Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274403

यूपी-बिहार संयुक्त टीम पर दहवा गांव में पशु तस्करों का हमला

PKPramod Kumar Gour
Sept 19, 2025 07:02:38
Kushinagar, Uttar Pradesh
Breaking - कुशीनगर / बिहार, बगहा - बिहार में पशु तस्कर के घर छापामारी करने गई यूपी की पुलिस टीम पर हमला - पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला - पशु तस्करी की सूचना पर छापेमारी कर रही थी यूपी - बिहार की संयुक्त पुलिस टीम - कप्तानगंज थाने की टीम धनहा थाने की पुलिस के गई थी छापामारी करने - धनहा थाना के एएसआई प्रमोद कुमार घायल - सर्विस रिवाल्वर और मोबाइल भी छीनने की खबर - धनहा थाने के दहवा गांव में छापामारी करने गई थी टीम - कुख्यात पशु तस्कर रुस्तम अंसारी के घर छापेमारी करने गई थी टीम - पशु तस्करों ने पुलिस के जवानों को लाठी डंडे से जमकर पिटाई की - पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में लिया - यूपी से सटे बिहार के बगहा जिले के धनहा थाना के दहवा गांव की बीते देर रात की घटना। बाइट - SP बगहा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAAteek Ahmed
Sept 19, 2025 08:48:04
Lucknow, Uttar Pradesh:सुप्रीम कोर्ट द्वारा वह बिल पर फैसला आने के बाद ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड में पूरे देश में जुम्मे की नमाज के बाद वक़्फ़ बिल को लेकर दुआ करी है, लखनऊ के इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया में ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जुम्मे की नमाज के बाद वक़्फ़ में जो फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया उसको मुसलमान को बताया और यह कहा बिल्कुल लेकर हम लोग दुआ करें कि जो फाइनल फैसला आए तो मुसलमान की हक में आए जो अभी फैसला आया है उस मुसलमान को कुछ राहत मिली है मगर आगे जो फैसला फाइनल आने वाला वह मुसलमान की इसको में आए इसको लेकर सब लोग दुआ करें TT... मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ( ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य) बाइट... मौलाना सुफियान निजामी (प्रवक्ता दारुल उलूम) बाइट... मुस्लिम
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 19, 2025 08:47:55
Gurugram, Haryana:अपडेट गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी हितेश यादव की बाइट गुरुग्राम पुलिस का दावा हमले में 4 नकाबपोश थे शामिल 4 नकाबपोश बदमाशो ने बिल्डर के ऑफिस पर किया हमला सोशल मीडिया पोस्ट की भी कर रहे है जांच शुरुआती जांच में पैसे के लेन देन की बात आई है सामने पैसे के लेन देन वाले ऐंगल पर भी पुलिस कर रही है जांच पहले भी सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट होती रही है वायरल सोशल मीडिया पर पोस्ट की जांच की जा रही है बदमाशो के रूट पर लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया गया है इस पूरी वारदात में काफी राउंड फायरिंग की गई है हमलावरों की तलाश में जुटी है गुरुग्राम पुलिस एंकर गुरूग्राम में बिल्डर के ऑफिस में फायरिंग मामले में पुलिस कि जांच तेज हो गईं है.... पुलिस ने इस मामले में कई टीमें गठित कि है और प्राथमिक जांच में पता चला है कि इस मामले में लेन देन का एंगल सामने आ रहा है.... बाइट, हितेश यादव, डीसीपी गुरूग्राम पुलिस
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 19, 2025 08:47:16
Bhind, Madhya Pradesh:नोट-खबर केबल डिज़िटल के लिए है हेडर- दो सगे भाइयों के बीच चल रही लाठियां, रोकने पहुंचे पिता को भी लगी लाठियां, इलाज के दौरान मौत। एंकर- मकान बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच चली लाठियां, बीच बचाव मैं पहुंचा पिता लाठियां लगने से घायल, ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत, जानकारी के अनुसार भिंड के देहात थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में रहने वाले रामकिशोर राठौर के दो बेटों जनक सिंह और सोनू के बीच मकान बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, दोनों भाइयों के बीच मकान के बीच दीवाल खड़ी कर अलग-अलग दरवाजे करने को लेकर सहमति बन गई थी लेकिन दो दिन पहले 17 सितंबर बुधवार को एक घर से पानी दूसरे घर में चले जाने के चलते विवाद होने लगा विवाद इतना बड़ा की दोनों भाई और उनकी पत्नीयां और बच्चे लाठियां ईंट पत्थर ओर सरिये लेकर निकल आए और दोनों पक्षों में खूनी झड़प होने लगी जिससे दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, दोनों भाइयों के बीच खूनी विवाद होते देख पिता राम किशोर से रहा नही गया और वह विवाद रोकने के लिए बीच मे पहुंच गए तभी दोनों पक्षों में चल रही लाठी और पत्थर उनको भी आकर लगे,घटना के बाद दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय रामकिशोर को ग्वालियर रेफर किया गया जहां निजी अस्पताल में आज उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई, घटना के बाद पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर मारपीट की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया था लेकिन अब रामकिशोर की मौत के बाद पुलिस हत्या का मामला दर्ज करने जा रही है। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 08:47:09
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष विद्यालय स्थापित किया जा रहा है। यह विद्यालय खलवा मोहल्ला, नियर ठाकुर द्वारा में स्थित होगा। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अध्यापकगण भी मौजूद थे। ​यह विद्यालय 10 से 12 किलोमीटर के दायरे में आने वाले दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य परीक्षण, स्पीच और फिजियोथेरेपी, कला-संगीत थैरेपी, मिड-डे मील, वाहन सुविधा और शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराएगा। ​मुख्य विकास अधिकारी ने वार्ड सदस्यों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिव्यांग बच्चों की सूची बनाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 3 से 7 वर्ष के बच्चों की परीक्षण सूची जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिका
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Sept 19, 2025 08:47:07
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- सैलाब की भेंट चढ़ गए मछली पालन के तालाब! एंकर :-- देहरादून में भारी बारिश और बादल फटने की घटना के बाद आसन नदी में आए पानी के सैलाब ने मछली पालन के तालाबों को भी तबाह कर दिया। तस्वीरे खुशहालपुर गांव के किनारे से बहती आसन नदी की है... ज्यादा पानी और तेज बहाव ने नदी के मुहाने पर मौजूद खेती सहित जमीनों को बर्बाद कर दिया... यहाँ आसन नदी के किनारे मछली के कई तालाबों में लाखों की लागत लगाकर कुछ किसान मछली पालन का काम भी कर रहे थे... नदी और तालाबों के बीच में अच्छी दूरी और मजबूत पुश्ते की दीवारे होने के बावजूद भी पानी के सैलाब ने सब कुछ तबाह कर दिया... तालाब टूटकर लाखों की मछलियां आसन नदी में बह गई। नदी का जल स्तर कम होते ही इन तालाबों में ग्रामीणों ने मछली की लूट शुरू कर दी... अब ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है... Walkthrough on Ground Zero...
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 19, 2025 08:46:56
Kushinagar, Uttar Pradesh:प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug:- छात्रवृत्ति घोटाले में 14 मदरसे बेनकाब एंकर:- शिक्षा जिसे समाज का आईना और बच्चों का भविष्य कहा जाता है…उसी शिक्षा के नाम पर कुशीनगर में खेला गया करोड़ों का घोटाला..बच्चों की छात्रवृत्ति... जो गरीब और जरूरतमंद छात्रों तक पहुंचनी थी…वो बच्चों तक पहुँची ही नहीं,बल्कि माफियाओं और फर्जी स्कूलों-मदरसे के पेट में समा गई...जांच में सामने आया है कि 1 करोड़ 89 लाख रुपये से ज़्यादा का गबन हुआ है…32 से स्कूल और मदरसे जांच के घेरे में हैं…और 14 संदिग्ध संस्थानों के खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है...Zee मीडिया संवाददाता प्रमोद कुमार की यह पड़ताल आपको हिला कर रख देगी। विओ:- कुशीनगर में 1 करोड़ 89 लाख रुपये से अधिक का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आने के बाद 14 स्कूल व मदरसा जांच के घेरे में हैं..कुशीनगर अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड विभाग द्वारा किये गए जांच के बाद कुशीनगर में हड़कंप मचा दिया है...शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले कई स्कूल और मदरसे इसमें शामिल हैं.. जब कि जांच रिपोर्ट में यह भी साफ हो गया कि कई मदरसे सिर्फ कागज़ों पर चल रहे थे…जिसमें छात्रों की संख्या फर्जी दिखा कर ये फर्जीवाड़ा किया गया...जहां फैकल्टी और पढ़ाई का कोई अस्तित्व नही है वहां भी भारत सरकार द्वारा भेजा गया छात्रवृत्ति का मोटा-मोटा रकम हजम कर लिया गया...2021-22 और 2022-23 की छात्रवृत्ति का रुपये जिन छात्रों के लिए भारत सरकार ने पैसा भेजा... वह बच्चों तक पहुँचा ही नहीं…बल्कि सारा पैसा शिक्षा माफियाओं की जेब में चला गया...जांच के बाद इन 14 स्कूलों व मदरसों के खिलाफ कुशीनगर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी भरत लाल गोंड़ ने FIR दर्ज करवा कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं। विओ:- जिन 14 स्कूल और मदरसों पर FIR दर्ज हुई हैं..उन स्कूल और मदरसों पर किये गए घोटाले की जब ग्राउंड ज़ीरो की Zee मीडिया सवांददाता प्रमोद कुमार ने पड़ताल की तो यह पड़ताल बेहद चौकाने वाले थे... विओ:- पहली तस्वीर कुशीनगर मुख्यालय से सटे रविन्द्रनगर के पलिया गांव में स्थित मातेश्वरी लघु माध्यमिक विद्यालय की हैं जो कई सालों से बंद था,इस बंद विद्यालय द्वारा 16 लाख रुपये से अधिक छात्रवृत्ति की रकम का घोटाला करने का आरोप हैं... विओ:- दूसरी तस्वीर तो बेहद हैरान करने वाली थी...क्योंकि इस पड़ताल में अधिकतर मदरसा कान्वेंट स्कूल जैसा था...मदरसा दिखा कर छात्रवृत्ति रकम हड़पने वाले ये मदरसा घोटाला से बचने के लिए अब यूपी बोर्ड से मान्यता होने की बात कह घोटाले की जांच को दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश कर रहे है...पड़ताल के दौरान जब हमारे सवांददाता तमकुहीराज क्षेत्र में स्थित ग्रीन लेंड इंटरनेशनल स्कूल पहुँचे तो यह देख हैरान रह गए जिस के नाम पर यह छात्रवृत्ति के 33 लाख रुपये डकार लेने का आरोप हैं..इस विद्यालय तो कही से मदरसा लगता ही नही... 1 से लेकर 8 तक स्कूल चलाने का दावा कर रहा है...यह स्कूल यूपी बोर्ड की मान्यता कह रहा है जबकि बोर्ड पर सीबीएसई बोर्ड लिखा हुआ और घोटाला मदरसा के नाम पर हुआ हैं ऐसे में यह स्कूल बेवकूफ बनाने के लिए हर तरीके पैतरा लगा चुका हैं...9 से 12 तक के छात्रों के नाम छात्रवृत्ति घोटाला करने वाला ये स्कूल भले ही 1 से 8 तक यूपी बोर्ड मान्यता से चलने की बात कहे लेकिन चोरी छुपे 12 तक संचालित हो रहा ये विद्यालय संदिग्ध जरूर हैं...जिसने 9 से 12 तक के छात्रों के नाम पर 33 से अधिक छात्रवृत्ति घोटाला करने का आरोप है... बाइट:- डॉ समीर,प्रबंधक,ग्रीन लैंड इंटरनेशनल स्कूल। विओ:- पड़ताल के दौरान कुछ ऐसे भी स्कूल मिले जो कागज़ों में तो कुछ मदरसे कान्वेंट स्कूल के रूप में चल रहे है...ऐसे में छात्रवृत्ति का घोटाला मदरसा द्वारा किया जाना और इस फर्जीवाड़े कर करोडों रुपये सरकारी धन को कैसे हड़पा जाना यह तो ज़ी मीडिया की पड़ताल में साफ हो गया... विओ:-अब बात तीसरी पड़ताल का दिखाते हैं...जहाँ तमकुहीराज क्षेत्र के रॉयल पब्लिक स्कूल की हैं... 27 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृति का घोटाला करने के आरोप इन पर भी हैं...चौथी पड़ताल RS पब्लिक एकेडमी स्कूल की जो 12 लाख रुपये का घोटाला करने के बाद बंद हो गया और अब नई जगह नए नाम से चल रहा हैं अब RS बदल कर RN पब्लिक एकेडमी के नाम से चल रहा हैं... मदरसा अहले-सुन्नत की मान्यता से संचालित यह स्कूल का घोटाला भी कमोबेश जी मीडिया की पड़ताल के दौरान जो सामने आया वह एक जैसा है..बहाने भी एक,छात्रवृत्ति घोटाले का तरीका एक और दबाने के लिए तरीका एक ऐसा,और बचने के लिए फार्मूला भी एक यानि कि ये सभी 14 विद्यालय हाइकोर्ट की शरण में चले गए हैं..बात अब पांचवी पड़ताल करते हैं जो तमकुहीराज क्षेत्र में ही स्थित अंबिका पब्लिक स्कूल की हैं, जिस पर 28 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति रकम हड़पने का आरोप हैं,यह भी हाइकोर्ट के शरण मे है..लेकिन सवाल यही है कि..बीते कुछ महीनों से यह जांच आखिर ठंडे बस्ते में क्यों हैं...फिलहाल छात्रवृत्ति घोटाले में कुशीनगर के मदरसा अरविया मिस्बाहुल उलूम,मदरसा तालीम-ए-इस्लाम,मदरसा अहले-सुन्नत पर लाखों रुपये घोटाला करने का आरोप हैं..घोटाला करने वाले ये सभी अधिकतर तमकुहीराज,सेवरही और दुदही क्षेत्र हैं.. इस घोटाले का मास्टरमाइंड कौन हैं? यह सवाल जरूर खड़ा हो रहा हैं..आखिर सरकार के भेजे गए 1 करोड़ 89 लाख से अधिक का सरकारी धन किस किस की जेब में गया..कौन कौन अधिकारी इस सरकारी धन के बंदरबांट में करने में शामिल रहा... इसकी जांच होनी चाहिए...खैर यह तो साफ हो गया ज़ी मीडिया के पड़ताल में घोटाले का एक जैसा तरीका और एक जैसा जवाब और बचने के लिए सब अलग अलग होकर हाइकोर्ट जाना यह साफ दर्शा हैं कि दाल में कुछ तो काला हैं..कैमरे पर न आना भी घोटाले की तरफ इशारा कर रहा हैं और यह जांच में भी साफ हो गया कि घोटाला हुआ हैं। विओ:- सवाल ये भी है कि शिक्षा के नाम पर खेला गया ये घोटाला…कितने मासूम छात्रों का भविष्य निगल गया?गरीब बच्चों की स्कॉलरशिप कैसे हजम कर ली गई?और आखिर इतने सालों तक इस पर नज़र क्यों नहीं रखी गई?" पूरे जांच की रिपोर्ट अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड विभाग शासन को भेज चुका है...अब शासन घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई कब तक करता हैं यह तो आने वाला वक्त बतलायेगा लेकिन योगी सरकार शिक्षा के ऐसे माफियाओं का काउंटडाउन जरूर शुरू कर चुकी होगी..जो सरकारी धन को हड़पने के लिए छात्रों का सहारा और मदरसों की मान्यता पर किया गया...फिलहाल अब देखना होगा इस कार्रवाई की चपेट में कितने बड़े नाम आते हैं। बाइट:- भरत राम गोंड़,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,कुशीनगर बाइट:- RN पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल बाइट:- प्रिंसिपल
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Sept 19, 2025 08:46:29
Shravasti, Uttar Pradesh:स्लग – श्रावस्ती में गाँव लूटने की धमकी का नोटिस चस्पा। एंकर – यूपी के श्रावस्ती जिले के एक गाँव में दीवार पर चस्पा किए गए एक नोटिस ने सनसनी फैला दी है। नोटिस में 5 गाँवों को लूटने की धमकी दी गई है। दरअसल श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बनगई गाँव में एक घर के सामने अज्ञात लोगों द्वारा नोटिस चस्पा किया गया। चस्पा की गई नोटिस में लिखा है— जितनी पहरेदारी करनी है कर लो, कोई बचा नहीं पाएगा। आगामी 20 सितम्बर तक 5 गाँवों को रात 8 बजे से 3 बजे तक लूट लिया जाएगा। वहीं इस धमकी भरे नोटिस से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह अफवाह फैलाने की शरारत प्रतीत हो रही है। फिलहाल इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही सभी पुराने और संदिग्ध अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर धमकी भरा नोटिस लगाने के पीछे किसका हाथ है और इसका मकसद क्या है? बाइट - मुकेश चंद्र उत्तम - एडिशनल एसपी
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 19, 2025 08:45:44
Delhi, Delhi:पीसी - सौरभ भारद्वाज, AAP प्रदेश अध्यक्ष 5 जनवरी 2025 को तत्कालीन सीएम आतिशी ने CEC रहे राजीव कुमार को पत्र लिखा कि कैसे अरविंद केजरीवाल की विधानसभा में 15- 20 दिनों में 6166 वोट काटने की एप्लीकेशन दी हुई हैं। 29 अक्टूबर से 15 दिसंबर एप्लिकेशन वोट काटने की आई हैं। जब चुनाव की समरी रिवीजन हुई और नई लिस्ट बनाई गई। 2025 में 106000 रह गए। जबकि 2020 में 148000 वोट थे। करीब 42K वोट काटे गए। ऐसे लोगों के नाम से एप्लिकेशन दी गई जो लोग वहां रह रहे हैं। उस दौरान अलग अलग तारीखों में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी गई कैसे नई दिल्ली विधानसभा में फ्रॉड चल रहा है 8 महीने पहले केजरीवाल, आतिशी, संजय सिंह जो बता चुके हैं आज वो राहुल गांधी बता रहे हैं हमने हाल ही में RTI लगाई कि आतिशी की क्या शिकायत मिली? इनको मिली? गया इन शिकायतों पर क्या कार्यवाही की गई ये बताएं? तो इसके जवाब में कहा गया कि ये एक व्यक्तिगत जानकारी है। क्या व्यक्तिगत है क्या रिश्ते की जानकारी है इसमें। जांच की सूचना नहीं देना चाहते। सरकार ये भी नहीं बताओगे तो क्या बताओगे आप?
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 19, 2025 08:45:35
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 08:42:38
New Delhi, Delhi:120 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कुछ ही घंटों में सुलझाया लूटपाट का मामला मायापुरी पुलिस ने किया दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार एक चोरी की स्कूटी एक धारदार हथियार नगदी लूटा हुआ मोबाइल बरामद राजेश शर्मा पश्चिमी जिला डीसीपी शरद भास्कर के आदेशानुसार पर मायापुरी एसीपी इंद्राज मीणा के दिशा निर्देश पर मायापुरी थाने के एसएचओ महेंद्र लाल के नेतृत्व में एसआई सम्मी लाल, हेड कांस्टेबल महेश, हेड कांस्टेबल सुमेर, कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल देवेंद्र की एक समर्पित टीम ने अपराधियों का पता लगाने के लिए गठित की गई थी। टीमों ने 120 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जाँच की, घर-घर जाकर पूछताछ की, गश्त बढ़ाई और तकनीकी निगरानी स्थापित की। विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, दुर्गा पार्क, सागरपुर से दो लुटेरे गिरफ्तार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top