Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232104

चंदौली में अवैध खेत जोताई: वन विभाग ने घेराबंदी कर टैक्टर पकड़ा

SJSantosh Jaiswal
Sept 11, 2025 06:03:12
Chandauli, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग :- चन्दौली... - आरक्षित वन भूमि पर अवैध खेत जुताई की सुचना पर वन विभाग ने की कार्यवाही - क्षेत्रीय वन अधिकारी अश्विनी चौबे के नेतृत्व की गयी कार्यवाही - टैक्टर से जंगल की जमीन जोताई करते समय वन विभाग की टीम ने की घेराबंदी - वन कर्मियों से घिरता देख टैक्टर चालक टैक्टर छोड़ के फरार - मौके से टैक्टर पकड़कर वन अधिनियम के तहत की कार्यवाही - पिछले कई सालो से जंगल की जमीन जोतकर अतिक्रमणकारी पैदा करते थे अनाज - डिप्टी रेन्जर आनन्द दुबे,राम अशीष सहित तमाम वन कर्मी मौजूद रहै - वन विभाग के कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों मे मचा हड़कंप - चकिया रेन्ज के मुसाखाड़ भभौरा बीट 15 ब में वन विभाग की टीम को मिली सफलता.
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 11, 2025 09:24:55
Prajapatipur, Uttar Pradesh:
चील्ह, मिर्जापुर के सरस्वती शिक्षा निकेतन, ग्राम पंचायत चील्ह में पत्रकार राजू यादव (जिला संवाददाता, न्यू समाचार न्यूज़ चैनल एवं राष्ट्र विभोर समाचार पत्र, तथा दैनिक भास्कर, कोन ब्लॉक रिपोर्टर) का 23वां जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के 200 बच्चों को कॉपी, किताबें, पेंसिल, चॉकलेट, टॉफी एवं मिष्ठान वितरित कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।बच्चों ने पठन-पाठन सामग्री प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय परिसर उत्साह और उल्लास से गूंज उठा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि पत्रकार राजू यादव द्वारा अपने जन्म दिवस पर बच्चों के बीच अध्ययन सामग्री का वितरण करना सराहनीय कदम है।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 11, 2025 09:22:12
Noida, Uttar Pradesh:
बजे के लिए इमेज
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 11, 2025 09:22:04
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
भारतीय सेवा के जवानों ने नाथद्वारा पहुंचकर किया प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन, स्थानीय लोगों ने उपराना ओढ़ाकर किया स्वागत,,,,, राजसमंद। सेना के जवानों ने नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी की ग्वाल झाकी के दर्शन किए। इस दौरान बस स्टैंड पहुंचने पर श्रीयोगी तनुज के साथ युवाओं ने जवानों को स्वागत कर उन्हें श्रीनाथजी मंदिर ले गए।श्रीनाथजी मंदिर पर युवाओं द्वारा उपरना औढाकर उनका स्वागत किया और भारत माता के जयकारो के द्वारा उनका स्वागत किया। जवानों ने प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर देश कि रक्षा और शांति के लिए आशीर्वाद मांगा और सुदर्शनजी के दर्शन कर स्वयं की सुरक्षा के लिए आशीर्वाद की कामना की वहीं धर्म और देश के प्रति भक्ति और समर्पण भावन के लिए नगर के युवाओं की सराहना की। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 11, 2025 09:21:48
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1109ZRJ_PRTP_DODACHURA_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : पौने आठ लाख रुपए का अफीम डोडा चूरा जब्त एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पौने आठ लाख रुपए का अफीम डोडा चूरा जप्त किया है साथ ही पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही कार और 51 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया है, हालांकि इस दौरान तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। धरियावद थाना अधिकारी कमलचंद मीणा ने बताया कि जिले में एसपी बी आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत धरियावद प्रतापगढ़ मार्ग पर पिपलिया के निकट नाकाबंदी की जा रही थी तभी देवगढ़ की ओर से एक कार आती हुई दिखाई दी जिसको रुकने का इशारा किया गया तो कार चालक वाहन को कच्चे रास्ते की और भगा कर ले गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर चालक कार को छोड़कर भाग निकला जिसकी तलाश की गई लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें तीन कट्टों में अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था जिसका वजन 51 किलो 500 ग्राम था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अफीम डोडा चूरा और तस्करी के काम में ली जा रही कार को जप्त कर लिया। पुलिस अब फरार तस्कर की तलाश में जुटी है। बरामद अफीम डोडा चूरा की कीमत पोने 8 लाख रुपए बताई जा रही है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 11, 2025 09:21:41
Noida, Uttar Pradesh:
TT:- Raja Iqbal Singh Mayor MCD 10 लाख डॉग्स में माइक्रोचिप लगाई जाएगी, इससे सर्वे हो जाएगा उनकी टेरिटरी और उसके स्वास्थ्य की जानकारी मिल जाएगी दिल्ली सरकार की बातचीत चल रही है, सितंबर के अंत तक इसकी शुरुआत हो सकती है डॉग्स की गर्दन के अंदर ये चिप लगाई जाएगी ऊपर की स्किन पर जब किसी डॉग को पकड़ा जाएगा तो उसकी पूरी डिटेल ली जाएगी इससे रेबीज की जानकारी मिल जाएगी माइक्रो चिप से नंबर पता चलेगा फिर स्टेरलाइजेशन की जानकारी और कंट्रोल का काम हो सकेगा इसी साल में डॉग्स पर चिप लग जाएगी
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 11, 2025 09:21:35
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की चित्तौड़गढ़ सेल ने नशा माफिया पर बड़ी कार्रवाई की। चंदेरिया रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें विशेष रूप से बनाए गए गुप्त कक्ष से 88.780 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने न केवल ट्रॉली चालक को पकड़ा बल्कि होटल के पास इंतजार कर रहे दूसरे तस्कर को भी दबोच लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रॉली सहित डोडा चूरा जब्त कर लिया गया है। यह पूरी कार्रवाई उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के मार्गदर्शन में हुई। फिलहाल एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 11, 2025 09:21:21
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ------ बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव। मची अफरा तफरी। मौके पर पहुंचे कई अधिकारी। पानी का छिड़काव के बाद स्थिति नियंत्रण में। बोकारो स्टील प्लांट के प्रबंधन चीफ कम्युनिकेशन अधिकारी मणि कांत धान ने कहा कोई हताहत नहीं हुआ है और स्थिति नियंत्रण में है। बताते चले कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम 3 में गैस रिसाव से कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। गैस रिसाव की चपेट में आने से पहले ही कर्मचारी वहां से भाग निकले। गैस की गंध तेजी से सीआरएम में फैली।घटना से शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा। पूरा एरिया को सील कर दिया गया। फायर ब्रिगेड और ईएमडी की टीम मौके पर पहुंची और गैस रिसाव को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए वाल्व को बंद कर दिया गया है। गैस रिसाव के ज्वाइंट आदि स्थानों पर जांच-पड़ताल की जा रही है।बताया जा रहा है कि सीआरएम 3 के एआरपी 3 में ड्रेन पोर्ट की पाइप में होल होने से गैस रिसाव हुआ। पाइपलाइन से रिसाव की चपेट में वहां मौजूद ठेका मजदूर आते। इससे पहले ही मजदूर वहां से भाग खड़े हुए। इस वजह से सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं। उच्चाधिकारी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।घटना गुरुवार की सुबह 11 बजे की घटना बताई जा रही है। सीआरएम 3 एरिया को सील कर दिया गया है। पानी का छिड़काव किया गया है, ताकि गैस का असर खत्म किया जा सके। वाल्व बंद करके गैस को नियंत्रित किया गया है। बीएसएल प्रबंधन ने कहा स्थित सामान्य है और कोई हताहत नहीं हुआ है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 11, 2025 09:21:13
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 अजमेर शरीफ दरगाह में भारतीय सुरक्षा एजेंसी का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर। एंकर- धार्मिक सद्भाव के प्रतीक अजमेर शरीफ दरगाह में आज एन एस जी के अधिकारियों ने दौरा किया। इस निरीक्षण के दौरान दरगाह परिसर के प्रमुख स्थलों का बारीकी से जायजा लिया गया, जो हालिया सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने महफिल खाना, बुलंद दरवाजा, झालरा, मकबरा, अहाता-ए-नूर, पायेती दरवाजा, संदली मस्जिद, लंगर खाना सहित दरगाह के सभी गेटों का मिनट-टू-मिनट निरीक्षण किया। इसके अलावा, पूरे दरगाह क्षेत्र का हवाई और पैदल दौरा कर सुरक्षा कमजोरियों की पड़ताल की गई। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के नाजिम और सहायक नाजिम भी मौजूद रहे, जिन्होंने एजेंसी अधिकारियों को परिसर की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान एजेंसी ने सीसीटीवी कवरेज, एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स, भीड़ प्रबंधन और संभावित खतरे वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया। एक अधिकारी ने बताया कि यह दौरा नियमित सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा है, लेकिन हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए इसे और सख्ती से लागू किया गया है।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 11, 2025 09:21:01
Dausa, Rajasthan:
रामगढ़ पचवारा (दौसा) वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के एनवायरनमेंट एजुकेशन प्रोग्राम के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड ने क्लाइमेट चेंज की ब्लॉक रामगढ़ पचवारा की कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक दिलीप तन्मय, नगर परिषद पार्षद चिराग जोशी, सीबीईओ लालसोट सत्यनारायण मीना, सीबीईओ रामगढ़ पचवारा रामावतार मीना, सीओ स्काउट प्रदीप सिंह, सीओ गाइड निरमा मीणा, पीईईओ शंभू दयाल मीना, कालूवास पीईईओ ओम प्रकाश रैगर ने कार्यशाला का उद्घाटन किया ।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 11, 2025 09:20:49
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना तेजस्वी प्रसाद यादव ने न्यायालय को धन्यवाद देते हुए कहा देश में अगर एस आई आर अब कहीं भी होगी उसमें आधार कार्ड डॉक्युमेंट्स मान्य होगा यह बड़ी जीत है विपक्ष की ,,एस आई आर देश में क्यों नहीं होगी होना चाहिए ,,, इलेक्शन कमीशन पर तंज करते हुए कहा नरेंद्र मोदी फर्जी वोट से प्रधानमंत्री बने हैं इलेक्शन कमिशन के द्वारा एस आई आर देश में करने की बात पर,,, हम लोगों ने इलेक्शन कमिशन की प्रक्रिया पर सवाल उठाया था कोर्ट ने लतार मारा है चुनाव आयोग को बिहार में अपराध रोज हो रहे हैं रोज हत्याएं लूट डकैती हो रही है बिहार में अपराध की घटना का प्लान डिप्टी सीएम आवास से हो रही है अपराधियों को सीएम और डिप्टी सीएम का संरक्षण प्राप्त हो चुका है बिहार में कल रात में राघोपुर के राजद नेता की गोली मारकर हत्या की गई है 2 दिन पहले सिवान में हत्या हुई है रोजाना 200 राउंड गोलियां चल रही है 100 से ज्यादा हत्या 1 सप्ताह में हो चुका है बिहार में सरकारी अधिकारी और इंजीनियर भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं बिहार इंजीनियर के घर पर करोड़ों रुपए मिल रहे हैं रेड में कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं ऐसे लोगों पर विभाग के मंत्री क्या कर रहे हैं दाल में जरूर कुछ काला है मुख्यमंत्री सुबह शाम इस मंत्री के घर घूम रहे हैं जिनके अधिकारी के घर करोड़ों रुपए रेड में पकड़े जा रहे हैं बिहार में भ्रष्टाचार के पितामह बन चुके हैं नीतीश कुमार बिहार में भूमि सर्वेक्षण कमी अमीन पर कल लाठी चार्ज पर तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा यह बहुत दुखद घटना है तेजस्वी यादव ने कहा हम उनकी भी लड़ाई लड़ेंगे मगर लोगों से अपील है इस सरकार को उखाड़ फेंकने में मेरी सहयोग करें बाइट - तेजस्वी प्रसाद यादव ,नेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 11, 2025 09:20:28
Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ आजाद समाज पार्टी कांशीराम का परिवर्तन चौक पर जोरदार प्रदर्शन सैकड़ो की संख्या में आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए इस आंदोलन को "अस्तित्व बचाओ-भविष्य बचाओ आंदोलन" दिया गया नाम राजधानी लखनऊ की दलित बहुजन बस्तियों को बचाने के लिए आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन गयासुद्दीन हैदर नहर के किनारे बसी 100 साल पुरानी दलित बहुजन बस्तियां को उजाड़े जाने के खतरे को लेकर प्रदर्शन गयासुद्दीन हैदर नहर के किनारे करीब 90% दलित लोग रहते हैं- अमर चौधरी हम विकास के खिलाफ नहीं है लेकिन ऐसा विकास स्वीकार नहीं किया जाएगा जो गरीबों के घर उजाड़ कर किया जाए-अमर चौधरी बस्तियों को उजाड़ने की बजाय 30×30 मी. का पक्का पट्टा देकर सभी को स्वामित्व अधिकार दिया जाए-अमर चौधरी बाइट- अमर चौधरी,
0
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Sept 11, 2025 09:20:19
Kulgam, :
Kulgam.. Anchor.. JAMMU Srinagar National Highway pechlay 2 haftay say bund sankdoo ke tedad main malbardar trucks. Darmanda ager che kal say hee Ligh motor vechels kay liyea yakterfa khool diya gayea leykin fruit say bare sankdoo Trucks Jammu Srinagar National Highway par darmanda hai truck drivers nay. Sarkar say mutaba kiyea hai ki rastay ko jalid az jalid khool diyea gayeay... Khursheed Aalam Kulgam
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 11, 2025 09:19:38
Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर लोकेशन - बगरू रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़ फोन - 8505005949 @sunil_jangid29 @pradeepsonizee @jaipur_police बगरू (जयपुर) न्यू रीको रोड मार्केट में व्यापारियों व ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, कल रात एक युवक के साथ हुई मारपीट को लेकर जता रहे है आक्रोश, मीट-मछली बेचने वाले दुकानदारों ने की एक युवक के साथ मारपीट, अवैध मीट-मछली की दुकानों को बंद करने की कर रहे है मांग, मारपीट करने वाले बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की भी है मांग, पुलिस ओर नगर पालिका प्रशासन पहुंचा मौके पर, प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश का कर रहे है प्रयास, पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन बदमाशों को लिया हिरासत में। एंकर... राजधानी जयपुर के बगरू कस्बे में न्यू रीको रोड मार्केट में आज व्यापारियों ओर ग्रामीणों ने बाजार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया, व्यापारियों का आरोप है कि यहां मार्केट के पास मीट मछली की अवैध रूप से दुकानें संचालित की जा रही है, ओर इन अवैध दुकानों के संचालक आए दिन राहगीरों ओर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर लूट खसोट भी करते रहते है, कल रात को भी इन आपराधिक प्रवृति के लोगों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की, जिसको लेकर आज स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए, बाजार बंद रखे और विरोध प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इन मीट मछली की अवैध दुकानों की आड़ में मादक पदार्थों का भी काला कारोबार किया जा रहा है, व्यापारियों ने इन अवैध मीट मछली की दुकानों को हटाने ओर युवक के साथ मारपीट करने वाले आपराधिक प्रवृति के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग है, मौके पर पहुंचे थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष मालूराम मीणा व रीको एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की ओर जल्द अवैध मीट मछली की दुकानों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शान्त हुआ और व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया। पुलिस ने युवक के साथ मारपीट करने के आरोपी कुछ युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बाइट - मुकेश कसाना, स्थानीय उद्यमी।
3
comment0
Report
Sept 11, 2025 09:18:47
Mirzapur-cum-Vindhyachal, Uttar Pradesh:
मिर्जापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश, वाराणसी जाने से पहले कई नेता हाउस अरेस्ट मिर्जापुर जनपद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश उस समय सामने आया जब वाराणसी में प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने रास्ते में ही रोक लिया। जानकारी के अनुसार, जिला सचिव रितेश मिश्रा और ब्लॉक अध्यक्ष प्रवेश दुबे को उनके घर पर ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया, वहीं जिला महासचिव मनीष दुबे, जिला सचिव रामनाथ दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनार्दन पाठक गुलाब चंद्र पांडेय कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष जगदीश दुबे, मोहित दुबे समेत कई नेताओं को वाराणसी पहुंचने से पहले ही पटेल धर्मशाला विंध्याचल में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन का यह रवैया लोकतंत्र के
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Sept 11, 2025 09:18:39
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर अभय पाठक 7000927230 अज्ञात युवकों ने तोड़े सड़क किनारे खड़ी 4 कारों के कांच, अनूपपुर पुलिस ने जारी किया सीसीटीवी फुटेज स्लग सी सी टी व्ही एंकर अनूपपुर।रात्रि करीब 02 बजे शंकर मंदिर से बस्ती रोड पर अज्ञात दो युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल से पत्थर उठाकर सड़क किनारे खड़ी चार कारों के कांच तोड़ दिए। पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आसपास के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। वी ओ 01 प्राप्त फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी पत्थर फेंककर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने उक्त वीडियो और फोटोग्राफ मीडिया में जारी कर जनता से सहयोग की अपील की है। यदि किसी को संदिग्ध युवकों की पहचान हो तो तुरंत कोतवाली अनूपपुर में संपर्क करें। यह मामला गंभीरता से लिया जा रहा है और आरोपी जल्द गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जा रही है। बाइट 01 थाना प्रभारी अनूपपुर अरविंद जैन पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जनता से अनुरोध है कि सतर्क रहें और सूचना दें। अभय पाठक अनूपपुर 7000927230
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top