पचमढ़ी में संविधान दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित
पचमढ़ी में 26 नवंबर 2024, संविधान दिवस के अवसर पर एचडीएफसी बैंक पिपरिया शाखा द्वारा निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कड़कड़ाती ठंड और ख़ुशनुमा मौसम में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और कुल 32 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्त को रेडक्रॉस सोसायटी की टीम ने सुरक्षित रूप से संग्रहित किया। शिविर में मुख्य अतिथि छावनी परिषद सीईओ राहुल गजभिये की उपस्थिति में रक्तदान अभियान चला।
पचमढ़ी के नए कमांडेंट बने ब्रिगेडियर डॉक्टर तमोजित विश्वास
ब्रिगेडियर डॉक्टर तमोजित विश्वास पचमढ़ी में सेना शिक्षा को प्रशिक्षण कॉलेज एवं केंद्र के कमांडेंट के रूप में कार्यभार संभालेंगे। कटनी में पले-बढ़े डॉक्टर विश्वास ने तिलक कॉलेज से विज्ञान में स्नातक किया और जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान में पढ़ाई पूरी की। 2024 में उन्होंने विद्या वॉच स्पति की उपाधि भी प्राप्त की। वे शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं और बहुमुखी प्रतिभा के धनी माने जाते हैं।
पचमढ़ी के दो पुल को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में सुरक्षित रखने के आदेश
पचमढ़ी के दो पुल को ऐतिहासिक घोषित किया गया है।एक खालसा होटल के बाजू वाला और दूसरा धोबी घाट के पास वाला इन दोनों पुल को सरकार द्वारा भारत की धरोहर मानते हुए भारी वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है सीईओ केंट पचमढ़ी द्वारा बताया गया यह दोनों पुल को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में सुरक्षित रखने के आदेश भारत सरकार द्वारा दिए गए हैं यह पुल लगभग 1900 में बना है। ब्रिटिश सरकार के समय का। यह पुल कमजोर भी हो गए हैं यही कारण है की बड़े वाहनों को गुजरने की परमिशन नहीं है।
पचमढ़ी के चंपक झील के चिप लाइन के ऑफिस में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
पचमढ़ी के चंपक झील में चिप लाइन के ऑफिस में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। थाना इंचार्ज उमाशंकर यादव गश्ती पर निकले हुए थे, जब उन्होंने चंपक झील के पास आग की लपटें देखीं। वह तुरंत वहां पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, साथ ही चिप लाइन के मालिक विनय साहू को भी बताया। उन्होंने आस-पास के होटलों से आग बुझाने के यंत्र एकत्रित किए और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण हो चुकी थी कि यंत्रों के केमिकल से भी उसे काबू नहीं किया जा सका।
मध्य प्रदेश पुलिस का "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान, महिलाओं की सुरक्षा पर जोर
राज्य में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा और घरेलू हिंसा को रोकने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत बस स्टैंड, दुर्गा पंडालों और चौराहों पर "मैं हूं अभिमन्यु" शुभंकर के कटआउट लगाकर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। पचमढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि अभियान का उद्देश्य पुरुषों को जागरूक करना है ताकि वे महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार रोकने के लिए आगे आएं।
पचमढ़ी में स्वच्छता को लेकर म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया छावनी परिषद द्वारा
पचमढ़ी में छावनी परिषद द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में पचमढ़ी कार्निवाल का आयोजन रखा गया। श्याम को म्यूजिकल नाइट भी रखी गई, जिसमें स्वच्छता को लेकर संदेश दिया गया। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पचमढ़ी छावनी परिषद के सीईओ द्वारा पचमढ़ी को साफ और प्रदूषण मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया गया है। अब देखना है पचमढ़ी निवासी इस अभियान को कितना सफल बनाते हैं।
पचमढ़ी में छावनी परिषद द्वारा एक नए प्रकार की मैराथन दौड़ करवाई
पचमढ़ी छावनी परिषद द्वारा एक नई पहल एक नई मैराथन दौड़ करवाई गई, जिसमें बच्चों को और पचमढ़ी के नागरिकों को थैली देकर उनसे कहा गया कि आपको कचरा उठाते हुए भागना है और जो सब से ज्यादा प्लास्टिक बोतल और पॉलिथीन उठायेगा उसे विजेता घोषित किया जाएगा। इस दौड़ को बच्चों और पचमढ़ी के नागरिको के द्वारा चैलेंज के रूप में स्वीकार किया गया और लगभग 4 से 5 किलोमीटर तक कचरा उठाते हुए होटल ग्लेन व्यू मैं दौड़ समाप्त की।
पचमढ़ी में गायत्री मंदिर के सदस्य द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया
पचमढ़ी में मां गायत्री परिवार द्वारा नशा मुक्त भारत के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई। गायत्री परिवार के संस्थापक परमपूज्य गुरुदेव युग ऋषि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी के अनुसार, दुर्व्यसन समाज और राष्ट्र के लिए एक बड़ा अभिशाप है। उनका था कि नशा शरीर और आत्मा दोनों का नाश करता है। इस पहल के तहत पचमढ़ी में नशा मुक्ति और स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस संदर्भ में आज पचमढ़ी स्थित छावनी कार्यालय में नशा मुक्ती संगोष्ठी आयोजित की गई।
पचमढ़ी की धूपगढ़ चोटी पर्यटकों के लिए फिर से खोली गई
सतपुड़ा की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़, जहां से पर्यटक शानदार सनसेट और सनराइज का आनंद लेते हैं, अब पर्यटकों के लिए फिर से खोली गई है। हाल ही में भूस्खलन के कारण धूपगढ़ बंद था, लेकिन वन विभाग ने बताया कि सड़क की मरम्मत के बाद अब चोटी खुल गई है। विभाग ने पर्यटकों से निवेदन किया है कि वे व्यू प्वाइंट पर किसी भी प्रकार की पॉलीथिन या प्लास्टिक की बोतलें न लाएं।
पचमढ़ी में स्वच्छता का संदेश देते हुए निकाली गई साइकिल रैली
पचमढ़ी में स्वच्छता अभियान का संदेश देते हुए साइकिल रैली निकाली गई। स्वच्छता अभियान में सभी पचमढ़ी नागरिक, स्कूल के बच्चे, सभी विभागों के अधिकारी शामिल रहे। फॉरेस्ट के एडी संजीव शर्मा ने बताया साइकिल रैली का संदेश पॉलिथीन पानी की बोतले, पॉलिथीन में पैक हुआ सामान ना खरीदें और ना बेचे और बाहर से आए पर्यटकों को भी इसका इस्तेमाल न करने दें। इन सब चीजों से पर्यावरण को और जानवरों को बहुत नुकसान होता है। इस नुकसान की भरपाई करना असंभव है इसलिए इन चीजों का इस्तेमाल न करें।
पचमढ़ी में "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का आयोजन, प्लास्टिक मुक्त पचमढ़ी की शपथ
साडा पचमढ़ी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का आयोजन "स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता" थीम के साथ नालंदापुरम् में किया गया। इस कार्यक्रम में पचमढ़ी को प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त रखने की शपथ विधायक द्वारा दिलाई गई। गीला और सूखा कचरा प्रबंधन की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों, कर्मचारियों और अतिथियों द्वारा नालंदापुरम् में सामूहिक सफाई की गई और जल आपूर्ति हेतु बोरिंग का भूमि पूजन भी किया गया।
पचमढ़ी में टैक्सी यूनियन ने विधायक ठाकुरदास नागवंशी को ज्ञापन सौंपा
पचमढ़ी में टैक्सी यूनियन ने विधायक ठाकुरदास नागवंशी को 20 साल पुरानी गाड़ियों के बंद होने की समस्या के बारे में ज्ञापन सौंपा। फॉरेस्ट के नियमों के अनुसार, पुरानी गाड़ियों को फॉरेस्ट एरिया में जाने की अनुमति नहीं है, जिससे टैक्सी चालकों को परेशानी हो रही है। यूनियन ने अनुरोध किया कि पुराने गाड़ियों के मालिकों को कुछ समय और दिया जाए, क्योंकि उनकी माली स्थिति नई गाड़ियों की खरीददारी की अनुमति नहीं देती।
पचमढ़ी कैंट सीईओ ने प्रदूषण और पॉलिथीन पर चर्चा के लिए व्यापारियों को चाय पर बुलाया
पचमढ़ी कैंट के सीईओ राहुल गजभिए ने मार्केट के व्यापारियों और नागरिकों को चाय पर बुलाकर पॉलिथीन और प्रदूषण की समस्याओं पर चर्चा की। इस बैठक में होटल एसोसिएशन और अन्य हितधारकों से मिलकर समाधान ढूंढने का प्रयास किया गया। कैंटोनमेंट उपाध्यक्ष हुजैफा और पार्षद प्रशांत उर्फ मोंटी ने भी मार्केट की समस्याओं को हल करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। यह देखना होगा कि इन युवा नेताओं के प्रयास किस हद तक प्रभावी होंगे।
पचमढ़ी में ईद मिलाद उन नबी का भव्य जश्न
पचमढ़ी नगर में आज ईद मिलाद उन नबी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय ने पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में नगर के गणमान्य नागरिक, समाज के लोग, बच्चों और वृद्धजनों ने भाग लिया। जुलूस में मक्का और मदीना की तर्ज पर झांकी सजाई गई थी और पैगंबर मोहम्मद की शान में नात पढ़ते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए निकला। यह जुलूस हर वर्ष ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर आयोजित किया जाता है।
पचमढ़ी कैंटोनमेंट बोर्ड के नए उपाध्यक्ष बने हुजैफा बोहरा
पचमढ़ी कैंटोनमेंट बोर्ड के नए उपाध्यक्ष के रूप में हुजैफा हकीमुद्दीन बोहरा को नियुक्त किया गया है। पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस के तीन उपाध्यक्ष बदल चुके हैं। मीडिया से बातचीत में, हुजैफा बोहरा ने बताया कि पूर्व उपाध्यक्ष पंकज जयसवाल ने 5 साल पद संभाला, और उसके बाद गोपाल दास काबरा को उपाध्यक्ष बनाया गया। बोहरा ने कहा कि कांग्रेस की नई सोच के तहत युवाओं को मौका देने की नीति के अंतर्गत उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने पचमढ़ी के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने का वादा किया है।
सतपुड़ा की ऊंची चोटी धूपगढ़ का रास्ता 2 महीने से बंद
सतपुड़ा की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ सनसेट, सनराइज के लिए फेमस है। लगभग दो महीने से यह पर्यटक स्थल बंद है। क्योंकि धूपगढ़ में ज्यादा बारिश होने के कारण अक्सर ही लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है। इस वर्ष भी बारिश में धूपगढ़ की रोड का एक बहुत बड़ा हिस्सा बह गया है। इसमें से गाड़ी निकालना मतलब टूरिस्ट की जान के साथ खिलवाड़ करना यही कारण है कि फॉरेस्ट ने यह रोड बंद कर दी हमारे संवाददाता ने फॉरेस्ट के अधिकारी संजीव शर्मा से बात की उन्होंने बताया लगभग 15 से 20 दिन धूपगढ़ रोड चालू होने में लग जाएंगे।
MP के पचमढ़ी में हो रही है भारी बारिश
पचमढ़ी में 24 घंटे की लगातार बारिश ने प्राकृतिक सौंदर्य को निखारा है। झरने, तालाब और नदियां लबालब भर गए हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। हालांकि, यह स्थिति स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय है। कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को अपने घरों के गिरने का डर सता रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, पचमढ़ी में नए निर्माण पर रोक है, जिससे लोग पुराने और जीर्ण मकानों में रहने को मजबूर हैं।
पचमढ़ी मध्य प्रदेश टूरिज्म की अमलतास होटल में महिलाओं को दी गई नौकरी
पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन जहां पर मध्य प्रदेश टूरिज्म की कई होटल है। उनमें से एक होटल अमलतास होटल, जहां पर महिलाओं को होटल चलाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस होटल में लगभग 23 महिलाओं का स्टाफ है। GM ज्योति ने बताया कि हमारे यहां कुक, वेटर , रिसेप्शनिस्ट, सफाई कर्मी, माली, वॉचमेन सभी महिलाएं है, हमारी यूनिट में एक भी पुरुष नहीं है। मध्य प्रदेश टूरिज्म ने पचमढ़ी में एक नई पहल की महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया। पंचमढ़ी की लोकल महिलाओं को रोज़गार दिया।
]पचमढ़ी की धूपगढ़ चोटी पर मिला व्यक्ति का कंकाल
पचमढ़ी की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ की खाई में एक व्यक्ति का कंकाल मिला। थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कंकाल नाग पंचमी मेले के समय का प्रतीत हो रहा था। पास में मिले बैग से कपड़े और अन्य सामान बरामद हुए, लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं मिला। नाग पंचमी मेले में गुमशुदगी की रिपोर्ट करने वालों को सूचित किया गया, जिसमें से 1 ने शव की पहचान की। मृतक को नागपुर जिले के एक गांव का गोवर्धन ढोडी (पिता मोतीलाल) बताया जा रहा है।
पचमढ़ी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू
पचमढ़ी में छावनी परिषद ने अतिक्रमण मुक्त अभियान शुरू किया है। सीईओ के आदेश पर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कर्मचारियों ने अतिक्रमणकर्ताओं को पूर्व में सूचित किया था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर अब यह कदम उठाया गया है। लवकेश साहू, कार्यालय अधीक्षक के नेतृत्व में जटाशंकर रोड से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की गई है। पचमढ़ी में लगभग 800 अतिक्रमण हैं, जिनमें से कुछ पर हाई कोर्ट से स्टे आदेश हैं। कोर्ट के निर्देशानुसार इनका भी अतिक्रमण हटाया जाएगा।
पचमढ़ी में धूपगढ़ रोड पर सफाई अभियान चलाया गया
पचमढ़ी में हाल ही में समाप्त हुए नाग पंचमी मेले के बाद, पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर सफाई अभियान चलाया गया। मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु पॉलिथीन और डिस्पोजल वस्तुएं छोड़ गए थे, जिससे पर्यावरण को नुकसान हुआ। इस सफाई अभियान में फॉरेस्ट अधिकारी संजीव शर्मा, मारू जी, पार्षद गोपाल दास काबरा, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए। धूपगढ़ सतपुड़ा की सबसे ऊंची चोटी होने के कारण यहां पर्यटकों की संख्या अधिक है, और गंदगी से क्षेत्र की छवि बिगड़ रही थी।
पचमढ़ी में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा दौड़ का आयोजन
पचमढ़ी में 15 अगस्त को पचमढ़ी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों और स्कूली छात्रों ने तिरंगा दौड़ आयोजित की। इस दौड़ की शुरुआत एईसी के कमांडेंट और पचमढ़ी के सूबेदार संजय कुमार कोरी ने धावकों को तिरंगा सौंपकर की। धावकों ने तिरंगा हाथ में थामे और भारत माता के नारे लगाते हुए पूरे नगर में देशभक्ति का संदेश फैलाया। इस दौड़ के चलते नगर में उत्साह का माहौल रहा और नगरवासियों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारों के साथ धावकों का उत्साहवर्धन किया।