Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chatra825401

हिजाब पर बवाल: स्कूल में जाति उन्माद का आरोप!

DPDharmendra Pathak
Jul 15, 2025 15:02:11
Chatra, Jharkhand
हिजाब पहनकर स्कूल आने पर रोकने पर बवाल जाति उन्माद फैलाकर स्कूल की गरिमा धूमिल करने का प्रयास एसडीओ की जांच में आरोप निकला निराधार चतरा : एक जाति विशेष की छात्राओं ने राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर जाति पति करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने कहा कि प्रधानाध्यापिका के द्वारा हिजाब पहनकर आने पर न सिर्फ रोक लगाया गया बल्कि हिजाब पहनी हुई छात्राओं के साथ बुरी तरह मारपीट करने का भी आरोप लगा दिया। इधर छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल भी ले आया गया। इधर सदर अस्पताल में कुछ छुटभैये नेताओं ने जमकर हंगामा किया। काफी देर तक माहौल को अशांत रखा। इधर अस्पताल में जांच के दौरान छात्राओं के शरीर पर मारपीट के कोई निशान नहीं पाए गए। छात्राओं ने स्कूल में हिन्दू मुश्लिम छात्राओं के लिए अलग अलग सेक्शन रखने का भी आरोप लगाया। मामले की गंभीरता को समझते हुवे एसडीओ जहूर आलम सदर अस्पताल पहुंचे वहां सबसे बातचीत करने के बाद वे विद्यालय पहुंचे। जांच के क्रम में मारपीट करने, हिन्दू मुस्लिम का सेक्शन अलग अलग करने सहित अन्य आरोपी निराधार पाए गए। जबकि हिजाब पहनने के मामले में प्रधानाध्यापिका ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्कूल का एक ड्रेस कोड है, यह सबके लिए लागू होता है। उन्होंने बताया कि हमने छात्राओं को हिजाब पहनकर आने से नहीं रोका, बल्कि घर से स्कूल आने के बाद हिजाब को उतार देने की बात कही। उन्होंने कहा कि चुकी स्कूल में सभी लड़कियां ही पढ़ती है, लड़के तो हैं नहीं परन्तु इनके द्वारा गलत आरोप लगाकर स्कूल की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। एसडीओ जहूर आलम ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं और ये बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के एक एक शिक्षक पर 175 छात्राओं के भविष्य बनाने की जिमनेवारी है। ऐसे में शिक्षा के मंदिर में राजनीतिक से लोगों को बाज आने को कहा। उन्होंने कहा कि 21 वी सदी की ये लड़कियां हैं ये अभिभावक और शिक्षक से भी आगे निकल गयी है। उन्होंने कहा कि इनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है।  उन्होंने कहा कि ड्रेस सहित अन्य मामलों को लेकर वे जल्द स्कूल प्रबंधन समिति के साथ बैठक करने की बात कही। बाइट : जहूर आलम, एसडीओ चतरा।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top