Back
गैस रिसाव से लगी भीषण आग, आस-पास के लोग बाल-बाल बचे!
DPDharmendra Pathak
FollowJul 13, 2025 09:00:12
Chatra, Jharkhand
गैस रिसाव से घर में लगी भीषण आग, बाल बाल बचे आस पास के लोग
चतरा :-रविवार की दोपहर पुरानी कचहरी रोड स्थित सन्नी कुमार के घर में गैस रिसाव के कारण अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में मोटरसाइकिल, नकदी और घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटें उठती देख स्थानीय संवेदक बबलू सिंह ने तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालात इतने गंभीर थे कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो गैस सिलेंडर में धमाका हो सकता था जिससे न सिर्फ आसपास के कई घर जलकर राख हो जाते, बल्कि कई लोगों की जान भी जा सकती थी। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की तत्परता की सराहना की, वहीं पीड़ित परिवार ने शासन से मुआवजे की मांग की है।
बाइट : कृष्णा साव।
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AYAmit Yadav
FollowJul 13, 2025 17:31:17Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--कोटपूतली....कोटपूतली की जयसिंह गौ शाला मे भामाशाह चरखिया परिवार ने साढ़े तीन हजार पक्षीयो के घोसले का पक्षी टावर अपने माता पिता की स्मृति मे बनाया जिसको लेकर गौ शाला कमेटी ने प्रस्तती पत्र देकर सम्मान किया साथ ही शहरवासियो ने परिवार का धन्यवाद किया....
कोटपूतली मे पहला पक्षी टावर बनाया गया जिसको लेकर सभी इस कार्य की सराहना कर रहे है। पक्षी टावर मे कुल साढ़े तीन हजार पक्षीयो के घोंसले बनेगे जिसकी पूरी देखभाल जयसिंह गौशाला कमेटी करेगी जिसमे समय समय पर पक्षीयो के लिये घोसलों मे दाना डालना साथ ही टावर के पास पानी की व्यस्था सहित साफ सफाई का भी ध्यान रखा जायेगा विशेष सुरक्षा को लेकर भी बाहरी जानवरो पर भी ध्यान रखा जायेगा ताकी पक्षीयो के प्रजन्न के बाद पक्षीयो के अंडो व बच्चों की भी पूरी तरह से निगरानी रखी जायेगी। जिसको लेकर कमेटी गौ वंश के साथ साथ पक्षीयो की भी देखभाल करती रहेगी......
बाईट:--01....भामाशाह परिवार के मुखिया....
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 13, 2025 17:31:05Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर: गुरुकुल वेद विद्यालय के दो छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच शुरू
धौलपुर। शहर के मचकुंद स्थित गुरुकुल वेद विद्यालय में एक दर्दनाक घटना सामने आई। विद्यालय में अध्ययनरत सातवीं कक्षा के दो विद्यार्थियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
कोतवाली थाने के सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जिला अस्पताल के गुरुकुल विद्यालय के दो छात्रों की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मृतकों की पहचान विवेक पुत्र हरिओम शर्मा निवासी चितोरा और अमित पुत्र दीपक शर्मा निवासी कैंथरी के रूप में हुई है। दोनों छात्र मचकुंद रोड स्थित गुरुकुल विद्यालय में आचार्य शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों छात्रों की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, जिससे इस दुखद घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके
बाइट 1 अशोक कुमार एसआई कोतवाली
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 13, 2025 17:31:00Jhunjhunu, Rajasthan:
उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने दीक्षांत समारोह में की शिरकत
एंकर
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के पिलानी परिसर में रविवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान संस्थान के चांसलर व देश के जाने-माने उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तीन बड़ी पहलों की घोषणा की।
समारोह में पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने छात्रों को तकनीकी नवाचार के साथ सहानुभूति, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया।
बाइट 1 कुमार मंगलम बिरला उधोगपति
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 13, 2025 17:30:49Bihar:
साइड मांगने को लेकर हुई विवाद में अज्ञात अपराधियों ने कई राउंड चलाई गोली, एक युवक को गलफड़ा में लगी गोली, एक को सिर में टचकर निकला, एक रेफर ।जांच में जुटी पुलिस
एंकर :समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बोरिया डीह वार्ड 7 में एक पान दुकान के समीप एक डीजे लदा पीअकप चालक द्वारा साइड मांगने पर बाइक सवार अपराधियों ने पहले मारपीट किया इसके बाद कई राउंड गोली चला दी। जिससे बोरिया डीह वार्ड 10 निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र पंकज कुमार और रामबिलास पासवान के पुत्र राम लगन पासवान जख्मी हो गए। वहीं पंकज के भाई राजीव कुमार भी चोटिल हुए हैं। गोली पंकज के गलफड़ा में लगी है। वहीं राम लगन के सिर में संपर्क करते हुए निकल जाना राम लगन ने बताया है। वहीं पिस्टल के बट से राम लग्न के सिर में मारकर जख्मी कर दिया गया है। दोनों का इलाज विभूतिपुर सीएचसी में कराया गया है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक तुशांत ने बताया कि पंकज के गलफड़ा में गोली लगी हुई है। उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं रामलगन के सिर फुटा हुआ है जिसका इलाज किया गया है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जख्मी से घटना की सारी जानकारी हासिल की है ।
वही घटना की सूचना पर पहुंची विभूतिपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वाइट :पंकज कुमार ,जख्मी
वाइट :राजीव कुमार ,जख्मी
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 13, 2025 17:30:41Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में अतरौली में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार किया गया
-एसटीएफ और अतरौली थाना पुलिस ने 50 हजार के घोषित इनामी बदमाश मोहम्मद जैद खान धर दबोचा
-हरदोई जनपद के नुमाइश चौराहा का मूल निवासी है मोहम्मद जैद खान
-लखनऊ के रामनगर ढाल इदारे वाली मस्जिद यामीनगंज थाना शहादतनगर में था रहता
-पकड़े गए इनामी बदमाश के पास है 32 बोर का एक अवैध पिस्टल 32 बोर के कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ
-मोहम्मद ज़ैद खान के ऊपर लखनऊ में 6 मुकदमे व हरदोई में 5 मुकदमे मिलाकर कुल 11 मुकदमे दर्ज
0
Share
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowJul 13, 2025 17:30:36Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट.... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन... देवरिया
एंकर.... देवरिया जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर डिपो के पास आज एक खाली टैंकर में आग लग गई ।
और टैंकर धू धू कर जलने लगा।
गनीमत यह रही कि टैंकर खाली था दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
वहीं गौरी बाजार थाना प्रभारी में बताया कि ट्रक में आग शॉट सर्किट की वजह से आग लगी थी।आग पर काबू पा लिया गया ।
0
Share
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 13, 2025 17:30:30Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात ब्रेकिंग*
रेस्टोरेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
महिला मित्र से बात करते करते फांसी पर झूला युवक
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से मोबाइल फोन किया बरामद
कई पहलुओं पर पुलिस में शुरू की तफ़्तीश
पुलिस बोली प्रथम दृश्य प्रेम प्रसंग का लग रहा है मामला
पुलिस बोली फिलहाल शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चीजें साफ होंगी
वहीं पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन भी जांच में शामिल किया गया है
मामला रुरा थाना क्षेत्र के कस्बा रुरा स्तिथ एक रेस्टोरेंट का हैं
0
Share
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 13, 2025 17:30:21Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई
टकराने से स्कूटी सवार 14 वर्षीय नाबालिक की घटनास्थल पर हुई मौत दूसरे घायल युवक को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया
मृतक के परिजन शव को बगैर पोस्टमार्टम के घर ले जाने पर अड़े परिजन और पुलिस में हुई धक्का मुक्की
एंकर
अनुपपुर थाना अंतर्गत साधा मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कूटी पेड़ से टकराई टकराने से स्कूटी सवार किसान कोल पिता काशीराम कोल उम्र 14 वर्षीय की घटना स्थल में ही मौत हो गई वही स्कूटी में सवार दूसरा युवक साथी कपिल कोल पिता दयाराम कोल उम्र 18 वर्षीय घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां पर डॉक्टर विशाल डाबर एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश सिंह ने प्राथमिक उपचार करते हुए नाबालिक को मृत घोषित किया वहीं दूसरे युवक को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है
वी ओ 01
वही मृतक नाबालिक बच्चे को परिजन बिना पोस्टमार्टम बच्चे के शव को जबरदस्ती घर लेकर जा रहे थे तभी जिला चिकित्सालय में उपस्थित पुलिस चौकी कांस्टेबल एवं सुरक्षा कर्मचारियों के द्वारा रोकने पर परिजनों के द्वारा हथाफाई की गई सूचना पर तत्काल कोतवाली अरविंद जैन टीम के साथ जिला चिकित्सालय में पहुंचे इसके बाद समझाइए दी गई तब जाकर परिजन नाबालिक के पोस्टमार्टम के लिए माने और माहौल शांत हुआ
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 13, 2025 17:02:37Chhattisgarh:
एंकर - जांजगीर चाम्पा जिला के धाराशिव गांव मे दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,,आज दोपहर अपनी माँ के साथ सो रही 4 माह की मासूम बच्ची का पहले अपहरण हुआ,,और शाम होते होते घर मे पीछे खेत के छोटे से गड्ढे मे लाश मिली,,मामले की जाँच मे पामगढ़ पुलिस जुट गई है
वीओ - 01 जांजगीर चाम्पा जिला के पामगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव गांव मे रविवार की दोपहर 2 बजे उस वक्त हड़कंप मच जब गांव के गोस्वामी परिवार के घर चार माह पहले जन्मी बच्ची की अचानक गायब होने की सूचना मिली,,बच्ची की नानी ने बताया कि उसकी बेटी पूनम कि शादी शहडोल निवासी राजेश गोस्वामी से हुई थी,,पूनम के एक तीन साल की बेटी है और कुछ समय पहले उसे डिलीवहरी के लिए मायके ले कर आई थी,,पूनम का दूसरी बार भी बेटी हुई,,आज परिवार के लोग दोपहर मे खाने के बाद आराम करने चले गए,,पूनम अपनी दोनों बेटियो के साथ एक कमरे मे सो रही थी,,वही पूनम की माँ बगल कमरे मे आराम कर रही थी,,कुछ देर बाद पूनम अपनी माँ के पास आकर अपनी चार माह की बेटी के बारे मे पूछताछ की लेकिन माँ के पास नहीं मिलने पर आसपाल तलाश की और पड़ोस मे भी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को बच्ची की अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने सूचना दी,,और पामगढ पुलिस को दी,,पामगढ पुलिस मौके मे पहुंच कर परिजनों के साथ पड़ोसियों से पूछताछ की
बाइट - 01 जासु गोस्वामी ( पूनम की माँ )
वीओ - 02 पुलिस की टीम ग्रामीणों के साथ बच्ची की तलाश शुरु की,,और पूनम गोस्वामी के घर के पीछे खेत मे जा कर देखा,,जहाँ खेत मे अंदर छोटे से गड्ढे मे बच्ची की लाश मिली,,बच्ची की लाश मिलने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है,,वही गांव की महिला और पुरुष घटना स्थल पहुंच कर परिजनों को शांत कराने मे जुटे रहे,,उप पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की साइबर ब्रांच,,डॉग स्क्वायड और फॉरेसिक एक्सपर्ट के माध्यम से जाँच कराई जा रही है,,शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और अपहरण के साथ हत्या की भी जाँच की जा रही है
बाइट - 02 उमेश कुमार कश्यप ( उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा )
वीओ - 03 धाराशिव गांव मे चार माह की बच्ची का अपहरण और उसकी हत्या के बाद सन्नाटा पसर गया है,,सभी के जेहन मे एक ही सवाल उठ रहा है आखिर चार माह की बच्ची से किसकी दुश्मनी थी,,और इस घटना को अंजाम दिया किसने
14
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 13, 2025 17:02:12Satna, Madhya Pradesh:
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद तहसील के हिलौंधा गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। रेरुआ कला के भटवा टोला निवासी छक्कू अहिरवार की दो नाबालिग बेटियां, 12 वर्षीय सोमवती और 8 वर्षीय दुर्गा, खेत में बने एक खुले बोरवेल में गिर गईं। इस हादसे में सोमवती का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि छोटी बहन दुर्गा अभी लापता है। पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन गहरा पानी और कीचड़ भरा बोरवेल बचाव कार्य में चुनौती बना हुआ है। खेत में रोपाई के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, छक्कू अहिरवार अपनी पत्नी के साथ रमेश मिश्रा के खेत में धान की रोपाई करने गया था। दोनों बेटियां भी उनके साथ थीं। माता-पिता काम में व्यस्त थे, तभी सोमवती और दुर्गा खेलते-खेलते पास ही बने खेत बंधान और बोरवेल के करीब पहुंच गईं। माना जा रहा है कि एक बच्ची का पैर फिसला और दूसरी उसे बचाने की कोशिश में गहरे पानी में जा गिरी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, भारी बारिश के कारण बंद पड़ा बोरवेल फिर से खुल गया था, जिसे ढकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम जीतेंद्र वर्मा, जनपद सीईओ अशोक मिश्रा और टीआई अशोक पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सोमवती का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन दुर्गा की तलाश अब भी जारी है। बोरवेल में कमर तक पानी और कीचड़ होने से बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।
छक्कू अहिरवार और उनके परिवार का इस हादसे के बाद बुरा हाल है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करही के मूल निवासी छक्कू अपनी ससुराल में रहकर खेती करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बहनें बेहद चंचल और मासूम थीं। इस हादसे ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लापता बच्ची को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
3
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 13, 2025 17:02:03Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश
चाय को लेकर विवाद खौलता पानी डाल युवक पर
एंकर।जबलपुर में सिर्फ ₹10 की चाय को लेकर एक युवक पर दुकानदार ने खोलता हुआ पानी डाल दिया। जिस पर युवक गंभीर रूप से झुलस गया।घटना के बाद स्थानीय लोग 108 की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत नाजुक होने के कारण से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक कि युवक करीब 50% झुलस गया है इधर विवाद की जानकारी मिलने के बाद हनुमान ताल पुलिस ने चाय दुकान संचालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है बताया जाता है कि शास्त्री वार्ड स्थित मोती नगर में रहने वाला 30 वर्षी मोहम्मद अयान पड़ोस में स्थित चाय लेने के लिए गया था जहां उसने दुकानदार मोइनुद्दीन से चाय मांगी जैसे ही उसने चाय लिया तो देखा कि पर्स और मोबाइल घर पर भूल आया है उसने दुकानदार से कहा की जल्दबाजी में पैसे लाना भूल गया हूं थोड़ी देर में घर से पैसे लाकर दे रहा हूं
पैसे ना होने की बात सुनकर मोइनुद्दीन ने गाली देना शुरू किया और जब उसे मना किया तो उसने दुकान में रखा हुआ खौलता पानी फेंक दिया।घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें की युवक के ऊपर खौलता पानी डालता आरोपी दिखाई दे रहा है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दीहै।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 13, 2025 17:01:00Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
जालौर
एंकर__जालोर के चितलवाना पुलिस ने सिवाड़ा चौकी पर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस में सफर कर रही एक महिला तस्कर को 152 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला की पहचान भंवरी उर्फ भाविका चौधरी के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया पर एक जानी-मानी इन्फ्लुएंसर है। इंस्टाग्राम पर इसके 83,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
महिला बाड़मेर से उंझा (गुजरात) जाने वाली रोडवेज बस में सफर कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर सिवाड़ा चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस की तलाशी ली, जिसमें महिला के बैग से 152 ग्राम एमडी बरामद की गई। मौके से महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है महिला को बाड़मेर निवासी चनणी देवी ने एमडी उपलब्ध करवाई थी।यह कार्यवाही आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में थानाधिकारी बलदेवराम ने की है।
सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट
विजुअल डिटेल-
(1)-पुलिस गिरफ्त में महिला तस्कर व जब्त एमडी
(2)-चितलवना पुलिस थाना
(3)-इंस्टा पर महिला तस्कर के वीडियो
बाइट-
(1)-बलदेवराम-थानाधिकारी पुलिस थाना चितलवाना
0
Share
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 13, 2025 17:00:45Madhubani, Bihar:
1307 ZBJ MDB SSB R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी के पिपरौन बॉर्डर पर एसएसबी व ग्रामीणों में हुई नोंक झोक
हरलाखी थाना क्षेत्र के जटही-पिपरौन बॉर्डर पर एसएसबी और ग्रामीणों के बीच जकमकर नोंकझोंक हो गई। बताया जा रहा है एसएसबी का एक जवान बिना किसी वरीय पदाधिकारी की अनुमति और स्थानीय थाना की पुलिस के बिना ही एक दुकानदार के गोदाम में छापेमारी करने पहुंच गया। जिसका दुकानदार और ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध करने पर एसएसबी जवान और ग्रामीणों में नोंकझोंक हो गई। जिसके बाद पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार यादव के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए।
ग्रामीणों का आरोप है कि पिपरौन एसएसबी कैम्प के जवान घूम घूमकर लोगों को परेशान करता है और बॉर्डर पर तस्करों के इशारे पर दुकानदारों को परेशान करते हैं। ग्रामीण रविशंकर प्रसाद सिंह, सोनू सिंह, सुमित कुमार, अजीत कुमार, सरोज कुमार, राधेश्याम समेत दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एसएसबी कैम्प का घुमऊआ जवान चंद्रशेखर तस्करों से सांठगांठ रखता है और उसके साथ बैठकर शराब भी पीते हैं और उन्हीं लोगों के इशारे पर कारोबार करने वाले दुकानदारों को परेशान करने का काम भी करता है। दलाल के माध्यम से दुकानदारों से अवैध पैसे की मांग करता है और पैसे नहीं देने पर ग्राहकों का सामान पकड़ लेता है। इस बाबत पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बहरहाल ग्रामीणों ने एसएसबी जवान पर गंभीर आरोप लगाया है हालांकि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगा।
बाइट रविशंकर सिंह ग्रामीण पीड़ित
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 13, 2025 17:00:36Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- उज्जैन महाकाल के तर्ज पर मुजफ्फरपुर में निकली महाकाल की भव्य पालकी शोभा यात्रा, पहली सोमवारी से पूर्व महादेव ने की नगर भ्रमण
Anchor- उज्जैन के महाकाल के तर्ज पर मुजफ्फरपुर में भी सावन की पहली सोमवारी के पूर्व महाकाल की शाही पालकी शोभा यात्रा निकाली गई. श्रावणी मेला की शुरुआत होते ही महाकाल को मुजफ्फरपुर नगर भ्रमण कराया गया. महाकाल सेवा दल द्वारा निकाली गई.इस भव्य शोभायात्रा में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ राजभूषण निषाद, मंत्री राजू सिंह भी शामिल हुए.
महाकाल सेवा दल के द्वारा महाकाल शाही पालकी एवं झाँकी शोभायात्रा सीढ़ी घाट से चंद्रमौलेश्वर स्वरुप बाबा महाकाल की मंत्रोच्चारण कर माँ गंगा एवं चंद्रमौलेश्वर स्वरुप बाबा एवं अन्य देवी-देवताओं का भव्य आरती कर निकाली गई. सीढ़ी घाट से निकल कर रानी सती मंदिर , सिकंदरपुर चौक ,सरैयागंज टावर ,जवाहर लाल रोड , कल्याणी चौक , हरिसभा चौक ,देवी मंदिर , पानी टंकी चौक , हाथी चौक , माता बगला मुखी मन्दिर , बनारस बैंक चौक ,दुर्गा स्थान ,छाता बाजार ,बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुँच संपन्न हुई.
शोभायात्रा झांकी में श्री गणेश जी ,काल भैरव स्वरूप, श्रीं हनुमान, हाथी पर सवार भगवान शिव चंद्रमौलेश्वर स्वरुप, शिव परिवार, नंदी पर शिव पार्वती दुर्गा जी एवं बग्गी पर राजा रानी रूप में एव अन्य दर्जनों देवी-देवताओं के अलौकिक झाँकी एवं बाबा महाकाल का चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में पालकी में विराजमान हो कर नगर भ्रमण को शहर मे निकलें.जिसमें संत महात्मा पंडित, मंदिरों के पुजारी, बनारस मणिकर्णिका घाट के तांत्रिक अघोरी, भूत प्रेत भी शामिल हुए.
बाइट - आकाश चौधरी, अध्यक्ष, महाकाल सेवा दल
इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 13, 2025 17:00:27Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में पूल के ऊपर से एक व्यक्ति ने दामोदर नदी में लगाई छलांग। व्यक्ति का उम्र लगभग 70 साल बताया जा रहा है। पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको पुल से लगाया छलांग। घटना स्थल पर पुलिस के साथ साथ गोताखोर की टीम भी पहुंची है। अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में दिक्कत हो रहा है। घटना किन कारणों से हुई है अभी पता नही चल पाया है लेकिन छलांग लगानेवाला व्यक्ति खेतको का ही रहनेवाला है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताते चले की लगातार हो रहे बारिश के चलते दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है।
0
Share
Report