Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Latehar829206

लातेहार के झरनों का अद्भुत नजारा, पर्यटकों की उमड़ी भीड़!

SANJEEV GIRI
Jul 01, 2025 04:33:34
Latehar, Jharkhand
एंकर :- लातेहार जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण लातेहार में स्थित झरनों का दृश्य मनोरम हो गया है । लातेहार के लोध जलप्रपात, सुग्गा जलप्रपात, मिर्चाइया जलप्रपात, नैना जलप्रपात आदि को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ भी उमड़ने लगी है । बता दें कि लोध जल प्रपात झारखंड राज्य का सबसे ऊंचा जलप्रपात है यह लातेहार के महुआडांड़ प्रखंड में स्थित है । यह जलप्रपात करीब 143 मीटर ऊंचा है छत्तीसगढ़ की बूढ़ा नदी लोध गांव के पास ऊंची पहाड़ियों से सीधे नीचे गिरती है । इतनी ऊंचाई से नदी का पानी गिरने से पूरे इलाके में तेज शोर होता है यहां के मनोरम दृश्य को देखने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में पर्यटक हैं । बरसात के मौसम में झारखंड, बंगाल और बिहार के पर्यटक सबसे अधिक जलप्रपात आते हैं । हालांकि बरसात के बाद जब नवंबर माह में पर्यटन का सीजन ऑन होता है तो देश के लगभग सभी राज्यों के अलावे दूसरे देश के पर्यटक भी नेतरहाट के साथ-साथ लोध फॉल का नजारा लेने आते हैं । इधर गारू प्रखंड के सुग्गा बांध और मिर्चइया वाटरफॉल का नजारा भी मनोरम हो गया है । सुग्गा बांध जलप्रपात बूढ़ा नदी का ही हिस्सा है यहां बड़ी-बड़ी चट्टानों के ऊपर से अटखेलियां करती हुई नदी की तेज धारा जब मचलते हुए आती है तो वह दृश्य देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं । वन विभाग के द्वारा यहां पर्यटकों के लिए सुविधाएं भी विकसित की गई हैं । लकड़ी के पुल का निर्माण किया गया है. यहां से नदी की तेज धारा और फिर गहरी खाई में गिरते हुए झरने को देखना काफी रोमांचक होता है । संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement