Back
आशीष मंडल का अनशन: कटाव पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला!
AKAshwani Kumar
FollowJul 13, 2025 02:33:37
Bhagalpur, Bihar
एंकर - भागलपुर के सबौर प्रखंड अंतर्गत मसाढू में कटाव पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिलने को लेकर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मण्डल चार दिनों से अनशन पर हैं उनकी तबियत बिगड़ती जा रही है। सबौर प्रखण्ड के चिकित्सा पदाधिकारी के साथ डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया है स्लाइन लगाया गया है लेकिन उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है शुगर लेवल और बीपी लेवल डाउन हुआ है। फिलहाल चार दिनों तक किसी अधिकारियों ने उनकी सुध नहीं ली है न ही मुआवजे को लेकर कोई बात कही जा रही है। पिछले वर्ष मसाढू गाँव मे गंगा की भीषण तबाही में 45 से ज्यादा मकान गंगा में समा गए थे। दबाव के बाद प्रशासन ने मुआवज़े का स्वीकृति पत्र थमाया था लेकिन पीड़ितों को अब तक मुआवजा नहीं मिल सका है। जब विधायक पुत्र व जेडीयू नेता आशीष मंडल गाँव पहुँचे थे तो लोगों ने उन्हे घेर कर समस्या बताई थी जिसके बाद उन्होंने बुधवार से जितिया अनशन की शुरुआत की है।
Byte - राजेश मंडल, स्थानीय सहयोगी
Byte- डॉ शुभ्रा वर्मा, चिकित्सा पदाधिकारी सबौर
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 13, 2025 09:00:52Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में सेक्टर 8 के तीन तल्ला का दीवार गिरा। हरला थाना क्षेत्र का मामला।
बोकारो में भारी वारिश के चलते बीएसएल का क्वार्टर लगातार गिर रहा है। कल जहां सेक्टर 12 में क्वार्टर का रेलिंग गिरने का मामला सामने आया था वही सेक्टर 8 में भी आज एक मामला सामने आया जहां तीन मंजिला बिल्डिंग के तीन तल्ला स्थित एक क्वार्टर के ऊपरी तल्ले का दीवार गिर गया। नीचे के क्वार्टर के आउट हाउस में गिरा। वो तो गनीमत रही की नीचे कोई था नहीं जिससे बड़ी घटना होते होते बच गई। जिस ऊपरी तल्ले का दीवार गिरा है वहां भी उस समय कोई नही था नही तो तीन तल्ले के लगभग 40 फिट की ऊंचाई से गिरकर कोई बड़ी घटना घट सकती थी। ज्ञात हो की बोकारो के सेक्टर 11, सेक्टर 12 और सेक्टर 8 का क्वार्टर के कई बिल्डिंग जर्जर स्थिति में है और भारी बरसात के समय लगातार इस तरह की घटना घटती रही है ऐसे में समय रहते इन बिल्डिंग की मरम्मत नहीं कराई गई तो कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। बताते चले ये ये बोकारो स्टील प्लांट का क्वार्टर है और इसमें बीएसएल के कर्मचारीयो के लिए ये आवास बनाया गया है। ऐसे में इन बिल्डिंगों की समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई तो बड़ी घटना घट सकती है।
बाइट -- अशोक कुमार, स्थानीय
बाइट -- नागेश्वर कुमार (बुजुर्ग)
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 13, 2025 09:00:42Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र गांव खानपुर कोलिया के समीप खेतों में मिला एक व्यक्ति का शव,परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या के लगाए आरोप,मृतक के गले और शरीर पर हैं चोट के निशान
कुरुक्षेत्र:- जिला कुरुक्षेत्र के गांव खानपुर कोलिया के समीप खेतों में एक व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मृतक की पहचान सहारनपुर निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है। जो खानपुर कोलिया के समीप एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। वहीं मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या के आरोप लगाए हैं। डेड बॉडी के गले और शरीर पर चोट के भी निशान है। मृतक रमेश के पास दो छोटे बच्चे हैं।
मृतक की पत्नी दामनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी रमेश से फोन पर बात हुई थी और मेने उसको घर पर आने के लिए कहा था। जिसके बाद उसके पति ने उसको कहा था कि वह ठेकेदार से अपना हिसाब करवा कर घर आ रहा है। इसके बाद उसके पति ने उसका फोन नहीं उठाया और उसके फोन से पुलिस वालों ने फोन करके बताया कि उसके पति की मौत हो गई है और उसका शव खेतों से बरामद हुआ है। जिसके बाद वह आज यहां कुरुक्षेत्र पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि उनको ठेकेदार पर शक है और वह पुलिस से उचित कानूनी कार्यवाही की मांग करते।
मृतक के मामा नवीन कुमार ने बताया कि उसके भांजे रमेश की हत्या की गई है। और ठेकेदार नहीं उसके भांजे की हत्या की है उन्होंने कहा कि रमेश के शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान भी हैं। और गले पर भी निशान है। इसलिए उनको शक है कि उसके भांजे की हत्या ठेकेदार ने की है।
बाईट:- मृतक के मामा नवीन कुमार
बाईट: मृतक की पत्नी दामनी
बाईट,,, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार
कुरुक्षेत्र गांव खानपुर कोलिया के समीप खेतों में मिला एक व्यक्ति का शव,परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या के लगाए आरोप,मृतक के गले और शरीर पर हैं चोट के निशान
कुरुक्षेत्र:- जिला कुरुक्षेत्र के गांव खानपुर कोलिया के समीप खेतों में एक व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मृतक की पहचान सहारनपुर निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है। जो खानपुर कोलिया के समीप एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। वहीं मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या के आरोप लगाए हैं। डेड बॉडी के गले और शरीर पर चोट के भी निशान है। मृतक रमेश के पास दो छोटे बच्चे हैं।
मृतक की पत्नी दामनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी रमेश से फोन पर बात हुई थी और मेने उसको घर पर आने के लिए कहा था। जिसके बाद उसके पति ने उसको कहा था कि वह ठेकेदार से अपना हिसाब करवा कर घर आ रहा है। इसके बाद उसके पति ने उसका फोन नहीं उठाया और उसके फोन से पुलिस वालों ने फोन करके बताया कि उसके पति की मौत हो गई है और उसका शव खेतों से बरामद हुआ है। जिसके बाद वह आज यहां कुरुक्षेत्र पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि उनको ठेकेदार पर शक है और वह पुलिस से उचित कानूनी कार्यवाही की मांग करते।
मृतक के मामा नवीन कुमार ने बताया कि उसके भांजे रमेश की हत्या की गई है। और ठेकेदार नहीं उसके भांजे की हत्या की है उन्होंने कहा कि रमेश के शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान भी हैं। और गले पर भी निशान है। इसलिए उनको शक है कि उसके भांजे की हत्या ठेकेदार ने की है।
बाईट:- मृतक के मामा नवीन कुमार
बाईट: मृतक की पत्नी दामनी
बाईट,,, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 13, 2025 09:00:25Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ कावड़ मार्ग पर खाद्य सामग्री विक्रेताओं द्वारा अपनी पहचान उजागर नहीं करने पर अखिल भारतीय करनी सेना द्वारा मौके पर पहुंचकर दुकानदारों की पहचान कों उजागर कर दुकानों पर नेम प्लेट लगाने की चेतावनी पर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट पुलिस प्रशासन ने अखिल भारतीय करने सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं को किया हाउस अरेस्ट।
वीओ। अखिल भारतीय करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भी कावड़ यात्रा मार्ग पर कुछ जिहादी मानसिकता के लोगों ने अपनी खाद्य सामग्री की दुकान पर नेम प्लेट लगाकर पहचान उजाकर नहीं की है वहीं कुछ स्थानों पर मीट की दुकान खुली बताई गई ।इसी को लेकर आज करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली ऐसी दुकानों पर पहुंचकर उनकी पहचान उजागर कर नेम प्लेट लगाने का कार्य करने जा रहे थे ।लेकिन जिला प्रशासन ने उनको हाउस अरेस्ट कर दिया है ।अभी अधिकारियों से वार्ता कर खाद्य सामग्री विक्रेताओं द्वारा अपनी पहचान उजागर करने का कार्य किया जाएगा।
बाइट। ज्ञानेंद्र चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय करणी सेवा
0
Share
Report
DPDharmendra Pathak
FollowJul 13, 2025 09:00:12Chatra, Jharkhand:
गैस रिसाव से घर में लगी भीषण आग, बाल बाल बचे आस पास के लोग
चतरा :-रविवार की दोपहर पुरानी कचहरी रोड स्थित सन्नी कुमार के घर में गैस रिसाव के कारण अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में मोटरसाइकिल, नकदी और घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटें उठती देख स्थानीय संवेदक बबलू सिंह ने तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालात इतने गंभीर थे कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो गैस सिलेंडर में धमाका हो सकता था जिससे न सिर्फ आसपास के कई घर जलकर राख हो जाते, बल्कि कई लोगों की जान भी जा सकती थी। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की तत्परता की सराहना की, वहीं पीड़ित परिवार ने शासन से मुआवजे की मांग की है।
बाइट : कृष्णा साव।
0
Share
Report
New Delhi, Delhi:
दिल्ली के आर के पुरम इलाके मे. यहां उत्तराखंड का प्रसिद्ध त्यौहार हरेला मनाया गया. जिसमे बड़ी संख्या मे उत्तराखंड समाज से जुड़े लोगों के अलावे दूसरे प्रदेश एवं दूसरी भाषा बोलने वाले लोग भी इकट्ठा हुए थे. उत्तराखंड का हरेला त्यौहार प्रकृतिक क़ो समर्पित त्यौहार है. ये त्यौहार सावन महीने मे जब बरसात होती है औऱ गांव की महिलाएं सजधज कर पारम्परिक कपड़े पहने हुए खेतो मे गाना गाते हुए एवं नृत्य करते हुए धान की रोपाई करती हैं. आज इस त्यौहार क़ो आर के पुरम मे बड़े हीं धूमधाम से मनाया गया. महिलाएं उसी पारम्परिक ड्रेस मे सजधजकर बारिस के फुहार के बिच गाना गाते हुए नृत्य किया. साथ हीं बच्चों ने भी उत्तराखंडी गानों पर डांस किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक अनील शर्मा पार्षद धर्मवीर सिँह पूर्व पार्षद तुलसी जोशीअंतर्राष्ट्रीय योग गुरु अर
0
Share
Report
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
पचमढ़ी में पूर्व सैनिक की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में नगर के सभी वर्गों के लोगों के साथ साथ AEC ट्रेनिंग कॉलेज की सैनिक टुकड़ी ओर पचमढ़ी, पिपरिया एवं आस पास के बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक आदि शामिल हुऐ।
पूर्व सैनिक स्वर्गीय हवलदार सुंदर लाल श्रीवास जी का आकस्मिक निधन होने पर सम्पूर्ण नगर शोकाकुल हो गया, सरल, नम्र ओर हंसमुख स्वभाव के धनी सुंदर लाल श्रीवास जी सेना की सेना सेवा कॉर्प्स से सेवानिवृत हुए थे।
सेना की सेन्य टुकड़ी ओर पूर्व सैनिकों ने उन्हे पुष्प चक्र अर्पित कर ससम्मान श्रद्धांजलि अर्पित की।
13
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 13, 2025 08:36:28Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय मे पहले प्यार फिर शादी और फिर लाखो रूपये ठंगने के बाद प्रेमी के परिवार द्वारा मारपीट और प्रेमी द्वारा जान मारने क़ी धमकी से डरी सहमी एक महिला जगह जगह न्याय क़ी गुहार लगा रही है। इस मामले मे प्रेमीका ने अपने पति पर न सिर्फ कई गंभीर आरोप लगाया है बल्कि प्रेमी के परिवार द्वारा मारपीट का भी आरोप लगाया है। जिसका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल मे कराया गया। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी क़ी है। महिला क़ी पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी के रहने वाले कबूल उर्फ मकबूल क़ी पत्नी रुखसाना खातून के रूप मे हुई है। घटना के संबंध मे रुखसाना खातून ने बताया क़ी सात साल पहले गावं का ही रहने वाला कबूल उर्फ मकबूल उसके पीछे पड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत उसके परिवार के लोगो और उसने मकबूल के घर वालो से क़ी पर परिवार के लोगो ने इस पर कोई कारवाई नहीं क़ी। धीरे धीरे मकबूल ने उसके साथ जीने मरने क़ी कसम खाई तो वो पिघल गई और उसके साथ वर्ष 2022 मे कोर्ट मैरेज शादी क़ी। बाद मे दोनों दिल्ली जाकर रहने लगे कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक चला उसके बाद कबूल उर्फ मकबूल ने धंधा करने के नाम पर उसके पास से और उसके परिवार वालो से जमा लाखो रूपये कर्ज के रूप मे ले लिया। धीरे धीरे उसके स्वभाव मे बदलाव होता गया और वो उसके साथ मारपीट करने लगा। फिर वो तीन महीना तक ठीक रहा और एक दिन उसको दिल्ली से बेगूसराय भेज दिया। उसके बाद उसने उसका मोबाइल तक ब्लॉक कर दिया। बाद मे वो दुसरे लड़की का नंगा और साथ का फोटो भेज कर उसे अपनी पत्नी बता कर भेजनें लगा। जिससे तंग आकर उसने महिला थाना मे इसकी शिकायत क़ी तो उधर से जान मारने क़ी धमकी और गंदा गंदा गाली देने लगा। वो लाचार होकर एसपी से गुहार लगाने पहुंची। उसी दिन जब वो बेगूसराय से अपने घर जा रही थी तो उसने चौक पर ही अपने रिश्तेदार से मिलकर अपनी आपबीती बताने लगी तभी ससुराल पक्ष के लोगो ने उसके साथ सरेआम मारपीट करने लगा। जिसके बाद मौजूद लोगो ने आरोपियों क़ी पिटाई क़ी। इस घटना मे वो बुरी तरीके से जख्मी हो गई और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची। इस घटना से वो और उसका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।फिलहाल जाँच के बाद ही महिला के आरोपों क़ी पुस्टि हो पायेगी। पर जिस तरह एक प्रेम विवाह इस अंजाम तक पहुंचा है वो लोगो के बीच चर्चा का बिषय बना हुआ है। अब देखना है क़ी महिला को कब तक न्याय मिल पाता है। महिला को एक छोटा बच्चा भी है। जिसके साथ मिलकर महिला लोगो से न्याय क़ी गुहार लगाते फिर रही है।
बाइट - रुखसाना खातून -पीड़ित महिला
7
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 13, 2025 08:36:15Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
टहला क्षेत्र के गोलाकाबास स्थित अलवर-दौसा सड़क मार्ग के गोलाकाबास में सड़क के दोनों ओर बेतरीके से खड़े वाहन एवं ठेले लगाने की वजह से परेशानी के कारण बनते जा रहे हैं. जिससे आये दिन जाम का सामना करना पड़ता है. व्यापारी मांगेलाल शर्मा ने बताया कि दोनों और अतिक्रमण करने से दुपहिया व बड़े वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क के दोनों ओर खड़े दो पहिया व चार पहिया वाहन लोगों को परेशानी पैदा करते हैं.
अलवर-दौसा मार्ग की ओर जाने वाले वाहनों को अव्यवस्थित यातायात के चलते कई बार लोगों में झगड़े हो जाते है. लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है.
बाइट__-मांगेलाल शर्मा, व्यापारी
4
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 13, 2025 08:35:47Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा में अवैध गांजा का धंधा करने वाले दो आरोपियों को कुडू पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने बताया कि कुडू थाना क्षेत्र के लापुर निवासी मो खुर्शीद अपने बाइक की डिक्की में 01.050 किलोग्राम गांजा लेकर अजय ढाबा के समीप खड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने बाइक में रखे गांजा के साथ मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मो खुर्शीद की निशानदेही पर कुडू पुलिस ने कुडू बाजारटांड़ निवासी सुजीत कुमार के घर से 6.700 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके पास से कुल 7.750 किलो ग्राम गांजा, एक बाइक, दो मोबाइल और नगद 1350 रूपए बरामद किया गया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बाइट - श्रद्धा केरकेट्टा, एसडीपीओ
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
1
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 13, 2025 08:35:29Jalore, Rajasthan:
एंकर रानीवाड़ा : - क्षेत्र में मध्यरात्रि से अलसुबह तक अच्छी बारिश का दौर जारी रहा कही पर हल्की तो कही पर तेज़ बारिश से कई नदी नालों में पानी की आवक बढ़ी 27 मिलीमीटर बारिश के साथ किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आई मूंगफली माठ अरंडी व बाजरे की फसल के लिए बारिश वरदान साबित हो रही हैं
शहर में बारिश के चलते कई जगह पर जल भराव हो गया है जिसके कारण आवागमन में राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा मैन बाजार सहित निचले इलाकों में बारिश के बाद जलभराव हो गया क्षेत्र में बड़गांव गोलवाड़ा सहित आसपास की नदियों में पानी की भी आवक शुरू हो गई है
1. बारिश के बाद गोलवाड़ा नदी में पानी की आवक
2. शहर में जलभराव
4
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 13, 2025 08:35:23Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल,बाइट
राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम बैरेर में प्रशासन की अनदेखी से महरूम पीड़ित परिवार विगत सोमवार को गिरी थी दीवार. जबकि शनिवार की रात्रि से हो रही बारिश मकान धाराशाही हो गया. रमेश जांगिड़ ने बताया कि विगत 7 जुलाई को मकान की दीवार गिर गयी. जिससे परिवार के पांच जने बाल-बाल बच गए. लेकिन कल शनिवार रात्रि से ही राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र सहित आस-पास के ईलाके में हो रही बारिश रात्रि में मकान धाराशाही हो गया. पीड़ित ने पूर्व में भी दीवार गिरने पर रैणी तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर सहयोग की मांग की थी. उस पर कार्यवाही नही हुई. लेकिन आज मकान धाराशाही हो गया. मकान गिरने से उसके सामने गहरा संकट छा गया. हाथ की दस्तकारी और कारीगिरी का धंधा कर दो वक्त की रोजी रोटी कमाने वाला रमेश अब आशियाने की आशा संजोए बैठा है. कंधे पर एक बेटा व दो बेटियों की जिम्मेदारी लिए रमेश अपनों की ओर झांक रहा है. पीड़ित ने बताया कि अगर उसकी सहयोग की मांग पूरी नही हुई. तो आत्महत्या को तैयार है.
बाइट-रमेश जांगिड़, पीड़ित
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 13, 2025 08:35:16Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा शहर के उदयपुर मार्ग पर स्थित सन्मति नगर की मुख्य सड़के लंबे समय से खस्ताहाल और जानलेवा है,इन सडको कों ठीक करने के लिए यहां के लोगों नें नगर परिषद और पंचायत और जिला प्रसाशन कों कई बार अवगत कराया पर किसी नें इस और घ्यान नहीं दिया जिस वजह से कॉलोनी के लोगों नें अपनी सड़क कों ठीक करने का जिम्मा खुद उठाया। कॉलोनी के लोगों नें हर घर से रुपए इखट्टे करके सड़क कों ठीक करने का काम शुरू किया, लोगों नें आज से इस सड़क कों ठीक करवानें का काम शुरू कर दिया है, लोगों का कहना है की ज़ब से यह कॉलोनी बनी उसके बाद कभी सड़क का निर्माण नहीं हुआ, फिर सिवरेज वालों नें खुदाई की उसके बाद सड़क कों ठीक नहीं किया, बरसात में इस सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे और कीचड़ हो रहा है, इनको ठीक करने के लिए कई बार नगर परिषद,पंचायत और प्रसाशन कों अवगत कराया पर किसी नें ठीक नहीं किया जिस वजह से कॉलोनी के लोगों नें सड़क कों ठीक करने का बीड़ा उठाया और सड़क के गड्ढे कों भरने का काम शुरू किया। कॉलोनी के लोगों द्वारा यह काम नगर परिषद और जिम्मेदार लोगों के कार्य की असलियत बता रहा है
वीओ - सड़क सही करते हुए
बाइट - स्थानीय निवासी
बाइट - स्थानीय निवासी
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 13, 2025 08:35:05Kota, Rajasthan:
KOTA
खेत पर जाते समय किसान के साथ हुआ हादसा, केशोरायपाटन की घटना,
ट्रेन के अचानक चलने से किसान का कटा हाथ,
धान की फसल में जानवर आजाने के कारण जल्दबाजी में खड़ी ट्रेन को नीचे से किया क्रोस,
इसी दौरान हाथ में पानी की केटली होने के कारण हाथ नहीं निकल सका, ट्रेन के चलने हाथ कट गया,
MBS अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती है किसान , इलाज जारी
0
Share
Report
DTDinesh Tiwari
FollowJul 13, 2025 08:34:57Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम तो बेहतर उठाया है, लेकिन आदेश में कुछ बिन्दु ऐसे हैं, जो अव्यावहारिक हैं। इसके चलते इन दिनों स्कूलों में हिंदी, गणित एवं विज्ञान नहीं, सिर्फ पौधे लगना और उसके साथ फोटो खिचवाना सिलेबस बना हुआ है,,, हरियालो राजस्थान अभियान के तहत हर बच्चा सुबह स्कूल आते ही सबसे पहले खुदाई करेगा, फिर पौधा लगाएगा और उसका फोटो अपने मोबाइल से सेल्फी विद सैपलिंग पोर्टल पर अपलोड करेगा,,,, शिक्षकों को भी अब स्कूल पहुंचने के साथ ऐसा ही रोजाना करना है,,, इस आदेश को लेकर अधिकारी भी अब बोलने से बच रहे हैं,,, आदेश के अनुसार 30 दिन तक कक्षा 1 से 9 के बच्चों को प्रतिदिन 10 और कक्षा 9 से 12 के छात्रों को 15 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है,,, शिक्षकों के लिए यह संख्या 15 पौधे प्रतिदिन रखी गई है,,,, ताकि ये पौधों के साथ साथ बच्चों को जीवन के वास्तविक पेड़ों की शिक्षा भी दे सकें,,,, शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, अब 15 दिन बच्चा पौधरोपण करेगा तो परीक्षा में बोनस अंक भी मिल मिलेंगे।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 13, 2025 08:34:46Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
भीलवाड़ा के कोटडी से बड़ी खबर
पानी में डूबे दो चचेरे भाईयों की मौत
रविवार का अवकाश होने से बकरियां चराने जंगल गये थे
जहां खाल में बहते पानी में डूबने से हुई दोनों की मौत
खरेड़ गांव की है घटना
सांवर भील व शैतान भील की हुई मौत
सवाईपुर 108 एंबुलेंस की मदद से कोटड़ी चिकित्सालय भेजा
जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित किया
बड़लियास थाना क्षेत्र का है मामला
0
Share
Report