चंडीगढ़ ब्रेकिंग: चढूनी ने CM से मुलाकात के बाद मुआवजे की मांग बढ़ी
VRVIJAY RANA
Sept 11, 2025 03:47:50
DMC, Chandigarh
चंडीगढ़ ब्रेकिंग
कल देर शाम किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद गुरनाम सिंह सिंह चढूनी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने की किसानों से जुड़ी कई मांगे रखी।
जैसे जिन किसानों की फैसले बाढ़ के पानी में खराब हो गई उन्हें कम से कम ₹50000 प्रति एकड़ मुआवजा दियाजाए
जिन किसानों के नलकूप और मोटरें बाढ़ में खराब हो गई। उन्हें 2 से 3 लख रुपए मुआवजा दिया जाए।
नदी और नहरों की पर्याप्त सफाई की व्यवस्था जाए । जिससे बारिश मैं पानी खेतों में ना घुसे।
जिन किसानों के खेतों में नदी का पानी घुसा हो और वहां पर रेत जमा हो उन किसानों को उस रेत को बेचने की अनुमति दी जाए।
खाद वितरण व्यवस्था मैं सुधार किया जाए। ताकि सभी किसानों को बिना परेशानी खाद मिल सके। खाद वितरण पोर्टल के माध्यम से नहीं होना चाहिए।
अलग-अलग आंदोलनों और प्रदर्शनों में किसानों पर जो केसे हुए हैं। उन्हें वापस लिया जाए ।
बाइट- गुरनाम सिंह चढूनी
8
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पटना ब्रेकिंग
रिपोर्टर : Sunny
वीरेंद्र नारायण क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक तिरहुत प्रमंडल के 3 ठिकानो पर विशेष निगरानी की रेड...
विशेष निगरानी इकाई बिहार पटना के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पटना,पूर्णिया और मुजफ्फरपुर स्थित आवासीय परिसर एवं कार्यालय में आय से अधिक संपत्ति मामले में रेड...
वीरेंद्र नारायण क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के विरुद्ध विशेष निगरानी इकाई थाना कांड संख्या 18/25 दिनांक 10.09.25 धारा 13(1)(b) सह पठनीय 13(2) सह पठनीय 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं 61 (2)( ए) बी एन एस के अंतर्गत दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में श्री वीरेंद्र नारायण क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के द्वारा लगभग 3.75 करोड़ की अवैध आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है।
पटना और मुजफ्फरपुर में वीरेंद्र नारायण के आवास पर छापेमारी हुई तो वही पूर्णिया में उनके ड्राइवर के आवास पर छापेमारी हुई....
wt, visual...
Location: गोरखपुर
स्लग: गोरखपुर में कार सवारों ने सरेआम रेस्टोरेंट के सामने तड़तड़ाईं गोलियां, मची अफरातफरी, घटना की वीडियो आई सामने
- एंकर: गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज़ खबर... एम्स थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात में अदालत होटल के सामने सड़क पर गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया। सफेद और काले रंग की कार से आए बदमाशों ने पहले गाली-गलौज की, फिर अचानक गोलियां बरसा दीं। पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
पिपलडाड़ा निवासी विनय कुमार निषाद ने एम्स थाने में तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अदालत होटल के बगल में रखे बालू को हटाने का काम चल रहा था। तभी रात करीब 11:40 बजे सफेद स्विफ्ट और काले वेन्यू से 6–7 युवक वहां पहुंचे।
काले रंग की कार से उतरा एक युवक बालू पर शौच करने लगा। मना करने पर उसने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि पंजाद दास को थप्पड़ भी मार दिया। इसके बाद दोनों कारों से उतरे अन्य युवक भी हमला करने लगे।
देखते ही देखते एक आरोपी ने असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर होटल और आसपास अफरा-तफरी मच गई। बचाव में आए विरेंद्र कुमार पटेल, अनुराग, आकाश कुमार और अर्जुन को भी बदमाशों ने बुरी तरह पीटा और घायल कर दिया।
वारदात के बाद आरोपी सफेद कार को मौके पर छोड़कर काले रंग की कार से फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से लोगों में खौफ का माहौल है।
गोरखपुर में सरेआम गोलीबारी... भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई वारदात... CCTV फुटेज से खुल सकता है बदमाशों का राज़।
इंदौर शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में व्यापारी चिराग जैन के हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी विवेक जैन को गिरफ्तार कर लिया है हत्याकांड के बाद से ही विवेक लगातार फरार चल रहा था
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार कनाडिया थाना क्षेत्र में बीते दिनों कारोबारी चिराग जैन की हत्या उसके पूर्व पार्टनर विवेक जैन ने कर दी थी आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था पुलिस ने आरोपी पर 10000 का इनाम भी घोषित किया था वहीं कनाडिया पुलिस को सूचना मिली कि अपनी पत्नी से मिलने के लिए घर पहुंचने वाला है इसी दौरान की सूचना पर आरोपी विवेक जैन को कनाडिया पुलिस ने राउ देवास बाईपास से गिरफ्तार कर लिया पुलिस अब पूरे मामले में पूछताछ कर रही है
बाइट राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर
The daily parcel-train from Budgam to New Delhi will bring huge relief to apple growers. My deepest gratitude to Hon'ble PM Shri Narendra Modi Ji and Hon'ble Union Minister for Railways, Shri Ashwini Vaishnaw Ji: LG Manoj Sinha
नारनौल में क्रेटा की स्कूली छात्राओं के टेंपो से टक्कर: 12 घायल, 4 की हालत गंभीर
एंकर
"नारनौल से इस वक्त की बड़ी खबर... नेशनल हाईवे नंबर 11 पर बच्चों से भरे ऑटो और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 12 से ज्यादा छात्राएं घायल हो गईं। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल छात्राओं को नागरिक अस्पताल नारनौल में भर्ती कराया गया है।"
VO - 01
"गांव डोहर खुर्द और डोहर कलां की छात्राएं रोज़ाना किराए के ऑटो से गांव गोद बने सरकारी स्कूल जाती हैं। सुबह करीब 10 बजे छात्राओं से भरा ऑटो जैसे ही भांखरी फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा, तभी सर्विस रोड पर रोंग साइड से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो में बैठी बच्चियों की चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चियों को बाहर निकालकर संभाला। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नागरिक अस्पताल भेजा गया।"
VO - 02
अस्पताल का दृश्य, घायल बच्चियां]
"हादसे में गांव डोहर की अलका, मोनिका, गायत्री, नीरू, मुकेश, नितू, ममता, प्रीती, दीपीका, गीता रानी, नेहा और खुशी घायल हुई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक 3 बच्चियों को ज्यादा चोटें आई हैं, जबकि अन्य को हल्की चोटें हैं और सभी खतरे से बाहर हैं।"
BYTE – डॉक्टर सरजीत, नागरिक अस्पताल नारनौल
'आज सुबह डोहर के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। करीब 12 से 15 बच्चे यहां लाए गए हैं। इनमें से तीन को थोड़ी गंभीर चोटें हैं, बाकी बच्चे बिल्कुल ठीक हैं। पेरेंट्स चिंता न करें, सभी की हालत स्थिर है।'
BYTE – डीएसपी भारत भूषण
'भांखरी गांव के पास बच्चों से भरे ऑटो और कार की टक्कर की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। कार चालक को कब्जे में ले लिया गया था, लेकिन वह मौके से भाग गया। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी।'
बाइट घायल छात्रा
तो नारनौल का यह बड़ा सड़क हादसा एक बार फिर से ट्रैफिक सुरक्षा और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सवाल खड़ा करता है। राहत की बात यह है कि सभी छात्राएं सुरक्षित हैं और इलाज जारी है।
नेशनल लोक अदालत के लिए प्रचार रथ रवाना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा लोगो को समझाएं लोक अदालत का महत्व..
एंकर/ दमोह में आज जिला न्यायालय परिसर में 13 सितंबर को होने वाली लोक अदालत के लिए प्रचार रथ को रवाना किया गया। जिला कोर्ट के न्यायाधीशों के साथ अधिवक्ता संघ के सदस्यों की मौजूदगी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष सोलंकी ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत के लिए दमोह के 40 खंडपीठ बनाई गई हे जहां मामलों में राजीनामा कराया जाएगा उन्होंने कहा कि ये अवसर लोगों में बुराइयां दूर करने के बड़े अवसर है और इससे आपसी सामंजस्य बनेगा। जिला न्यायाधीश ने समाज के जागरूक लोगो से भी अपील की है कि वो लोक अदालत के महत्व को लोगो को समझाएं ताकि समाज में समता समानता के भाव पैदा हों और लोग शांति पूर्वक रहें।
बाइट/ सुभाष सोलंकी ( जिला एवं सत्र न्यायाधीश दमोह)
*रायगढ़ ब्रेकिंग*
ठुसेकेला गाँव में घर से आ रही बदबू, खून के दिख रहे निशान, हत्या कर शव दफनाने की आशंका
पिछले 3 दिनों से बंद है, घर
खरसिया थाना क्षेत्र का मामला
मौके पर रायगढ़ एसपी डॉग स्क्वायड और फ़ोरेंसिक की टीम मौजूद
अब गड्डा खोद कर शव निकालने की तैयारी
घर के आस पास लगा लोगो का जमावड़ा
ब्रेकिंग न्यूज़ हमीरपुर-बच्चा चोरी के शक में साधु की धुनाई
बच्चे का आरोप पकड़कर ले जा रहा था साधु | बच्चा चोरी की अफवाह से इलाके में हड़कंप | साधु के भेष में मांगने पहुंचे व्यक्ति की लोगों ने की धुनाई| साधु को पीटते हुए पकड़कर ले गए लोग | पीटने के बाद लोगों ने साधु को छोड़ा | सुमेरपुर थाना कस्बे के लखनापुरवा का मामला |
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात थाना अतरौली के भीखपुर एमा गांव के मजरा सिकरी की है।यहां के रहने वाले रामसनेही ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी वेदना की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वारकर निर्मम हत्या कर दी और 12 वर्षीय बेटी रेशमा को भी कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया।बताया गया कि रात में रामसनेही का पत्नी से विवाद हुआ जिसके बाद उसने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी और बड़ी बेटी की गर्दन पर हमला कर दिया।बच्चों की चीख पुकार सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने युवक को रंगे हाथ खून से सनी कुल्हाड़ी समेत मौके से पकड़ लिया।
ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन
हत्या के मामले में जालौन के पूर्व बीएसपी विधायक दोषी करार,
आज सुनाया जाएगा जिला न्यायालय में फैसला,
31 साल पहले सगे भाइयों की हत्या के मामले में हुआ दोष सिद्ध,
30 मई वर्ष 1994 में हुआ था दोहरा हत्याकांड,
2007 में बीएसपी के टिकिट पर छोटे सिंह बने थे कालपी विधायक,
2022 में निषाद पार्टी, बीजेपी गठबंधन के टिकिट पर कालपी विधानसभा से लड़ा था चुनाव, हुई थी हार,
पूर्व विधायक को लेकर जालौन जिला सत्र न्यायालय में आज सुनाया जाएगा फैसला।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला न्यायालय उरई
गाजियाबाद में गुरुवार को पूर्णिया स्पेशल ट्रेन के लगेज कोच में अचानक आग लग गई. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसे ने यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मचा दी. दमकल विभाग और रेलवे कर्मियों ने तुरंत स्थिति को काबू में किया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. करीब 9 बजे, पूर्णिया स्पेशल ट्रेन के लगेज कोच से धुआं और आग की लपटें दिखाई दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोच से अचानक चिंगारियां उठने लगीं, जिसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और रेलवे कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी
काशीराम
जयपुर।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे जयपुर।
स्पेशल ट्रेन से दिल्ली से पहुंचे खातीपुरा रेलवे स्टेशन।
स्टेशन पर सांसद मंजू शर्मा सहित भाजपा नेताओं ने किया स्वागत।
सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा भी रहे मौजूद।
रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद।
स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को भी देखा वैष्णव ने।
स्टेशन से हुए लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम के लिए रवाना।
ब्रेकिंग :- चन्दौली...
- आरक्षित वन भूमि पर अवैध खेत जुताई की सुचना पर वन विभाग ने की कार्यवाही
- क्षेत्रीय वन अधिकारी अश्विनी चौबे के नेतृत्व की गयी कार्यवाही
- टैक्टर से जंगल की जमीन जोताई करते समय वन विभाग की टीम ने की घेराबंदी
- वन कर्मियों से घिरता देख टैक्टर चालक टैक्टर छोड़ के फरार
- मौके से टैक्टर पकड़कर वन अधिनियम के तहत की कार्यवाही
- पिछले कई सालो से जंगल की जमीन जोतकर अतिक्रमणकारी पैदा करते थे अनाज
- डिप्टी रेन्जर आनन्द दुबे,राम अशीष सहित तमाम वन कर्मी मौजूद रहै
- वन विभाग के कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों मे मचा हड़कंप
- चकिया रेन्ज के मुसाखाड़ भभौरा बीट 15 ब में वन विभाग की टीम को मिली सफलता.