Back

जेल से जमानत पर रिहा होकर आए 32 अपराधिक मामलो में शामिल शातिर वाहन चोर को 30 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद किया गिरफ्तार
New Delhi, Delhi:
जेल से जमानत पर रिहा होकर आए 32 अपराधिक मामलो में शामिल शातिर वाहन चोर को 30 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद किया गिरफ्तार
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर दारादे के दिशा निर्देश पर राजौरी गार्डन एसीपी नीरज टोकस राजौरी गार्डन थाने के एसएचओ रविंद्र जोशी के नेतृत्व में सुभाष नगर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मुकेश यादव के अगुवाई में टीम ने 2 किलोमीटर दायरे के 30 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद 32 आपराधिक मामलों में शामिल एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जो मार्च के महीने में जेल से जमानत पर रिहा होकर आया था ।पकड़े गए आरोपी की पहचान ललित कश्यप सुभाष नगर के रूप में हुई है।इसके पकड़े जाने से राजौरी और फरीदाबाद के चार मामलों का खुलासा भी हुआ है।
14
Report
दिल्ली के नारायण पुलिस ने दो शातिर जालसाजों को किया गिरफ्तार
New Delhi, Delhi:
दिल्ली के नारायण पुलिस ने दो शातिर जालसाजों को किया गिरफ्तार
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर दारादे के दिशा निर्देश पर मायापुरी एसीपी इंद्राज कुमार नारायणा थाने के एसएचओ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दो ऐसे जाल साजों को गिरफ्तार किया है जो बैंक के एटीएम में भोले भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे पकड़े गए जालसाज बिहार के रहने वाले हैं और इनकी पहचान अवधेश पासवान और विगन महतो के रूप में हुई है।पुलिस इनके पास से 35 हजार नगदी और 40 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
14
Report
हरीनगर चौकी की पुलिस टीम ने कार से बैटरी चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है
New Delhi, Delhi, Delhi:
जेल से रिहा होते ही कार की बैटरियों पर करने लगा हाथ साफ
दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामलों में शामिल दो शातिर बैटरी चोर को हरीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
10 चोरी की गई कार बैटरियाँ और एक चोरी की गई ऑटो-रिक्शा बरामद
चोरी की बैटरी बेचने की योजना से पहले पकड़े गए चोर
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर के दिशा निर्देश पर राजौरी गार्डन एसीपी नीरज टोकस हरीनगर थाने के एसएचओ आशु गिरोत्रा के नेतृत्व में हरीनगर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विक्रांत सिंह की अगुवाई में हैड कांस्टेबल घनश्याम, कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल मनीष आदि की टीम ने दो शातिर बैटरी चोरों को गिरफ्तार किया है।
0
Report
दिल्ली के हरीनगर डीडीयू अस्पताल से ई रिक्शा चोरी करना चोर को पड़ा महंगा
New Delhi, Delhi:
डीडीयू अस्पताल से ई रिक्शा चोरी करना पड़ा चोर को महंगा* हरीनगर चौकी की पुलिस ने एक शातिर ई रिक्शा चोर को किया गिरफ्तार
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर के दिशा निर्देश पर एसीपी राजौरी गार्डन नीरज टोकस हरीनगर थाने के एसएचओ आशु गिरोत्रा के नेतृत्व में हरीनगर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विक्रांत सिंह की अगुवाई में हैड कांस्टेबल आनंद, कांस्टेबल नरवीर और कांस्टेबल मनोज आदि की एक टीम ने ई रिक्शा चोर को गिरफ्तार किया औरचोरी की गई दो ई-रिक्शा, चोरी की गई बैटरियां और मास्टर चाबी बरामद की और इनके पकड़े जाने सेहरीनगर उत्तमनगर के दो मामलों का खुलासा हुआ है।
0
Report
Advertisement
स्पेशल स्टाफ और पंजाबी बाग पुलिस ने 36 घंटों के अंदर हत्या के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
New Delhi, Delhi, Delhi:
स्पेशल स्टाफ और पंजाबी बाग पुलिसकी टीम द्वारा 36 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा
250 सीसीटीवी फुटेज के बाद चार हत्यारों को किया गिरफ्तार
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर के दिशा निर्देश पर पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मनीष सब इंस्पेक्टर अनील चिकारा हेड कांस्टेबल गुमान हेड कांस्टेबल पवन हेड कांस्टेबल उमेश हेड कांस्टेबल शमशेर हेड कांस्टेबल महेंद्र सिपाही मोहन सिपाही प्रिंस और पंजाबी बाग एसीपी विजय सिंह के नेतृत्व में पंजाबी बाग थाने के इंस्पेक्टर संजीव कुमार इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मीणा सब इंस्पेक्टर संदीप दलाल सब इंस्पेक्टर संदीप बिश्नोई सब इंस्पेक्टर मनदीप कुमार हैड कांस्टेबल सुधीर हेड कांस्टेबल सुनील सिपाही हंसराज सिपाही देवेंद्र ने किया गिरफ्तार।
0
Report