Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गांदरबल में भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी
WMWaqar Manzoor
Dec 25, 2025 09:40:58
Ganderbal Dec 25: The Bharatiya Janata Party (BJP) Ganderbal unit today celebrated the birth anniversary of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee in Ganderbal by paying rich tributes to him. The programme was attended by BJP District Ganderbal President Ghulam Hassan Rather, senior leaders of the district, and party workers. The leaders said that Atal Bihari Vajpayee’s contribution to the nation will always be remembered and will continue to inspire future generations. Speaking to the media on the occasion, Ghulam Hassan Rather described Atal Bihari Vajpayee as a great statesman and visionary leader who dedicated his life to the service of the nation. He said that BJP workers should follow the ideals, principles, and path shown by Vajpayee to strengthen the nation and serve the people.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 25, 2025 11:11:16
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 11:08:19
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Dec 25, 2025 11:07:25
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:मनुस्मृति जलाने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार-- थाने पर भीम आर्मी का हंगामा कौशांबी ज़िले में हिंदू धार्मिक ग्रंथ मनुस्मृति को जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद माहौल गरमा गया है। वीडियो सामने आते ही कड़ा धाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दारानगर निवासी आलोक सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन आलोक की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता व नेताओं ने थाने पहुंच कर जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि मनुस्मृति दहन दिवस पर आलोक के साथ बर्बरता बर्दास्त नही किया जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मनुस्मृति जलाने का आरोप लगने के बाद कड़ा धाम पुलिस ने दारानगर निवासी आलोक सोनकर को हिरासत में लिया। जैसे ही आलोक की गिरफ्तारी की खबर फैली, बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता कड़ा धाम थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर लिया। इसी दौरान आलोक सोनकर की तबीयत बिगड़ने की सूचना सामने आई। पुलिस जब आलोक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगी, तभी थाने में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि थाने में आलोक के साथ मारपीट की गई, जबकि पुलिस इन आरोपों को निराधार बता रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 11:07:18
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर के कोतवाली उतरौला क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर हफीज फूड्स के नाम से कूटरचित लाइसेंस प्राप्त कर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। FSSAI की जांच रिपोर्ट के आधार पर दर्ज मुकदमे में सामने आया कि अभियुक्त ने वास्तविक लाइसेंस में कूटरचना कर फुटकर मांस बिक्री का फर्जी लाइसेंस तैयार कराया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने 25 दिसंबर 2025 को मोहम्मद हफीज को कस्बा उतरौला स्थित डाकघर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पूछताछ में अभियुक्त ने आर्थिक लाभ के लिए साथियों के साथ मिलकर फर्जी लाइसेंस तैयार कर अवैध कारोबार करने की बात स्वीकार की है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Dec 25, 2025 11:07:05
New Delhi, Delhi:सांसद खेल महोत्सव 2025 का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सीधे खिलाड़ियों से बात यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव का आज समापन समारोह पूर्वक हुआ इस दौरान 100 मीटर की दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता का प्रदर्शन भी किया गया इसके अलावा सांसद मनोज तिवारी सहित सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का लाइव संदेश भी चलाया गया जिसे खिलाड़ियों ने बड़े ध्यान से सुना और खेल भावना के साथ-साथ अनुशासन की सीख मिली इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी के अलावा जिला अध्यक्ष यूके चौधरी मास्टर विनोद कुमार उत्तर पूर्वी जिला विधायक अजय महावर सहित कई गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में खेल महोत्सव में शामिल हुए युवा प्रतिभागी मौजूद रहे। सांसद मनोज तिवारी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को प्रशस्ति पत्र और मेडल भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर विजन दूरगामी सफलता देने वाला होता है और आज उन्होंने अपने संदेश में भी स्पष्ट कहा है की आने वाले दिनों में खेल महोत्सव में शामिल लाखों युवाओं में कोई प्रतिभावान खिलाड़ी देश और दुनिया में आपका नाम रोशन करेगा इसलिए सभी सांसदों को ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर देकर आगे बढ़ाने में सांसदों को मदद करनी चाहिए। सांसद मनोज तिवारी ने कहा हमारे संसदीय क्षेत्र में लगातार ऐसी प्रतिभाएं निखर कर सामने हैं जो देश और विश्व स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेगी उन्होंने कहा कि हमें कई खेल प्रतिभाएं तो मिली ही लेकिन एक खेल का मैदान मिला है जिस पर हजारों बच्चे खेल कर अपने हुनर को सही दिशा देंगे और हमारे संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ दिल्ली और देश का नाम रोशन करेंगे।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Dec 25, 2025 11:05:44
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित वृद्धाश्रम में एक बुजुर्ग ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद वृद्धाश्रम में रहने वाले अन्य बुजुर्गों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लोढ़ी स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले रामजियावन ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक रामजियावन अपनी पत्नी और सरहज के साथ कई वर्षों से इसी वृद्धाश्रम में रहकर जीवन यापन कर रहे थे। घटना की जानकारी उस समय हुई जब वृद्धाश्रम के केयरटेकर ने बुजुर्ग को फांसी के फंदे से लटका देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद वृद्धाश्रम परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है और बुजुर्गों में दहशत का माहौल बना हुआ है。
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Dec 25, 2025 11:04:45
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव टेड़ा लेखराज में एक गरीब मजदूर का 25 साल पुराना झोपड़ा-नुमा मकान कथित तौर पर दबंगों ने लेखपाल और कानूनगो की मौजूदगी में गिरा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गिराई गई झोपड़ी और बिखरा सामान साफ नजर आ रहा है। पीड़ित परिवार फिलहाल खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। एसडीएम का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ओमप्रकाश ने उप जिला अधिकारी बीसलपुर से शिकायत कि है कि 22 दिसंबर को गांव के ओमकार, डोरीलाल, रामतीर्थ, प्रेमपाल, रामचंद्र सहित 10-12 दबंगों ने लेखपाल और पुलिस की मदद से उनका मकान तोड़ दिया। उस समय वह और उनकी पत्नी नेमवती बाहर थे, जबकि मां शकुंतला देवी ने रोकने की कोशिश की तो उन्हें भगा दिया गया। ओमप्रकाश ने बताया कि मकान में रखा संदूक और उसमें बंद 12 हजार रुपये नकद भी गायब हो गए। सबसे बड़ा आरोप यह कि बिना किसी नोटिस के यह कार्रवाई की गई। अब 24 दिसंबर को वही दबंग उसी जगह पर जबरन निर्माण कर रहे हैं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले में फोन पर एसडीएम नागेंद्र पांडे ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी जो लोग निर्माण कर रहे थे उनका निर्माण रुकवा दिया गया है और अगर लेखपाल या अन्य दोषी पाए गए तो कार्रवाई होगी। फिलहाल जांच चल रही है। यह घटना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर गरीबों पर हो रहे अत्याचार के आरोपों को बल दे रही है। वायरल विजुअल्स में गिरा मकान और बेघर परिवार की तकलीफ साफ झलक रही है।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 25, 2025 11:04:31
Jaunpur, Uttar Pradesh:फर्जी जमानत गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, 07 पेशेवर जमानतदार गिरफ्तार. पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश में जनपद भर में फर्जी व पेशेवर जमानतदारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा अलग-अलग थानों से कुल 07 पेशेवर जमानतदारों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न अभियोगों में जमानतदार बनकर न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे थे. थाना शाहगंज पुलिस टीम ने 02 पेशेवर जमानतदारों को गिरफ्तार किया. पंजीकृत अभियोग के बाद आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं. घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिसके ज़मानत के कोई नहीं मिलता था, फर्जी जमानतदार बनकर जमानत करा लेते थे. ऐसे 7 लोगों को तीन थाना क्षेत्र गिरफ्तार किया गया; ये जमानतदार मजदूर जैसे लोग होते हैं. एक-एक आदमी ने 8 बार जमानत लिया है. यह लोग पेशेवर हैं. साथ ही यह भी बताया कि इस कर में अभी कितने लोग और लिप्त हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है. अभी बताया कि अभी और इससे बड़े नेटवर्क का भी जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 25, 2025 11:04:04
Jhajjar, Haryana:झज्जर के कालका कॉलोनी में हिंदू धर्म मानने वालों के तुलसी पूजन के साउंड बजाने की अनुमति नहीं मिली, जबकि इसी कॉलोनी में क्रिश्चन समुदाय के कार्यक्रम को मंजूरी मिली और उनका कार्यक्रम पुलिस पहरे में हुआ। अधिकारी कह रहे थे कि दोनों समुदायों के बीच विवाद की आशंका थी ताकि माहौल शांत रहे, इसलिए सुरक्षा बढ़ाई गई। तुलसी पूजन आयोजकों ने प्रशासन पर भेदभाव के आरोप लगाए, उनका कहना था कि उन्हें अनुमति नहीं मिली जबकि क्रिश्चन कार्यक्रम को अनुमति दी गई। आरोप है कि कुछ लोग धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते हैं और बच्चों को चॉकलेट-टॉफी जैसे प्रलोभन दिए जाते हैं। पलायन की बात भी कही गई, जबकि कुछ ने कहा कि शहीदी दिवस पर भविष्य में कार्यक्रम कराए जाएंगे। उधर क्रिश्चन समुदाय ने मीडिया के सामने बोलने से इनकार किया, लेकिन उनका लंगर सेवा कार्यक्रम दिनभर चला। निष्कर्ष के तौर पर पुलिस की सतर्कता के कारण दोनों समुदायों के बीच शांति बनी रही और विवाद टला रहा।
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 11:03:58
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top