Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajesh Sharma
West Delhi110018

तिलक नगर पुलिस की टीम ने 750 क्वार्टर शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

RSRajesh SharmaSept 13, 2025 16:29:26
New Delhi, Delhi, Delhi:
तिलक नगर पुलिस की टीम ने 750 क्वार्टर शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार हरियाणा से लाकर दिल्ली में करता था शराब की तस्करी राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर दारादे के दिशा निर्देश पर तिलकनगर एसीपी डॉक्टर गरिमा तिवाड़ी तिलकनगर थाने के एसएचओ बिनित कुमार पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें हैड कांस्टेबल दिनेश हैंड कॉन्स्टेबल मनीष की एक टीम ने गंदा नाला, इंद्रा कॉलोनी, तिलक नगर के पास जाल बिछाया और शराब की पेटियाँ ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।जाँच ​​करने पर, 15 पेटियाँ बरामद हुईं जिनमें 750 क्वार्टर देशी शराब (केवल हरियाणा में बिक्री के लिए) थी।आरोपी की पहचान राजा राम (38 वर्ष) निवासी इंद्रा कॉलोनी, तिलक नगर, नई दिल्ली के रूप में हुई।
14
comment0
Report
West Delhi110018

दिल्ली के राजौरी गार्डन पुरानी एमसीडी ऑफिस की छत की टंकी में मिली युवक की लाश लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी

RSRajesh SharmaSept 05, 2025 17:45:04
New Delhi, Delhi, Delhi:
दिल्ली के राजौरी गार्डन पुरानी एमसीडी ऑफिस की छत की टंकी में मिली युवक की लाश लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी मौके पर क्राइम टीम फॉरेंसिक टीम पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम जॉच में जुटी हत्या के एंगल से पुलिस कर रही है जाँच राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के राजौरी गार्डन थाना इलाके के पुराने एमसीडी ऑफिस में आज शाम छत की टंकी में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई मौके पर पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर दारादे एडिशनल डीसीपी ऑपरेशन सेल के एसीपी विजय सिंह मायापुरी एसीपी इंद्राज सिंह मीणा पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के अलावा क्राइम फॉरेंसिक टीम राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम के अलावा कई टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है।
14
comment0
Report
West Delhi110018

दिल्ली के नारायणा गांव की महिलाओं ने खाली बाल्टी को लेकर दिल्ली सरकार हाय हाय के लगाए नारे कहा दिल्ली सरकार पानी दो पानी दो पानी नहीं तो बिल क्यों

RSRajesh SharmaSept 01, 2025 13:31:03
New Delhi, Delhi:
दिल्ली के नारायणा गाँव के लोग पीने के पानी की बूंद बूंद के लिए तरसे दिल्ली के नारायणा गांव की महिलाओं ने पानी की खाली बाल्टी को लेकर दिल्ली सरकार हाय हाय के लगाए नारे कहा दिल्ली सरकार पानी दो पानी दो पानी नहीं तो बिल किस लिए पानी को लेकर महिलाओं ने संभाला मोर्चा राजेश शर्मा दिल्ली के नारायणा गाँव में पानी को लेकर महिलाओं ने सरकार के प्रति मोर्चा खोल दिया है।नारायणा गाँव में पिछले कई महीनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है और यहां लोग पीने के पानी की बूंद बूंद को तरस गए है।लेकिन नारायणा गाँव की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर हाथों में खाली बाल्टी लेकर दिल्ली सरकार हाय हाय के नारे लगाए और कहा कि दिल्ली सरकार पानी दो पानी दो के नारे भी लगाए और जलबोर्ड के अधिकारियों को जगाने की कोशिश की।महिलाओं में दिल्ली सरकार के प्रति आक्रोश था।
15
comment0
Report
West Delhi110018

दिल्ली के तिलकनगर पुलिस कॉलोनी में समस्याओं का अंबार

RSRajesh SharmaAug 31, 2025 12:48:20
New Delhi, Delhi:
दिल्ली के तिलकनगर पुलिस कॉलोनी में समस्याओं का अंबार कॉलोनी की सड़के जर्जर हालत में कॉलोनी के अंदर लगे कूड़े के ढेर पार्कों की हालत बदहाल बरसात में सड़कों और कॉलोनी में भर जाता हैं बरसात का पानी कई बार शिकायतों के बावजूद नहीं हुई सुनवाई राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के तिलकनगर पुलिस कॉलोनी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यहां एक समस्या नहीं बहुत सारी समस्या है।सबसे अहम समस्या कॉलोनी में जर्जर बदहाल सड़को की है।जब भी बरसात होती है तो सड़को पर पानी जमा हो जाता है और सड़को पर गड्ढे होने के कारण और गढ़ों में बरसात का पानी जमा होने के कारण बुजुर्ग और बच्चे कई बार दुर्घटना के शिकार हो चुके है। कई बार तो बरसात का पानी सड़को के अलावा घरों में भी घुस जाता था। पुलिस कॉलोनी में सीवर के ढक्कन खुले है कूड़े के ढेर पार्क बदहाल है।
14
comment0
Report
Advertisement
Central Delhi110002

50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मैन्युअल इंटेलिजेंस के जरिए पकड़ा गया शातिर चोर

RSRajesh SharmaAug 28, 2025 06:50:35
New Delhi, Delhi:
50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मैन्युअल इंटेलिजेंस के जरिए पकड़ा गया शातिर चोर चोरी के चार मोबाइल बरामद हरीनगर जनकपुरी द्वारका नॉर्थ के चार मामलों का हुआ खुलासा राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर दारादे के आदेशानुसार राजौरी गार्डन एसीपी नीरज टोकस के दिशा निर्देश पर हरीनगर थाने के एसएचओ आशु गिरोत्रा के नेतृत्व में हरीनगर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विक्रांत सिंह की अगुवाई में हैड कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल नरवीर और कांस्टेबल मनोज की टीम ने घटनास्थल के आसपास और आगे-पीछे के रास्तों पर लगे 50 से अधिक कैमरों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। सीसीटीवी फुटेज और मैन्युअल इंटेलिजेंस के विश्लेषण के आधार पर, आरोपी को पकड़ लिया गया।
13
comment0
Report
Advertisement
Back to top