Back
सिद्धार्थनगर में 105 साल पुरानी मजार पर प्रशासन का बुलडोजर, मुस्लिम समुदाय में आक्रोश!
SASALMAN AMIR
FollowJul 15, 2025 13:31:14
Naugarh, Uttar Pradesh
ATTEN - INPUT DESK
NAME - Salman Aamir
LOCATION- Siddharthnagar
Date-15-07-2025
Note,,, ये खबर आरती मैम के निर्देश पर भेजी जा रही है।
Walkthrough from spot
एंकर ,,,, सिद्धार्थ नगर जिले में एक मजार पर आज सुबह ज़िला प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए मजार को जमीनदोज़ कर दिया। भारी संख्या में पुलिस बल, अपर पुलिस अधीक्षक, एडीएम की मौजूदगी में बुलडोजर की यह करवाई डुमरियागंज तहसील के 105 साल पुराने फागू शाह की मजार पर की गई। प्रशासन का दावा है कि यह मजार चारागाह की जमीन पर अवैध तरीके से बनाई गई थी। जिसकी शिकायत डुमरियागंज के पूर्व भाजपा विधायक राघवेंद्र सिंह ने प्रशासन की थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई को लेकर इटवा के सपा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने मुस्लिम समाज के उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार को आड़े हाथों लिया है।
वीओ,,, पूरी तरह मैदान दिख रहे इस जगह पर फागु शाह बाबा की मजार हुआ करती थी और हर बृहस्पतिवार को यहां पर भव्य मेले का आयोजन होता था । प्रशासन ने आज सुबह फागू बाबा की मजार को सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण मानते हुए बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया । प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश है उनका कहना है कि पिछले 105 सालों से यहां पर हर समुदाय के लोग आकर बाबा के मजार पर अपनी मन्नत मांगते थे और उनकी मन्नत भी पूरी होती थी । उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां पर धार्मिक उन्माद फैलाने की नीयत से शासन सत्ता का दुरुपयोग कर इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं।
बाईट,,, 1,,, आबुल्लाह ,,,, दरगाह के ज़िम्मेदार
बाईट,, 2,, असगर अली,,, दरगाह के जम्मेदार
बाईट,, 3,, स्थानीय नागरिक
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष माताप्रसाद पांडेय कहां की फागूज बाबा की मजार सैकड़ो वर्ष पुरानी थी यहां पर उन्होंने अपने निधि से लोगों के बैठने और रहने के लिए रैन बसेरे का निर्माण करवाया था। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की सरकार ने दोषपूर्ण रवैया अपनाते हुए इस मजार को गिरा दिया। उन्होंने कहा कि इस जगह पर हिंदू और मुस्लिम सभी आते थे यह हिंदू और मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता था। माता प्रसाद पांडे ने कहा कि इस मामले को वह विधानसभा में उठाएंगे और इसकी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे
बाईट,,,4,, माताप्रसाद पांडेय ,,, नेता प्रतिपक्ष
फागु शाह बाबा की मजार को फागु प्रसाद की समाधि स्थल का दावा करने वाले और जिला प्रशासन को इस मजार के पशुचर की जमीन पर होने की लिखित शिकायत करने वाले पूर्व विधायक हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मजार के गिराए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आज इस मजार के ध्वस्तीकरण के बाद मौलाना और मौलवियों के पाखंड से यहां के लोगों को छुटकारा मिल गया । उन्होंने कहा कि मजार की आड पर यहां पर बहुत से गलत काम होते थे। सपा की सरकार में जहां पर हिंदू लगातार अपमानित होते रहे और यहां के सांसद और विधायक ने अपनी निधियां का दुरुपयोग कर यहां पर कुछ काम भी कराया। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से बनाई गई इस मज़ार पर बुलडोजर लगाकर प्रशासन ने जो कार्रवाई की है उसका वह समर्थन और सराहना करते हैं।
बाईट,,5,,, रघुवेन्द्र प्रताप सिंह ,,, पूर्व विधायक डुमरियागंज
वहीं इस मामले में जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि 105 साल पुराने मज़ार को कानूनी प्रकिर्या अपनाते हुए आज ध्वस्त किया गया है। ये मज़ार सरकारी जमीन पर बना था। कानूनी प्रकिया अपनाते हुए नोटिस दी गई। और आज सुबह पुलिस फ़ोर्स लगा कर सरकारी जमीन को खाली कराया गया। मौके पर शांति वेवस्था कायम है।
बाईट,,6,,, राजा गणपति आर ,,, जिलाधिकारी
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement