Tikamgarh: डकैती करने वाले 7 आरोपी और 2 नाबालिग गिरफ्तार, सोने के जेवर और नकदी बरामद
टीकमगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों और 2 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस ने डकैती में लूटे गए कुल 3,85,500 रुपये की नकदी व सोने के जेवरात के साथ-साथ तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए 5 टीमें गठित की थीं। घटना 13 मई 2025 को सामने आई, जब फरियादिया श्रीमती रोशनी पति जीतू सिंह राजपूत (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम धर्मपुरा, थाना भगवा, जिला छतरपुर, ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उस दिन उनके ननदोई रामरथ ने उनके पति को जमीन की रजिस्ट्री के बहाने फोन कर बुलाया, जिसके बाद डकैती की घटना को अंजाम दिया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|