Back
अमरनाथ यात्रा के दौरान BSNL उपकरण चोरी: 5 महिलाओं की गिरफ्तारी!
Jammu,
ZEE NEWS EXCLUSIVE
REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
FEED INGESTED THROUGH TVU29
1) WALKTHROUGH FROM JUNCTION BOX AND TT OF EMPLOYEES REPAIRING THE LINE
2) BYTE: MUMTAZ AHMED, GENERAL MANAGER JAMMU CIRCLE (BSNL)
3) SHOTS
4) BYTE: AJAY SHARMA (SP SOUTH) (IN 2C)
5) SHOTS OF ARRESTED WOMEN THIEF (IN 2C)
अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू पुलिस ने एक अनोखी और गंभीर चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पंजाब की रहने वाली पांच महिला चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जो BSNL के जंक्शन से ज़रूरी उपकरण और वायर चोरी कर रही थीं। इन चोरियों के कारण पुलिस कंट्रोल रूम समेत 2000 से ज्यादा लैंडलाइन नंबर बंद हो गए थे।
पुलिस के अनुसार, ये महिलाएं कबाड़ बिनने के बहाने हर रात पंजाब से जम्मू पहुंचती थीं और रात के 2 से 4 बजे के बीच अंधेरे में BSNL के जंक्शन से तार और ज़रूरी उपकरण चुराती थीं। सुबह होते ही ये वापस पंजाब लौट जाती थीं। अब तक ये महिलाएं 150 से अधिक BSNL जंक्शन से उपकरण चुरा चुकी थीं, जिससे शहर का नेटवर्क सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हुआ।
SP साउथ जम्मू अजय शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले BSNL अधिकारियों ने गांधी नगर थाना में शिकायत दी थी कि बाहु प्लाजा स्थित BSNL ऑफिस से जुड़े 150 जंक्शन के ज़रूरी हिस्से चोरी हो चुके हैं। इससे पुलिस कंट्रोल रूम, सरकारी दफ्तरों और अन्य जगहों की लैंडलाइन सेवाएं ठप हो गई थीं, जो अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिहाज़ से बड़ी चिंता बन चुकी थीं।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने विशेष जांच शुरू की। बुधवार देर रात गांधी नगर के वाल्मीकि कॉलोनी क्षेत्र में कबाड़ इकट्ठा करने वाली पांच महिलाओं को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके बैग से BSNL वायर और संचार उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूल की।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान बनती, सपनी, बबली, रजनी और सुलोचना के रूप में हुई है, जो पंजाब के बरनाला जिले के पटी रोड की निवासी हैं। पूछताछ में पता चला कि ये महिलाएं चोरी किए गए उपकरणों को जम्मू में ही एक ऑटो चालक के ज़रिए बेचती थीं। अब पुलिस उस ऑटो चालक की तलाश में जुट गई है।
फिलहाल, पांचों आरोपित महिलाओं को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने इसे अमरनाथ यात्रा के दौरान एक बड़ी सफलता बताया है क्योंकि इससे यात्रियों और सुरक्षा एजेंसियों को होने वाली परेशानियों से समय रहते बचाव हो गया।
BSNL जम्मू circle के जनरल मैनेजर मुमताज अहमद ने बताया कि पिछले कईं दिनों से हमें ये परेशानी आ रही थी और लगातार हमारे जंक्शन से जरूरी सामान चोरी हो रहा था. इसके बाद हमने कंप्लेंट की और पुलिस ने इन्हें पकड़ा. इनमें सिटी box, और कॉपर वायर लगातार चोरी हो रही थी, जिसकी मार्केट में हजारों की कीमत है. लेकिन उससे भी ज्यादा अमरनाथ यात्रा के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम और अन्य सरकारी नंबर बंद होने से श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता था.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement