राजौरी गार्डन के 80 गज तिलक नगर में जलभराव और सीवर जाम से लोग परेशान
दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के 80 गज तिलक नगर में पानी की किल्लत और सीवर जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। यहां के निवासी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और जगह-जगह सीवर जाम हो चुके हैं। सीवर का गंदा पानी घरों के सामने बह रहा है जिससे मच्छर पनप रहे हैं और डेंगू का खतरा बढ़ गया है। जी मीडिया की टीम ने आज इस क्षेत्र का दौरा किया और लोगों ने जनप्रतिनिधियों और विधायक के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।
तिलक नगर पुलिस ने जाली नंबर प्लेट वाली स्कूटी के साथ शातिर ऑटो लिफ्टर को पकड़ा
तिलक नगर पुलिस ने एक स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है जो जाली नंबर प्लेट लगाकर चोरी की स्कूटी चलाता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौतम संतगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने 500 मीटर तक पीछा कर उसे पकड़ लिया और स्कूटी बरामद की। पश्चिमी जिला की डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि एसीपी सुरेंद्र सिंह राठी, एसएचओ विनीत पांडे और चौकी इंचार्ज नरेश कुमार की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
बिना सीएम के दिल्ली में लोगों को समस्याओं का सामना, बिलों में हुई बढ़ोतरी पर उठी आवाजें
दिल्ली में बिना मुख्यमंत्री के लोग कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। लोगों का गुस्सा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उतरा। उन्होंने कहा कि सीएम ने दिल्ली में रहकर जनता को ठगा है। लोगों का कहना है कि अचानक बिजली के बिल डबल हो गए हैं। पहले जिनका बिल 7 से 8 हजार आता था, अब वो 26 हजार तक पहुंच गया है। उन्होंने पीपीएसी के असर को लेकर भी चिंता जताई है जिसका बोझ आम जनता पर पड़ रहा है।