Back
Avinash Sahu
Hoshangabad461881blurImage

पचमढ़ी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू

Avinash SahuAvinash SahuSep 04, 2024 16:40:43
Pachmarhi, Madhya Pradesh:

पचमढ़ी में छावनी परिषद ने अतिक्रमण मुक्त अभियान शुरू किया है। सीईओ के आदेश पर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कर्मचारियों ने अतिक्रमणकर्ताओं को पूर्व में सूचित किया था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर अब यह कदम उठाया गया है। लवकेश साहू, कार्यालय अधीक्षक के नेतृत्व में जटाशंकर रोड से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की गई है। पचमढ़ी में लगभग 800 अतिक्रमण हैं, जिनमें से कुछ पर हाई कोर्ट से स्टे आदेश हैं। कोर्ट के निर्देशानुसार इनका भी अतिक्रमण हटाया जाएगा।

0
Report
Hoshangabad461881blurImage

पचमढ़ी में धूपगढ़ रोड पर सफाई अभियान चलाया गया

Avinash SahuAvinash SahuAug 15, 2024 18:09:32
Pachmarhi, Madhya Pradesh:

पचमढ़ी में हाल ही में समाप्त हुए नाग पंचमी मेले के बाद, पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर सफाई अभियान चलाया गया। मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु पॉलिथीन और डिस्पोजल वस्तुएं छोड़ गए थे, जिससे पर्यावरण को नुकसान हुआ। इस सफाई अभियान में फॉरेस्ट अधिकारी संजीव शर्मा, मारू जी, पार्षद गोपाल दास काबरा, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए। धूपगढ़ सतपुड़ा की सबसे ऊंची चोटी होने के कारण यहां पर्यटकों की संख्या अधिक है, और गंदगी से क्षेत्र की छवि बिगड़ रही थी।

0
Report
Hoshangabad461881blurImage

पचमढ़ी में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा दौड़ का आयोजन

Avinash SahuAvinash SahuAug 15, 2024 09:52:50
Pachmarhi, Madhya Pradesh:

पचमढ़ी में 15 अगस्त को पचमढ़ी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों और स्कूली छात्रों ने तिरंगा दौड़ आयोजित की। इस दौड़ की शुरुआत एईसी के कमांडेंट और पचमढ़ी के सूबेदार संजय कुमार कोरी ने धावकों को तिरंगा सौंपकर की। धावकों ने तिरंगा हाथ में थामे और भारत माता के नारे लगाते हुए पूरे नगर में देशभक्ति का संदेश फैलाया। इस दौड़ के चलते नगर में उत्साह का माहौल रहा और नगरवासियों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारों के साथ धावकों का उत्साहवर्धन किया।

0
Report