Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313027

उत्तराखंड बस हादसे में ललित सोनी का शव मिला, परिवार में मातम

Avinash Jagnawat
Jul 01, 2025 12:31:23
Udaipur, Rajasthan
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए बस हादसे में मृत मिले ललित सोनी का आज गोगुंदा में अंतिम संस्कार किया गया। चार धाम की यात्रा पर गए सोनी परिवार के सदस्यों में ललित सोनी का शव घटना स्थल से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर ऋषिकेश के पास गंगा नदी में मिला था। दरअसल अलकनंदा नदी में उदयपुर के यात्रियों की एक बस गिर गई थी। बस का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है तो वही 6 यात्री अभी भी लापता हैं। पानी में बह गए इन यात्रियों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जोर-जोर से चलाया गया था। लेकिन अब अलकनंदा नदी में पानी का जलस्तर काफी बढ़ जाने से रेस्क्यू में काफी परेशानी आ रही है। इस हादसे में 8 यात्री बस से बाहर गिर जाने के चलते घायल अवस्था में मिले थे। घायल यात्रियों में 6 को इलाज मुहैया करा कर डिस्चार्ज कर दिया गया और दो यात्री ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में इलाजरत है। इसके अलावा कुल 6 शव बरामद हुए हैं। इन सभी 6 शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। गोगुंदा के ललित सोनी की पत्नी फिलहाल एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में इलाजरत है। उन्हें ललित सोनी के मौत की जानकारी भी नहीं है। इसके अलावा उनकी बेटियां अभी तक लापता है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement