Back
प्रेमी ने की महिला बबली की बेरहमी से हत्या, जानें क्या हुआ?
Betul, Madhya Pradesh
एंकर- बैतूल के चिखलार गांव में एक महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके प्रेमी ने ही की थी। आरोपी ने विवाद के बाद महिला को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया था। घटना रविवार 29 जून की शाम की है जब कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चिखलार से पुलिस को सूचना मिली कि गांव में एक महिला का खून से लथपथ शव पड़ा है। महिला की पहचान बबली भुसुमकर के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला को बेरहमी से पीटा गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन जांच आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि मृतका बबली का गांव के ही दिनेश भुसुमकर से प्रेम प्रसंग था। बबली के पति की मौत चार साल पहले हो चुकी थी और उसके दोनों बच्चे बैतूल से बाहर रहते हैं। इसी दौरान उसका दिनेश से तीन साल से संबंध था। 29 जून को किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ जो इतना बढ़ गया कि दिनेश ने गुस्से में आकर लाठी से बबली के सिर और पैरों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद दिनेश मौके से फरार हो गया था।कोतवाली पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दिनेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने बबली का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
बाइट -रविकांत डहेरिया,टीआई कोतवाली थाना,बैतूल
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement