Back

पूर्व सैनिक की अंतिम यात्रा में सैनिक एवं पूर्व सैनिक ने किया पुष्पा चक्र आमंत्रित
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
पचमढ़ी में पूर्व सैनिक की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में नगर के सभी वर्गों के लोगों के साथ साथ AEC ट्रेनिंग कॉलेज की सैनिक टुकड़ी ओर पचमढ़ी, पिपरिया एवं आस पास के बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक आदि शामिल हुऐ।
पूर्व सैनिक स्वर्गीय हवलदार सुंदर लाल श्रीवास जी का आकस्मिक निधन होने पर सम्पूर्ण नगर शोकाकुल हो गया, सरल, नम्र ओर हंसमुख स्वभाव के धनी सुंदर लाल श्रीवास जी सेना की सेना सेवा कॉर्प्स से सेवानिवृत हुए थे।
सेना की सेन्य टुकड़ी ओर पूर्व सैनिकों ने उन्हे पुष्प चक्र अर्पित कर ससम्मान श्रद्धांजलि अर्पित की।
14
Report
चंपक झील में 200 साल पुराना पेड़ गिरा 7 से 8 गाड़ियां चपेट में आई।
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
पचमढ़ी में आंधी तूफान के चलते हुआ एक बड़ा हादसा।
पचमढ़ी में 15 दिन से लगातार बारिश और आंधी तूफान की वजह से काफी पेड़ गिर रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा पचमढ़ी चंपक झील में 200 साल पुराना पेड़ शाम 5:00 बजे जब पर्यटकों की संख्या चंपक झील में अधिक होती है तभी वह पेड़ चार से पांच जिप्सियां एक टेंपो ट्रेवल्स तीन कार के ऊपर जा गिरा।
गाड़ियां सभी चंपक झील पार्किंग में लगी हुई थी ।गाड़ियां खाली थी इसमें कोई भी नहीं बैठा था। पचमढ़ी का एक जिप्सी चालक अनवर कुरैशी पेड़ की चपेट में आया । स्थानी लोगों और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के चलते उसे भी सुरक्षित जेबीसी की मदद से निकाल लिया गया।
14
Report
पचमढ़ी में नागद्वारी मेल को लेकर प्रशासन ने किया नागद्वारी का दौरा।
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
नागद्वारी मेला 2025 मेला क्षेत्र भ्रमण दिनांक 05/07/2025
मेला क्षेत्र साफ़ सफाई व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए हैं,,,
शौचालय मरम्मत, एवं साफ सफाई करायें जाने के निर्देश दिए गए हैं
प्लास्टिक पन्नी, पानी बाटल, कचरा, साफ़ सफाई हेतु लेबर संख्या को बढ़ाया जावेगा
पेयजल व्यवस्था को दूध धार झरने के पास तक रोल पाईप लाईन के माध्यम से करायें जाने के निर्देश दिये है,,,,
मैला क्षैत्र में ड्यूटी पर लगायें जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की सभी मूलभूत सुविधाओं करायें जाने हेतु निर्देश दिये गये है
0
Report
पचमढ़ी में मूसलाधार बारिश अस्त-व्यस्त हुआ जीवन।
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
पचमढ़ी में मूसलाधार बारिश। एक हफ्ते से हो रही बारिश में पचमढ़ी का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है कई जगह पेड़ों के गिरने की खबरें भी आ रही है पर पर वही सैलानी इस बारिश का खूब लुफ्त उठा रहे हैं छम छम गिरते झरने सैलानियों को खूब लुभा रहे हैं
2
Report
Advertisement
पचमढ़ी में सैलानियों की संख्या बड़ी दूर-दूर से आ रहे हैं सैलानी पचमढ़ी ब्राह्मण के लिए।
Pachmarhi, Madhya Pradesh:
पचमढ़ी में पर्यटकों की संख्या बाड़ी। पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन जिसे मिनी कश्मीर भी कहा जाता है और इसे महादेव की नगरी भी कहा जाता है यहां के झरने जून महीने में और भी सुहाने हो जाते हैं। इसी को देखने पर्यटक दूर-दूर से पचमढ़ी भ्रमण करने आते हैं पर उन्हें कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ता रहा है। जैसे पचमढ़ी में होटल में प्रॉपर रूम नहीं मिल पा रहे हैं जिप्सी पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही है बी फॉल और धूपगढ़ और भी अन्य फाल जाने के लिए जिप्सी से ही भ्रमण कर सकते हैं।
2
Report