
चंपक झील में 200 साल पुराना पेड़ गिरा 7 से 8 गाड़ियां चपेट में आई।
पचमढ़ी में नागद्वारी मेल को लेकर प्रशासन ने किया नागद्वारी का दौरा।
पचमढ़ी में मूसलाधार बारिश अस्त-व्यस्त हुआ जीवन।
पचमढ़ी में सैलानियों की संख्या बड़ी दूर-दूर से आ रहे हैं सैलानी पचमढ़ी ब्राह्मण के लिए।
अखिल विश्व गायत्री परिवार की बंदिनी गुरु माता जी के जन्म के 100 वर्ष पूरे हुए।
पचमढ़ी के फेमस गांव बारी आम मैं रुक कर आदिवासी महिलाओं से आम खरीदे।
योग दिवस के उपलक्ष में पचमढ़ी समाजसेवी अशोक मंडली ने 70 बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म दी।
योग दिवस के अवसर पर बच्चों ने पचमढ़ी केरामी कुंड जाकर साफ सफाई की।
जटाशंकर स्थित सिद्ध महाराज मैं नगर भोज का आयोजन।
पचमढ़ी में वाटर हार्वेस्टिंग का शुभारंभ किया भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह पचमढ़ी की रानी पचमढ़ी पहुंचे।
MP- पचमढ़ी के लोकल काइट समूह ने मानवता की मिसाल पेश की।
MP News- पचमढ़ी में बनी महिलाओं के लिए पहली पिंक टॉयलेट
पचमढ़ी एक समय सड़कों पर दौड़ीं बसें कंडम होने के बाद टॉयलेट के काम आएंगी। पर्यटन विभाग ने इन बसों को महिलाओं के उपयोग के लिए पिंक टॉयलेट के रूप में तैयार करने का निर्णय लिया है। प्रदेश की पहली पिंक टॉयलेट का दो दिन पहले पचमढ़ी में लोकार्पण हो चुका है, जबकि जल्द ही ओरछा में भी ऐसी ही टॉयलेट स्थापित होगी। इसका संचालन स्व-सहायता समूह करेंगे और जरूरत पड़ने पर इसे एक से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकेगा। V/O1. प्रदेश के बड़े शहरों में यातायात व्यवस्था के उपयोग में आने वाली कई बसें अब कंडम हो चुकी हैं। जिनका इस्तेमाल अब सवारी परिवहन में नहीं किया जा सकता है। ऐसी बसों का उपयोग पर्यटन विभाग करेगा। इसमें टॉयलेट बनाए जाएंगे, जो महिला
MP News: पचमढ़ी में मनाई गई माहेश्वरी नवमी
पचमढ़ी में मनाई गई माहेश्वरी नवमी। पचमढ़ी में महेश नवमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज के पुरुष एवं महिला शामिल रहे । महेश नवमी माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति का दिवस है और 5158 वंश उत्पत्ति वर्ष है। इस समारोह को दीप प्रज्वलित कर समाज के श्री भगवान दास महेश्वरी, पुरुषोत्तम दास महेश्वरी ,श्याम राठी गिरधर राठी श्रीनिवारू श्याम महेश्वरी भगवान दास चोपड़ा दिनेश मालानी और महिला शामिल रही।
MP News - पचमढ़ी में मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक की तैयारी पूरी, 3 जून को होगी बैठक
पचमढ़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में होने वाली मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक की तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, 2 जून को सीएम मोहन यादव सहित समस्त कैबिनेट मंत्री पचमढ़ी पहुंचेंगे। सभी मंत्रीगण रात्रि भोजन मध्यप्रदेश पर्यटन की क्लीन व्यू होटल में करेंगे। 3 जून की सुबह राजभवन में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और समस्त लॉजिस्टिक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह बैठक प्रदेश की योजनाओं और आगामी रणनीतियों के लिहाज़ से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Hoshangabad - महिलाओं द्वारा संचालित होटल अमलतास में यूपी की राज्यपाल का दौरा
पचमढ़ी में मध्य प्रदेश टूरिज्म की होटल अमलतास जिसे सिर्फ महिलाएं चलाती हैं, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस होटल को देखने पहुंची और यहां की साज सजावट देखकर प्रसन्न हुई और वहां की महिला कर्मचारियों को उपदेश दिया कि अपने बच्चों को खूब पढ़ाएं और एक अच्छा नागरिक बनाएं. अमलतास होटल में उन्होंने गुजराती फूड खाकर उसकी खूब तारीफ की. आनंदीबेन पटेल खुद गुजरात से हैं ,इसलिए उन्हें गुजराती फूड परोसा गया।
Pachmarhi: ड्रैगन आर्मी पचमढ़ी ने श्रीराम कप क्रिकेट महाकुंभ 2025 जीता
पचमढ़ी में हुए "श्रीराम कप क्रिकेट महाकुंभ 2025" का शानदार समापन संदीपनी सी.एम. राइज स्कूल ग्राउंड में हुआ। फाइनल मैच महावीर 11 सोहागपुर और ड्रैगन आर्मी पचमढ़ी के बीच खेला गया। ड्रैगन आर्मी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 77 रन बनाए। जवाब में महावीर 11 की टीम केवल 54 रन ही बना सकी। इस तरह ड्रैगन आर्मी ने यह खिताब जीत लिया। विजेता टीम को ₹1,00,000 नकद और एक भव्य ट्रॉफी दी गई।
Narmadapuram: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पचमढ़ी पहुंचीं, 25 मई तक रहेंगी प्रवास पर
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार शाम पचमढ़ी पहुंचीं। वे 25 मई तक पचमढ़ी में रुकेंगी। राज्यपाल हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी हवाई पट्टी पर पहुंचीं, जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे राज भवन चली गईं। गौरतलब है कि जब आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश की राज्यपाल थीं, तब भी वे कई बार विशेषकर गर्मी के मौसम में पचमढ़ी आती रही हैं।
Hoshangabad: 2 और 3 जून को पचमढ़ी में कैबिनेट बैठक, पर्यटकों के लिए सभी व्यू पॉइंट खुले रहेंगे
2 और 3 जून को मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई में कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक के लिए सभी मंत्री और विधायक पचमढ़ी पहुंचेंगे। इस दौरान एमपी टूरिज्म की लगभग सभी होटलें मंत्रियों और अधिकारियों के लिए बुक कर ली गई हैं। करीब 25 से 30 होटलें उनके लिए आरक्षित हैं। हालांकि, पर्यटकों को कोई परेशानी न हो इसलिए प्राइवेट होटलें उनके लिए उपलब्ध रहेंगी। साथ ही, पचमढ़ी के सभी दर्शनीय स्थल और व्यू प्वाइंट सामान्य पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे।
Hoshangabad: पचमढ़ी में बारिश ने बदली मौसम की तस्वीर
पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन जहां पर तेज बारिश हुई। जहां देश भर में आसमान से आग के गले बरस रहे हैं और गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। वहीं पचमढ़ी हिल स्टेशन में बारिश की वजह से तापमान 15 से 20 डिग्री हो गया है और शाम को ठंड का एहसास होता है। झरने अपने पूरे उफान पर हैं, पर्यटक झरनों और बारिश का खूब लुत्फ उठा रहा है। पचमढ़ी में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली हो रही है। पचमढ़ी की सुंदरता को देखने के लिए पर्यटकों की संख्या मैं इजाफा।
Hoshangabad - महादेव मंदिर के पास हत्या का आरोपी 1 साल बाद गिरफ्तार
दिनांक 28/02/2024 को थाना पचमढ़ी के अंतर्गत बड़ा महादेव मंदिर के पास छोटी अम्बे माई में आरोपी निर्देश परते द्वारा दिनेश पाल के सिर में लाठी मारने से हत्या की गयी थी. चश्मदीद गवाह खेमचंद बंदेबार द्वारा घटना को देखा गया था. साथ ही मृतक को बचाने का प्रयास भी किया गया था, आरोपी घटना को अंजाम देते ही फरार हो गया था. जिसके बाद आरोपी की काफी तलाश की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चल रहा था. जिसके ऊपर जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा 10,000/- रुपये का इनाम उदघोषित किया गया था।
Pachmarhi: पूर्व सैनिकों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तान को दी चेतावनी
पचमढ़ी में पूर्व सैनिकों ने युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताया। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष संजय कोरी और उनके साथियों ने चेतावनी दी कि अगर अब भारत में आतंकवादी हमला हुआ, तो पाकिस्तान का नामो-निशान मिटा देंगे। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि रिटायर सैनिकों को भी देश सेवा का एक और मौका दिया जाए। पूर्व सैनिकों ने कहा कि भले ही वे फौज से रिटायर हो चुके हैं लेकिन देश के लिए जान देने और दुश्मनों से लड़ने का जज्बा आज भी कायम है।
सीईओ ने होटल सुरक्षा के लिए दिए नए आदेश
Hoshangabad - पचमढ़ी में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव, कन्या पूजन से हुई शुरुआत
आज दिनांक पचमढ़ी में केंद्र क्रमांक 2 और 8 में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया ।इसके अंतर्गत भाजपा महिला अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा यादव द्वारा कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र वितरण किए गए ।एवं कार्यकर्ता विमला चौधरी द्वारा लाडली लक्ष्मी पर गीत गाकर प्रस्तुति की गई एवं अन्य लाडली लक्ष्मी बालिका द्वारा कार्यक्रम का उद्बोधन किया गया। बालिकाओं ने लाडली लक्ष्मी अनुभव साझा किया।बालिकाओं के नाम से पौधारोपण किया गया पर्यवेक्षक रजनी वर्मा,WHO सेअश्विनी गुप्ता सर एएनएम अरुणा बाथरी सिस्टर ममता सिस्टर स्टाफ नर्स कार्यक्रम में कार्यकर्ता सुनीता नागवंशी ,विमला चौधरी, वर्ष उपाध्याय,सरिता चौकसे,रेखा नारिया, राधा कुशवाहा,अर्चना बेलवंशी ,सहायिका सुमित्रा जाटव रंजिता ठाकुर उपस्थित है।
Pachmarhi - कम राज विद्यालय में समर कैंप का शुभारंभ हुआ
सी एम राइज विद्यालय में समर कैंप का शुभारंभ हुआ, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा विभाग,शासनादेश द्वारा सी एम राइज विद्यालय में 01 मई गुरुवार से समर कैंप का शुभारंभ किया गया। प्रारम्भिक दिवस में 21 बच्चों के पंजीयन हुए,इस केम्प आयोजन में कक्षा तीसरी से बारहवीं के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। जिसमें व्यायाम,योग, ध्यान,खेल, चित्रकला, मूर्तिकला, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम पर आधारित सामाजिक , सांस्कृतिक एवं व्यक्तित्व विकास हेतु समस्त प्रक्रियाएं विद्यार्थियों को सिखायी जाएंगी। इस अवसर पर प्राचार्य मनीष गुप्ता सहित स्टाफ के अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। विद्यार्थियों को काफी आनंद का अनुभव हुआ।
पचमढ़ी में संविधान दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित
पचमढ़ी में 26 नवंबर 2024, संविधान दिवस के अवसर पर एचडीएफसी बैंक पिपरिया शाखा द्वारा निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कड़कड़ाती ठंड और ख़ुशनुमा मौसम में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और कुल 32 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्त को रेडक्रॉस सोसायटी की टीम ने सुरक्षित रूप से संग्रहित किया। शिविर में मुख्य अतिथि छावनी परिषद सीईओ राहुल गजभिये की उपस्थिति में रक्तदान अभियान चला।