Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhagalpur812002

बिहार के गांव में नशे पर रोक, ग्रामीणों की पहल से बदली तस्वीर!

AKAshwani Kumar
Jul 15, 2025 06:32:28
Bhagalpur, Bihar
एंकर - बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशा का प्रचलन तेजी से बढ़ा है किशोर से लेकर युवा इसकी जकड़ में हैं। खासकर स्मैक का नशा किशोर कर रहे हैं। भागलपुर के कई गांवों में यह तेजी से फैला है। इसको लेकर कहलगाँव के रसलपुर थाना इलाके के कुलकुलिया सैदपुर गाँव में ग्रामीणों ने नशा को रोकने के लिए पहल की है गाँव के मुख्य द्वार पर ड्राप गेट लगा दिया गया है वहाँ ग्रामीण पहरेदारी करते हैं कई लोगों को इसकी ड्यूटी दी गयी है ताकि जो सन्दिग्ध गाँव मे पहुँचे उसे रोककर जाँच कर पूछताछ की जा सके। यहां जिस तह से नशेड़ियों का जमावड़ा लगता था अब उसपर पूरी तरह से रोक लगी है गाँव के किशोर या युवा भी अगर बाहर जाकर नशा करते है तो उसे दंड दिया जाता है। रसलपुर थाना का यह गाँव अंतिम गाँव जहाँ पुलिस की गश्ती कम होती है जिसका नशेड़ियों द्वारा खूब फायदा उठाया जाता था अब यहां नशे पर प्रतिबंध लग गया है। गांव के प्रबुद्ध और पढ़े लिखे युवाओं ने सामने आकर इसपर रोक लगाई है। जिसका असर देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना दर्जनों किशोर और युवकों का जमावड़ा लगता था 16 से 25 साल के लोग कभी रात तो कभी दिन में आकर नशा करते थे गाँव के कुछ किशोर भी इसकी लत में आ गए थे जिसके बाद एकजुट होकर नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। ग्रामीणों के इस पहल की खूब सराहना हो रही है। एसडीपीओ कल्याण आनंद ने इसे सराहा है उन्होंने कहा कि कुलकुलिया गांव में इस तरह की पहल की गई है जो काफी सराहनीय है ऐसा करने से पुलिस को भी क्राइम कंट्रोल में मदद मिलता है वहां के लोगों ने जो पहल किया है इसका असर गांव में दिखा है आसपास के गांव के लोगों को इस तरह भी करना चाहिए। बहरहाल वह गाँव जो नशेड़ियों के गिरफ्त में है वहाँ इस तरह की मुहिम छेड़ी जाए तो नशे के धंधेबाजों की कमर तो टूटेगी ही इसके साथ साथ युवा मुख्य धारा से भटकेंगे नहीं वहीं इससे अपराध भी कम होगा। Byte - मुकेश कुमार, ग्रामीण ( 1:25 sec वाली बाइट ) Byte - कृष्ण कुमार, ग्रामीण ( 50 sec वाली बाइट ) Byte - नीरज मंडल, मुखिया प्रतिनिधि ( 1:27 sec वाली बाइट ) Byte - कल्याण आनंद, एसडीपीओ कहलगाँव
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top