गाजियाबाद में गुरुवार को पूर्णिया स्पेशल ट्रेन के लगेज कोच में अचानक आग लग गई. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसे ने यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मचा दी. दमकल विभाग और रेलवे कर्मियों ने तुरंत स्थिति को काबू में किया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. करीब 9 बजे, पूर्णिया स्पेशल ट्रेन के लगेज कोच से धुआं और आग की लपटें दिखाई दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोच से अचानक चिंगारियां उठने लगीं, जिसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और रेलवे कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी
12
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
फतेहाबाद।
फतेहाबाद से रूस यूक्रेन में फंसे युवाओं को लेकर सांसद कुमारी शैलजा ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
रूस यूक्रेन सीमा से सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए लिखा पत्र
शैलजा ने रूस यूक्रेन युद्ध मे युवाओं को धकेले जाने पर जताई चिंता
शैलजा ने कहा दोनों युवकों को जबरन युद्ध मे धकेला गया, उनका जीवन खतरे में
राजद के पूर्व पंचायती राज जिलाध्यक्ष राजकुमार उर्फ आला राय की गोली मारकर हत्या किए जाने से उनके समर्थकों में आक्रोश के साथ साथ मायूसी है।परिवार वालो के साथ साथ स्थानीय लोग जहाँ इस घटना से हतप्रभ है वहीं परिवार के लोग इस घटना को राजनीतिक साजिश या जमीन कारोबार में दुश्मनी मान रहे है और पुलिस से अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।दरअसल पटना के सबलपुर स्थित उनके घर पर परिवार वालो के साथ साथ समर्थकों का जमावड़ा लगा है और इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।परिवार के लोगो ने बताया कि राजकुमार राय इलाके में काफी चर्चित थे और उन्हें लोगो का जनसमर्थन प्राप्त था वह इस बार तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोक चुके थे जिसकी तैयारी राजद से इस्तीफा देने के बाद ही शुरू कर दी थी।लेकिन उससे पहले ही उनकी हत्या हो गई।वहीं राजकुमार राय के भाई ने यह भी बताया कि 2019 में जमीन को लेकर विवाद हुआ था जो केस अभी तक चल रहा है।और कुछ दिन पहले कुछ लोगो के खिलाफ राघोपुर में उन्होंने सनहा भी दर्ज कराया था।बहरहाल राजकुमार राय उर्फ आला राय की हत्या से बिहार की सियासत भी गरमा गई है ऐसे में देखना होगा कि पुलिस कब तक हत्यारो को गिरफ्तार करती है और हत्या की असली वजह क्या सामने आता है।
बाईट मुन्ना यादव (भतीजा )
राजकुमार सिंह (ptc)
समस्तीपुर में इंजीनियर विनोद कुमार राय के दो ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी ।पहली पत्नी के घर कागजात खंगाल रही है टीम ।
एंकर : ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत इंजीनियर विनोद राय के समस्तीपुर स्थित दो ठिकानों पर आज पांच घण्टे से आर्थिक अपराध इकाई यानी की EOU टीम ने एक साथ छापेमारी कर रही है । छापेमारी की कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्शनगर मुहल्ला और हसनपुर थाना क्षेत्र के खरयाही स्थित उनके आवास पर अब भी जारी है। छापेमारी के दौरान किसी दोनों घरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले अगस्त महीने में भी विनोद राय के पटना, हसनपुर अन्य आवास पर छापेमारी की गई थी। उसी दौरान उन्हें और उनकी दूसरी पत्नी को लाखो रुपये नोट जलाने और सबूत नष्ट कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।EOU की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार इंजीनियर विनोद राय के पास लगभग 100 करोड़ रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति होने का अनुमान है। इसके लेकर लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जारी है। वह मूल रूप से समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के खरहिया गांव के रहने वाले हैं और टीका लाल के नाम से चर्चित हैं।लोगो की मानें तो इंजीनियर साहब के पिता स्व.रामचंद्र राय गांव के मध्यम वर्गीय किसान थे। चार भाइयों में सबसे छोटे विनोद कुमार राय पालीटेकनिक की परीक्षा पास कर कनीय अभियंता बने। उसके बाद से धीरे-धीरे परिवार का आर्थिक उत्थान नजर आने लगा।
समृद्धि में चार चांद लग गया। बीते एक दशक में अकुत संपत्ति अर्जन करना बताया जाता है। इसमें समस्तीपुर के हसनपुर दूधपुरा पंचायत अंतर्गत खरहिया वार्ड नंबर 15 में बना सभी सुविधाओं से लैश चार मंजिला आलीशान मकान तथा गांव में बड़ा बड़ा गोदाम तथा करोड़ों की जमीन खरीद करने के साथ दुधपुरा-सिंघिया पथ पर नव निर्मित पेट्रोल पंप भी इंजीनियर विनोद राय का ही बताया जाता है। वहीं रोसड़ा में भी करीब पांच एकड़ जमीन के साथ साथ यूआर कालेज से पूर्व निर्माणाधीन एक बड़ा मकान भी उन्हीं का बताया जा रहा है। इसके अलावा समस्तीपुर आदर्शनगर में बड़ा आवासीय भवन भाड़े पर लगा है जहां आज छापेमारी चल रही है। बताया जाता है कि यह मकान इंजीनियर की पहली पत्नी रूमा देवी के नाम से ली गई थी पहली पत्नी के मौत के बाद इंजीनियर का आना जाना बंद हो गया था ।साथी ही मुजफ्फरपुर, पटना एवं अन्य शहरों में भी अपना मकान होने की चर्चा है। इधर गुरुवार की दोपहर तक छापेमारी जारी है।
वाइट : सदस्य आर्थिक अपराध इकाई
वॉक थ्रू : मन्टुन कुमार रॉय,संवादाता समस्तीपुर
report:-subir chatterjee (dumka)
ANCHOR :-दुमका झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी दुमका के एमपी/ एमएलए कोर्ट में पेशी हुई जहां कोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और उनके पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी एवं अन्य को कोर्ट ने बरी कर दिया।
दरसल मामला यह था कि झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी साल 2015 में एक घर खाली कराने से जुड़ा हुआ है। आरोप था कि डॉ इरफ़ान अंसारी और उनके पिता फुरकान अंसारी एवं मकान मालिक सत्तार करम ने मिलकर एक किरायेदार मो मकबूल हुसैन के साथ जबरन मारपीट कर घर खाली कराने का दवाब बनाया था। डॉ इरफ़ान अंसारी ने सत्तार करम से जिस मकान को ख़रीदा था मकबूल हुसैन उसी मकान में रहता था और घर खाली नहीं कर रहा था। बाद में मकबूल हुसैन ने कोर्ट की शरण ली और डॉ इरफ़ान अंसारी और उनके पिता फुरकान अंसारी एवं मकान मालिक सत्तार करम के खिलाफ जबरन मारपीट कर मकान खाली कराने का आरोप लगाते हुए परिवाद पत्र दाखिल किया था
हालांकि इस मामले में दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता हुआ जिसमे आज कोर्ट में डॉ इरफ़ान अंसारी सहित उनके पिता एवं मकान मालिक ने खुद को निर्दोष बताया।
BYTE : राजा खान, बचाव पक्ष के वकील, दुमका
BYTE :-इरफ़ान अंसारी स्वास्थ्य मंत्री झारखंड
उनियारा (टोंक)
उनियारा से इस वक्त की बड़ी खबर -
उपखंड क्षेत्र के ईसरदा डैम पर हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत का मामला,
अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की काफी समझाइश के बाद वार्ता हुई सफल और बनी सहमति,
परिजनों को 20 लाख के चैक,12 लाख बीमा कंपनी बीमा, संविदा पर नौकरी, चिरंजीवी योजना का लाभ देने पर परिजन हुए सहमत,
सहमति बनने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ली राहत की सांस,
उसके बाद पुलिस ने लोगों के सहयोग से क्रैशर से शव उतार कर पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस की सहायता से पहुंचाया उनियारा अस्पताल,
पूरे मामलें में DYSP देवेंद्र, उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर, तहसीलदार प्रवीण कुमार सैनी सहित अन्य की रही पूरी भूमिका।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सोनीपत विधायक निखिल मदान ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत समाग्री भेजी
सोनीपत न्यूज
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सोनीपत विधायक निखिल मदान ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत समाग्री भेजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बाढ़ पीड़ित राज्यों का दौरा कर रहे है, जो लोग बाढ़ पीड़ित है उनकी हर तरह से सहायता की जा रही है
बीजेपी के ढाई लाख कार्यकर्ता हरियाणा में बाढ़ राहत कार्य में लगे है
सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई, कहा एनडीए की जीत
कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा जब भी कांग्रेस को वोट कम मिलते है तो उसे वोट चोरी का नाम देते है
बाइट - मोहनलाल बडौली
महराज मलिक की गिरफ्तारी संविधान प्रदत्त व जनप्रतिनिधि अधिकारों का दमन :- शिवसेना
जन मुदों पर विपक्षियों की बुलंद आवाज दबाने का प्रयास।
शिवसेन(यूबीटी) जम्मू कश्मीर ईकाई ने जम्मू की डोडा ईस्ट विधानसभा सीट से आप के विधायक को पीएसए के तहत हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे असंवैधानिक बताया है ।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यलय में आयोजित एक पत्रकार वारता के दौरान प्रदेश परमुख साहनी ने कहा लोकतंत्र में इस प्रकार कुचलने की राजनीति सीधे तौर पर संविधान प्रदत्त अधिकारों का हनन तो है ही जनप्रतिनिधि अधिकारों का दमन भी हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा उनको समाज के लिए खतरा बताया जाना बेहद हास्यपद है। जो व्यक्ति जनता द्वारा चुना गया प्रतिनिधि है वह अपने ही समाज के लिए खतरा बन जाए तो किसी को भी हैरानी होगी।
साहनी ने आरोप लगाया कि भाजपा परोक्ष व अपरोक्ष रूप से अपनी तानाशाही नीतियों के सहारे पूरे देश में विपक्षीयों की आवाज को दबाने व लोकतंत्र को खत्म करने के एक सूत्रि लक्षय को लेकर आगे बढ रही है ।
उन्होंने से कहा, महराज मलिक से पूर्व, शिवसेना(यू बीटी) सासंद संजय राउत, हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह आदि अनगिनत विपक्षी नेताओं को सरकारी एजंसियो के सहारे हिरासत में लिया जा चुका है।
साहनी ने भाजपा के दोहरे चरित्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएसए जैसे कानून के तहत गिरफ्तारी तो विजय शाह जैसे भाजपा नेताओं की होनी चाहिए थी जिसने एक मुस्लिम महिला सेना अधिकारी पर आपतिजनक टिप्पणी की थी।
साहनी ने कहा कि जम्मू संभाग पिछले कुछ हफ्तों से भारी प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है, केंद्र शासित प्रदेश होने के बावजूद जम्मू कश्मीर को अभी तक केन्द्र सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा नहीं की है। जल्द ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र भी आरंभ होने जा रहा है, ऐसे में जम्मू कश्मीर राज्य दर्जा बहाली, आपदा व अन्य महत्वपूर्ण जन मुद्दों पर चर्चा मलिक की हिरासत के चलते हंगामे में गौण हो जाए ऐसी परिस्थिति बनाई जा रही है। साहनी ने महराज को भी बडबोलेपन पर लगाम लगाने की नसीहत दी है।
फतेहाबाद (हरियाणा)।
नही बंटा पा रहा गरीबों का निवाला, प्रदेश में इस माह अब तक गरीबों तक नही पहुंचा आया राशन, सरकारी राशन डिपुओं पर चक्कर काट रहे हैं उपभोक्ता, जिले में 185260 और प्रदेश में हैं 4614604 उपभोक्ता, सॉफ्टवेयर अपडेट न होने के कारण बढ़ी परेशानी
वॉयस - प्रदेश में एक तरफ जलभराव और बाढ़ से लोग परेशान है। खासकर गरीब वर्ग इससे बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं, वहीँ गरीबो तक सरकारी राशन अब तक नहीं पहुंच पाया है। फतेहाबाद जिले में करीब 1 लाख 85 कार्ड धारक हैं जिन्हें राशन मिलता है, वहीं प्रदेश के करीब 46 लाख कार्ड धारक सरकारी राशन के इंतज़ार में डिपुओं के बार बार चक्कर काट रहे हैं, मगर उन्हें राशन मिलने की बजाए एक ही जवाब मिलता है मशीनें बंद हैं सॉफ्टवेयर अपडेट हो रहा है। गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले लोगो तक राशन आमतौर पर 1 से 5 तारीख तक पहुंच जाता है, मगर इस माह 11 दिन हो जाने के बाद राशन वितरण नही हो पाया है। ऐसा नही है कि डिपुओं पर नही है, राशन डिपुओं पर राशन पहुंच चुका है, मगर सॉफ्टवेयर अपडेट न होने कारण पीओएस मशीनें काम नही कर रही, जिस कारण राशन वितरण नही हो पा रहा। राशन की दुकान पर राशन लेने के लिए चक्कर काट रहे उपभोक्ताओं का कहना है उनके घर राशन खत्म हो चुका है,10 दिन बीते जाने के बाद भी उन्हें राशन नही मिला, मजबूरन उन्हें बाजार से महंगा राशन लेना पड़ रहा है। वहीँ इस मामले में विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सॉफ्टवेयर अपडेट करने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रहा है, शीघ्र ही राशन वितरण शुरू हो जाएगा।
बाइट - उपभोक्ता
बाइट - विनीत जैन, खाद्य एवं आपूर्ति आयुक्त, फतेहाबाद
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
घर से तर्पण करके निकला था रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से पति पत्नी की हुई मौत। घटना बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र की। आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम। मौके पर पहुंची पुलिस। घटना बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट की।
घटना के बारे में बताते चले कि बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट में एक सड़क दुर्घटना में पति पत्नी की जान चली गई। बाइक सवार पति पत्नी ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई और ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार। परिजनों के अनुसार मृतक संजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ घर में तर्पण करने के बाद घर से निकले थे जहां घर से कुछ ही दूरी पर गोविंद मार्केट के पास ट्रक के चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और बोकारो उपायुक्त को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े है। परिजनों का कहना है कि ये सड़क हादसा नहीं हत्या है क्योंकि ट्रक द्वारा ठोकर मारने के बाद स्थानीय लोग ट्रक को रोकने के लिए कह रहा था अगर ट्रक ड्राइवर द्वारा ब्रेक मारा जाता तो दोनों की मौत नहीं होती लेकिन स्थानीय लोगो के द्वारा हल्ला करने के बाद भी ट्रक चढ़ा दिया गया जिससे मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि हमलोगों ने बियाडा को लगाने के लिए जमीन दिया लेकिन आज तक सड़क चौड़ीकरण नहीं हो पाया। वही मौके पर बालीडीह थाना पुलिस पहुंचकर जाम हटाने के प्रयास में है।
बाइट -- अर्जुन प्रसाद सिंह, परिजन
बाइट -- नवीन कुमार सिंह, बालीडीह थाना प्रभारी।
रिपोर्टर - विक्रांत कुमार
लोकेशन - पटना सिटी
एंकर - पटना के गौरी चौक थाना क्षेत्र के बेलदारी चक के पास एक मोबाइल वर्ल्ड दुकान में बुधवार की देर रात चोरों के एक गिरोह ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज मोबाइल वर्ल्ड दुकान में लगे चोरों की तस्वीर कैद हो गई है। मोबाइल दुकानदार ने बताया है कि लगभग 20 लाख रुपए की चोरी चोरों के गिरोह ने की है। दुकानदार ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। दुकानदार ने बताया कि चोरों के गिरोह बोलेरो गाड़ी से आए थे और शटर का गेट रस्सी से बांधकर तोड़ दिया उसके बाद चोर कीमती मोबाइल और टीवी चोरी कर ली है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों के गिरोह को पता लगाने में जुट गई है।
बाईट - रंजन कुमार, एसडीपीओ सदर
बाइट - राजेश दुकानदार
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
शरारती तत्वों ने दरवाजे पर खड़ी थार गाड़ी को पेट्रोल छिड़क कर जलाया, सीसी कैमरे में भागते नजर आये दो युवक, जांच में जुटी पुलिस।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी गांव में एक व्यक्ति के दरवाजे पर खड़ी थार गाड़ी को देर रात में शरारती तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, यह घटना एक दिन पूर्व की बताई गई जहां थार जलकर राख हो गई। वहीं बगल में खड़ी फॉर्च्यूनर भी आग की चपेट में आ गई हालांकि ग्रामीणों ने मौके से हटा दिया। वाहन के मालिक ने अज्ञात के रूप में थाने पर तहरीर दिया।
V.O. :- आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर सलीम अहमद निवासी सगड़ी ने बताया कि 2022 में थार गाड़ी खरीदी गई थी। प्रतिदिन की भांति दरवाजे के सामने थार और उसके बगल में फॉर्च्यूनर गाड़ी खड़ी थी। रात में लगभग 2 बजे के करीब दो शरारती युवकों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग की लपटे निकलने लगी तो हम लोगों को जानकारी हुई। जब तक हम लोग आग बुझाने का प्रयास करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे गाड़ी जलकर राख हो गई। वहीं बगल में खड़ी फॉर्च्यूनर को किसी तरह से वहां से हटाकर बचाया गया। जबकि फॉर्च्यूनर को भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच पाई। सीसी फुटेज के वीडियो में आग लगाकर दो युवक भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस इस मामले में अन्य सीसी फुटेज खंगाल कर शरारती तत्वों तक पहुचने का प्रयास में लगी है। गाड़ी मालिक सलीम अहमद ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। इस आगजनी की सूचना पुलिस को तुरंत दे दिया था।
Bite :- सलीम अहमद, वाहन स्वामी
कानपुर देहात ब्रेकिंग*
कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा
कच्चा मकान गिरने से मां बेटी की दबकर मौत
कच्चा मकान ढहने से गांव में मचा हड़कंप
जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे को हटाया गया
मलबे से मां बेटी को निकाल कर भेजा गया अस्पताल
अस्पताल में डॉक्टरों ने मां बेटी को मृत किया घोषित
कच्चे मकान में काम कर रही थी मां बेटी उसी दौरान ढह गया पूरा मकान
रूरा थाना क्षेत्र के सिमरामऊ गांव की घटना
सोनीपत न्यूज
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सोनीपत विधायक निखिल मदान ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत समाग्री भेजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बाढ़ पीड़ित राज्यों का दौरा कर रहे है, जो लोग बाढ़ पीड़ित है उनकी हर तरह से सहायता की जा रही है
बीजेपी के ढाई लाख कार्यकर्ता हरियाणा में बाढ़ राहत कार्य में लगे है
सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई, कहा एनडीए की जीत
कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा जब भी कांग्रेस को वोट कम मिलते है तो उसे वोट चोरी का नाम देते है
बाइट - मोहनलाल बडौली