Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331001

सादुलपुर में लसेड़ी हत्या मामला: मुख्य आरोपी गिरफ्तार!

NPNavratan Prajapat
Jul 12, 2025 15:35:26
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार मोबाइल-9785440021 @sadulpurJsunil लसेड़ी हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार मामले में तीसरे आरोपी को पुलिस ने किया है गिरफ्तार सादुलपुर गांव लसेड़ी में लाठी ओर पत्थरो से पीट पीट कर युवक की हत्या मामले में पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा आरोपी को तारानगर न्यायालय में पेश कर पुलिस ने दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है। थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि आरोपी लसेड़ी निवासी उम्र 31 वर्षीय सुरेंद्र पाल को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर मामले में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि मामले में इससे पहले आरोपी बिल्कुपाल उम्र 32 साल,राजेश उम्र 45 साल निवासी लसेड़ी पुलिस थाना राजगढ जिला चूरू को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। घटना में स्नेह लता नामक महिला गभीर रूप से घायल हो गई थी गोरतलब है कि 12 जून 2025 को गांव लसेड़ी निवासी घायल महिला स्नेहलता पति स्व.किशोर कुमार जाति जाट पायल उम्र 40 साल पर्चा बयान कर दर्ज मामले में बताया कि सन 2010 मे उसके पति की किडनी खराब हो गई थी। पति टीसीआई मे नोकरी करते थे।उसके पति के दोस्त विकास पुत्र आदराम जाति जाट निवासी सुरपुरा बहल हरियाणा भी टीसीआई कम्पनी मे नोकरी करते थे ।जब उसके पति बीमार थे तो विकास ने उनकी मदद की थी। वर्ष 2014 मे उसके पति की मृत्यु हो गई थी उसके बाद उसके पति के दोस्त विकास का उसके घर आना जाना है उसके ससुराल पक्ष के लोग विकाश के उसके घर आने और जाने के कारण उसके साथ ओर विकास से नाराज है। इसी रंजीश के कारण दिनांक 11.जून 2025 को रात करीब 11 बजे उसके चाचा ससुर का पोता बिल्कुपाल पुत्र हरफुल, चाचा ससुर का पोता सुरेन्द्र पुत्र मनफुल, उसके चाचा ससुर का लडका राजेश पुत्र काशीराम व राजेश का लडका सचिन, विकास पुत्र जगदीश जाति जाट निवासीगण लसेडी तथा आठ दस अन्य व्यक्ति व दो तीन औरते उसके घर का दरवाजा फांदकर आए तथा आते ही उसे व विकास के साथ लाठियो से मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान विकास बेहोश हो गया उसे मरा हुआ समझकर छोडकर भाग गये,घटना के बाद घायल महिला और युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सको ने घायल युवक विकास को मर्त घोषित कर दिया तथा हालत गंभीर होने के कारण स्नेहलता को उपचार के लिए चूरू रेफर किया था पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। बाइट : राजेश कुमार सिहाग sho सादुलपुर
12
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top