Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274403

कुशीनगर: 14 मदरसे-स्कूल, 1.89 करोड़ घोटाला; FIR के बीच हड़कंप

PKPramod Kumar Gour
Sept 19, 2025 08:46:56
Kushinagar, Uttar Pradesh
प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug:- छात्रवृत्ति घोटाले में 14 मदरसे बेनकाब एंकर:- शिक्षा जिसे समाज का आईना और बच्चों का भविष्य कहा जाता है…उसी शिक्षा के नाम पर कुशीनगर में खेला गया करोड़ों का घोटाला..बच्चों की छात्रवृत्ति... जो गरीब और जरूरतमंद छात्रों तक पहुंचनी थी…वो बच्चों तक पहुँची ही नहीं,बल्कि माफियाओं और फर्जी स्कूलों-मदरसे के पेट में समा गई...जांच में सामने आया है कि 1 करोड़ 89 लाख रुपये से ज़्यादा का गबन हुआ है…32 से स्कूल और मदरसे जांच के घेरे में हैं…और 14 संदिग्ध संस्थानों के खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है...Zee मीडिया संवाददाता प्रमोद कुमार की यह पड़ताल आपको हिला कर रख देगी। विओ:- कुशीनगर में 1 करोड़ 89 लाख रुपये से अधिक का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आने के बाद 14 स्कूल व मदरसा जांच के घेरे में हैं..कुशीनगर अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड विभाग द्वारा किये गए जांच के बाद कुशीनगर में हड़कंप मचा दिया है...शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले कई स्कूल और मदरसे इसमें शामिल हैं.. जब कि जांच रिपोर्ट में यह भी साफ हो गया कि कई मदरसे सिर्फ कागज़ों पर चल रहे थे…जिसमें छात्रों की संख्या फर्जी दिखा कर ये फर्जीवाड़ा किया गया...जहां फैकल्टी और पढ़ाई का कोई अस्तित्व नही है वहां भी भारत सरकार द्वारा भेजा गया छात्रवृत्ति का मोटा-मोटा रकम हजम कर लिया गया...2021-22 और 2022-23 की छात्रवृत्ति का रुपये जिन छात्रों के लिए भारत सरकार ने पैसा भेजा... वह बच्चों तक पहुँचा ही नहीं…बल्कि सारा पैसा शिक्षा माफियाओं की जेब में चला गया...जांच के बाद इन 14 स्कूलों व मदरसों के खिलाफ कुशीनगर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी भरत लाल गोंड़ ने FIR दर्ज करवा कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं। विओ:- जिन 14 स्कूल और मदरसों पर FIR दर्ज हुई हैं..उन स्कूल और मदरसों पर किये गए घोटाले की जब ग्राउंड ज़ीरो की Zee मीडिया सवांददाता प्रमोद कुमार ने पड़ताल की तो यह पड़ताल बेहद चौकाने वाले थे... विओ:- पहली तस्वीर कुशीनगर मुख्यालय से सटे रविन्द्रनगर के पलिया गांव में स्थित मातेश्वरी लघु माध्यमिक विद्यालय की हैं जो कई सालों से बंद था,इस बंद विद्यालय द्वारा 16 लाख रुपये से अधिक छात्रवृत्ति की रकम का घोटाला करने का आरोप हैं... विओ:- दूसरी तस्वीर तो बेहद हैरान करने वाली थी...क्योंकि इस पड़ताल में अधिकतर मदरसा कान्वेंट स्कूल जैसा था...मदरसा दिखा कर छात्रवृत्ति रकम हड़पने वाले ये मदरसा घोटाला से बचने के लिए अब यूपी बोर्ड से मान्यता होने की बात कह घोटाले की जांच को दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश कर रहे है...पड़ताल के दौरान जब हमारे सवांददाता तमकुहीराज क्षेत्र में स्थित ग्रीन लेंड इंटरनेशनल स्कूल पहुँचे तो यह देख हैरान रह गए जिस के नाम पर यह छात्रवृत्ति के 33 लाख रुपये डकार लेने का आरोप हैं..इस विद्यालय तो कही से मदरसा लगता ही नही... 1 से लेकर 8 तक स्कूल चलाने का दावा कर रहा है...यह स्कूल यूपी बोर्ड की मान्यता कह रहा है जबकि बोर्ड पर सीबीएसई बोर्ड लिखा हुआ और घोटाला मदरसा के नाम पर हुआ हैं ऐसे में यह स्कूल बेवकूफ बनाने के लिए हर तरीके पैतरा लगा चुका हैं...9 से 12 तक के छात्रों के नाम छात्रवृत्ति घोटाला करने वाला ये स्कूल भले ही 1 से 8 तक यूपी बोर्ड मान्यता से चलने की बात कहे लेकिन चोरी छुपे 12 तक संचालित हो रहा ये विद्यालय संदिग्ध जरूर हैं...जिसने 9 से 12 तक के छात्रों के नाम पर 33 से अधिक छात्रवृत्ति घोटाला करने का आरोप है... बाइट:- डॉ समीर,प्रबंधक,ग्रीन लैंड इंटरनेशनल स्कूल। विओ:- पड़ताल के दौरान कुछ ऐसे भी स्कूल मिले जो कागज़ों में तो कुछ मदरसे कान्वेंट स्कूल के रूप में चल रहे है...ऐसे में छात्रवृत्ति का घोटाला मदरसा द्वारा किया जाना और इस फर्जीवाड़े कर करोडों रुपये सरकारी धन को कैसे हड़पा जाना यह तो ज़ी मीडिया की पड़ताल में साफ हो गया... विओ:-अब बात तीसरी पड़ताल का दिखाते हैं...जहाँ तमकुहीराज क्षेत्र के रॉयल पब्लिक स्कूल की हैं... 27 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृति का घोटाला करने के आरोप इन पर भी हैं...चौथी पड़ताल RS पब्लिक एकेडमी स्कूल की जो 12 लाख रुपये का घोटाला करने के बाद बंद हो गया और अब नई जगह नए नाम से चल रहा हैं अब RS बदल कर RN पब्लिक एकेडमी के नाम से चल रहा हैं... मदरसा अहले-सुन्नत की मान्यता से संचालित यह स्कूल का घोटाला भी कमोबेश जी मीडिया की पड़ताल के दौरान जो सामने आया वह एक जैसा है..बहाने भी एक,छात्रवृत्ति घोटाले का तरीका एक और दबाने के लिए तरीका एक ऐसा,और बचने के लिए फार्मूला भी एक यानि कि ये सभी 14 विद्यालय हाइकोर्ट की शरण में चले गए हैं..बात अब पांचवी पड़ताल करते हैं जो तमकुहीराज क्षेत्र में ही स्थित अंबिका पब्लिक स्कूल की हैं, जिस पर 28 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति रकम हड़पने का आरोप हैं,यह भी हाइकोर्ट के शरण मे है..लेकिन सवाल यही है कि..बीते कुछ महीनों से यह जांच आखिर ठंडे बस्ते में क्यों हैं...फिलहाल छात्रवृत्ति घोटाले में कुशीनगर के मदरसा अरविया मिस्बाहुल उलूम,मदरसा तालीम-ए-इस्लाम,मदरसा अहले-सुन्नत पर लाखों रुपये घोटाला करने का आरोप हैं..घोटाला करने वाले ये सभी अधिकतर तमकुहीराज,सेवरही और दुदही क्षेत्र हैं.. इस घोटाले का मास्टरमाइंड कौन हैं? यह सवाल जरूर खड़ा हो रहा हैं..आखिर सरकार के भेजे गए 1 करोड़ 89 लाख से अधिक का सरकारी धन किस किस की जेब में गया..कौन कौन अधिकारी इस सरकारी धन के बंदरबांट में करने में शामिल रहा... इसकी जांच होनी चाहिए...खैर यह तो साफ हो गया ज़ी मीडिया के पड़ताल में घोटाले का एक जैसा तरीका और एक जैसा जवाब और बचने के लिए सब अलग अलग होकर हाइकोर्ट जाना यह साफ दर्शा हैं कि दाल में कुछ तो काला हैं..कैमरे पर न आना भी घोटाले की तरफ इशारा कर रहा हैं और यह जांच में भी साफ हो गया कि घोटाला हुआ हैं। विओ:- सवाल ये भी है कि शिक्षा के नाम पर खेला गया ये घोटाला…कितने मासूम छात्रों का भविष्य निगल गया?गरीब बच्चों की स्कॉलरशिप कैसे हजम कर ली गई?और आखिर इतने सालों तक इस पर नज़र क्यों नहीं रखी गई?" पूरे जांच की रिपोर्ट अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड विभाग शासन को भेज चुका है...अब शासन घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई कब तक करता हैं यह तो आने वाला वक्त बतलायेगा लेकिन योगी सरकार शिक्षा के ऐसे माफियाओं का काउंटडाउन जरूर शुरू कर चुकी होगी..जो सरकारी धन को हड़पने के लिए छात्रों का सहारा और मदरसों की मान्यता पर किया गया...फिलहाल अब देखना होगा इस कार्रवाई की चपेट में कितने बड़े नाम आते हैं। बाइट:- भरत राम गोंड़,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,कुशीनगर बाइट:- RN पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल बाइट:- प्रिंसिपल
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Sept 19, 2025 10:36:21
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक दिवसीय दौरा कल बांसवाड़ा जिले में प्रस्तावित है। सीएम दोपहर 12 बजे हेलीकोप्टर से शहर के कॉलेज परिसर स्थित हेलीपेड पर पहुंचेंगे। जहा से सड़क मार्ग से होते हुए शहर के कुशलबाग मैदान में आयोजित शहरी सेवा शिविर पखवाडा के तहत लगे शिविर में पहुंचेंगे। शिविर में सीएम देश और प्रदेश सरकार की विभिन्न जानकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों क़ो चेक वितरित करेंगे और जन सभा क़ो भी सम्बोधित करेंगे। सभा के बाद सीएम हेलीकोप्टर से रतलाम मार्ग पर स्थित डेरी क्षेत्र में स्थित माही परमाणु बिजली घर परियोजना स्थल का जायजा लेंगे। 25 सितम्बर क़ो पीएम नरेंद्र मोदी माही परमाणु बिजली घर परियोजना का शिलान्यास करेंगे और एक विशाल जनसभा क़ो सम्बोधित करेंगे। सीएम पीएम के दौरे की तैयारीयों का लेकर सभा स्थल का जायजा लेंगे। साथ ही सीएम का त्रिपुरा सुंदरी मंदिर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है। सीएम कल जिले के सभी अधिकारियो क़ो पीएम के दौरे क़ो लेकर जरुरी दिशा निर्देश देंगे। सीएम के दौरे क़ो लेकर डीएम डॉ इंद्रजीत यादव,एसपी सुधीर जोशी, एडीएम अभिषेक गोयल तैयारीयों में जुट गए है। वीओ - सीएम के दौरे की तैयारिया बाइट - बांसवाड़ा डीएम - डॉ इंद्रजीत यादव
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Sept 19, 2025 10:35:58
Raipur, Chhattisgarh:अजय चंद्राकर का रिएक्शन *कांग्रेस के टॉनिक वाले बयान पर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर का पलटवार,* पामगढ़ के ऑडियो से उन्हें टानिक मिल चुकी है, पद यात्रा से नहीं मिली है, यह सब बात हम तब करेंगे जब छत्तीसगढ़ में SIR लागू होगा, यह सब अप्रसांगिक बातें है, यह पार्टी भी अप्रासंगिक है और उनके विषय भी अप्रासंगिक है, अभी तक उनकी हालत क्या थी, जो इस तरह का संदेश की बात कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट से बड़े नेता भूपेश बघेल हैं वह उनकी बात मानते हैं, *सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार* सैम पित्रोदा को एक बार कांग्रेस पार्टी निकाल दिया गया है, उन्हें जाना कहीं और था लेकिन पहुंच कहीं और गए हैं, अब फिर उनके लिए आपत्ति होगी फिर निकल जाएंगे, *वह कांग्रेस के बाप के चपरासी थे*, *राहुल गांधी के बम वाले बयान पर पलटवार* जनता की अदालत में जाने के बजाय कांग्रेसियों को आतंकवादी कहना चाहिए, वे लोकतांत्रिक भाषा में बात करें, इस तरह के बम लेकर धमकाने की जरूरत नहीं है,
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Sept 19, 2025 10:35:51
Raipur, Chhattisgarh:दीपक बैज की अलग अलग विषयों पर बाइट पामगढ़ की विधायक के जारी ऑडियो पर दीपक बैज ने कहा कि मैने इस संबंध में उनसे बात की है , AI का जमाना है इसमें छेड़छाड़ किया गया है* जानबूझकर उन्हें बदनाम करने के लिए ये ऑडियो जारी किया गया है* पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का जी एस टी रिफॉर्म को लेकर बीजेपी की बैठक पर कहा, पहले ये लोग जी एस टी को लेकर खूब गुणगान किए , जी एस टी ऐसा, जी एस टी वैसा , अब रिफॉर्म का गुण गा रहे हैं, ये तो गजब है, मतलब पहले आठ नौ साल लूट लो, फिर कहो की रिफॉर्म अच्छा है, जनता को मूर्ख समझा है क्या छत्तीसगढ़ में भी फूटेगा बम, राहुल गांधी की तर्ज पर फूटेगा बम, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान, हमारे पास भी बहुत से सबूत , हम भी जल्द फोड़ेंगे मतदाता सूची के फर्जीवाड़ा को लेकर बम, राहुल गांधी ने तो बड़े बड़े बम फोड़े हैं, हम भी यहां के लायक बम फोड़ेंगे, सैंपल के तौर पर एक उदाहरण देता हूं, नगरीय निकाय चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत मिली है, एक इलाके के तीन बूथ में 191,191,191वोट पड़े हैं और बीजेपी इतने से ही जीती है अजय चंद्राकर के दिए बयान पर बोले बैज चंद्राकर को क्या ये अच्छा नहीं लगता कि मैं प्रदेश अध्यक्ष बन गया आखिर मुझसे इतनी नफरत क्यों बाइट दीपक बैज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (बाइट r 1 पर भी गई है)
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 19, 2025 10:35:41
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Sept 19, 2025 10:34:49
Harda, Madhya Pradesh:एंकर _ हरदा जिले में किसानों की खाद संकट की समस्या लगातार गहराती जा रही है। जिला प्रशासन के निर्देशों के बावजूद किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। हालात यह हैं कि किसान सुबह से ही खाद वितरण केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े रहते हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगती है।धूप और गर्मी में घंटों खड़े रहने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। कई किसानों ने बताया कि जिला प्रशासन ने व्यवस्था करने की बात कही थी, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही खाद की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। प्रशासन अब इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए क्या कदम उठाएगा, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं। बाइट 01 नरेन्द्र विश्नोई, किसान बाइट 02 सुनील गिरी किसान बाइट 03 विनोद गौर ,किसान
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Sept 19, 2025 10:34:11
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:जगदलपुर में बस्तर पुलिस और प्रशासन की एक संयुक्त टीम ने 3,148 किलोग्राम गांजे को नगरनार स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में डालकर नष्ट किया। इसके साथ ही 12,000 नशीली कैप्सूल, 4,000 टैबलेट और 175 सिरप को भी जमीन में दफन कर नष्ट कर दिया गया। नगरनार स्थित NMDC स्टील प्लांट में पुलिस विभाग, पर्यावरण विभाग,जिला प्रशासन,और एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम की मौजूदगी में नष्टीकरण की यह प्रक्रिया पूरी की गई। सीएसपी सुमित कुमार ने बताया अलग अलग थानों में जप्त नशीले पदार्थों को नष्ट करने की प्रक्रिया हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई, बात दें कि बस्तर जिले में 873 किलोग्राम गांजा, कोंडागांव से 2,200 किलो और सुकमा से 75 किलोग्राम गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। अधिकारियों ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों का यह नष्टिकरण स्थायी और पर्यावरणीय दृष्टि से सुरक्षित तरीका है। सीएसपी ने यह भी कहा कि जितना भी शेष अवैध गांजा पुलिस के पास है, उसे भी आने वाले समय में इसी तरह से नष्ट किया जाएगा। बाइट - सुमित कुमार , सीएसपी जगदलपुर।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 19, 2025 10:33:45
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 19, 2025 10:33:34
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल निवारी में पदस्थ शिक्षक द्वारा धामिर्क भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे है ,जिस पर अभिभावकों ने छात्रो के साथ प्रदर्शन कर सागर -कानपुर हाईवे पर जाम लगा दिया ,जाम की खबर लगते ही गढीमलेहरा थाना पुलिस और शिक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची ,और प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों और छात्रो से बात की अभिभावकों का आरोप है स्कूल मे पदस्थ शिक्षक भवानीदीन अहिरवार के द्वारा बच्चों को कलावा एवं टीका लगाने से मना किया जाता है साथ ही धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। हिंदू धर्म के देवी देवताओं पर भी कई प्रकार की टिप्पणियां बच्चो के सामने की जाती है। बच्चों के अभिभावकों ने गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी को एक आवेदन भी कार्यवाही को लेकर दिया है।वही मौके पर पहुंची शिक्षक विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। बाईट-ओमप्रकाश पांडे -अभिभावक बाईट-ब्याम कुमार जार्ज -एडीपीसी शिक्षा विभाग
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 19, 2025 10:33:07
Bhilwara, Rajasthan:जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति ने निकाली विशाल महिला जागृति रैली आसींद। दौलतगढ़ की लक्ष्मी माता राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड ने आज एक विशाल महिला जागृति रैली का आयोजन किया। पंचायत समिति परिसर से शुरू हुई इस रैली को समिति की अध्यक्ष दशरथ कंवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली आसींद विधानसभा क्षेत्र की 12 पंचायतों से आई महिलाओं द्वारा निकाली गई। इस दौरान, महिलाओं ने अपनी एकजुटता और सशक्तिकरण का संदेश दिया। रैली के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों, योजनाओं और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया गया। रैली का समापन आसींद के तेरापंथ सभा भवन नंबर दो में हुआ, जहाँ एक आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में महिलाओं ने अपने अनुभवों को साझा किया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top