Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane401105

मीरा भाईंदर में मराठी विरोध: DCP ने मराठी बोलने से इनकार कर हिंदी में बोला

PTPRATHAMESH TAWADE
Oct 26, 2025 07:01:38
Mira Bhayandar, Maharashtra
मीरा भाईंदर मध्ये पोलिस उपायुक्त राहुल चव्हाण यांकडून मराठी भाषेचा द्वेष मीराभाईंदर पोलीस आयुक्तालयात छठ पूजा कार्यक्रमाची मार्गदर्शन बैठक पार पडली बैठकात मराठी एकीकरण समितीचे खजिनदार प्रमोद पार्टे यांनी DCP राहुल चव्हाण यांना विनंती केली की मार्गदर्शन मराठीत द्यावे. मात्र DCP राहुल चव्हाण यांनी संतप्त होऊन मराठी एकीकरण समितीचे खजिनदार प्रमोद पार्टे वर ओरडून म्हणाले तू गप्प खाली बस मला कळते काय बोलायचे ते आणि हिंदीतच बोलत राहिले. महाराष्ट्राची अधिकृत भाषा मराठी असतानाही अधिकाऱ्यांचा या वर्तनावर प्रश्नचिन्ह निर्माण झाले आहे. या घटनेची तक्रार पोलीस आयुक्त, मराठी भाषा विभाग आणि मानवाधिकार आयोगाकडे करण्यात आली आहे. बाईट- प्रमोद पार्टे -मराठी एकीकरण समिती खजिनदार
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSanjay Prakash
Oct 26, 2025 09:30:41
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी तालेड़ा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के पास 260 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अजीत बगडोलिया ने बताया की गश्त व अवैध कार्य चैकिंग के दौरान सांवलपुरा नहर के पास कच्चे रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए देखा गया। जांच करने पर उसकी टीशर्ट के अन्दर थैली में आपत्तिजनक व संदिग्ध वस्तु अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। पूछताछ के लिए थाना लेकर आए। उसने अपना नाम लादूराम पुत्र गोपाल गुर्जर निवासी गुमानपुरा का होना बताया गया। उसके पास मादक पदार्थ गांजा रखने का कोई लाइसेन्स व अधिकार पत्र नहीं होने पर गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ जाँच जारी है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 26, 2025 09:20:02
Tonk, Rajasthan:टोंक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने कार्यकर्ताओं संग सुनी ‘मन की बात’, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घर-घर लगाए स्टीकर एंकर..भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने रविवार को जन-संवाद केंद्र टोंक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण को कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस अवसर पर उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ के तहत कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर स्टीकर लगाए और लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में देश-विदेश के लोगों से संवाद करते हुए कहा कि इस बार जीएसटी बचत उत्सव के दौरान स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी में भारी उछाल देखने को मिला है और त्योहारों की रौनक पहले से कहीं अधिक रही है। उन्होंने प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के गार्बेज कैफे की सराहना की, जहां प्लास्टिक कचरे के बदले लोगों को भोजन दिया जाता है। मोदी ने छठ पर्व को सामाजिक एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि छठ के घाटों पर समाज का हर वर्ग एक साथ खड़ा होता है — यह भारतीय संस्कृति, प्रकृति और समाज की गहरी एकता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने ओडिशा के कोरापुट की कॉफी का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इसका स्वाद अनोखा है और यह क्षेत्र रोजगार और आत्मनिर्भरता का उदाहरण बन रहा है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा — “भारत का राष्ट्रगीत वंदे मातरम है, जिसका पहला ही शब्द हमारे हृदय में भावनाओं का सैलाब जगा देता है।” उन्होंने वेदों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सभ्यता की नींव इस भावना पर रखी गई है कि “पृथ्वी माता है और हम उसकी संतान हैं।” इस मौके पर जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला मंत्री बीना छामुनिया, मंडल अध्यक्ष धर्मराज गुर्जर, मीडिया प्रभारी कमलेश यादव, बलवंत मराठा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 09:20:01
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Oct 26, 2025 09:19:48
Budaun, Uttar Pradesh:जरीफनगर थाना क्षेत्र के समसपुर मलिक फत्ता गांव में एक 23 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक की पहचान भूरे पुत्र कल्यान के रूप में हुई है। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार, भूरे नोएडा में एक ठेकेदार के यहां मजदूरी करता था। वह दो दिन पहले ही घर लौटा था। 25 अक्टूबर की रात को उसका शव गांव के जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 26 अक्टूबर की सुबह परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को दी गई तहरीर में परिवार ने नोएडा निवासी एक ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि ठेकेदार ने एक महीने पहले भूरे का ट्रैक्टर मिट्टी के काम के लिए 40 हजार रुपये प्रति माह पर लिया था। आरोप है कि बाद में ठेकेदार ने भूरे को अपनी पुरानी गाड़ी दे दी और उसे ओला में चलाकर अच्छी कमाई करने का लालच दिया। ठेकेदार ने भूरे के खाते में बाकी पैसे डालने का वादा किया था। भूरे 23 अक्टूबर को यह गाड़ी लेकर घर आया और उसने परिवार को पूरी बात बताई। इसके बाद परिवार ने ठेकेदार को फोन कर बकाया रकम खाते में डालने को कहा। आरोप है कि इस दौरान ठेकेदार ने फोन पर भूरे के परिवार के साथ अभद्रता की। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार की इस अभद्रता से क्षुब्ध होकर भूरे ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। परिवार ने अब जरीफनगर थाना पुलिस को ठेकेदार के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं में तहरीर दी है।
2
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Oct 26, 2025 09:19:35
Basti, Uttar Pradesh:पुलिस की सूझबूझ से तीन लोग ट्रेन के चपेट में आने से बच गए जीआरपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों यात्रियों खींचकर बाहर निकाला, पूरी घटना का CCTV फुटेज वायरल हो रहा है उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर एक बड़ी घटना होते-होते रह गई, जिसमें एक नहीं बल्कि तीन यात्रियों की चुटहिल होने बच गया लेकिन जीआरपी पुलिस की तत्परता से इन तीनों की जान जाते-जाते बची, छपरा एक्सप्रेस बस्ती प्लेटफार्म पर रुकी ही थी यात्री ट्रेन में घुसने में धक्का मुक्की में एक यात्री ट्रेन पर चढ़ ही रहा था कि तभी यात्री का सामान भारी होने की वजह से वो अपना संतुलन खो बैठे और पैर फिसलने की वजह से प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आ गए, इतने में ही ट्रेन चल दी, पिता को गिरते देख उनकी दो बेटियां उन्हें बचाने के लिए हड़बड़ी में कूद पड़ी। घटना जैसे ही हुई जीआरपी प्रभारी ने अपने सिपाहियों के साथ तत्परता दिखाते हुए तीनों को खींचकर चलती ट्रेन से अपनी ओर खींच लिया जिससे तीनों यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बच गए। दरअसल प्लेटफार्म एक पर जैसे ही सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन आई और लोग ट्रेन में चढ़ने लगे, वैसे ही ओमप्रकाश त्रिपाठी नाम के यात्री अपने दो बेटियों के साथ ट्रेन में चढ़ने लगे, पहले बेटियां चढ़ी और उसके बाद जैसे ही सामान के साथ ट्रेन में चढ़े तो वो अपना संतुलन खो बैठे। इतने में ही ट्रेन चल दी, पिता को गिरता देख दोनों बेटियां उन्हें बचाने के लिए हड़बड़ी में ट्रेन से कूद गई। जैसे ही यह घटना सामने आई तत्परता दिखाते हुए जीआरपी प्रभारी पंकज यादव अपने सिपाहियों के साथ तीनों को ट्रेन की चपेट में आने से पहले अपनी ओर खींचा, जिससे तीनों यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। इसके बाद ट्रेन को फिर एक बार रुकवाया गया और यात्रियों को सकुशल ट्रेन से उनके गंतव्य स्थान को रवाना किया गया।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 26, 2025 09:19:17
Kurukshetra, Haryana:छठ पर्व का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कल शाम को कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में किया जाएगा। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। आज कार्यक्रम स्थल का हरियाणा के पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने निरीक्षण किया है और जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि छठ पर्व का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कल शाम को कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर के पुरुषोत्तम पुरा बाग में किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में पूरे हरियाणा भर से पूर्वांचल समाज के लोग पहुंचेंगे। कार्यक्रम की सभी व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top