Back
राजगढ़ में बारिश ने तोड़ी दीवार, पीड़ित रमेश की जिंदगी में आया संकट!
SKSwadesh Kapil
FollowJul 13, 2025 08:35:23
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल,बाइट
राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम बैरेर में प्रशासन की अनदेखी से महरूम पीड़ित परिवार विगत सोमवार को गिरी थी दीवार. जबकि शनिवार की रात्रि से हो रही बारिश मकान धाराशाही हो गया. रमेश जांगिड़ ने बताया कि विगत 7 जुलाई को मकान की दीवार गिर गयी. जिससे परिवार के पांच जने बाल-बाल बच गए. लेकिन कल शनिवार रात्रि से ही राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र सहित आस-पास के ईलाके में हो रही बारिश रात्रि में मकान धाराशाही हो गया. पीड़ित ने पूर्व में भी दीवार गिरने पर रैणी तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर सहयोग की मांग की थी. उस पर कार्यवाही नही हुई. लेकिन आज मकान धाराशाही हो गया. मकान गिरने से उसके सामने गहरा संकट छा गया. हाथ की दस्तकारी और कारीगिरी का धंधा कर दो वक्त की रोजी रोटी कमाने वाला रमेश अब आशियाने की आशा संजोए बैठा है. कंधे पर एक बेटा व दो बेटियों की जिम्मेदारी लिए रमेश अपनों की ओर झांक रहा है. पीड़ित ने बताया कि अगर उसकी सहयोग की मांग पूरी नही हुई. तो आत्महत्या को तैयार है.
बाइट-रमेश जांगिड़, पीड़ित
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SLSanjay Lohani
FollowJul 13, 2025 15:31:29Satna, Madhya Pradesh:
एंकर:मध्य प्रदेश के सतना से बेहद हैरान परेशान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक 13 साल के नाबालिग छात्र ने छात्रावास के अंदर खुद खुशी की नाकाम कोशिश की है,घटना मुख्तियार गंज स्थित अनुसूचित जन जाति बालक छात्रावास की है जहां आठवीं के छात्र जो माझगंवा तहसील के देवरा गांव का रहने वाला है,छात्रावास के वार्डन अतुल सिंह सोलंकी ने बताया कि छात्र सेंटर प्वाइंट स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ता था जिसे दो दिन पहले उसके परिजन छात्रावास में भर्ती करके गए थे बताया रविवार की सुबह वह रो रहा था तो परिजनों से बात भी कराई थी बावजूद छात्र मायूस था और दोपहर लगभग ढाई बजे जब सभी बच्चे हाल में कैरम खेल रहे थे तभी छात्र ने तार से फांसी लगाने की नाकाम कोशिश की जिसे गंभीर हालत में सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां गंभीर छात्र का इलाज जारी है। प्रथम दृष्टया खुद खुशी की नाकाम कोशिश का कारण अज्ञात है वही इस घटना पर कोलगंवा थाना पुलिस ने संज्ञान लेकर आवश्यक जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
बाइट
बिन्नू साकेत
बच्चे का पिता
बाइट:
अतुल सिंह सोलंकी
(छात्रावास वॉर्डन अनुसूचित जाति जन जाति छात्रावास मुख्तियार गंज सतना)
वॉक थ्रू संजय लोहनी सतना
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 13, 2025 15:31:120
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 13, 2025 15:30:58Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बही तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य तेंदूखेड़ा का किया निरीक्षण और जल्दी ही डॉक्टर उपलब्ध कराने की बात बही एंबुलेंस व्यवस्था पर बोले 20 मिनिट में एंबुलेंस उपलब्ध होगी अगर समय सीमा में नही हो पाए तो उसकी जांच की जाएगी और एंबुलेंस संस्था के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी
बाइट- नरेंद्र शिवाजी पटेल ( राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन)
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 13, 2025 15:30:51Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग
मौसम विभाग ने बारिश का 24 घंटे का किया ऑरेंज अलर्ट जारी
तिघरा डैम का वर्तमान लेवल 737.80 फ़ीट पर पहुंचा
कभी भी खोले जा सकते हैं तिघरा डैम के गेट
वाटर लेवल 737.80 फ़ीट पर पहुंचा
चेतावनी, तिघरा डैम क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश आज शाम 7 से 8 के बीच डैम के गेट खोलकर की जाएगी अतिरिक्त जल की निकासी
तिघरा डैम का वाटर लेवल(जल स्तर) पहुंचा 737.80 फीट पर, 740 फीट की अपनी अधिकतम क्षमता तक पहुंचने के है करीब
लगातार बारिश के कारण तिघरा डैम में बढ़ रहा है पानी का स्तर,बढ़ते हुए जलस्तर को स्थिर रखने के लिए कभी भी खोले जा सकते हैं गेट
तिघरा डैम का पानी सांक नदी में छोड़ा जाएगा
सांक नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने की जल
संसाधन संभाग ग्वालियर ने दी सूचना और कराई मुनादी
डैम के गेट खोलने से जिला ग्वालियर के ये गांव हो सकते हैं प्रभावित, ग्राम तिघरा, कैथा, तालपुरा, महिदपुर, पृथ्वीपुर, कुलैथ, अगरा भटपुरा, दुगनावली ओर ग्राम तिलघना
जिला मुरैना के ये गांव हो सकते हैं प्रभावित ग्राम पहाड़ी, जखौदा, और बानमोर
0
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 13, 2025 15:30:43Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - शनिवार रविवार की दरमियानी रात 2:00 बजे के लगभग कृषि उपज मंडी, लड्डा एजेंसी के नजदीक दो पहिया वाहन से अपने घर की ओर आ रहे वार्ड नंबर 23 पार्षद पति जमना कुशवाहा और वार्ड नंबर 24 के पार्षद पति धर्मेंद्र सक्सेना की बाइक को अज्ञात चार पहिया वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। (cctv video) जिससे दोनों लोग घायल हो गए टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया दोनों घायलों का विदिशा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसकी सूचना कोतवाली थाना और एसपी को भी दी गई हैं। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
बाइट - जमना कुशवाह, वार्ड नंबर 23 के पार्षद पति ।
बाइट - धर्मेंद्र सक्सेना, वार्ड नंबर 24 के पार्षद पति।
0
Share
Report
ADAjay Dubey
FollowJul 13, 2025 15:30:31Singrauli, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ सिंगरौली ...
जिला कोर्ट में पेश हुए कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा, ज़मानत नहीं मिली — फैसला सुरक्षित!
सड़क हादसों के खिलाफ चक्का जाम आंदोलन में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा को आज जिला न्यायालय में किया गया पेश..
करीब 1 घंटे तक कोर्ट में चली बहस, लेकिन न्यायालय ने ज़मानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया।
कोर्ट से राहत नहीं मिली — भास्कर मिश्रा को अभी जेल में ही रहना होगा..
सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में भारी भीड़ रही जमा — कांग्रेस कार्यकर्ता, नेता और आम जनता की रही मौजूदगी।
कांग्रेस ने साफ किया रुख — अगर जल्द रिहाई नहीं मिली तो आंदोलन और उग्र होगा...
विभिन्न धाराओं के तहत भास्कर मिश्रा के खिलाफ मामला किया गया है दर्ज...
बाइट पुन्नू परस्ते सीएसपी सिंगरौली
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 13, 2025 15:30:08Pilibhit, Uttar Pradesh:
लोकेशन-पीलीभीत
नाम-मोहम्मद तारिक़
एंकर-कावड़ यात्रियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे इसको लेकर कावड़ यात्रा मार्ग पर शराब की दुकानों को तिरपाल से ढकने के निर्देश हैं लेकिन पीलीभीत में इसका पालन नहीं किया जा रहा है। मात्र औपचारिकता निभाई जा रही है। ग्राउंड जीरो पर जाकर हमने देखा तो शहर के मोहल्ला सराय खाम में शराब की दुकान व कैंटीन पर एक छोटी पन्नी डाली गई है जिससे शराब की दुकान पूरी तरह ढकी नहीं है शराब का काउंटर व शराब की दुकान का बोर्ड दिख रहा है।
जबकि पीलीभीत के आबकारी अधिकारी कल्पनाथ रजक ने बताया कि पीलीभीत में 46 शराब की दुकान कावड़ यात्रा मार्ग पर हैं इन सभी दुकानों पर पूरी तरह ट्रिपाल ढका जाएगा। साथ ही पांच टीमें गश्त करेंगी। वहीं जहां कैंटीन में शराब पीने की व्यवस्था होती है वह भी सोमवार के दिन बेन रहेगा। ऐसे में कल सावन का पहला सोमवार है और उसके एक दिन पहले देर शाम इस तरह की व्यवस्था अपने आप में सवालिया निशान खड़े करती हैं। वह भी तब जब कावड़ यात्रियों का आना शुरू हो गया है।
बाइट- कल्पनाथ रजक जिला आबकारी अधिकारी पीलीभीत
Wt Mohd Tariq
0
Share
Report
ATAlok Tripathi
FollowJul 13, 2025 15:28:14Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर में सावन के पहले सोमवार को शिवभक्तों की भक्ति और आस्था ने नया रंग ले लिया है। जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा।
जिला के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए रविवार की शाम 6 बजे से ही ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया। श्रद्धालु गंगाजल लेकर ददरी घाट से महाहर धाम की ओर रवाना हो चुके हैं। ये श्रद्धालु पूरी रात यात्रा कर सोमवार की सुबह महादेव का जलाभिषेक करेंगे।
4
Share
Report
कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस के साथ बदमाश सुनीलयादव को झींगुरपट्टी मोहल्ला से किया गिरफ्तार
ATAlok Tripathi
FollowJul 13, 2025 15:25:51Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर की कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
रविवार की शाम लगभग साढ़े 4 बजे उ0नि0 राजेश कुमार सिंह व उनकी टीम ने झींगुर पट्टी मोहल्ले के पास से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान युवक के पास से एक अवैध तमंचा और एक ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार युवक की पहचान सुनील यादव पुत्र गुलाबचन्द्र यादव, निवासी रजागंज थाना कोतवाली के रूप में हुई है।
5
Share
Report
ATAlok Tripathi
FollowJul 13, 2025 15:22:59Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर के भुड़कुंडा कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अपाचे बाइक ने सड़क पार कर रहे आठ वर्षीय मासूम को इब्राहिमपुर माइनर के पास रविवार की शाम 4 बजे कुचल दिया। हादसे में घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक मासूम की पहचान रामजाने वनवासी के रूप में हुई है, जो सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव का रहने वाला था और इन दिनों मीरपुर ओड़ासन स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था। तीन भाइयों और एक बहन में वह दूसरे नंबर पर था।
1
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
हज 2025 इस्तेक़बलिया प्रोग्राम
तंजीम खुद्दाम आजमीन ए हज की जानिब से ग़रीब नवाज़ मैरिज हॉल बांसमंडी में हुआ,हज से लौटे 250 औरतें और मर्द ने इस प्रोग्राम में शिरकत की। प्रोग्राम का आग़ाज़ क़ारी मो फैजान ने कुरआन पाक की तिलावत से शुरू किया मुफ्ती हिफजुर्रहमान साहब ने हज से लौटने के बाद हाजी को सिर्फ नाम के लिए हाजी न कहलाए बल्कि इस्लाम के मुताबिक ज़िन्दगी गुजारे जिससे अखलाक देखने वालों के लिए इबरत बने।मुफ्ती मोआज साहब ने हाजियों को बताया कि वह मुक़ामात देखे है जिसको लोग ख्वाबों में देखते हैं,लिहाजा सभी अपनी ज़िन्दगी में बदलाव लाने की कोशिश करे जिसको हम सबके आका की सुन्नतों पे अमल करने की नियत करे।प्रो अब्दुल कबीर खान साहब हाजियों के पूछे सवालों के जवाब दिए।
2
Share
Report
ATAlok Tripathi
FollowJul 13, 2025 15:21:18Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर की कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को रविवार की शाम 4 बजे गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, तुलसीसागर चुंगी निवासी श्रीमती शालिनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि उनके पुत्र अंकुश लारेंस पर रिजवान अली उर्फ मंटू राईनी ने धारदार हथियार से हमला किया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मु0अ0सं0 514/2025 धारा 109(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया था।
4
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 13, 2025 15:10:21Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....13.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....सहारनपुर जिले के थाना मिर्ज़ापुर क्षेत्र के हबीबपुर तपोवन की नदी मे आया अचानक पानी का सैलाब
सैलाब को पार करते दर्जन से ज्यादा मवेशी पानी के बीच फंसे
ग्रामीणों ने रिस्कयु कर मवेशियों को बहार निकाला
पहाड़ी इलाकों मे मूसलाधार बारिश के चलते मैदानी इलाकों की नदियां आयी उफान पर
वहीं मिर्ज़ापुर थाने की सीमा पर स्तिथ हथनीकुंड बैराज के पानी के तेज बहाव के बीच किसान की पांच भेंसे पानी के तेज बहाव मे डूब गयी l पांच भेंसो की मौक़े पर ही डूबकर मौत हो गयी l जबकि बाकि जिंदा भेंसो को जेसीबी मशीन से रिस्कयु कर बाहर निकाला गयाl
5
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 13, 2025 15:10:14Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
6 वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला सद्दाम हुआ गिरफ्तार
बीती 10 जुलाई को साढ़ थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। युवक मासूम को घर से उठाकर गांव के किनारे बगीचे में लेकर गया, जहां पर मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मासूम ने घर पहुंचकर परिजनो को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनो ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट में जेल भेज दिया है वहीं मासूम का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है ।
साढ़ थाना क्षेत्र के भीतर गांव निवासी छ वर्षीय मासूम के पिता ने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी घर पर मां के पास पड़ी चारपाई पर सो रही थी, आरोप है, कि इस दौरान पड़ोस का रहने वाला युवक सद्दाम वहां पर आया और मासूम को उठाकर ले गया। इसके बाद युवक ने गांव के किनारे स्थित बगीचे में मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मासूम ने शोर मचाया तो आरोपी युवक ने किसी को बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मासूम को बगीचे में छोड़कर भाग निकला। मासूम ने घर पर पहुंचकर परिजनो से आपबीती बताई। परिजनो ने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनें की मांग की है। साढ़ पुलिस ने परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आज आरोपी युवक सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है।
1
Share
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 13, 2025 15:10:04Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
चंद्रशेखर आज़ाद पहुंचे मौलाना सज्जाद नोमानी के घर
मौलाना सज्जाद नोमानी के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना
मौलाना नोमानी के घर वालों से भी मिले चंद्रशेखर आजाद
मौलाना सज्जाद नोमानी की तबीयत चल रही है ख़राब
लखनऊ स्थित मौलाना के निवास पर हुई भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की मुलाकात
4
Share
Report