Back
झुंझुनूं में महिला कार्मिकों के लिए शिशु पालना गृह की शुरुआत!
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 16, 2025 15:00:52
Jhunjhunu, Rajasthan
झुंझुनूं में महिला कार्मिकों के लिए राहत, शिशु पालना गृह शुरू
एंकर
झुंझुनूं में महिला अधिकारिता विभाग ने कार्यरत महिलाओं के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। विभागीय कार्यालय में 'किआन शिशु पालना गृह' का शुभारंभ किया। यह केंद्र 2 से 6 वर्ष तक के बच्चों की देखभाल के लिए बनाया गया है, ताकि सरकारी कार्यालयों में कार्यरत महिला कार्मिक बिना चिंता के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।शिशु पालना गृह सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा, जो सरकारी कार्य समय के अनुरूप है। उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि पालना गृह में बच्चों की सुरक्षा, भोजन, खेलकूद और मनोरंजन की पूरी व्यवस्था की गई है। खास बात यह है कि अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों को मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन कैमरे की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।महिला अधिकारिता विभाग इस केंद्र की देखरेख करेगा, जिसमें विभागीय अधिकारी और कर्मचारी बच्चों की देखभाल करेंगे। यह सुविधा सभी जिला मुख्यालय के सरकारी महिला कार्मिकों के लिए खुली है।
बाइट-1 विप्लव न्यौला उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
7
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MDMahendra Dubey
FollowJul 17, 2025 02:00:56Damoh, Madhya Pradesh:
देर रात पड़ोसियों में खूनी संघर्ष दो महिलाओं सहित तीन गम्भीर...
एंकर / दमोह की जबलपुर नाका चोकी के तहत आने वाले भूरी बिजोरी गावँ में दो पड़ौसी परिवारों के बीच खूनी संघर्ष की खबर है, इस वारदात में तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं जिनमे दो महिलाएं है और उनकी हालत नाजुक बनी है। भूरी गांव में सुनील बंसल नाम के शख्स के परिवार पर उसके ही पड़ोसी परिवार ने हमला कर दिया, करीब दर्जन भर लोगों ने सुनील के परिवार पर डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया। पीडित के मुताबिक उनके पड़ोसी उसके घर पर कब्जा करना चाहते और गावँ छोड़कर चले जाने के लिए लंबे समय से परेशान कर रहे हैं, सुनील के पिता लकवा पीड़ित है और घर चलाने वाला एकमात्र वो है लेकिन पड़ोसियों की नजर उसके मकान और जमीन पर है। फिलहाल देर रात ही विवाद की सूचना के बाद डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और घायलो को जिला अस्पताल लाया गया। डाक्टर के मुताबिक दो महिलाओ और एक पुरुष को डंडे और धारदार हथियार से चोटें हैं और उन्हें एडमिट कर इलाज दिया जा रहा है।
बाईट- सुनील बंसल ( पीड़ित भूरी दमोह)
बाईट- डॉ विक्रम पटेल ( चिकित्सक जिला अस्पताल दमोह)
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 17, 2025 02:00:47Damoh, Madhya Pradesh:
दूषित पानी से लोग हो रहे बीमार सौ से ज्यादा लोगो को उल्टी दस्त की शिकायत, सिविल अस्पताल में बनाया गया स्पेशल वार्ड..
एंकर/ एमपी के दमोह से बड़ी खबर है यहां के तेंदूखेड़ा में बीते चार दिनों से लोगो को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है और अचानक बड़ी बीमारी के बाद लोगो मे दहशत फैल गई है। दरअसल तेंदूखेड़ा के सिविल अस्पताल में अचानक बीते चार दिनों में उल्टी दस्त की शिकायत के मरीजो की संख्या बढ़ी तो हड़कम्प मच गया, शहर के अलग अलग वार्डो से मरीज सामने आए तो यहां का वार्ड नम्बर 11 सबसे ज्यादा प्रभावित दिखाई दे रहा है, बीमार होने वाले लोगो मे अधिकांश महिलाएं और बच्चे है। जब जांच पड़ताल की गई तो मालूम चला कि सरकारी सिविल असप्ताल के अलावा बड़ी संख्या में मरीज प्रायवेट अस्पतालों और जिला मुख्यालय के निजी अस्पतालों में भर्ती कराए गए है जबकि बेहद गंभीर चार मरीज जबलपुर में इलाजरत हैं। एक साथ बड़ी संख्या ने बीमार हो रहे लोगों ने दहशत बड़ा दी है। पीड़ित परिवारों की माने तो उल्टी दस्त की वजह दूषित पानी है जो कि नगर पालिका द्वारा नर्मदा वाटर सप्लाय स्कीम के तहत लोगों के घरों में नलों के द्वारा पहुंचाया जा रहा है। लोगो के मुताबिक बरसात के शुरूवाती दिनों से ही नलों में आने वाला पानी मटमैला और गन्दा आ रहा है और ये गन्दा पानी ही बीमारी पैदा कर रहा है। सिविल अस्पताल के डॉक्टर और ब्लाक मेडिकल एन्ड हेल्थ ऑफीसर भी मानते है कि अचानक बड़ी बीमारी की वजह दूषित पानी है जिसे लेकर नर्मदा जल सप्लाय का पानी जांच के लिए लैब भेजा गया है। अस्पताल में एक अलग से वार्ड बनाया गया जहां इस बीमारी से सम्बंधित मरीजो को रखा जा रहा है, अधिकांश मरीजो को इलाज देकर घर भेज दिया गया है। सरकारी स्कीम के तहत सप्लाय होने वाले नर्मदा जल की कमान संभाले नगर पालिका के सब इंजीनियर की माने तो अभी तक उनके पास गन्दा या दूषित पानी लोगो को मिलने की किसी ने शिकायत नही की है लेकिन अब जब जानकारी मिली है तो इसकी जांच कराई जाएगी, सप्लाय लाइन दुरुस्त कराई जाएंगी वहीं पानी की जांच भी होगी।
बाईट- पीड़ित जन तेंदूखेड़ा दमोह)
बाईट- डॉ अशोक बड़ोनिया ( बीएमएचओ तेंदूखेड़ा दमोह)
बाईट- भूपेंद्र चौहान ( प्रभारी नर्मदा वाटर सप्लाई स्कीम नगर पालिका तेन्दूखेड़ा दमोह)
0
Share
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 17, 2025 02:00:29Raipur, Chhattisgarh:
आज शाम छत्तीसगढ़ का विजन डॉक्यूमेंट जारी होगा. छत्तीसगढ़ सरकार विकसित छत्तीसगढ़-2047 के लक्ष्य को साकार करने विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी. इस विजन डॉक्यूमेंट के जरिए समेकित विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी. विजन डॉक्यूमेंट का नाम छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 रखा गया है. शाम छे बजे नवा रायपुर स्थित एक निजी होटल में लॉन्चिंग कार्यक्रम रखा गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, दोनों डिप्टी सीएम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित तमाम मंत्री और कई वरिष्ठ अधिकारी इस दौरान मौजूद रहेंगे
बाईट- ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़.....
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: गांव वालों को मनाने के लिए मध्य प्रदेश के न्यू मैरिड कपल ने उठाई "शिव कावड़"
एमपी के सौरभ नामदेव और खूशबू ने किया था हाल ही में प्रेम विवाह।
एक ही गांव और एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं सोनम और सौरभ नामदेव।
एक ही बस्ती का होने की वजह से मैरिड कपल्स से समाज हुआ नाराज।
नाराज समाज और ग्रामीणों को मनाने के लिए सोनम और सौरभ ने उठाई शिव कावड़।
हरिद्वार से 650 किमी लम्बा सफर तय कर एमपी अपने गांव पहुंचेंगे सोनम और सौरभ नामदेव।
7
Share
Report
Parsada, Uttar Pradesh:
सीतापुर राजा टोडरमल स्मारक समिति राजस्व सुरक्षा सेवा दल (RSSD) के पदाधिकारियो द्वारा राजा टोडरमल संस्था राजा टोडरमल पार्क निकट टोडरमल जन सूचना केंद्र कलेक्ट्रेट कचेहरी परिसर सीतापुर मे बैठक की गई। विजय कुमार सेठ ने नियुक्त होने से पहले भू पैमाइश के जन्मदाता राजा टोडरमल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा नव नियुक्त यूथ युवा अध्यक्ष को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
4
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 17, 2025 01:02:24Sagar, Madhya Pradesh:
खाद के लिये परेशान हैं किसान, प्रायवेट गोदामो में भरा पड़ा है खाद, सागर के देवरी में खाद माफिया पर बड़ी कार्यवाही..
एंकर/ एमपी में अलग अलग जगहों से रोजाना खाद के लिए परेशान किसानों की तशवीरें सामने आ रही है तो सूबे में खाद की कालाबाजारी हो रही है इसका खुलासा सागर के देवरी में हुई एक बड़ी छापामार कार्यवाही में हुआ है। देवरी के एक निजी खाद बीज भंडार से सैडको बोरी खाद बरामद की गई है। दरअसल इस इलाके में खाद के लिए परेशान होते किसानों में से किसी ने लोकल एसडीएम को शिकायत की थी कि देवरी में सुरेश जैन नाम के खाद बीज और कीटनाशक विक्रेता महंगे दामो में खाद बेंच रहे है एसडीएम ने शिकायत को गंभीरता से लिया और देर रात इस दुकान पर छापा मारा तो प्रशासन के होश उड़ गए। इस निजी दुकान के पीछे बनी तीन गोदामो में लबालब खाद भरी हुई थी, मोके पर पहुँची टीम ने तीनों गोदामो में बड़ी मात्रा में खाद की बोरिया पाई हैं। इसके अलावा कीटनाशक और दुसरी दवाइयों का भी बड़ा स्टॉक मिला है। एसडीएम मुनब्बर खान के मूताबिक छापे में पाया गया है कि गोदामो में अवैध तरीके से खाद का स्टॉक किया गया है, इस दुकानदार के पास कोई ऐसे दस्तावेज नही है जो साबित करें कि खाद कहां से लाया गया है। जिससे साफ हो रहा है कि यहां से खाद की कालाबाजारी की जा रही थी। इसके अलावा दूसरी दवाइयों और कीटनाशक का स्टॉक भी है जिसके दस्तावेज नही मिले है। आशंका जताई जा रही है कि महंगे दामो में खाद बेंचने के लिए सरकारी गोदामो से लाई गई किसानों के हक़ की खाद या जमा की गई थी, फिलहाल इस बिंदु पर प्रशासन जांच कर रहा है। प्रशासन में तीनों गोदामो के साथ खाद बीज की इस दुकान को सील कर दिया है और अब आगे की जांच होगी।
बाईट- मुनब्बर खान ( एसडीएम देवरी सागर)
13
Share
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 17, 2025 01:02:14Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर,,,
नाला पार करते वक्त हुआ बड़ा हादसा,,,
3 माह का बच्चा नाले में बहा, मां गोद में लेकर नाला कर रही थी पार,,
पानी का बहाव अचानक से बढ़ने के वजह से हुआ हादसा,,
DDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी,,
कल बच्चे के पिता ने फांसी लगाकर किया था आत्महत्या,,
कोतवाली थाना क्षेत्र के गेतरा के मगरिहा नाला का मामला,,
2
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 17, 2025 01:01:04Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग.....
सड़क पर 2 महिलाओ के सुपर हाईवोल्टेज ड्रामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
मामूली कहासूनी के बाद शुरू हुए विवाद मे पहले तो दोनों मे हाथापाई शुरू हो गयी फिर दोनों एक दूसरे कों बाल पकड़ पकड़कर खींचने लगी,
विवाद इतना बढ़ गया की दोनों महिलाएं एक दूसरे कों मारते औऱ बाल खिंचते हुए सड़क किनारे ले गिरी लेकिन कोई भी एक दूसरे कों छोड़ने कों तैयार नहीं था,
आसपास मौजूद कुछ लोगो ने बमुश्किल दोनों कों एक दूसरे से छुड़ाया लेकिन जैसे ही वहां से जाने लगी तो दोनों एक दूसरे ले कपड़े पकड़कर खिंचकर लेजाने लगीं,
काफी देर तक सड़क पर दोनों महिलाओ का ये हाईवोल्टेज ड्रामा यूं ही चलता रहा औऱ दोनों एक दूसरे पर हमलावार रहीं,
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने महिलाओ का ये ड्रामा अपने कैमरे मे रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है,
मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र के अबुल हसन वाली गली का पूरा मामला।
2
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 17, 2025 01:00:55Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच में कुत्तों के हमले से हुई बच्चे की मौत के बाद अलर्ट हुआ पशु विभाग,लाउडस्पीकर से किया जा रहा गांव गांव सुरक्षा का प्रचार प्रसार.
बहराइच जिले के थाना खैरीघाट इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। कुत्तों के झुंड द्वारा एक 12 वर्षीय नूरुद्दीन नाम के बालक को आवारा कुत्तों के झुंड से नोंच नोंच के मौत के घाट उतार दिया।जिससे इलाके में दहशत का माहौल छाया हुआ है,वहीं तीन दिन पहले भी एक बच्चा कुत्तों के हमले में घायल हुआ था, जिसका इलाज चल रहा है।
इस मामले को डीएम मोनिका रानी ने गंभीरता से लेते हुए आवारा कुत्तों को जहां पकड़ने के निर्देश दिए हैं।वहीं लापरवाह पशु चिकित्साधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी, व पंचायत सचिव का वेतन रोक दिया है, वहीं वन विभाग और ब्लॉक की टीमों को इलाके में जाल लगाकर कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिये है। जिसपर टीम जाल लेकर आवारा कुत्तों को पकड़ने के अभियान में जुटी हुई है।
खैरीघाट इलाके में आवारा कुत्तों के हमले को लेकर जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है,इलाके में लाउडस्पीकर से लोगों को आवारा कुत्तों से बचाव के लिये जागरूक किया जा रहा है,
प्रशासन की टीम द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि जहां जहाँ आवारा कुत्तों का हमला हो रहा है उस इलाके के लोग अपने अपने बच्चों को अकेले घर से बाहर न भेजें। साथ ही सुरक्षा के लिए बाहर निकलते समय लाठी-डंडा साथ रखें।
बाईट... मनोज वर्मा,,,पशुपालन विभाग,
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 17, 2025 01:00:46Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच में कुत्तों के हमले से हुई बच्चे की मौत के बाद अलर्ट हुआ पशु विभाग,लाउडस्पीकर से किया जा रहा गांव गांव सुरक्षा का प्रचार प्रसार.
बहराइच जिले के थाना खैरीघाट इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। कुत्तों के झुंड द्वारा एक 12 वर्षीय नूरुद्दीन नाम के बालक को आवारा कुत्तों के झुंड से नोंच नोंच के मौत के घाट उतार दिया।जिससे इलाके में दहशत का माहौल छाया हुआ है,वहीं तीन दिन पहले भी एक बच्चा कुत्तों के हमले में घायल हुआ था, जिसका इलाज चल रहा है।
इस मामले को डीएम मोनिका रानी ने गंभीरता से लेते हुए आवारा कुत्तों को जहां पकड़ने के निर्देश दिए हैं।वहीं लापरवाह पशु चिकित्साधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी, व पंचायत सचिव का वेतन रोक दिया है, वहीं वन विभाग और ब्लॉक की टीमों को इलाके में जाल लगाकर कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिये है। जिसपर टीम जाल लेकर आवारा कुत्तों को पकड़ने के अभियान में जुटी हुई है।
खैरीघाट इलाके में आवारा कुत्तों के हमले को लेकर जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है,इलाके में लाउडस्पीकर से लोगों को आवारा कुत्तों से बचाव के लिये जागरूक किया जा रहा है,
प्रशासन की टीम द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि जहां जहाँ आवारा कुत्तों का हमला हो रहा है उस इलाके के लोग अपने अपने बच्चों को अकेले घर से बाहर न भेजें। साथ ही सुरक्षा के लिए बाहर निकलते समय लाठी-डंडा साथ रखें।
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 17, 2025 01:00:38Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच.संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली 13 वर्सीय किशोरी की लाश,पुलिस कर रही जांच!
ख़बर बहराइच से है.जहां के कोतवाली नानपारा इलाके में एक 13 वर्सीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला,पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की तफ़्तीश में जुटी है,मामला मोहल्ला बेलदारन टोला का है,जहाँ की निवासी 13 वर्सीय किशोरी फहीमा का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटकता मिला। मृतका के पिता वसीम ने फहीमा के फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी । वहीं, मृतका फहीमा के मामा ने सौतेली मां पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का शक जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि नानपारा क्षेत्र के मोहल्ला बेलदारन टोला निवासी फातिमा लखनऊ पब्लिक स्कूल में कक्षा सात की छात्रा थी। फातिमा की मां की वर्ष 2015 में एक हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद उसके पिता वसीम ने दूसरी शादी कर ली।
पुलिस मामले की गहन पड़ताल में जुटी हुई है।
बाईट... मृतका के मामा,
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 17, 2025 01:00:30Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी थाने के नए हाईटेक भवन का उद्घाटन किया गया। एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने विधिवत हवन-पूजन के बाद भवन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रेलवे पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा, पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव और आरपीएफ के कमांडेंट पवन कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
वी/ओ 01 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस नए भवन में हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। एडीजी ने थाना परिसर में पौधारोपण भी किया। रेलवे के पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने
मीडिया को बताया कि जीआरपी और आरपीएफ के बीच बेहतर समन्वय से महाकुंभजैसे बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। उन्होंने कहा कि रेलवे में हाईटेक पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन सर्विलांस व्यवस्था की जा रही है। पुलिसकर्मियों को बॉडी कैमरे दिए गए हैं जिससे वे 180 डिग्री पर निगरानी कर सकेंगे। जिससे रेलवे पटरियों पर असामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन की जा रही शरारतों पर भी रोक लगेगी।नए थाने में थाना अध्यक्ष समेत 40 पुलिसकर्मियों का स्टाफ तैनात रहेगा। ये पुलिसकर्मी पीलीभीत से गुजरने वाली 54 ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।
बाइट-रोहित मिश्रा/जीआरपी पुलिस अधीक्षक
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 17, 2025 01:00:21Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में भीड़ का फायदा उठा बाईक सवार उचक्को चलती बाईक सवार से चोरी की घटना को दिया अंजाम, सुचना पर पहुंची नगर पुलिस जाँच में जुटी
Anchor - मुजफ्फरपुर शहर के बीचों बिच बाईक सवार उचक्कों ने एक दुसरे बाईक सवार व्यक्ति के बैग से 50 हजार रुपए की चोरी कर ली.बाईक सवार व्यक्ती को जब लगा की कोई बैग खोला और मुड़ कर पीछे देखा तो बैग का चैन खुला हुआ है और रूपए की चोरी हो चुकी थी.सुचना पर पहुंची नगर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना नगर थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड की है.
एक निजी कंपनी में काम करने वाले पीड़ित कर्मी राकेश कुमार ने बताया कि वे सेंट्रल बैंक से कुल डेढ़ लाख रुपये निकालकर एक होटल में भुगतान करने जा रहे थे.इसमें से एक लाख रुपये उन्होंने अलग से सुरक्षित रखा था,जबकि 50 हजार रुपये एक बैग में रखा गया था.स्टेशन रोड पर अत्यधिक भीड़ के कारण वे फंसे हुए थे,तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पीठ पर टंगे बैग का चेन खोलकर उसमें से नगद रुपये निकाल लिए.
राकेश कुमार को चोरी की जानकारी तब हुई जब वे होटल पहुंचे और बैग चेक किया.बैग का चेन खुला हुआ था और उसमें रखी नकदी गायब थी.इसके बाद उन्होंने तुरंत नगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.
मामले में नगर थाना प्रभारी शरत कुमार ने बताया कि घटना को लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है.बदमाशों ने पहले से रेकी कर रखी थी.जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
बाइट-पीड़ित, राकेश कुमार
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 16, 2025 20:41:56Kanker, Chhattisgarh:
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने दुर्गुकोंदल ब्लॉक के बालक आश्रम सुरूंगदोह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आश्रम के प्रभारी अधीक्षक ओकेश्वर चुरेन्द्र नशे में धुत पाए गए, जिन्होंने शर्ट भी उलटी पहन रखी थी। सांसद की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने चुरेन्द्र को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के उल्लंघन के आधार पर तत्काल निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कोयलीबेड़ा नियत किया गया है।
14
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 16, 2025 20:23:28Chandalpur, Chhattisgarh:
कबीरधाम पुलिस ने 13 जुलाई 2025 को 120 किलो गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। 16 जुलाई को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने उड़ीसा से मुख्य सप्लायर दतात्रेय मिश्रा को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में यह कार्यवाही हुई। आरोपी उड़ीसा से राजस्थान गांजा तस्करी की साजिश में शामिल था। प्रकरण में धारा 29 NDPS जोड़ी गई। पुलिस रिमांड में गहन पूछताछ जारी है। कबीरधाम पुलिस नशा कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
14
Share
Report