Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajesh Sharma
West Delhi110018

दिल्ली के राजौरी गार्डन से भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद 3580 किलोग्राम पटाखों के साथ तीन आरोपियों को स्पेशल स्टाफ ने किया गिरफ्तार

RSRajesh SharmaSept 27, 2025 08:48:16
New Delhi, Delhi:
दिल्ली के राजौरी गार्डन से भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद 3580 किलोग्राम पटाखों के साथ तीन आरोपियों को स्पेशल स्टाफ ने किया गिरफ्तार राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर के आदेशानुसार पश्चिमी जिला ऑपरेशन सेल के एसीपी विजय सिंह के दिशा निर्देश पर पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मनीष एएसआई ऋषि हैड कांस्टेबल उमेश हैड कांस्टेबल शमशेर सिपाही दिनेश डीएचजी चंदन की टीम ने राजौरी गार्डन एक घर में छापामारकर 3580 किलोग्राम अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है।और सुशील कक्कड़53 उपासना कक्कड़50 शिवम कक्कड़ को गिरफ्तार किया है।आरोपी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उलंघन कर हरियाणा और यूपी से पटाखे खरीदकर दिल्ली में उच्च दामों पर बेच रहा था।
14
comment0
Report
West Delhi110018

काला जठेरी गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार दिल्ली के हरीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

RSRajesh SharmaSept 25, 2025 14:19:00
New Delhi, Delhi:
काला जठेरी गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर डराडे के आदेशानुसार राजौरी गार्डन एसीपी नीरज टोकस हरीनगर थाने के एसएचओ आशु गिरोत्रा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर रित्विक हैड कांस्टेबल नीरज दिक्षित हैड कांस्टेबल दिनेश सिपाही पवन सिपाही अमीत आदि की टीम ने काला जठेरी गैंग के तीन बदमाशों को हरीनगर थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो कंट्री मेड पिस्टल, जिंदा कारतूस और स्कूटी भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ अमित चंडोक, गुरप्रीत उर्फ मनी और गुरजीत सिंह के रूप में हुई है। यह तीनों दिल्ली के निहाल विहार और वीरेंद्र नगर इलाके के रहने वाले हैं।गिरफ्तार तीन बदमाशों में से दो हाल मेंएक्सटॉर्शन के मामले में जेल से बाहर आए हैं ।
14
comment0
Report
West Delhi110018

120 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कुछ ही घंटों में सुलझाया लूटपाट का मामला

RSRajesh SharmaSept 19, 2025 08:42:38
New Delhi, Delhi:
120 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कुछ ही घंटों में सुलझाया लूटपाट का मामला मायापुरी पुलिस ने किया दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार एक चोरी की स्कूटी एक धारदार हथियार नगदी लूटा हुआ मोबाइल बरामद राजेश शर्मा पश्चिमी जिला डीसीपी शरद भास्कर के आदेशानुसार पर मायापुरी एसीपी इंद्राज मीणा के दिशा निर्देश पर मायापुरी थाने के एसएचओ महेंद्र लाल के नेतृत्व में एसआई सम्मी लाल, हेड कांस्टेबल महेश, हेड कांस्टेबल सुमेर, कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल देवेंद्र की एक समर्पित टीम ने अपराधियों का पता लगाने के लिए गठित की गई थी। टीमों ने 120 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जाँच की, घर-घर जाकर पूछताछ की, गश्त बढ़ाई और तकनीकी निगरानी स्थापित की। विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, दुर्गा पार्क, सागरपुर से दो लुटेरे गिरफ्तार
14
comment0
Report
West Delhi110018

तिलक नगर पुलिस की टीम ने 750 क्वार्टर शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

RSRajesh SharmaSept 13, 2025 16:29:26
New Delhi, Delhi, Delhi:
तिलक नगर पुलिस की टीम ने 750 क्वार्टर शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार हरियाणा से लाकर दिल्ली में करता था शराब की तस्करी राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर दारादे के दिशा निर्देश पर तिलकनगर एसीपी डॉक्टर गरिमा तिवाड़ी तिलकनगर थाने के एसएचओ बिनित कुमार पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें हैड कांस्टेबल दिनेश हैंड कॉन्स्टेबल मनीष की एक टीम ने गंदा नाला, इंद्रा कॉलोनी, तिलक नगर के पास जाल बिछाया और शराब की पेटियाँ ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।जाँच ​​करने पर, 15 पेटियाँ बरामद हुईं जिनमें 750 क्वार्टर देशी शराब (केवल हरियाणा में बिक्री के लिए) थी।आरोपी की पहचान राजा राम (38 वर्ष) निवासी इंद्रा कॉलोनी, तिलक नगर, नई दिल्ली के रूप में हुई।
14
comment0
Report
Advertisement
West Delhi110018

दिल्ली के राजौरी गार्डन पुरानी एमसीडी ऑफिस की छत की टंकी में मिली युवक की लाश लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी

RSRajesh SharmaSept 05, 2025 17:45:04
New Delhi, Delhi, Delhi:
दिल्ली के राजौरी गार्डन पुरानी एमसीडी ऑफिस की छत की टंकी में मिली युवक की लाश लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी मौके पर क्राइम टीम फॉरेंसिक टीम पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम जॉच में जुटी हत्या के एंगल से पुलिस कर रही है जाँच राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के राजौरी गार्डन थाना इलाके के पुराने एमसीडी ऑफिस में आज शाम छत की टंकी में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई मौके पर पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर दारादे एडिशनल डीसीपी ऑपरेशन सेल के एसीपी विजय सिंह मायापुरी एसीपी इंद्राज सिंह मीणा पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के अलावा क्राइम फॉरेंसिक टीम राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम के अलावा कई टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है।
14
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top