Back
Avinash Sahu
Hoshangabad461881

चंपक झील में 200 साल पुराना पेड़ गिरा 7 से 8 गाड़ियां चपेट में आई।

ASAvinash SahuJul 08, 2025 02:40:16
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
पचमढ़ी में आंधी तूफान के चलते हुआ एक बड़ा हादसा। पचमढ़ी में 15 दिन से लगातार बारिश और आंधी तूफान की वजह से काफी पेड़ गिर रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा पचमढ़ी चंपक झील में 200 साल पुराना पेड़ शाम 5:00 बजे जब पर्यटकों की संख्या चंपक झील में अधिक होती है तभी वह पेड़ चार से पांच जिप्सियां एक टेंपो ट्रेवल्स तीन कार के ऊपर जा गिरा। गाड़ियां सभी चंपक झील पार्किंग में लगी हुई थी ।गाड़ियां खाली थी इसमें कोई भी नहीं बैठा था। पचमढ़ी का एक जिप्सी चालक अनवर कुरैशी पेड़ की चपेट में आया । स्थानी लोगों और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के चलते उसे भी सुरक्षित जेबीसी की मदद से निकाल लिया गया।
14
Report
Hoshangabad461881

पचमढ़ी में नागद्वारी मेल को लेकर प्रशासन ने किया नागद्वारी का दौरा।

ASAvinash SahuJul 06, 2025 12:24:31
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
नागद्वारी मेला 2025 मेला क्षेत्र भ्रमण दिनांक 05/07/2025 मेला क्षेत्र साफ़ सफाई व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए हैं,,, शौचालय मरम्मत, एवं साफ सफाई करायें जाने के निर्देश दिए गए हैं प्लास्टिक पन्नी, पानी बाटल, कचरा, साफ़ सफाई हेतु लेबर संख्या को बढ़ाया जावेगा पेयजल व्यवस्था को दूध धार झरने के पास तक रोल पाईप लाईन के माध्यम से करायें जाने के निर्देश दिये है,,,, मैला क्षैत्र में ड्यूटी पर लगायें जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की सभी मूलभूत सुविधाओं करायें जाने हेतु निर्देश दिये गये है
0
Report
Hoshangabad461881

पचमढ़ी में मूसलाधार बारिश अस्त-व्यस्त हुआ जीवन।

ASAvinash SahuJul 01, 2025 14:32:43
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
पचमढ़ी में मूसलाधार बारिश। एक हफ्ते से हो रही बारिश में पचमढ़ी का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है कई जगह पेड़ों के गिरने की खबरें भी आ रही है पर पर वही सैलानी इस बारिश का खूब लुफ्त उठा रहे हैं छम छम गिरते झरने सैलानियों को खूब लुभा रहे हैं
2
Report
Hoshangabad461881

पचमढ़ी में सैलानियों की संख्या बड़ी दूर-दूर से आ रहे हैं सैलानी पचमढ़ी ब्राह्मण के लिए।

ASAvinash SahuJun 28, 2025 13:29:13
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
पचमढ़ी में पर्यटकों की संख्या बाड़ी। पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन जिसे मिनी कश्मीर भी कहा जाता है और इसे महादेव की नगरी भी कहा जाता है यहां के झरने जून महीने में और भी सुहाने हो जाते हैं। इसी को देखने पर्यटक दूर-दूर से पचमढ़ी भ्रमण करने आते हैं पर उन्हें कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ता रहा है। जैसे पचमढ़ी में होटल में प्रॉपर रूम नहीं मिल पा रहे हैं जिप्सी पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही है बी फॉल और धूपगढ़ और भी अन्य फाल जाने के लिए जिप्सी से ही भ्रमण कर सकते हैं।
2
Report
Advertisement
Hoshangabad461881

अखिल विश्व गायत्री परिवार की बंदिनी गुरु माता जी के जन्म के 100 वर्ष पूरे हुए।

ASAvinash SahuJun 26, 2025 10:14:20
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
अखिल विश्व गायत्री परिवार की वंदनीय गुरु माताजी के जन्म के सौ वर्ष पूर्ण होने की पूर्वबेला में आज शांतिकुंज हरिद्वार से ज्योति कलश हमारे नगर पचमढ़ी में पहुंचा एवं ज्योति कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकली गई जगह जगह ज्योति कलश यात्रा का स्वागत किया गया। उसके पश्चात मॉं गायत्री प्रज्ञा पीठ पचमढ़ी में सामूहिक दीप यज्ञ किया। ज्योति कलश यात्रा के माध्यम से नगर में परम पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य जी एवं वंदनीय माता जी का संदेश दिया गया। एवं आगामी वर्ष में होने वाले समारोह की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि हम सुधरेंगे युग सुधरेगा हम बदलेंगे युग बदलेगा एवं गुरु जी के साहित्य के द्वारा विचार क्रांति अभियान चलाया जा रहा है। ज्योति कलश का रथ शांतिकुंज हरिद्वार से परम पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य जी का आशीर्वाद प्
1
Report
Hoshangabad461881

पचमढ़ी के फेमस गांव बारी आम मैं रुक कर आदिवासी महिलाओं से आम खरीदे।

ASAvinash SahuJun 22, 2025 16:45:05
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
मोहन यादव मध्य प्रदेश CM अपने परिवार के साथ पचमढ़ी पहुंचे ।पचमढ़ी में दो-तीन घंटे रुकने के बाद पचमढ़ी से 5 किलोमीटर दूर बारीआम गांव में आदिवासी महिलाएं आम बेच रही थी मोहन यादव और अपनी पत्नी के साथ रुक कर आम खरीदे और आदिवासी बच्चों से उनका नाम पूछा और उन्हें स्कूल जाने की शिक्षा दी। पचमढ़ी का मौसम खराब होने की वजह से मोहन यादव को अपना हेलीकॉप्टर पिपरिया में लेन्ड करना पड़ा और वहां से बाय रोड पचमढ़ी पहुंचे।
1
Report
Hoshangabad461881

योग दिवस के उपलक्ष में पचमढ़ी समाजसेवी अशोक मंडली ने 70 बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म दी।

ASAvinash SahuJun 21, 2025 11:24:51
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
आज विश्व योग दिवस के उपलक्ष में पचमढ़ी के समाजसेवी अशोक मंडले के तत्वाधान संदीपनी विद्यालय में 70 से अधिक छात्र-छात्राओं को स्कूलबैग एवं शासन की ओर से गणबेश निशुल्क वितरित की गई एवं निशुल्क नेत्र एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 4 के आंगनबाड़ी में किया गया जिसमें कुल 250 मरीज ने अपनी जांच करवाई एवं कुछ चिन्हित मरीजों को आगे इलाज के लिए भोपाल बुलाया गया इस शिविर में भोपाल के मशहूर चिकित्सा के हरपाल सिंह एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती पूजा सिंह द्वारा मरीजों को देखा गया पचमढ़ी से मुकेश वान की रिपोर्ट
1
Report
Hoshangabad461881

योग दिवस के अवसर पर बच्चों ने पचमढ़ी केरामी कुंड जाकर साफ सफाई की।

ASAvinash SahuJun 21, 2025 06:29:46
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन स्टेशन। जान लाखों की संख्या में पर्यटक पचमढ़ी भ्रमण के लिए आते हैं। पर दुर्भाग्य की बात है इतने पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी व्यू प्वाइंट में कचरा फेंक जाते हैं । आज पूरा भारतवर्ष योग दिवस मना रहा है पर पचमढ़ी के कुछ बच्चों ने सुबह-सुबह जाकर रामी कुंड स्थित फल की सफाई की। और संदेश दिया योग के साथ-साथ पर्यावरण को भी साफ रखना हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है।
1
Report
Hoshangabad461881

जटाशंकर स्थित सिद्ध महाराज मैं नगर भोज का आयोजन।

ASAvinash SahuJun 18, 2025 13:06:13
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन जिसे भगवान भोले की नगरी भी कहा जाता है बताया जाता है कि भगवान भोले ने जटाशंकर में जटाओं का त्याग किया था । जटाशंकर स्थित सिद्ध महाराज में नगर भोज का आयोजन किया गया विधिवत पूजा पाठ करके नगर भोज का आयोजन रखा गया । जटाशंकर दर्शन करने आए पर्यटक सहित पचमढ़ी नगर की धर्म प्रेमी बंधुओ ने इसका लाभ उठाया इस नगर भोज का आयोजन जटाशंकर स्थित दुकानदार एवं गाइड संघ द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है
1
Report
Hoshangabad461881

पचमढ़ी में वाटर हार्वेस्टिंग का शुभारंभ किया भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने

ASAvinash SahuJun 15, 2025 17:24:13
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
-मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी के ओल्ड होटल ग्राउंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मंत्री संजय पाठक ने वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट का शुभारंभ किया। वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट बारिश के पानी को जमीन के अंदर पहुंचने का कार्य करता है। जिसको लेकर प्रधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार हर जगह वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य कराया जा रहा है जिससे बारिश के पानी को संजो के रखा जा सके। इसी उद्देश्य को लेकर रविवार को पचमढ़ी के ओल्ड होटल के सामने स्थित गोल्फ ग्राउंड में वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट का उद्घाटन किया। वीओ-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि कैश घर इन अभियान के तहत जल
2
Report
Hoshangabad461881

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह पचमढ़ी की रानी पचमढ़ी पहुंचे।

ASAvinash SahuJun 14, 2025 12:43:46
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
पचमढ़ी. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में विश्व के सबसे ज्यादा कार्यकर्ता वाली पार्टी के 201 विधायक सांसद और मंत्रियों की क्लास थोड़ी देर बाद लेंगे. पचमढ़ी के हवाई पट्टी से होटल प्लेन व्यू पहुंच गए हैं. उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव भी साथ हैं. करीब 2 घंटे गृहमंत्री अमित शाह विधायक सांसद और मंत्रियों की क्लास लेंगे. इधर होटल ग्रीन व्यू के आसपास सुरक्षा के चाक चौबंध बंदोबस्त किए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के संगठन द्वारा पूर्व में ही मंत्री विधायक सांसदों के लिए नियमावली जारी कर दी गई थी. उसके अनुसार बैठक स्थल पर कोई भी अपने पीए गन मैन और सहायक को साथ नहीं ले जा सकेगा. इसी के कारण अमित शाह की बैठक में केवल विधायक मंत्री सांसद ही अकेले पहुंचे हैं. अलग-अलग सत्र में प्रशिक्षण
1
Report
Hoshangabad461881

MP- पचमढ़ी के लोकल काइट समूह ने मानवता की मिसाल पेश की।

ASAvinash SahuJun 06, 2025 11:58:41
Suplai, Madhya Pradesh:
पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन जहां के झरने लोगों को बहुत लुभाते हैं पर यहां की ऊंची ऊंची पहाड़ियां लोगों के लिए खतरा भी है। अधिक उम्र वाले हार्ट अटैक वाले बीपी ब्लड प्रेशर के मरीज उतर तो जाते हैं। पर चढ़ने में उनके हृदय गति पढ़ने से अटैक का खतरा बना रहता है। ऐसा ही मामला आज बी फाल में हुआ। एक महिला का ब्लड प्रेशर बढ़ने से बेहोश हो गई। उसे पचमढ़ी लोकल गाइड समूह की मदद से 350 सीडी एक प्लास्टिक की कुर्सी में बैठ कर ऊपर लाया गया। मानवता की एक मिसाल। पचमढ़ी लोकल गाइड ने पेश की।
0
Report
Hoshangabad461881

MP News- पचमढ़ी में बनी महिलाओं के लिए पहली पिंक टॉयलेट

ASAvinash SahuJun 05, 2025 12:43:57
Pachmarhi, Madhya Pradesh:

पचमढ़ी एक समय सड़कों पर दौड़ीं बसें कंडम होने के बाद टॉयलेट के काम आएंगी। पर्यटन विभाग ने इन बसों को महिलाओं के उपयोग के लिए पिंक टॉयलेट के रूप में तैयार करने का निर्णय लिया है। प्रदेश की पहली पिंक टॉयलेट का दो दिन पहले पचमढ़ी में लोकार्पण हो चुका है, जबकि जल्द ही ओरछा में भी ऐसी ही टॉयलेट स्थापित होगी। इसका संचालन स्व-सहायता समूह करेंगे और जरूरत पड़ने पर इसे एक से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकेगा। V/O1. प्रदेश के बड़े शहरों में यातायात व्यवस्था के उपयोग में आने वाली कई बसें अब कंडम हो चुकी हैं। जिनका इस्तेमाल अब सवारी परिवहन में नहीं किया जा सकता है। ऐसी बसों का उपयोग पर्यटन विभाग करेगा। इसमें टॉयलेट बनाए जाएंगे, जो महिला

1
Report
Hoshangabad461881

MP News: पचमढ़ी में मनाई गई माहेश्वरी नवमी

ASAvinash SahuJun 04, 2025 16:37:23
Pachmarhi, Madhya Pradesh:

पचमढ़ी में मनाई गई माहेश्वरी नवमी। पचमढ़ी में महेश नवमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज के पुरुष एवं महिला शामिल रहे । महेश नवमी माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति का दिवस है और 5158 वंश उत्पत्ति वर्ष है। इस समारोह को दीप प्रज्वलित कर समाज के श्री भगवान दास महेश्वरी, पुरुषोत्तम दास महेश्वरी ,श्याम राठी गिरधर राठी श्रीनिवारू श्याम महेश्वरी भगवान दास चोपड़ा दिनेश मालानी और महिला शामिल रही।

1
Report
Hoshangabad461881

MP News - पचमढ़ी में मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक की तैयारी पूरी, 3 जून को होगी बैठक

ASAvinash SahuJun 02, 2025 11:34:52
Pachmarhi, Madhya Pradesh:

पचमढ़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में होने वाली मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक की तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, 2 जून को सीएम मोहन यादव सहित समस्त कैबिनेट मंत्री पचमढ़ी पहुंचेंगे। सभी मंत्रीगण रात्रि भोजन मध्यप्रदेश पर्यटन की क्लीन व्यू होटल में करेंगे। 3 जून की सुबह राजभवन में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और समस्त लॉजिस्टिक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह बैठक प्रदेश की योजनाओं और आगामी रणनीतियों के लिहाज़ से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

2
Report
Hoshangabad461881

Hoshangabad - महिलाओं द्वारा संचालित होटल अमलतास में यूपी की राज्यपाल का दौरा

ASAvinash SahuMay 26, 2025 11:17:56
Pachmarhi, Madhya Pradesh:

पचमढ़ी में मध्य प्रदेश टूरिज्म की होटल अमलतास जिसे सिर्फ महिलाएं चलाती हैं, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस होटल को देखने पहुंची और यहां की साज सजावट देखकर प्रसन्न हुई और वहां की महिला कर्मचारियों को उपदेश दिया कि अपने बच्चों को खूब पढ़ाएं और एक अच्छा नागरिक बनाएं. अमलतास होटल में उन्होंने गुजराती फूड खाकर उसकी खूब तारीफ की. आनंदीबेन पटेल खुद गुजरात से हैं ,इसलिए उन्हें गुजराती फूड परोसा गया। 

1
Report
Hoshangabad461881

Pachmarhi: ड्रैगन आर्मी पचमढ़ी ने श्रीराम कप क्रिकेट महाकुंभ 2025 जीता

ASAvinash SahuMay 25, 2025 12:10:05
Pachmarhi, Madhya Pradesh:

पचमढ़ी में हुए "श्रीराम कप क्रिकेट महाकुंभ 2025" का शानदार समापन संदीपनी सी.एम. राइज स्कूल ग्राउंड में हुआ। फाइनल मैच महावीर 11 सोहागपुर और ड्रैगन आर्मी पचमढ़ी के बीच खेला गया। ड्रैगन आर्मी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 77 रन बनाए। जवाब में महावीर 11 की टीम केवल 54 रन ही बना सकी। इस तरह ड्रैगन आर्मी ने यह खिताब जीत लिया। विजेता टीम को ₹1,00,000 नकद और एक भव्य ट्रॉफी दी गई।

1
Report
Hoshangabad461881

Narmadapuram: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पचमढ़ी पहुंचीं, 25 मई तक रहेंगी प्रवास पर

ASAvinash SahuMay 22, 2025 13:48:40
Pachmarhi, Madhya Pradesh:

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार शाम पचमढ़ी पहुंचीं। वे 25 मई तक पचमढ़ी में रुकेंगी। राज्यपाल हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी हवाई पट्टी पर पहुंचीं, जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे राज भवन चली गईं। गौरतलब है कि जब आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश की राज्यपाल थीं, तब भी वे कई बार विशेषकर गर्मी के मौसम में पचमढ़ी आती रही हैं।

1
Report
Hoshangabad461881

Hoshangabad: 2 और 3 जून को पचमढ़ी में कैबिनेट बैठक, पर्यटकों के लिए सभी व्यू पॉइंट खुले रहेंगे

ASAvinash SahuMay 20, 2025 07:11:19
Pachmarhi, Madhya Pradesh:

2 और 3 जून को मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई में कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक के लिए सभी मंत्री और विधायक पचमढ़ी पहुंचेंगे। इस दौरान एमपी टूरिज्म की लगभग सभी होटलें मंत्रियों और अधिकारियों के लिए बुक कर ली गई हैं। करीब 25 से 30 होटलें उनके लिए आरक्षित हैं। हालांकि, पर्यटकों को कोई परेशानी न हो इसलिए प्राइवेट होटलें उनके लिए उपलब्ध रहेंगी। साथ ही, पचमढ़ी के सभी दर्शनीय स्थल और व्यू प्वाइंट सामान्य पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे।

1
Report
Hoshangabad461881

Hoshangabad: पचमढ़ी में बारिश ने बदली मौसम की तस्वीर

ASAvinash SahuMay 15, 2025 11:00:13
Pachmarhi, Madhya Pradesh:

पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन जहां पर तेज बारिश हुई। जहां देश भर में आसमान से आग के गले बरस रहे हैं और गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। वहीं पचमढ़ी हिल स्टेशन में बारिश की वजह से तापमान 15 से 20 डिग्री हो गया है और शाम को ठंड का एहसास होता है। झरने अपने पूरे उफान पर हैं, पर्यटक झरनों और बारिश का खूब लुत्फ उठा रहा है। पचमढ़ी में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली हो रही है। पचमढ़ी की सुंदरता को देखने के लिए पर्यटकों की संख्या मैं इजाफा।

1
Report
Hoshangabad461881

Hoshangabad - महादेव मंदिर के पास हत्या का आरोपी 1 साल बाद गिरफ्तार

ASAvinash SahuMay 11, 2025 18:29:24
Pachmarhi, Madhya Pradesh:

दिनांक 28/02/2024 को थाना पचमढ़ी के अंतर्गत बड़ा महादेव मंदिर के पास छोटी अम्बे माई में आरोपी निर्देश परते द्वारा दिनेश पाल के सिर में लाठी मारने से हत्या की गयी थी. चश्मदीद गवाह खेमचंद बंदेबार द्वारा घटना को देखा गया था. साथ ही मृतक को बचाने का प्रयास भी किया गया था, आरोपी घटना को अंजाम देते ही फरार हो गया था. जिसके बाद आरोपी की काफी तलाश की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चल रहा था. जिसके ऊपर जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा 10,000/- रुपये का इनाम उदघोषित किया गया था।

1
Report
Hoshangabad461881

Pachmarhi: पूर्व सैनिकों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तान को दी चेतावनी

ASAvinash SahuMay 11, 2025 09:28:27
Pachmarhi, Madhya Pradesh:

पचमढ़ी में पूर्व सैनिकों ने युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताया। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष संजय कोरी और उनके साथियों ने चेतावनी दी कि अगर अब भारत में आतंकवादी हमला हुआ, तो पाकिस्तान का नामो-निशान मिटा देंगे। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि रिटायर सैनिकों को भी देश सेवा का एक और मौका दिया जाए। पूर्व सैनिकों ने कहा कि भले ही वे फौज से रिटायर हो चुके हैं लेकिन देश के लिए जान देने और दुश्मनों से लड़ने का जज्बा आज भी कायम है।

1
Report
Hoshangabad461881

सीईओ ने होटल सुरक्षा के लिए दिए नए आदेश

ASAvinash SahuMay 03, 2025 13:50:24
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
साडा सीईओ अनीशा श्रीवास्तव द्वारा साडा क्षेत्र की होटल संचालकों की बैठक आयोजित की गई। समस्त होटलों में फायर सेफ्टी टूल्स लगाने हेतु निर्देश दिए गए, जिससे कभी आपदा के समय पर्यटक एवं व्यक्तियों को बचाया जा सके। इसके साथ ही पचमढ़ी के होटल से निकलने वाले सुखा एवं गीला कचरा पृथक पृथक करने हेतु निर्देश दिए गए तथा कांच एवं प्लास्टिक को अलग से एकत्रित कर सप्ताह में साडा वाहन को प्रत्येक होटल से लेने हेतु कहा। इसके अलावा पचमढ़ी के जल में गिरावट की कमी ना हो इसके लिए प्रत्येक होटल में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाना अनिवार्य है, इस हेतु भी निर्देश दिए गए । पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे भी लगाने के निर्देश प्रदान किए गए अंत में मध्य प्रदेश पर्यटन को साडा लंबित प्रकरणों का भुगतान करने हेतु कहा गया।
1
Report
Hoshangabad461881

Hoshangabad - पचमढ़ी में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव, कन्या पूजन से हुई शुरुआत

ASAvinash SahuMay 03, 2025 06:38:05
Pachmarhi, Madhya Pradesh:

आज दिनांक पचमढ़ी में केंद्र क्रमांक 2 और 8 में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया ।इसके अंतर्गत भाजपा महिला अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा यादव द्वारा कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र वितरण किए गए ।एवं कार्यकर्ता विमला चौधरी द्वारा लाडली लक्ष्मी पर गीत गाकर प्रस्तुति की गई एवं अन्य लाडली लक्ष्मी बालिका द्वारा कार्यक्रम का उद्बोधन किया गया। बालिकाओं ने लाडली लक्ष्मी अनुभव साझा किया।बालिकाओं के नाम से पौधारोपण किया गया पर्यवेक्षक रजनी वर्मा,WHO सेअश्विनी गुप्ता सर एएनएम अरुणा बाथरी सिस्टर ममता सिस्टर स्टाफ नर्स कार्यक्रम में कार्यकर्ता सुनीता नागवंशी ,विमला चौधरी, वर्ष उपाध्याय,सरिता चौकसे,रेखा नारिया, राधा कुशवाहा,अर्चना बेलवंशी ,सहायिका सुमित्रा जाटव रंजिता ठाकुर उपस्थित है।

1
Report
Hoshangabad461881

Pachmarhi - कम राज विद्यालय में समर कैंप का शुभारंभ हुआ

ASAvinash SahuMay 01, 2025 12:24:27
Pachmarhi, Madhya Pradesh:

सी एम राइज विद्यालय में समर कैंप का शुभारंभ हुआ, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा विभाग,शासनादेश द्वारा सी एम राइज विद्यालय में 01 मई गुरुवार से समर कैंप का शुभारंभ किया गया। प्रारम्भिक दिवस में 21 बच्चों के पंजीयन हुए,इस केम्प आयोजन में कक्षा तीसरी से बारहवीं के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। जिसमें व्यायाम,योग, ध्यान,खेल, चित्रकला, मूर्तिकला, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम पर आधारित सामाजिक , सांस्कृतिक एवं व्यक्तित्व विकास हेतु समस्त प्रक्रियाएं विद्यार्थियों को सिखायी जाएंगी। इस अवसर पर प्राचार्य मनीष गुप्ता सहित स्टाफ के अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। विद्यार्थियों को काफी आनंद का अनुभव हुआ। 

1
Report
Hoshangabad461881

पचमढ़ी में संविधान दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

ASAvinash SahuNov 27, 2024 07:10:42
Pachmarhi, Madhya Pradesh:

पचमढ़ी में 26 नवंबर 2024, संविधान दिवस के अवसर पर एचडीएफसी बैंक पिपरिया शाखा द्वारा निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कड़कड़ाती ठंड और ख़ुशनुमा मौसम में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और कुल 32 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्त को रेडक्रॉस सोसायटी की टीम ने सुरक्षित रूप से संग्रहित किया। शिविर में मुख्य अतिथि छावनी परिषद सीईओ राहुल गजभिये की उपस्थिति में रक्तदान अभियान चला।

1
Report