Back
कुशीनगर: 14 मदरसे-स्कूल, 1.89 करोड़ घोटाला; FIR के बीच हड़कंप
PKPramod Kumar Gour
Sept 19, 2025 08:46:56
Kushinagar, Uttar Pradesh
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug:- छात्रवृत्ति घोटाले में 14 मदरसे बेनकाब
एंकर:- शिक्षा जिसे समाज का आईना और बच्चों का भविष्य कहा जाता है…उसी शिक्षा के नाम पर कुशीनगर में खेला गया करोड़ों का घोटाला..बच्चों की छात्रवृत्ति... जो गरीब और जरूरतमंद छात्रों तक पहुंचनी थी…वो बच्चों तक पहुँची ही नहीं,बल्कि माफियाओं और फर्जी स्कूलों-मदरसे के पेट में समा गई...जांच में सामने आया है कि 1 करोड़ 89 लाख रुपये से ज़्यादा का गबन हुआ है…32 से स्कूल और मदरसे जांच के घेरे में हैं…और 14 संदिग्ध संस्थानों के खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है...Zee मीडिया संवाददाता प्रमोद कुमार की यह पड़ताल आपको हिला कर रख देगी।
विओ:- कुशीनगर में 1 करोड़ 89 लाख रुपये से अधिक का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आने के बाद 14 स्कूल व मदरसा जांच के घेरे में हैं..कुशीनगर अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड विभाग द्वारा किये गए जांच के बाद कुशीनगर में हड़कंप मचा दिया है...शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले कई स्कूल और मदरसे इसमें शामिल हैं.. जब कि जांच रिपोर्ट में यह भी साफ हो गया कि कई मदरसे सिर्फ कागज़ों पर चल रहे थे…जिसमें छात्रों की संख्या फर्जी दिखा कर ये फर्जीवाड़ा किया गया...जहां फैकल्टी और पढ़ाई का कोई अस्तित्व नही है वहां भी भारत सरकार द्वारा भेजा गया छात्रवृत्ति का मोटा-मोटा रकम हजम कर लिया गया...2021-22 और 2022-23 की छात्रवृत्ति का रुपये जिन छात्रों के लिए भारत सरकार ने पैसा भेजा... वह बच्चों तक पहुँचा ही नहीं…बल्कि सारा पैसा शिक्षा माफियाओं की जेब में चला गया...जांच के बाद इन 14 स्कूलों व मदरसों के खिलाफ कुशीनगर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी भरत लाल गोंड़ ने FIR दर्ज करवा कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
विओ:- जिन 14 स्कूल और मदरसों पर FIR दर्ज हुई हैं..उन स्कूल और मदरसों पर किये गए घोटाले की जब ग्राउंड ज़ीरो की Zee मीडिया सवांददाता प्रमोद कुमार ने पड़ताल की तो यह पड़ताल बेहद चौकाने वाले थे...
विओ:- पहली तस्वीर कुशीनगर मुख्यालय से सटे रविन्द्रनगर के पलिया गांव में स्थित मातेश्वरी लघु माध्यमिक विद्यालय की हैं जो कई सालों से बंद था,इस बंद विद्यालय द्वारा 16 लाख रुपये से अधिक छात्रवृत्ति की रकम का घोटाला करने का आरोप हैं...
विओ:- दूसरी तस्वीर तो बेहद हैरान करने वाली थी...क्योंकि इस पड़ताल में अधिकतर मदरसा कान्वेंट स्कूल जैसा था...मदरसा दिखा कर छात्रवृत्ति रकम हड़पने वाले ये मदरसा घोटाला से बचने के लिए अब यूपी बोर्ड से मान्यता होने की बात कह घोटाले की जांच को दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश कर रहे है...पड़ताल के दौरान जब हमारे सवांददाता तमकुहीराज क्षेत्र में स्थित ग्रीन लेंड इंटरनेशनल स्कूल पहुँचे तो यह देख हैरान रह गए जिस के नाम पर यह छात्रवृत्ति के 33 लाख रुपये डकार लेने का आरोप हैं..इस विद्यालय तो कही से मदरसा लगता ही नही... 1 से लेकर 8 तक स्कूल चलाने का दावा कर रहा है...यह स्कूल यूपी बोर्ड की मान्यता कह रहा है जबकि बोर्ड पर सीबीएसई बोर्ड लिखा हुआ और घोटाला मदरसा के नाम पर हुआ हैं ऐसे में यह स्कूल बेवकूफ बनाने के लिए हर तरीके पैतरा लगा चुका हैं...9 से 12 तक के छात्रों के नाम छात्रवृत्ति घोटाला करने वाला ये स्कूल भले ही 1 से 8 तक यूपी बोर्ड मान्यता से चलने की बात कहे लेकिन चोरी छुपे 12 तक संचालित हो रहा ये विद्यालय संदिग्ध जरूर हैं...जिसने 9 से 12 तक के छात्रों के नाम पर 33 से अधिक छात्रवृत्ति घोटाला करने का आरोप है...
बाइट:- डॉ समीर,प्रबंधक,ग्रीन लैंड इंटरनेशनल स्कूल।
विओ:- पड़ताल के दौरान कुछ ऐसे भी स्कूल मिले जो कागज़ों में तो कुछ मदरसे कान्वेंट स्कूल के रूप में चल रहे है...ऐसे में छात्रवृत्ति का घोटाला मदरसा द्वारा किया जाना और इस फर्जीवाड़े कर करोडों रुपये सरकारी धन को कैसे हड़पा जाना यह तो ज़ी मीडिया की पड़ताल में साफ हो गया...
विओ:-अब बात तीसरी पड़ताल का दिखाते हैं...जहाँ तमकुहीराज क्षेत्र के रॉयल पब्लिक स्कूल की हैं... 27 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृति का घोटाला करने के आरोप इन पर भी हैं...चौथी पड़ताल RS पब्लिक एकेडमी स्कूल की जो 12 लाख रुपये का घोटाला करने के बाद बंद हो गया और अब नई जगह नए नाम से चल रहा हैं अब RS बदल कर RN पब्लिक एकेडमी के नाम से चल रहा हैं... मदरसा अहले-सुन्नत की मान्यता से संचालित यह स्कूल का घोटाला भी कमोबेश जी मीडिया की पड़ताल के दौरान जो सामने आया वह एक जैसा है..बहाने भी एक,छात्रवृत्ति घोटाले का तरीका एक और दबाने के लिए तरीका एक ऐसा,और बचने के लिए फार्मूला भी एक यानि कि ये सभी 14 विद्यालय हाइकोर्ट की शरण में चले गए हैं..बात अब पांचवी पड़ताल करते हैं जो तमकुहीराज क्षेत्र में ही स्थित अंबिका पब्लिक स्कूल की हैं, जिस पर 28 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति रकम हड़पने का आरोप हैं,यह भी हाइकोर्ट के शरण मे है..लेकिन सवाल यही है कि..बीते कुछ महीनों से यह जांच आखिर ठंडे बस्ते में क्यों हैं...फिलहाल छात्रवृत्ति घोटाले में कुशीनगर के मदरसा अरविया मिस्बाहुल उलूम,मदरसा तालीम-ए-इस्लाम,मदरसा अहले-सुन्नत पर लाखों रुपये घोटाला करने का आरोप हैं..घोटाला करने वाले ये सभी अधिकतर तमकुहीराज,सेवरही और दुदही क्षेत्र हैं.. इस घोटाले का मास्टरमाइंड कौन हैं? यह सवाल जरूर खड़ा हो रहा हैं..आखिर सरकार के भेजे गए 1 करोड़ 89 लाख से अधिक का सरकारी धन किस किस की जेब में गया..कौन कौन अधिकारी इस सरकारी धन के बंदरबांट में करने में शामिल रहा... इसकी जांच होनी चाहिए...खैर यह तो साफ हो गया ज़ी मीडिया के पड़ताल में घोटाले का एक जैसा तरीका और एक जैसा जवाब और बचने के लिए सब अलग अलग होकर हाइकोर्ट जाना यह साफ दर्शा हैं कि दाल में कुछ तो काला हैं..कैमरे पर न आना भी घोटाले की तरफ इशारा कर रहा हैं और यह जांच में भी साफ हो गया कि घोटाला हुआ हैं।
विओ:- सवाल ये भी है कि शिक्षा के नाम पर खेला गया ये घोटाला…कितने मासूम छात्रों का भविष्य निगल गया?गरीब बच्चों की स्कॉलरशिप कैसे हजम कर ली गई?और आखिर इतने सालों तक इस पर नज़र क्यों नहीं रखी गई?" पूरे जांच की रिपोर्ट अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड विभाग शासन को भेज चुका है...अब शासन घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई कब तक करता हैं यह तो आने वाला वक्त बतलायेगा लेकिन योगी सरकार शिक्षा के ऐसे माफियाओं का काउंटडाउन जरूर शुरू कर चुकी होगी..जो सरकारी धन को हड़पने के लिए छात्रों का सहारा और मदरसों की मान्यता पर किया गया...फिलहाल अब देखना होगा इस कार्रवाई की चपेट में कितने बड़े नाम आते हैं।
बाइट:- भरत राम गोंड़,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,कुशीनगर
बाइट:- RN पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल
बाइट:- प्रिंसिपल
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
AOAjay Ojha
FollowSept 19, 2025 10:36:210
Report
RGRupesh Gupta
FollowSept 19, 2025 10:35:580
Report
RGRupesh Gupta
FollowSept 19, 2025 10:35:510
Report
VMVimlesh Mishra
FollowSept 19, 2025 10:35:410
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowSept 19, 2025 10:35:220
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowSept 19, 2025 10:35:090
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 19, 2025 10:34:560
Report
ADArjun Devda
FollowSept 19, 2025 10:34:490
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 19, 2025 10:34:340
Report
APAvaj PANCHAL
FollowSept 19, 2025 10:34:250
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowSept 19, 2025 10:34:110
Report
RKRupesh Kumar
FollowSept 19, 2025 10:33:450
Report
HGHarish Gupta
FollowSept 19, 2025 10:33:340
Report
MKMohammad Khan
FollowSept 19, 2025 10:33:070
Report