Back
हापुड थानां हाफिजपुर व बाबुगढ़ ने मध्यप्रदेश ग्वालियर से आये 50 से 60 कांवरियो को हापुड पुलिस ने अपने द्वारा लगाए पंडाल
Babugarh, Uttar Pradesh
जनपद हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र थाना हाफिजपुर में पुलिस द्वारा लगाए गए पंडाल में ग्वालियर से आए कांवरियों ने विश्राम किया मौके पर पुलिस विभाग की टीम आदि मौजूद रहे पुलिस ने उनके लिए दर्द की ट्यूब व बैंडेज की व्यवस्था भी करी जिनके पैरों में दर्द या सूजन थी उन्हें ट्यूब लगाई मोके पर कोतवाल हाफिजपुर
व कोतवाल बाबुगढ़ भी मौजूद रहे
अबकी बार पुलिस पहली साल की तरह कावरियों के लिए जगह जगह भंडारे कराकर सेवा कर रही हैं पुलिस 24 घण्टे अलर्ट है
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 17, 2025 12:36:55Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
जोधपुर से बड़ी खबर
भदवासिया इलाके में हुआ विवाद
डिस्कॉम और स्थानीय लोगों में विवाद
कांग्रेस के कई नेता पहुंचे मौके पर
बिजली घर की जमीन को लेकर हुआ है विवाद
राजेंद्र सोलंकी पुखराज दिवराया सहित कई कांग्रेसी नेता पहुंचे मौके पर
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 17, 2025 12:36:47Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@lakkyagarwal78
UDH मंत्री झाबरसिंह खर्रा का राष्ट्रपति भवन में सम्मान,स्वच्छता अभियान 2024-25 के लिए हुए सम्मानित,मंत्री का सम्मान होने पर जमकर आतिशबाजी,चौपड़ बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की जमकर बारिश,पालिकाध्यक्ष हरिनारायण महंत के नेतृत्व में हुई आतिशबाजी, भाजपा पार्षद सहित कार्यकर्ता रहें मौजूद
एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर के लिए आज का दिन गर्व का क्षण रहा जब नगरीय विकास एवं आवास मंत्री झाबरसिंह खर्रा को राष्ट्रपति भवन में स्वच्छता अभियान 2024-25 के तहत विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही श्रीमाधोपुर में खुशी की लहर दौड़ गई।
चौपड़ बाजार में पालिकाध्यक्ष हरिनारायण महंत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दी गई। मौके पर कई भाजपा पार्षद और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बारिश के बीच भी कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। स्थानीय जनता ने मंत्री के इस सम्मान को क्षेत्र के लिए गौरव बताया और भविष्य में और भी उपलब्धियों की कामना की।
01_BITE_सत्यनारायण खाण्डल-भाजपा कार्यकर्ता
0
Share
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 17, 2025 12:36:23Shahdol, Madhya Pradesh:
एंकर-भारी बारिश के बाद शहडोल जिले में एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। ब्यौहारी जनपद की ग्राम पंचायत नौढीयां समधिन में बना पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और अब कभी भी गिर सकता है। Z News की टीम मौके पर पहुंची और जो तस्वीरें सामने आईं, वे किसी भी प्रशासनिक तंत्र को झकझोरने के लिए काफी हैं।”
विओ01-नदी उफान पर है और पुल एक ओर से पूरी तरह झुक चुका है। बावजूद इसके भारी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है। पुल की जर्जर हालत और प्रशासन की चुप्पी – मिलकर बना रही है एक संभावित त्रासदी की पटकथा।”
“हमने कई बार प्रशासन को सूचना दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बारिश बढ़ती जा रही है और पुल कभी भी गिर सकता है।”
विओ02-व्यौहारी क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में पानी घुस चुका है। मरीजों को इलाज मिलना तो दूर, खुद अस्पतालों को सांस लेने के लिए जगह नहीं बची है।”
“विकास कार्यों की पोल भी बारिश ने खोल दी है। जगह-जगह सड़कें बह गई हैं और आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।”
बाइट 01: डॉक्टर कपिल वर्मा (करकी स्वास्थ्य केंद्र)
“स्वास्थ्य केंद्र में चारों तरफ पानी भर गया है, दवाएं और मरीज दोनों प्रभावित हो रहे हैं। ये हालात स्वास्थ्य संकट में बदल सकते हैं।”
फील्ड वॉकथ्रू: पुष्पेंद्र चतुर्वेदी (Z MEDIA रिपोर्टर)
“हम इस वक्त नौढीयां समधिन पुल के पास हैं। पुल की हालत बेहद चिंताजनक है। नीचे तेज बहाव है, और ऊपर से रोजाना दर्जनों वाहन गुजर रहे हैं। अगर प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो यह लापरवाही किसी दिन बड़ी जनहानि में बदल सकती है।”
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 17, 2025 12:36:01Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एंकर -छतरपुर के बडामलहरा मे अति बृष्टि के चलते फसलों की बोवनी ना होने पर खाली खेतों का सर्वें कराकर किसानो को यथा संभव मदद करने का आश्वासन दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद राहुल लोधी ने एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के पूछे गए सवाल के जवाब में दिया ,इस बार मानसून समय के पूर्व आने की वजह से बड़ामलहरा विधानसभा में अति बृष्टि के चलते खरीफ फसलों की बोवनी क्षेत्र का किसान नहीं कर पाया है,जिससे किसान खाली हाथ बैठा हुआ है ,ऐसे में दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद राहुल लोधी बड़ामलहरा विधानसभा के महाराज गंज ग्राम में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए जहाँ उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में खाली खेतों का सर्वें कराकर मुख्यमंत्री से किसानो को मदद दिलाने की बात कही
बाइट - राहुल लोधी सांसद दमोह
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 17, 2025 12:35:53Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी – बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ किसान संगठन ने किया थाने का घेराव।
यूपीएसआईडीसी के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही करने की हो रही है मांग।
यूपीएसआईडीसी के कर्मचारियों और ग्रामीण महिलाओं के बीच कल हुआ था विवाद।
महिलाओं ने आरोप लगाया है कि यूपीसीडा के रमेश निगम व छोटू के साथ 4–5 अज्ञात लोगों के द्वारा की गई है अभद्रता।
महिलाओं ने तहरीर में लिखा है कि मां बहनों की गालियों के जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए
यूपीसीडा द्वारा अधिग्रहीत जमीन पर किसानों द्वारा की जा रही धान की रोपाई की गई है छेड़छाड़।
यूपीएसआईडीसी द्वारा सन 1985 में तत्कालीन कुछ नियम व शर्तों के अधीन किसानों की जमीन का किया था अधिग्रहण।
जिसका पालन न करने पर किसानों द्वारा हाईकोर्ट में कर दिया गया है मुकदमा और वाद लंबित है।
यूपीएसआईडीसी के द्वारा अभी तक उक्त भूमि पर नहीं कराया गया है कोई निर्माण कार्य और न ही लगाई गई कोई फैक्ट्री।
उक्त भूमि पर शुरू से लेकर आजतक किसानों का ही है कब्ज़ा, जिस लगातार हो रही है खेती।
यूपीएसआईडीसी के कर्मचारियों द्वारा कल जेसीबी लेकर खेत पहुंचने के बाद शुरू हुआ बवाल।
जिले के कमरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपीएसआईडीसी के अधिग्रहीत क्षेत्र का मामला।
बाइट – भाकियू (टिकैत) जिलाध्यक्ष अमेठी
बाइट – सबीमा खान (भाकियू महिला संगठन)
0
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 17, 2025 12:35:43Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- नरसिंहपुर जिले के नर्मदा नदी भगवान ब्रह्मा की तपो भूमि ब्रह्मांड घाट के आश्रम में इस समय एक कंबल वाले बाबा सुर्खियों मे छाए हुए है बाबा बताते है उनके कंबल में सिद्धी है जिससे लोगो की अंदरुनी हड्डियों का पता लगा लेते है और पीड़ित लोगो की हड्डियों को सुधार देते हैं जिसको लेकर हजारों की संख्या में महिला पुरुष कंबल वाले बाबा के पास पहुंच रहे हैं और अपना इलाज कर रहे हैं
बही बाबा बताते है कि 52 सालों से लोगो का इलाज कर रहे है कई लाखों लोगों की हड्डियों को बाबा ने ठीक किया है हर राज्य में बह हर जिले में एक सप्ताह का कैंप का आयोजन करते हैं और लोगो को लाभ पहुँचा रहे है
बाइट- गणेश यादव ( कंबल वाले बाबा)
2
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 17, 2025 12:35:34Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....17.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....काँवड़ यात्रा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज पंच्चक की समाप्ति के बाद सहारनपुर में काँवड़ यात्रियों की संख्या तेजी से बढेगीं, इसको देखते हुए ड्यूटी प्वाइंटों पर लगातार चैकिंग व ब्रीफिंग की जा रही है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व एन्ट्री प्वाइंटो पर सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । एन्ट्री प्वाइंट्स पर डी0जे0 की ऊंचाई को कम कराकर गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है। बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलों को एन्ट्री प्वाइंट्स पर रोककर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है और गाइड़लाइन्स के विषय में जानकारी दी रही है। एन्ट्री प्वाइंट्स पर कांवड़ गाइडलाइन के विषय में जानकारी के लिए सहारनपुर पुलिस द्वारा पम्पलेट वितरित किया जा रहे है। कांवडियों को लाउड़स्पीकर व पीए सिस्टम के माध्यम से शासन द्वारा जारी गाइडलाइन्स के विषय में जानकारी दी जा रही है। ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चैक कर ब्रीफिंग की जा रही है कि ड्यूटी के दौरान क्या करना है क्या नही करना है। तथा कांवड़ शिविरों में शिविर संचालकों से वार्ता कर मोबाइल चोरी के सम्बन्ध में पीए सिस्टम के माध्यम से लगातार जानकारी दी जा रही है तथा बैनर लगवाने के लिए भी बताया गया है।
बाइट.आशीष तिवारी एसएसपी सहारनपुर
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 17, 2025 12:35:27Kota, Rajasthan:
KOTA
आरामशीन पर ट्री कैंड प्रजाति के 2 सांप निकले, कर्मचारियों में मची भगदड़,
लकड़ी के ढेर के अंदर निकले दो सांप, 4.5&3.5 फीट के दो सांप निकले,
सूचना पर पहुंचे स्नेक कैचर गोविंद शर्मा,
स्नेक कैचर ने बताया जहरीले प्रवृति के नहीं होने सांप,
रेस्क्यू कर जंगल में किया रिलीज,
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 17, 2025 12:35:19Fazalpur, Uttar Pradesh:
Big Exclusive .
ब्रेकिंग......
मुरादाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का Zee मीडिया से बात करते हुए सपा पर बड़ा हमला,
कावड़ यात्रा कों लेकर सपा सहित विपक्ष द्वारा कावड़ियों कों उत्पात मचाने वाला बताने पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार,
जाको प्रभु दारुल दुख दीना... वा की मति पहले हर लीना,
कावड़ यात्रा ले जाने वालो पर सवाल उठाने वाले जो घटिया राजनीती कर रहे है.....,
वो राजनीति अब वर्तमान समय मे ना जनता कों स्वीकार है... ना भक्तो कों स्वीकार है.... ना भाजपा कों स्वीकार है।
अखिलेश यादव के डीएम एसएसपी कों कावड़ियों के पैर दबाने मे लगाने के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का हमला,
राम भक्तो की हत्यारी पार्टी, जब उनकी सरकार थी राम भक्तो पर गोलियां चलवाई थी,
उनके बारे मे कुछ नहीं कहना चाहिए,
बस इतना कहूंगा 100-100 चूहें खाकर बिल्ली हज कों चली।
TT WITH DEUPTY CM KESHAV PRASAD MOURY.
0
Share
Report
AAAteek Ahmed
FollowJul 17, 2025 12:35:10Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ
लखनऊ मे फ़र्ज़ी नकली पुलिस टीम बनकर 6 लोगो का गैंग करता था लोगो से ठगी
लखनऊ मे पुलिस टीम बनकर तमंचा लगा के लोगो से ठगी करने वाले गैंग को किया अरेस्ट
गोमतीनगर पुलिस और पूर्वी जोन की क्राइम टीम ने 4 लोगो को किया गिरफ्तार
सरगना समेत 4 फ़र्ज़ी पुलिसकर्मियों को किया गया अरेस्ट
पुलिस ने विशाल कुमार,रामबहादुर,राम प्रसाद और अंजनी कुमार को किया अरेस्ट
निवेश के नाम पर पैसा लेकर डबल करने का गिरोह भी चला थी फ़र्ज़ी SOG टीम का गिरोह
कभी-कभी खुद को क्राइम ब्रांच की टीम के सदस्य बताते थे ठग
ठगों के कब्ज़े से 30 चिल्ड्रन बैंक की गड्डिया 500-500 रूपये के नोट की साइज के और 8 गड्डी जिनके ऊपर 500 रूपये का असली नोट लगा व any नोट चिल्ड्रन बैंक के लगे बरामद हुए
ठगों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ
गोमतीनगर पुलिस ने की ठगों की गिरफ़्तारी
बाइट... शशांक सिंह डीसीपी पूर्वी
0
Share
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 17, 2025 12:34:56Panna, Madhya Pradesh:
झमाझम बारिश के बीच 'रैंप वॉक' करते दिखा बाघ
-- डरे हुए राहगीरो ने कार के अंदर बैठे बैठे बनाया वीडियो, सोशल मीडिया में हुआ वायरल।
एंकर :- मध्यप्रदेश के पन्ना में आज झमाझम बारिश के बीच एक रोमांचक नजारा देखने को मिला , दरसल शाम के समय मझगवां-दरेरा सड़क पर वयस्क बाघ पत्थरों की बनी खखरी (बाउंड्री वॉल) पर रुतबे के साथ चहलकदमी करता दिखा। इसके बाद अचानक, बाघ दीवार से छलांग लगाकर सड़क पर आ गया और राहगीरों के ठीक सामने से सड़क पार की। डर के बावजूद, कुछ लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। बाघ के इस 'रैंप वॉक' का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बीओ :- बाघ के इस वीडियो ने वन्यजीव प्रेमियों और आम जन दोनों का ध्यान खींचा है। यह दृश्य पन्ना में मानसून के दौरान इसकी प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाता है।
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 17, 2025 12:34:43Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में जनरल समीक्षा एवं कार्यशाला कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से रूबरू होकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा और बिहार सरकार पर जमकर हमलाकर कहा कि बिहार अपराध की राजधानी बन गया है वहीं भाजपा कर्म करने से पहले फल की प्राप्ति की चाहत रखती है।
वीओ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वर्तमान समय में बिहार में अराजकता का माहौल होने के साथ जंगल राज कायम है। आए दिन व्यापारी राजनेताओं सहित अन्य लोगों की हत्याएं हो रही है। बिहार अपराध की राजधानी बन गया है और वहां किसानों को हत्यारा बताया जा रहा है जो सरासर गलत है। भाजपा भागवत और गीता की बात कर उपदेश देता है भागवत और गीता में बताया गया है कम करो और फल की चिंता ना करो। लेकिन भाजपा कम करने से पहले फल की चाहत रखती है।
बाइट। अजय राय प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस उत्तर प्रदेश
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 17, 2025 12:34:36Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: सावधान सोनभद्र में खतरे की दस्तक शुरू हो चुकी है। लगातार बारिश ने जिले के बड़े बांधों को खतरे के निशान तक ला खड़ा किया है।
बांधों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और प्रशासन अब हाई अलर्ट मोड पर है।अब आपको दिखाते हैं वो आंकड़े जो आपकी नींद उड़ा सकते हैं और बतायेंगे कौन-कौन से इसलेक हो सकते हैं सबसे ज़्यादा प्रभावित
VO1: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश अब निचले इलाकों के लिए खतरे की घंटी बन गई है।
जिले के चार बड़े बांध – नगवां, धंधरौल, ओबरा और रिहंद इनका जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और अब ये ओवरफ्लो के बिल्कुल करीब पहुंच चुके हैं।
VO2: ताज़ा आंकड़े कुछ यूं हैं:
नगवां बांध: अधिकतम 354.60 मीटर, अभी 351.25
धंधरौल बांध: अधिकतम 317.90 मीटर, अभी 314.08
ओबरा बांध: अधिकतम 193.24 मीटर, अभी 192.90
रिहंद बांध: अधिकतम 265.18 मीटर, अभी 260.21
सबसे ज्यादा खतरा नगवां और ओबरा से है, जो अब मात्र 2-3 मीटर की दूरी पर हैं ओवरफ्लो से।
VO3: जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
बांधों के गेट खोले जाने की संभावनाएं तेज़ हैं और निचले इलाकों में बसे गांवों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है। सिंचाई विभाग, NDRF और लोकल पुलिस अब स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
VO4 प्रशासन की अपील है:
कृपया नदियों और बांधों के करीब न जाएं। फोटो-वीडियो लेने के चक्कर में जान जोखिम में न डालें। अगर प्रशासन अलर्ट करे तो तुरंत ऊँचाई वाले क्षेत्रों की ओर रुख करें।
याद रखें – सुरक्षा आपकी, ज़िम्मेदारी भी आपकी।
vo: वहीं अगर बात करें सोन नदी की तो पूरी तरह से उफान पर है। नदी के बाहर पानी आना शुरू हो गया है जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा गई है। लगातार तटवर्ती क्षेत्र पर पुलिस की नजर बनी हुई है। इसके अतिरिक्त लोगों से अपील की जा रही की खतरे के संभावित अनुमान को देखते हुए तत्काल सुरक्षित स्थल पर पहुंचे। नदी में बढ़ते जलस्तर की वजह से करीब न जाएं। ऐतिहातन सभी सावधानियों को बरतने के लिए आगाह किया जा रहा।
0
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 17, 2025 12:34:22Durg, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आगामी त्योहारों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने डीजे संचालकों की बैठक ली। इसमें 100 से अधिक संचालक शामिल हुए। पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों पर साउंड सिस्टम भी वर्जित है। छत्तीसगढ़ में डीजे विवादों के कारण कई हिंसक घटनाएं और मृत्यु हुई हैं। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 17, 2025 12:33:54Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur
हिट एंड रन का मामला आया सामने
*बेकाबू स्कार्पियो ने छात्रा को मारी टक्कर*
*हादसे में छात्रा की मौके पर मौत*
*विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा थी भूमिका*
*स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाते समय हुआ हादसा*
*स्कार्पियो सवार मौके से फरार*
*पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद*
*जहानाबाद थाने के कस्बे की घटना*.
0
Share
Report