Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bilaspur495001

बिलासपुर: पुलिस अधिकारी की पत्नी का जन्मदिन नीली बत्ती वाली गाड़ी पर!

SHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 05, 2025 09:30:33
Bilaspur, Chhattisgarh
बिलासपुर। पुलिस अधिकारी की पत्नी द्वारा सडक पर नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर जन्मदिन मनाने के मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई शुरू की है। इस मामले में डिवीजन बेंच ने प्रदेश के मुख्य सचिव से शपथपत्र पर जवाब तलब करते हुए एक सप्ताह बाद अगली सुनवाई निर्धारित की है । खबर पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर इसे जनहित याचिका के रूप में स्वीकार किया है। इस समाचार रिपोर्ट में कहा गया कि बलरामपुर जिले के एक पुलिस उपअधीक्षक तस्लीम आरिफ बारहवीं बटालियन की पत्नी द्वारा नीली बत्ती लगी निजी गाड़ी के बोनट पर अपना जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो से लोगों में आक्रोश पैदा हुआ है और फिर कार के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और बताया जा रहा है कि चालक अज्ञात है। हालांकि स्पष्ट रूप से प्रकाशित किया गया है कि वह महिला के साथ गाड़ी चला रहा है, जो दोस्तों के समूह का हिस्सा लग रही है । तस्वीर में सभी लोग गाड़ी चला रहे हैं। यह घटना कथित तौर पर अंबिकापुर के एक होटल के पास हुई थी, जिसने आधिकारिक विशेषाधिकारों के इस्तेमाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कार एक्सयूवी 700, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तैनात एक डीएसपी की है। नीली बत्ती वाली गाड़ी कथित तौर पर डीएसपी की निजी गाडी है। इस मामले में पुलिस ने आरोप लगाया है कि इस मामले में विभागीय कार्रवाई होगी या फिर इस मामले को प्रभाव के साये में लिया जाएगा। वीडियो की जांच से पता चला है कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ धारा 177, 184 और 281 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement