Back
मुजफ्फरपुर में 35 लाख की शराब की खेप बरामद, कारोबारी फरार!
MKManitosh Kumar
FollowJul 17, 2025 06:34:19
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में शराब की बड़ी खेप के बरामद,ट्रक समेत चार वाहन जप्त,छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी हुआ फरार, अब पुलिस कर रही है तलाश,छापेमारी में 35 लाख का शराब जप्त
Anchor - मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब लदे चार वाहन को जप्त किया है.हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही सभी शराब कारोबारी मौके से फरार होने में सफल गए. जिसके बाद पुलिस ने जप्त चारो वाहन को थाने पर लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
दरअसल जिले के वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की एक ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत पोखर के पास पहुंची है,जिसको अलग अलग गाड़ियों पर अनलोड कर अलग अलग जगहों पर भेजने का काम चल रहा है.उसके बाद मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार के साथ थाना क्षेत्र के सिलौत पोखर के पास पहुंच ट्रक और अन्य वाहनों की घेराबंदी की लेकिन घेराबंदी की भनक शराब तस्करों को पहले ही लग गई और शराब तस्कर मौके से फरार हो गया,लेकिन मौके पर पहुंची मनियारी थाना की पुलिस ने मौके से चार वाहन को जप्त किया,जिस पर विदेशी शराब की खेप लोड थी. जिसको मनियारी थाना की पुलिस अपने साथ थाने पर ले आई है.वहीं पुलिस के इस कारवाई में तकरीबन 35 लाख के विदेशी शराब और एक ट्रक सहित चार वाहन को जप्त किया गया है.
पूरे मामले पर मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर देर रात्री थाना क्षेत्र के सिलौत पोखर के पास से छापेमारी कर एक ट्रक दो पिकअप एक टेंपू जिस पर विदेशी शराब लोड थी उसको जप्त किया गया है,हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही मौके से कारोबारी भाग निकले है.इस कारवाई में 3322 लीटर विदेशी शराब के साथ चार वाहन को जप्त किया गया है साथ ही शराब तस्करों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है और जल्द ही शराब तस्करों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
बाइट - देवव्रत कुमार, थाना प्रभारी,मनियारी
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASARUN SINGH
FollowJul 17, 2025 13:35:57Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
पुलिस ट्रेनिंग कर रही दो लड़कियां फूड प्वाइजनिंग का हुई शिकार
पुलिस लाइन में खाना खाने के बाद उल्टी और दस्त की हुई शिकार
ट्रेनिंग के दौरान अचानक हालत बिगड़ी राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
पुलिस लाइन में ट्रेनिंग ले रही दो महिला आरक्षी को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी नाम महिला आरक्षी से की बात और उनका हाल-चाल लिया
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर नूरुल हसन द्वारा बताया गया कि दो बच्चियों फूड प्वाइजनिंग की अस्पताल में आई है उनका मैं प्राथमिक उपचार कर रहा हूं
1 लवी पुत्री हरेंद्र सिंह निवासी अलीगढ़ थाना पिसावा पुलिस लाइन में ट्रेनिंग ले रही हैं
2 नेहा पुत्री विपिन कुमार सिंह जनपद अलीगढ़ थाना भवाना की रहने वाली है
डॉक्टर द्वारा बताया गया कि इनका एक साथ दस्त और पलटिया होने लगी और उनके पेट में तेज से दर्द होने लगा
इनको डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया और मेरे द्वारा इलाज किया जा रहा है हालत स्थिर है
मामला कादरी के थाना क्षेत्र के अंतर्गत डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल का है
बाइट- डॉ नुरल हसन ईएमओ
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 17, 2025 13:35:48Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी बरुआसागर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक सफारी कार हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार में जा रही थी। कार में पार्टी का झंडा लगा हुआ था। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखकर चालक गाड़ी को स्पीड में लेजाकर भाग निकले लेकिन पुलिस ने आगे घेराबंदी करके कार को रोक लिया उसमें सवार तीन लोगों हिरासत में लेकर 23 हजार चालान कर गाड़ी को सीज करके तीनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
वी/ओ.1- यह नजारा देख पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और पेट्रोल पंप के निकट सफारी कार को रोक लिया। गाड़ी में मौजूद 3 लोग निकले पूंछताछ में उन्होंने अपना नाम रवि रजक, रामकुमार परिहार और प्रमोद परिहार बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें हूटर और राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा था। पुलिस ने गाड़ी में हूटर और पार्टी के झंडे का दुरुपयोग करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए गाड़ी का 23 हजार रुपये का चालान करने के साथ प्रपत्र न होने के कारण कार को सीज कर दिया। और हिरासत में लिए गए तीन लोगों के खिलाफ धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई है।
1
Share
Report
CJCHAMPESH JOSHI
FollowJul 17, 2025 13:35:42Kondagaon, Chhattisgarh:
कोंडागांव जिला के सर्व आदिवासी समाज के युवा जिला अध्यक्ष यतेंद्र सलाम की अगुवाई मे आज टी एम सी सांसद के बयान को लेकर आदिवासी समाज का विरोध सड़क पर देखने को मिला है समाज ने आज बस स्टेण्ड पर सांसद महुआ मोइत्रा का पुतला द हन किया है
हाल मे पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल के 9 लोगों को गिरफ्तार करने के मामले में मंगलवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए, महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए पुलिस पर मजदूरों को किडनैप करने का आरोप लगाया, है
हालांकि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है महेश कश्यप ने कहा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को बस्तर के बारे में कोई भी बयान देने का अधिकारी नहीं है क्योंकि यह पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र महेश कश्यप ने कहा बांग्लादेशियों को पश्चिम बंगाल में बसा कर पश्चिम बंगाल को बर्बाद करने के बाद अब टीएमसी बस्तर की बर्बाद करना चाहती है।
बाइट-यतेंद्र सलाम आदिवासी नेता कोंडागांव
बाइट महुआ मोइत्रा सांसद टीएमसी
बाइट महेश कश्यप सांसद भाजपा
1
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 17, 2025 13:35:25Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र स्थित बरेली सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कैदी की पहचान लखीमपुर खीरी निवासी 32 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है, जिसे पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी ठहराए जाने के बाद उम्रकैद की सजा मिली थी।
सूत्रों के मुताबिक, मुकेश ने बैरक के बरामदे में लोहे के एंगल से गमछे का फंदा बनाकर जान दे दी। जब तक अन्य कैदी और जेलकर्मी कुछ समझ पाते, वह दम तोड़ चुका था। जेल प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उसके परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया है।
जेलर नीरज कुमार ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज जेल अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा था। वह विशेष निगरानी बैरक में रखा गया था, जहां मानसिक रोग से पीड़ित अन्य कैदी भी रहते हैं। इसके बावजूद मुकेश निगरानी से बचते हुए खुदकुशी करने में सफल हो गया, जिससे जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। मुकेश कुमार को 23 सितंबर 2021 को लखीमपुर खीरी के विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट-11) की अदालत ने एक मामले में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
अब जेल प्रशासन पूरे घटनाक्रम की आंतरिक जांच कर रहा है। साथ ही जिन कर्मचारियों की ड्यूटी उस समय थी, उनकी जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जेल प्रशासन ने मामले में मजिस्ट्रेट जांच की संस्तुति की है। उधर, इज्जतनगर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
Share
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 17, 2025 13:35:05Korba, Chhattisgarh:
एंकर - बिलासपुर इकाई कि एसीबी टीम ने आज कोरबा जिले में पदस्थ एक शिक्षक को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी शिक्षक का नाम विनोद सांडे है जो शासकीय माध्यमिक शाला बेला में पदस्थ है। आरोपी शिक्षक ने एक महिला शिक्षिका से ट्रांसफर के एवज में 2 लाख रिश्वत कि मांग कि थी.
दरअसल शासकीय प्राथमिक शाला केसला जिला कोरबा के प्रधान पाठक रामायण पटेल उसकी पत्नी केसला स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। शासकीय माध्यमिक शाला बेला में पदस्थ आरोपी शिक्षक विनोद कुमार सांडे ने शिक्षक रामायण पटेल को उसकी पत्नी का ट्रांसफर अन्य दूर के स्कूल में होने की संभावना होना जिससे भविष्य में समस्या खड़ी होना बताया और अपनी पहुँच डीईओ और बीईओ से होना बताकर उसकी पत्नी का ट्रांसफर दूर के स्कूल में होने से बचने और नजदीक के स्कूल ओमपुर में करा देने के एवज में 2 लाख रुपए की मांग की।
केसला के प्रधान पाठक रामायण पटेल न स्वयं अनुचित कार्य करना चाहता था और ना ही आरोपी विनोद सांडे को करने देना चाहता था इसलिए उसने विनोद सांडे को रिश्वत लेते हुए पकड़वाने कि ठानी और बिलासपुर ACB में शिक्षक विनोद सांडे कि शिकायत दर्ज कराई। शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाई गई जिस पर ACB द्वारा ट्रैप की योजना बनाकर आरोपी विनोद को प्रार्थी रामायण पटेल के कोरबा निहारिका स्थित घर से 2 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा.
पकड़े गए आरोपी शिक्षक से रिश्वत की रकम जप्त कर एसीबी द्वारा धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जायेगी।
गौरतलब है कि एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही की जा रही है और एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।।
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 17, 2025 13:34:59Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- नाले में मिला युवक का शव
रिपोर्ट-विजय आहूजा
स्थान- ऊधमसिंहनगर
एंकर- ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजादनगर में नाले में युवक का शव मिला है, सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा और शव के शिनाख्त के प्रयास किया। मृतक के जब से मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक की शिनाख्त देवरतन सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी बरेली उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। सूचना पर मृतक के परिजन भी रुद्रपुर पहुंचे और बताया मृतक सिडकुल की कंपनी में काम किया करता था और देवरतन का शव गुरुवार सुबह आजादनगर के नाले में पड़ा मिला। शव आधा नाले के अंदर था और आधा बाहर, पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। जिले की एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा उसके बाद आगे की कार्रवाई को किया जाएगा।
बाइट- निहारिका तोमर, एसपी क्राइम ऊधमसिंहनगर
0
Share
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowJul 17, 2025 13:34:51Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर - बालाघाट के परसवाड़ा विधायक मधु भगत इन दिनों सियासी गलियारों से कुछ फासले पर हैं और अपने गांव चरेगांव में खेतों की पगडंडियों पर नजर आ रहे हैं। सावन का महीना है... धान की रोपाई चल रही है और विधायक जी भी कीचड़ में उतरकर परिवार के साथ खेतों में जुटे हैं।
वॉयसओवर - साधा कपड़ा, पांव में मिट्टी और हाथ में धान का पौधा...ये किसी किसान की तस्वीर नहीं, बल्कि विधायक मधु भगत की है। खेत में बेटे, भतीजों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ धान रोपते और ट्रैक्टर चलते हुए नजर आ रहे हैं....न कोई दिखावा, न कोई तामझाम के साथ खेतों में कार्य कर रहे हैं। दरअसल, ये उनका रोज़मर्रा का हिस्सा है। विधायक बनने से पहले भी खेतों में ऐसे ही पसीना बहाते थे और अब भी जब समय मिलता है, तो राजनीति से हटकर सीधे खेत में उतर जाते हैं। सियासत में रहकर खेती से ऐसा नाता बहुत कम नेताओं का देखने को मिलता है।
बाइट – मधु भगत, विधायक परसवाड़ा
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Share
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 17, 2025 13:34:41Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1707ZUP_FZB_Aag_R)
Date--17/07/2025
एक्सीडेंट - कार बनी आग का गोला
Anc - यूपी के फिरोजाबाद में, एक कार को टक्कर मारकर भाग रही , ब्रिजा कार में , भीषण आग लग गई! कार में आग लगते ही, ड्राइवर गाड़ी से कूद कर ,बाहर आ गया है! जिससे उसकी जान बच गई ! मौके पर पहुंची फायर विग्रेड की गाड़ी ने
आग पर काबू पाया! लेकिन तब तक कार पूरी तरह से खाक हो चुकी थी!
Vo - घटना नारखी क्षेत्र के बचगांव रोड की है! , जहां तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने आगे चल रही ,बलेनो कार में जोरदार टक्कर मार दी !टक्कर लगने के बाद ब्रेजा चालक तेजी से कर को भगा ले गया! लेकिन टक्कर लगने के कारण उसकी कार से सीएनजी गैस का रिसाव होने लगा! गैस के रिसाब होते ही कार ने आग पकड़ ली! कार में आग लगते ही कार का ड्राइवर कार से उतरकर बाहर आ गया !जिससे उसकी जान बच गई! कर में आग लगते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया! मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई! सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया ! वही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी!
Byte - कार सवार
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 17, 2025 13:34:35Amethi, Uttar Pradesh:
ANCHOR- ये तस्वीर है अमेठी के सहायक संभागीय परिवहन ऑफिस की। जहां अमेठी के एआरटीओ ऑफिस में अब विभागीय कर्मचारी नहीं बल्कि एआरटीओ साहब के खास की मर्जी से संचालित होता दिख रहा है। अभी तक ये कहा जाता था कि एआरटीओ ऑफिस में दलालों के बिना कोई काम संभव नही है लेकिन इस उदाहरण को भी अमेठी के नए एआरटीओ ने पीछे छोड़ दिया। आलम ये है की एआरटीओ के रेस्ट रूम में लगाए गए सिस्टम पर दो बाहरी कर्मचारी फ़ाइलों को अप्रूवल देते नजर आए वो भी बाहर से कमरे को बंद करके। एआरटीओ से जब सवाल पूछा गया तो ये एआरटीओ ने कहा कि एक मेरा खास आदमी है और एक मेरा ड्राइवर है। फिलहाल एआरटीओ के कारनामों की चर्चा विभागीय कर्मचारियों के साथ क्षेत्र में खूब हो रही है।
वी0ओ0- दरअसल अमेठी का एआरटीओ ऑफिस पिछले कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में एआरटीओ ऑफिस की कुर्सी संभालने के बाद विवादों में फंस गया है। आरोप लग रहा है कि एआरटीओ के आने के बाद हर काम के लिए एक फिक्स रेट तय हो गया और एआरटीओ के खासमखास पूरे आफिस को चलाने लगे। आज मीडिया की टीम जब एआरटीओ ऑफिस पहुँची तो वहां हलचल मच गया। एआरटीओ महेश बाबू गुप्ता ने निचले तल पर मौजूद मीडियाकर्मियों को नसीहत देते हुए वीडियो बनाने से रोक दिया। कुछ देर बाद मीडियाकर्मी जब एआरटीओ के कमरे में पहुँचे तो एआरटीओ तो वहां नही मिले लेकिन उनके रेस्ट रूम में लगाये गए सिस्टम पर दो बाहरी व्यक्ति फाइलों को अप्रूवल लगाते नजर आए।मीडिया का कैमरा देख दोनो हक्के बक्के रह गए और जब उनसे पूछा गया कि आप किस पद पर है तो उन्होंने अपने आप को विभाग का कर्मचारी बताया लेकिन बाद में पता चला कि एक व्यक्ति का नाम रेहान है जो लखनऊ के रहने वाला है और साहब का खास आदमी है। वही कम्प्यूटर चला रहे व्यक्ति की पहचान रोनित के रूप में हुई जो गाजीपुर जिले का रहने वाला है। मामला फंसने के बाद एआरटीओ महेश बाबू भी सफाई देने लगे और कहा कि जो व्यक्ति कमरे में था वो हमारा ड्राइवर है और गर्मी के कारण उसे बाहर नही बैठाया गया।कम्प्यूटर पर कोई काम नही हो रहा था।हमारे ऑफिस में सब कुछ नियमो के अनुसार चल रहा है। अमेठी एआरटीओ प्रशासन महेंद्र बाबू ने कहा कि जो व्यक्ति कमरे में था वो मेरा चालक है। गर्मी के चलते उसे बाहर नहीं बैठाया गया। कंप्यूटर पर कोई कार्य नहीं हो रहा था। जब उनसे पूछा गया कि दूसरा युवक कौन था और क्यों फाइल लेकर सीधे कमरे में जा रहे हैं तो स्पष्ट जवाब देने के बजाय सिर्फ इतना कहा गया कि कोई बाहरी नहीं है।
बाइट- महेश बाबू- एआरटीओ-अमेठी
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 17, 2025 13:34:28Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- युवक हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी को उम्रकैद की सजा, तीन लोग बरी
रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी
प्लेस-जालौन यूपी
डेट-17-07-2025
एंकर
जालौन के उरई में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-1 के न्यायाधीश सतीश चंद्र द्विवेदी ने एक युवक की हत्या के मामले में फैसला सुनाया है, कोर्ट ने मुख्य आरोपी गोलू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। गोलू पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302/34 और आयुध अधिनियम की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज था। कोर्ट ने उस पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अवैध हथियार रखने के मामले में उसे दो वर्ष की अतिरिक्त सजा और 1,000 रुपए का जुर्माना देना होगा।
यह मामला 15 मई 2024 को थाना सिरसा कलार क्षेत्र का है। आरोपी गोलू ने पुष्पेंद्र सिंह की चाकू से हत्या कर दी थी। मृतक के चाचा ने गोलू समेत केशव सिंह तोमर, माधव सिंह तोमर और शिवा उर्फ शिवबहादुर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
न्यायालय ने केशव सिंह तोमर, माधव सिंह तोमर और शिवा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। न्यायिक हिरासत में बंद माधव सिंह को रिहा करने का आदेश दिया गया है।
कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह मामला विरल से विरलतम श्रेणी में नहीं आता, इसलिए मृत्युदंड के बजाय आजीवन कारावास की सजा दी गई है। जेल में बिताई गई अवधि को सजा में समायोजित किया जाएगा। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता हृदेश पांडे ने पैरवी की।
बाइट:- हृदेश पांडे--शासकीय अधिवक्ता
0
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 17, 2025 13:34:15Sirsa, Haryana:
एंकर - भारत सरकार की एक अनूठी और सराहनीय पहल के तहत अब श्रद्धालुओं को पवित्र गंगाजल प्राप्त करने के लिए हरिद्वार जाने की आवश्यकता नहीं है। भारतीय डाक विभाग के माध्यम से अब गंगाजल सीधे श्रद्धालुओं के घर पहुंचाया जा रहा है। श्रावण मास की शुरुआत होते ही इस सुविधा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सिरसा डाकघर में गंगाजल खरीदने वालों की भीड़ उमड़ रही है। अब श्रद्धालु महज ₹30 में 250 मिलीलीटर शुद्ध गंगाजल किसी भी नजदीकी डाकघर से प्राप्त कर सकते हैं।
वि ओ - सिरसा डाकघर के पोस्टमास्टर कृष्ण सचदेवा ने बताया कि सिरसा में अब तक गंगाजल के दो लॉट पूरी तरह बिक चुके हैं और तीसरे लॉट कल पहुंच जाएगा । यह पहल खास तौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो रही है जो किसी कारणवश हरिद्वार जाकर गंगा स्नान या जल संग्रह नहीं कर सकते। सिरसा डाकघर के अधिकारियों के अनुसार, गंगाजल को विशेष पैकिंग में लाया गया है, ताकि इसकी पवित्रता और शुद्धता बरकरार रहे। डाक विभाग की यह सेवा पूरे हरियाणा में उपलब्ध करवाई गई है। कृष्ण सचदेवा ने बताया कि गंगाजल कोई भी श्रद्धालु सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 तक किसी भी डाकघर में जाकर ले सकता है। और यदि कोई श्रद्धालु किसी कारणवश डाकघर नहीं पहुंच सकता तो वह हमसे संपर्क करें, उन्हें उनके घर पर ही डाकिया के द्वारा पहुंचाया जाएगा।
वि ओ - कृष्ण सचदेवा, पोस्टमास्टर सिरसा।
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
Slug-MINISTER,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
Source-PTI. 17.07.2025
एंकर मधुबनी पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ रामदास आठवले पहुंचे। अररिया संग्राम गांव स्थित मिथिला हाट परिसर में पांच नई बहुराज्यीय सहकारी समितियों की घोषणा किये।ग्रामीण विकास का नया रोडमैप प्रस्तुत किये। बिहारियों और हिंदी भाषियों पर हो रहे हमले को लेकर मंत्री ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के कार्यकर्ताओं पर ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा महाराष्ट्रा में ये गलत किया जा रहा है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के गुंडे समर्थक इस तरीके के घटना को अंजाम दे रहे है। लेकिन फडणवीस सरकार इसे रोकने में लगी है।
बाइट डॉ रामदास आठवले केंद्रीय मंत्री।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 17, 2025 13:33:50Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@vijaypa85829215
ब्लैक स्पॉट बना 148D हाइवे का चौराहा, दो ट्रकों चपेट दो महिला सहित पांच घायल।
जहाजपुर 148D हाइवे पर बादल अली बाबा रोड और पथवारी रोड की क्रॉसिंग एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। डिवाइडर और अंडरपास की सुविधा नहीं होने से यह चौराहा ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है। गुरूवार को हुए हादसे में पांच गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। एक महिला सहित दो लोगों गंभीर हालत में रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत की ओर जा रहे दो बाइक सवार को दो ट्रकों ने चपेट में ले लिया। दोनों ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, घायलों को पास की बस्ती में रहने वाले लोगों ने अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि घायलों में एक वाहन चालक भी शामिल है, जो गंभीर रूप से घायल हुआ है।
इस चौराहे पर डिवाइडर या अंडरपास नहीं होने के कारण अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों में प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस चौराहे को जल्द से जल्द सुरक्षित बनाया जाए, अन्यथा वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
नोट -खबर में फोटो और वीडियो दोनों ही भेजे गए हैं।
2
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी में मुस्लिम बाहुल्य इलाके जारई गेट में स्थित प्राचीन विश्वेश्वर महादेव मंदिर का जल्दी ही जीर्णोद्वार होगा । डीएम राजेंद्र पेंसिया ने राजस्व विभाग की टीम से मंदिर के संदर्भ में रिपोर्ट मांगी है ।
डीएम के निर्देश के बाद राजस्व विभाग की टीम ने आज विश्वेश्वर मंदिर पहुंचकर जानकारी जुटाई ।दरअसल कुछ महीने पहले मंदिर परिसर की दीवार पर विशेष समुदाय के युवक के लघुशंका करने और गंदगी की वायरल वीडियो सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मंदिर के जीर्णोद्वार की मांग को लेकर मंदिर में कई दिन हनुमान चालीसा का पाठ किया था ,यही नहीं , हिंदूवादी नेता आचार्य ऋतुपर्ण ने मंदिर से सटी होलिका दहन की भूमि पर विशेष समुदाय के अवैध कब्जे , और गंदगी फैलाने की डीएम राजेंद्र पेंसिया से शिकायत भी की थी
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 17, 2025 13:33:00Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने कृषि अधिकारी को किसान रेस्ट हाउस में बंधक बना लिया। अधिकारी पर पेस्टीसाइड संचालकों के साथ मिलीभगत कर यूरिया की कालाबाजारी का आरोप लगाया है। किसान विभाग से यूरिया की जानकारी मांग रहे हैं।
दरअसल, बीते दिन किसानों ने कृषि विभाग से जानकारी मांगी थी कि पिहोवा एरिया में किन-किन फर्मों के पास कितना यूरिया मौजूद है। किसान चाहते थे कि उन्हें तय मात्रा के अनुसार यूरिया मिले, मगर अधिकारियों ने गोलमोल जवाब देकर टालने की कोशिश की। किसानों ने अधिकारियों को 1 दिन का अल्टीमेटम दिया था।
किसानों ने प्रदर्शन किया
अल्टीमेटम के बाद भी किसानों की मांग पूरी नहीं हुई। सैकड़ों किसान पिहोवा के रेस्ट हाउस में इकट्ठा हुए और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर कृषि अधिकारी (BAO) प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। यहां किसानों ने उनसे स्पष्ट तौर पर जानकारी मांगी, मगर टालमटोल के चलते किसानों का गुस्सा भड़क गया और उनको रेस्ट हाउस में बंधक बना लिया।
मिलीभगत से चल रहा काम
किसान प्रिंस वडै़च ने आरोप लगाया कि एरिया में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है। इसमें कृषि अधिकारी खाद विक्रेता के साथ मिले हुए हैं। यूरिया की जानकारी छिपाई जा रही है ताकि बाद में यूरिया को अपनी मनमर्जी के रेट पर बेचा जा सके। अधिकारी यूरिया की जानकारी देने से बच रहे हैं।
पुलिस और तहसीलदार मौके पर
सूचना पारक पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। SHO सिटी जानपाल सिंह और तहसीलदार किसानों को समझाने में जुटे हैं, मगर किसान अपनी मांग पर डटे हुए हैं। उनका साफ कहना है कि उन्हें यूरिया की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी अधिकारी उनके साथ रेस्ट हाउस में बंधक बनकर रहेंगे।
बाईट,,,,कृषि अधिकारी (BAO) प्रदीप कुमार
0
Share
Report