Back
कौशांबी में लापता लड़की जिंदा मिली, भाई ने हत्या का आरोप लगाया!
Kaushambi, Uttar Pradesh
SLUG-कौशांबी में मृत्यु बताई गई लड़की जिंदा मिली, पुणे में प्रेमी के साथ रह रही थी लड़की,
ANCHOR- कौशांबी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिस लड़की की लाश को अपनी बहन के रूप में पहचान कर भाई ने अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था, वही लड़की अब जिंदा मिल गई है। इस हैरान करने वाले घटना ने न सिर्फ पुलिस को चौंका दिया, बल्कि इलाके में सनसनी फैला दी है।
VO- मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है। जहां 18 मार्च 2025 को नौढिया रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात महिला की क्षत-विक्षत लाश मिली थी। 20 मार्च को साई का पूरा गांव के रहने वाले विनोद कुमार ने शव की पहचान अपनी 17 वर्षीय बहन अनुराधा पटेल के रूप में करते हुए गिरधरपुर गढ़ी निवासी युवक विष्णु और बिदनपुर निवासी संदीप पर अनुराधा का अपहरण कर हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को दो दिन बाद लावारिस मानते हुए अंतिम संस्कार भी करवा दिया था। हालांकि पुलिस को मामला संदेहास्पद लगा और उन्होंने शव का डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा। जिसकी जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। लेकिन तभी कहानी ने एक बड़ा मोड़ लिया। सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि अनुराधा न सिर्फ जिंदा है, बल्कि अपने भाई विनोद से इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉलिंग कर रही है। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी और मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और फिर शहजादपुर इलाके से अनुराधा को सकुशल जिंदा बरामद कर लिया। बरामदगी के दौरान अनुराधा का प्रेमी विष्णु मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है। वहीं अनुराधा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और कोर्ट में धारा 164 के तहत उसका बयान भी दर्ज कराया जाएगा। एक ओर पुलिस की तत्परता से एक जिंदग़ी बच गई तो दूसरी ओर, इस पूरे मामले ने शव की पहचान, परिवार की शिनाख्त और सोशल मीडिया की भूमिका को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एसपी राजेश कुमार के मुताबिक,17 मार्च को लड़की का अपहरण हुआ था, 20 मार्च को एफआईआर दर्ज हुई। परिजनों ने 18 मार्च को मिली डेडबॉडी को अपनी बेटी बताया और हत्या का आरोप लगाया। लेकिन अब लड़की जिंदा बरामद हुई है, जिससे एक निर्दोष जेल जाने से बच गया। एसपी ने बताया कि लड़की से पूछताछ की जा रही है। वह खुद को महाराष्ट्र के पुणे में प्रेमी के साथ रहना बता रही है। पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया है और कोर्ट में 164 का बयान भी कराया जा रहा है। वहीं, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि 18 मार्च को मिली लाश आखिर किसकी थी? पुलिस ने उस अज्ञात शव की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया है। रिपोर्ट के बाद ही असली रहस्य से पर्दा उठ सकेगा।
BYTE- राजेश कुमार, SP कौशांबी
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement