Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katni483501

कटनी पुलिस की सराहना: आईजी और डीआईजी ने दी शाबाशी!

NCNITIN CHAWRE
Jul 18, 2025 16:32:29
Katni, Madhya Pradesh
कटनी में पुलिस की सक्रियता पर आईजी और डीआईजी ने जताई सराहना, अपराध नियंत्रण के लिए दी शाबाशी। एंकर - जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IG) प्रमोद वर्मा और उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) अतुल सिंह ने अचानक कटनी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा समेत जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और जिले में अपराध नियंत्रण व त्वरित कार्रवाई को लेकर की जा रही पुलिस कार्यवाहियों की सराहना की। Vo 01 - जबलपुर जोन के आईजी प्रमोद वर्मा और डीआईजी अतुल सिंह का औचक निरीक्षण कटनी पुलिस के लिए एक सकारात्मक संदेश बनकर सामने आया। अधिकारियों ने अपराधों पर नियंत्रण, लगातार हो रही धरपकड़ और 'शिकंजा अभियान' के तहत की जा रही सख्त कार्यवाहियों की सराहना करते हुए टीम को शाबाशी दी। कटनी एसपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि आईजी और डीआईजी को जिले में पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियानों, अवैध गतिविधियों पर छापेमारी, तथा अवैध शराब के साथ नेशनल हाइवे पर लूट जैसे वारदातों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ जैसे मामलों से अवगत कराया गया। उन्होंने पुलिस के प्रयासों की प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी तरह सक्रियता बनाए रखने के निर्देश दिए। कटनी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'शिकंजा अभियान' के तहत जिले में कई आपराधिक मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब, जुए-सट्टे, और नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। यही कारण है कि जोनल अफसरों ने जिले की पुलिस टीम को विशेष रूप से सराहा।...आईजी और डीआईजी का यह दौरा न सिर्फ पुलिस प्रशासन का मनोबल बढ़ाने वाला रहा, बल्कि आने वाले समय में अपराध पर पूरी तरह नियंत्रण पाने की रणनीति को भी मजबूत करता है। बाइट - अभिनव विश्वकर्मा कटनी एसपी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top