Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811201

बिहार के शिक्षकों का धरना: 5 प्रमुख मांगें, क्या मिलेगी सुनवाई?

PKPrashant Kumar
Jul 15, 2025 13:08:12
Munger, Bihar
प्रशांत कुमार सिंह  संबद्ध डिग्री कालेज के शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मी ने दिया धरना .पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं सभी लोग मुंगेर : बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ राज्य इकाई के आह्वान पर विश्वविद्यालय इकाई के सभी सदस्यों ने मंगलवार को एमयू के बाहर  शांतिपूर्ण धरना दिया। इस संबंध में महासंघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि राज्य के 220 संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत लगभग पच्चीस हजार शिक्षाकर्मी अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध रूप से आंदोलन कर रहे हैं। इसकी पहली कड़ी में कालेज स्तर पर काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके बाद दूसरी कड़ी के रूप में मंगलवार को संबद्ध कालेजों के सभी सदस्य विश्वविद्यालय मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया  इसके बाद भी अगर बात नहीं बनी तो 22 जुलाई को विधानमंडल के समक्ष महाधरना व वेतन पेंशन भुगतान की मांग को लेकर संकल्प सभा करेंगे। हमारी प्रमुख मांगों में उच्च न्यायालय के न्याय निर्णय के आलोक में वेतन व पेंशन भुगतान, लंबित अनुदान राशि का बजटीय उपबंध सुनिश्चित कर बढ़ी हुई मंहगाई दर से एकमुश्त राशि शिक्षाकर्मियों के बैंक खाते में भुगतान किया जाना, न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी कोटि की छात्रा व एससी-एसटी विद्यार्थियों को नामांकन व अन्य प्रकार की राशि अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भांति उनके बैंक खाते में भुगतान करना, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा व जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा की रोक रखी गई वेतनानुदान राशि को अतिशीघ्र निर्गत करना तथा 2008 के संकल्प का पालन करते हुए परीक्षा परिणाम आधारित वेतनमद सहायक अनुदान राशि स्नातक खंड के लिए 1.50 करोड़ रुपये और इंटर खंड के लिए 50 लाख रुपये की अधिकतम सीमा के बंधेज को समाप्त किया जाना शामिल है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर हम लोगों को सात बार के मूल्यांकन व वीक्षण कार्य का भुगतान नहीं किया गया है। इस धरना में संबद्ध कालेजों के दर्जनों कर्मचारी शामिल हुए। बाइट : सत्येंद्र कुमार सिंह  महासंघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top