपा सोनहत मंडल अध्यक्ष राजा राम राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष आशा, जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी, जनपद सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं।
बाइट 1 मनोज साहू
(सफेद रंग की शर्ट पहने हुए)
बाइट 2 आशा देवी सोनपाकर
अध्यक्ष जनपथ पंचायत सोनहत
( आसमानी रंग की साड़ी पहनी हुई महिला)
बाइट 3 शिव कुमारी सोनपाकर
जिला पंचायत सदस्य
( क्रीम रंग की साड़ी पहनी हुई महिला)
0
Share
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 15, 2025 12:04:29Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - कई दिनों बाद कोरबा में हुई बारिश,
बादल की गड़गड़ाहट के साथ हो रही है मूसलाधार बारिश,
बारिश से उमस में कमी,
लेकिन दिन भर खुले मौसम के बाद हुई अचानक बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त,
लोगों को भीगना पड़ा बारिश में...
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 15, 2025 12:03:04Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....15.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....सहारनपुर में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की। पुलिस ने भी काउंटर फायरिंग की। जिसमें बदमाश के पर में गोली लगी है। बदमाश को अरेस्ट कर लिया गया है। घायल बदमाश को अटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि बदमाश एक फरार होने में कामयाब हो गया है। मामला थाना बेहट क्षेत्र का है सीओ मुनीश चंद्र ने बताया कि थाना बेहट पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर व गोतस्कर मोहसिन उर्फ बिल्सी को अरेस्ट किया है। पुलिस टीम ग्राम उसंड मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध काले रंग की सुपर बाइक पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया गया। दोनों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए भागने की कोशिश की।बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और नहर पटरी की ओर भाग निकले। पीछा करने पर बदमाशों की बाइक फिसल गई और दोनों ने फिर पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लगी जबकि दूसरा साथी भागने में सफल हो गया। घायल बदमाश की पहचान मोहसिन उर्फ बिल्सी पुत्र तासीन के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक 315 बोर तमंचा, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस, बाइक और गोकशी करने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मोहसिन थाना बेहट का हिस्ट्रीशीटर है और बेहट व मिर्जापुर थानों में उस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। मोहसिन को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फरार साथी की तलाश में जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है
बाइट....मुनीश चंद्र सीओ
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 15, 2025 12:02:55Jhunjhunu, Rajasthan:
सूरजगढ़
ट्रेन के आगे छलांग लगाकर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या
बाबुलाल पुत्र बालुराम खटीक निवासी वार्ड नं 8 की हुई मौत
भटिंडा से जयपुर जाने वाली ट्रेन के आगे लगाई छलांग
चार बेटियों का पिता था मृतक
सब्जी बेचकर पालता था परिवार का पेट
रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पहले की घटना
पुलिस प्रशासन व जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य पहुंचे मौके पर
पुलिस कर रही है मामले की जांच
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 15, 2025 12:02:43Udaipur, Rajasthan:
संजय
खेरवाड़ा
कोड-411775
मोबाइल-9636701527
Xid-@SanjayS38955204
उदयपुर के खेरवाड़ा से खबर,
राउमा विद्यालय लराठी के भवन की हालत जर्जर होने से,
आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना दे कर किया प्रदर्शन,
जर्जर भवन को गिराकर नवीन भवन बनाने की रखी मांग,
भवन नही बनने तक टीन शेड का या अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर शिक्षण कार्य सुचारू की मांग,
भवन के लिए पूर्व में भी कई बार प्रशासन विधायक और सांसद तक लगा चुके है घुहार,
कमरे जर्जर होने से बनी रहती है हादसे की आशंका,
बाईट- ग्रामीण
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 15, 2025 12:02:31Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - बच्चे का अपहरण कर हत्या मामले पर अभियुक्त गिरफ्तार ।
खूँटी में 18 वर्ष पहले एक शिशू का अपहरण कर हत्या मामले पर फरार अभियुक्त को आखिरकार 18 वर्ष बाद गिरफ्तार कर ही लिया गया। जो विगत 18 वर्ष से फरार चल रहा था। जिसमें तोरपा थाना पुलिस राँची का पुन्दांग टीओपी क्षेत्र से 18 वर्ष फरार चल रहे अपहरण और हत्याकांड का मुख्य आरोपी शिशुपाल सिंह तोरपा निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
खूँटी एसपी मनीष टोप्पो ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर बताया कि 18 वर्ष पूर्व 5 मार्च 2007 को तोरपा थाना में कांड संख्या 10/ 7 दर्ज किया गया था।शिशुपाल फिरौती के लिए 3 वर्ष का बच्चा का अपहरण कर उसकी हत्या कर दिया था।गुप्त सूचना का सत्यापन पुलिस ने कार्रवाई कर शिशुपाल को गिरफ्तार किया है। शिशुपाल अपना नाम और पता बदलकर रांची में रहता था पुलिस को मिले आधार कार्ड से इसका खुलासा हुआ है। शिशुपाल अपना नाम बदलकर प्रकाश सिंह पिता स्वर्गीय भोला सिंह पता अशोक नगर पीपर टोली शांति नगर अरगोड़ा डोरंडा के नाम से आधार कार्ड बनवाया है। छापामारी टीम में थाना प्रभारी तोरपा मुकेश कुमार हेंब्रम,सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार पंडित,संजीव कुमार दलबल के साथ शामिल थे।
बाईट - मनीष टोप्पो , एसपी खूँटी।
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 15, 2025 12:02:17Jhunjhunu, Rajasthan:
सूरजगढ़
अज्ञात बदमाशों ने किया गाड़ी चालक पर हमला
गाड़ी सवार काकोडा सरपंच संदीप डैला व देवी सिंह ओला बचे बाल-बाल
पुरानी रंजिश को लेकर हुआ बता रहे है मामला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया तीन कैंपर में सवार होकर आए बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
काकोडा सरपंच की गाड़ी में बैठकर आ रहा था देवी सिंह ओला
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
0
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 15, 2025 12:02:05Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
नमस्कार
राजनादगांव में बीते 11 जून को ग्राम मोहड़ में रेत तस्कर ग्रामीणों को डराने हवाई फायर कर फरार हो गए थे।पुलिस ने गोली कांड में शामिल फरार शूटर को मध्य प्रदेश के मुरैना से गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक आई 20 कार भी बरामद की है।स्थानीय पुलिस संवाद केंद्र में मामले का खुलासा करते हुए राजनादगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फ़ल्ली उर्फ मनोज सिकरवार के खिलाफ मध्य प्रदेश के मुरैना थाने के अलावा अन्य थानों में संगीन अपराध दर्ज है आरोपी आदतन अपराधी है मुरैना पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा है।उन्होंने बताया कि गोली कांड मामले में पूर्व में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मुख्य आरोपी संजय सिंह की सरगर्मी से तलाश जारी है।
बाइट। राहुल देव शर्मा ASP
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report