Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kota324001

NH-27 पर ट्रोला पलटा; 2 लोगों की मौत, कट्टे नीचे दबे

RSRajendra sharma
Sept 11, 2025 03:31:18
Kota, Rajasthan
जगन्नाथ पूरा में हुवा भीषण सड़क हादसा,दो जनों की हुई मौत ग्राम जगन्नाथ पूरा में नेशनल हाईवे 27 पर एक ट्रोला अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट जाने से भीषण सड़क हादसा हो गया है ट्रोले के पलटने से उसमे रखे हुए सोयाबीन के चुरी के कट्टे फ्लाईओवर से नीचे गिर गए, जिसमें दबने से दो लोगों की मौत हो गई। कैथून थानाधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि शाम 8 बजे नेशनल हाईवे 27 जगन्नाथपुरा में हाईवे के फ्लाईओवर पर एक ट्रोला कोटा से बारां की तरफ जा रहा था. इस ट्रोले में सोयाबीन की चुरी से भरे हुए कट्टे रखे हुए थे, जो अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रोले में रखे कट्टे फ्लाईओवर के ऊपर से नीचे गिर गए, जिनके नीचे से गुजर रहे दो व्यक्ति उन कट्टो ने नीचे दब गए एवम उनकी मोके पर ही मृत्यु हो गई। सड़क हादसे में रवि पुत्र वालाबकस जाती बेरवा उम्र 22 साल निवासी देवकाधार थाना घाटोली झालावाड़ हाल जगन्नाथपुरा व नरेंद्र पुत्र मांगीलाल जाति बेरवा उम्र 30 साल निवासी देव काधार थाना घाटोली झालावाड़ हाल जगन्नाथपुर के रहने वाले थे।दोनों मृतक वर्तमान में जगन्नाथपुरा में ही रह रहे थे। सीआई संदीप शर्मा ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को एमबीएस अस्पताल भेज दिया गया है. उनके परिजनों के आने के बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इस दुर्घटना के बाद मौके से ट्रोला चालक व अन्य सवार फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है. ग्रामीण सतीश भारद्वाज ने बताया कि ट्रोले से करीब 150 से 200 कट्टे ऊपर से नीचे गिर गए थे जिससे वहाँ से गुजर रहे दो व्यक्ति उन कट्टो ने नीचे गिर गए जिन्हें ग्रामीणों के मदद से निकाला गया।
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Sept 11, 2025 07:17:46
Patna, Bihar:
पटना ब्रेकिंग रिपोर्टर : Sunny वीरेंद्र नारायण क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक तिरहुत प्रमंडल के 3 ठिकानो पर विशेष निगरानी की रेड... विशेष निगरानी इकाई बिहार पटना के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पटना,पूर्णिया और मुजफ्फरपुर स्थित आवासीय परिसर एवं कार्यालय में आय से अधिक संपत्ति मामले में रेड... वीरेंद्र नारायण क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के विरुद्ध विशेष निगरानी इकाई थाना कांड संख्या 18/25 दिनांक 10.09.25 धारा 13(1)(b) सह पठनीय 13(2) सह पठनीय 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं 61 (2)( ए) बी एन एस के अंतर्गत दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में श्री वीरेंद्र नारायण क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के द्वारा लगभग 3.75 करोड़ की अवैध आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है। पटना और मुजफ्फरपुर में वीरेंद्र नारायण के आवास पर छापेमारी हुई तो वही पूर्णिया में उनके ड्राइवर के आवास पर छापेमारी हुई.... wt, visual...
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 11, 2025 07:17:36
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Location: गोरखपुर स्लग: गोरखपुर में कार सवारों ने सरेआम रेस्टोरेंट के सामने तड़तड़ाईं गोलियां, मची अफरातफरी, घटना की वीडियो आई सामने - एंकर: गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज़ खबर... एम्स थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात में अदालत होटल के सामने सड़क पर गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया। सफेद और काले रंग की कार से आए बदमाशों ने पहले गाली-गलौज की, फिर अचानक गोलियां बरसा दीं। पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और लोगों में दहशत फैल गई। पिपलडाड़ा निवासी विनय कुमार निषाद ने एम्स थाने में तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अदालत होटल के बगल में रखे बालू को हटाने का काम चल रहा था। तभी रात करीब 11:40 बजे सफेद स्विफ्ट और काले वेन्यू से 6–7 युवक वहां पहुंचे। काले रंग की कार से उतरा एक युवक बालू पर शौच करने लगा। मना करने पर उसने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि पंजाद दास को थप्पड़ भी मार दिया। इसके बाद दोनों कारों से उतरे अन्य युवक भी हमला करने लगे। देखते ही देखते एक आरोपी ने असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर होटल और आसपास अफरा-तफरी मच गई। बचाव में आए विरेंद्र कुमार पटेल, अनुराग, आकाश कुमार और अर्जुन को भी बदमाशों ने बुरी तरह पीटा और घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी सफेद कार को मौके पर छोड़कर काले रंग की कार से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से लोगों में खौफ का माहौल है। गोरखपुर में सरेआम गोलीबारी... भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई वारदात... CCTV फुटेज से खुल सकता है बदमाशों का राज़।
0
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Sept 11, 2025 07:17:27
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में व्यापारी चिराग जैन के हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी विवेक जैन को गिरफ्तार कर लिया है हत्याकांड के बाद से ही विवेक लगातार फरार चल रहा था एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार कनाडिया थाना क्षेत्र में बीते दिनों कारोबारी चिराग जैन की हत्या उसके पूर्व पार्टनर विवेक जैन ने कर दी थी आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था पुलिस ने आरोपी पर 10000 का इनाम भी घोषित किया था वहीं कनाडिया पुलिस को सूचना मिली कि अपनी पत्नी से मिलने के लिए घर पहुंचने वाला है इसी दौरान की सूचना पर आरोपी विवेक जैन को कनाडिया पुलिस ने राउ देवास बाईपास से गिरफ्तार कर लिया पुलिस अब पूरे मामले में पूछताछ कर रही है बाइट राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 11, 2025 07:17:10
Ganderbal, :
The daily parcel-train from Budgam to New Delhi will bring huge relief to apple growers. My deepest gratitude to Hon'ble PM Shri Narendra Modi Ji and Hon'ble Union Minister for Railways, Shri Ashwini Vaishnaw Ji: LG Manoj Sinha
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 11, 2025 07:17:01
Noida, Uttar Pradesh:
ANI MORN R37----ANI VNS MODI MAURITIUS PM MEET
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Sept 11, 2025 07:15:58
Mahendragarh, Haryana:
नारनौल में क्रेटा की स्कूली छात्राओं के टेंपो से टक्कर: 12 घायल, 4 की हालत गंभीर एंकर "नारनौल से इस वक्त की बड़ी खबर... नेशनल हाईवे नंबर 11 पर बच्चों से भरे ऑटो और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 12 से ज्यादा छात्राएं घायल हो गईं। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल छात्राओं को नागरिक अस्पताल नारनौल में भर्ती कराया गया है।" VO - 01 "गांव डोहर खुर्द और डोहर कलां की छात्राएं रोज़ाना किराए के ऑटो से गांव गोद बने सरकारी स्कूल जाती हैं। सुबह करीब 10 बजे छात्राओं से भरा ऑटो जैसे ही भांखरी फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा, तभी सर्विस रोड पर रोंग साइड से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो में बैठी बच्चियों की चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चियों को बाहर निकालकर संभाला। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नागरिक अस्पताल भेजा गया।" VO - 02 अस्पताल का दृश्य, घायल बच्चियां] "हादसे में गांव डोहर की अलका, मोनिका, गायत्री, नीरू, मुकेश, नितू, ममता, प्रीती, दीपीका, गीता रानी, नेहा और खुशी घायल हुई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक 3 बच्चियों को ज्यादा चोटें आई हैं, जबकि अन्य को हल्की चोटें हैं और सभी खतरे से बाहर हैं।" BYTE – डॉक्टर सरजीत, नागरिक अस्पताल नारनौल 'आज सुबह डोहर के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। करीब 12 से 15 बच्चे यहां लाए गए हैं। इनमें से तीन को थोड़ी गंभीर चोटें हैं, बाकी बच्चे बिल्कुल ठीक हैं। पेरेंट्स चिंता न करें, सभी की हालत स्थिर है।' BYTE – डीएसपी भारत भूषण 'भांखरी गांव के पास बच्चों से भरे ऑटो और कार की टक्कर की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। कार चालक को कब्जे में ले लिया गया था, लेकिन वह मौके से भाग गया। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी।' बाइट घायल छात्रा तो नारनौल का यह बड़ा सड़क हादसा एक बार फिर से ट्रैफिक सुरक्षा और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सवाल खड़ा करता है। राहत की बात यह है कि सभी छात्राएं सुरक्षित हैं और इलाज जारी है।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 11, 2025 07:15:46
Srinagar, :
Visuals/ Bytes Aaap MP Sanjay Singh And MLA delhi speaks on their detention in srinagar circuit house .
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 11, 2025 07:15:37
Damoh, Madhya Pradesh:
नेशनल लोक अदालत के लिए प्रचार रथ रवाना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा लोगो को समझाएं लोक अदालत का महत्व.. एंकर/ दमोह में आज जिला न्यायालय परिसर में 13 सितंबर को होने वाली लोक अदालत के लिए प्रचार रथ को रवाना किया गया। जिला कोर्ट के न्यायाधीशों के साथ अधिवक्ता संघ के सदस्यों की मौजूदगी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष सोलंकी ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत के लिए दमोह के 40 खंडपीठ बनाई गई हे जहां मामलों में राजीनामा कराया जाएगा उन्होंने कहा कि ये अवसर लोगों में बुराइयां दूर करने के बड़े अवसर है और इससे आपसी सामंजस्य बनेगा। जिला न्यायाधीश ने समाज के जागरूक लोगो से भी अपील की है कि वो लोक अदालत के महत्व को लोगो को समझाएं ताकि समाज में समता समानता के भाव पैदा हों और लोग शांति पूर्वक रहें। बाइट/ सुभाष सोलंकी ( जिला एवं सत्र न्यायाधीश दमोह)
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Sept 11, 2025 07:15:19
Raigarh, Chhattisgarh:
*रायगढ़ ब्रेकिंग* ठुसेकेला गाँव में घर से आ रही बदबू, खून के दिख रहे निशान, हत्या कर शव दफनाने की आशंका पिछले 3 दिनों से बंद है, घर खरसिया थाना क्षेत्र का मामला मौके पर रायगढ़ एसपी डॉग स्क्वायड और फ़ोरेंसिक की टीम मौजूद अब गड्डा खोद कर शव निकालने की तैयारी घर के आस पास लगा लोगो का जमावड़ा
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 07:14:27
Sumerpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ हमीरपुर-बच्चा चोरी के शक में साधु की धुनाई बच्चे का आरोप पकड़कर ले जा रहा था साधु | बच्चा चोरी की अफवाह से इलाके में हड़कंप | साधु के भेष में मांगने पहुंचे व्यक्ति की लोगों ने की धुनाई| साधु को पीटते हुए पकड़कर ले गए लोग | पीटने के बाद लोगों ने साधु को छोड़ा | सुमेरपुर थाना कस्बे के लखनापुरवा का मामला |
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 06:30:35
Kachhauna Patseni, Uttar Pradesh:
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात थाना अतरौली के भीखपुर एमा गांव के मजरा सिकरी की है।यहां के रहने वाले रामसनेही ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी वेदना की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वारकर निर्मम हत्या कर दी और 12 वर्षीय बेटी रेशमा को भी कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया।बताया गया कि रात में रामसनेही का पत्नी से विवाद हुआ जिसके बाद उसने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी और बड़ी बेटी की गर्दन पर हमला कर दिया।बच्चों की चीख पुकार सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने युवक को रंगे हाथ खून से सनी कुल्हाड़ी समेत मौके से पकड़ लिया।
7
comment0
Report
Sept 11, 2025 06:29:52
Orai, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन हत्या के मामले में जालौन के पूर्व बीएसपी विधायक दोषी करार, आज सुनाया जाएगा जिला न्यायालय में फैसला, 31 साल पहले सगे भाइयों की हत्या के मामले में हुआ दोष सिद्ध, 30 मई वर्ष 1994 में हुआ था दोहरा हत्याकांड, 2007 में बीएसपी के टिकिट पर छोटे सिंह बने थे कालपी विधायक, 2022 में निषाद पार्टी, बीजेपी गठबंधन के टिकिट पर कालपी विधानसभा से लड़ा था चुनाव, हुई थी हार, पूर्व विधायक को लेकर जालौन जिला सत्र न्यायालय में आज सुनाया जाएगा फैसला। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला न्यायालय उरई
12
comment0
Report
Sept 11, 2025 06:14:50
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद में गुरुवार को पूर्णिया स्पेशल ट्रेन के लगेज कोच में अचानक आग लग गई. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसे ने यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मचा दी. दमकल विभाग और रेलवे कर्मियों ने तुरंत स्थिति को काबू में किया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. करीब 9 बजे, पूर्णिया स्पेशल ट्रेन के लगेज कोच से धुआं और आग की लपटें दिखाई दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोच से अचानक चिंगारियां उठने लगीं, जिसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और रेलवे कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी

8
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 11, 2025 06:03:24
Jaipur, Rajasthan:
काशीराम जयपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे जयपुर। स्पेशल ट्रेन से दिल्ली से पहुंचे खातीपुरा रेलवे स्टेशन। स्टेशन पर सांसद मंजू शर्मा सहित भाजपा नेताओं ने किया स्वागत। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा भी रहे मौजूद। रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को भी देखा वैष्णव ने। स्टेशन से हुए लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम के लिए रवाना।
5
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 11, 2025 06:03:12
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग :- चन्दौली... - आरक्षित वन भूमि पर अवैध खेत जुताई की सुचना पर वन विभाग ने की कार्यवाही - क्षेत्रीय वन अधिकारी अश्विनी चौबे के नेतृत्व की गयी कार्यवाही - टैक्टर से जंगल की जमीन जोताई करते समय वन विभाग की टीम ने की घेराबंदी - वन कर्मियों से घिरता देख टैक्टर चालक टैक्टर छोड़ के फरार - मौके से टैक्टर पकड़कर वन अधिनियम के तहत की कार्यवाही - पिछले कई सालो से जंगल की जमीन जोतकर अतिक्रमणकारी पैदा करते थे अनाज - डिप्टी रेन्जर आनन्द दुबे,राम अशीष सहित तमाम वन कर्मी मौजूद रहै - वन विभाग के कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों मे मचा हड़कंप - चकिया रेन्ज के मुसाखाड़ भभौरा बीट 15 ब में वन विभाग की टीम को मिली सफलता.
6
comment0
Report
Advertisement
Back to top