Back
Rajesh Sharma
West Delhi110027blurImage

राजौरी गार्डन के 80 गज तिलक नगर में जलभराव और सीवर जाम से लोग परेशान

Rajesh SharmaRajesh SharmaJul 21, 2024 12:54:16
New Delhi, Delhi:

दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के 80 गज तिलक नगर में पानी की किल्लत और सीवर जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। यहां के निवासी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और जगह-जगह सीवर जाम हो चुके हैं। सीवर का गंदा पानी घरों के सामने बह रहा है जिससे मच्छर पनप रहे हैं और डेंगू का खतरा बढ़ गया है। जी मीडिया की टीम ने आज इस क्षेत्र का दौरा किया और लोगों ने जनप्रतिनिधियों और विधायक के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। 

0
Report
West Delhi110018blurImage

तिलक नगर पुलिस ने जाली नंबर प्लेट वाली स्कूटी के साथ शातिर ऑटो लिफ्टर को पकड़ा

Rajesh SharmaRajesh SharmaJul 21, 2024 08:29:26
New Delhi, Delhi:

तिलक नगर पुलिस ने एक स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है जो जाली नंबर प्लेट लगाकर चोरी की स्कूटी चलाता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौतम संतगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने 500 मीटर तक पीछा कर उसे पकड़ लिया और स्कूटी बरामद की। पश्चिमी जिला की डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि एसीपी सुरेंद्र सिंह राठी, एसएचओ विनीत पांडे और चौकी इंचार्ज नरेश कुमार की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

0
Report
West Delhi110018blurImage

बिना सीएम के दिल्ली में लोगों को समस्याओं का सामना, बिलों में हुई बढ़ोतरी पर उठी आवाजें

Rajesh SharmaRajesh SharmaJul 13, 2024 14:08:23
New Delhi, Delhi, Delhi:

दिल्ली में बिना मुख्यमंत्री के लोग कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। लोगों का गुस्सा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उतरा। उन्होंने कहा कि सीएम ने दिल्ली में रहकर जनता को ठगा है। लोगों का कहना है कि अचानक बिजली के बिल डबल हो गए हैं। पहले जिनका बिल 7 से 8 हजार आता था, अब वो 26 हजार तक पहुंच गया है। उन्होंने पीपीएसी के असर को लेकर भी चिंता जताई है जिसका बोझ आम जनता पर पड़ रहा है।

0
Report