Back
शिक्षक विनोद सांडे को 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया!
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 17, 2025 13:35:05
Korba, Chhattisgarh
एंकर - बिलासपुर इकाई कि एसीबी टीम ने आज कोरबा जिले में पदस्थ एक शिक्षक को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी शिक्षक का नाम विनोद सांडे है जो शासकीय माध्यमिक शाला बेला में पदस्थ है। आरोपी शिक्षक ने एक महिला शिक्षिका से ट्रांसफर के एवज में 2 लाख रिश्वत कि मांग कि थी.
दरअसल शासकीय प्राथमिक शाला केसला जिला कोरबा के प्रधान पाठक रामायण पटेल उसकी पत्नी केसला स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। शासकीय माध्यमिक शाला बेला में पदस्थ आरोपी शिक्षक विनोद कुमार सांडे ने शिक्षक रामायण पटेल को उसकी पत्नी का ट्रांसफर अन्य दूर के स्कूल में होने की संभावना होना जिससे भविष्य में समस्या खड़ी होना बताया और अपनी पहुँच डीईओ और बीईओ से होना बताकर उसकी पत्नी का ट्रांसफर दूर के स्कूल में होने से बचने और नजदीक के स्कूल ओमपुर में करा देने के एवज में 2 लाख रुपए की मांग की।
केसला के प्रधान पाठक रामायण पटेल न स्वयं अनुचित कार्य करना चाहता था और ना ही आरोपी विनोद सांडे को करने देना चाहता था इसलिए उसने विनोद सांडे को रिश्वत लेते हुए पकड़वाने कि ठानी और बिलासपुर ACB में शिक्षक विनोद सांडे कि शिकायत दर्ज कराई। शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाई गई जिस पर ACB द्वारा ट्रैप की योजना बनाकर आरोपी विनोद को प्रार्थी रामायण पटेल के कोरबा निहारिका स्थित घर से 2 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा.
पकड़े गए आरोपी शिक्षक से रिश्वत की रकम जप्त कर एसीबी द्वारा धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जायेगी।
गौरतलब है कि एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही की जा रही है और एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।।
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement