Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Neemuch458441

भादवामाता मंदिर में जीर्णोद्धार रुका, श्रद्धालुओं की आस्था पर असर!

PSPritesh Sharda
Jul 12, 2025 15:34:38
Neemuch, Madhya Pradesh
नीमच। मालवा की वैष्णो देवी के नाम से विख्यात भादवामाता मंदिर में पिछले पांच महीने से रुका हुआ जीर्णोद्धार कार्य श्रद्धालुओं के लिए भारी परेशानी का सबब बन गया है। मंदिर के गर्भगृह के ठीक सामने जहाँ से भक्त माता के दर्शन करते हैं। वहाँ बारिश का पानी जमा हो जाता है। ऐसे में श्रद्धालुओं को भरे पानी में खड़े होकर दर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे उनकी आस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य बीते पाँच महीनों से पूरी तरह से ठप पड़ा है। इसके चलते आधा-अधूरा पड़ा निर्माण श्रद्धालुओं के लिए खासी दिक्कतें पैदा कर रहा है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। जब दर्शनार्थियों को जलभराव के बीच ही माता के दर्शन करने पड़ते हैं।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPritesh Sharda
Aug 30, 2025 10:33:51
Neemuch, Madhya Pradesh:
- यातायात पुलिस ने बुलेट बाइक के 150 मॉडिफाइड सायलेंसर बुलडोजर से किए नष्ट ANCHOR : नीमच। यातायात पुलिस ने शहर में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया है। पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिलों से 150 मॉडिफाइड सायलेंसर जब्त किए। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में इन सायलेंसरों को बुलडोजर से नष्ट किया गया। एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया के अनुसार, शहर में कुछ युवक बुलेट बाइक में तेज आवाज वाले सायलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे थे। इससे विद्यार्थी, बुजुर्ग और मरीजों को परेशानी हो रही थी। लोगों की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान के दौरान प्रेशर हार्न, सर्चिंग लाइट और काली फिल्म का उपयोग करने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है। नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा और वाहन जब्त किए जाएंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में अवैध बदलाव न करें। फर्राटेदार सायलेंसर, प्रेशर हार्न, काली फिल्म और तेज रौशनी वाली लाइट पर प्रतिबंध है। इस कार्रवाई से शहर में अनुशासन कायम होने की उम्मीद है। BITE 01 नवलसिंह सिसोदिया, एएसपी नीमच
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Aug 30, 2025 10:33:38
Barmer, Rajasthan:
note: वेबसाइट के उपयोग के लिए भी लेवें। बाड़मेर में अधूरा ओवरब्रिज बना सिरदर्द, अंडरब्रिज में पानी भरने से जनता बेहाल बाड़मेर। शहर की जटिल समस्याओं में सबसे बड़ी समस्या आज अधूरे पड़े ओवरब्रिज और पानी से भरे अंडरब्रिज की हो गई है। मुनाबाव-बाड़मेर मार्ग पर चौहटन सर्किल से शुरू होने वाला यह ओवरब्रिज कई सालों से अधूरा पड़ा है। निर्माण कार्य आधा-अधूरा छोड़ देने के कारण यह ब्रिज शहरवासियों के लिए किसी लाभ के बजाय परेशानी का कारण बन चुका है। स्थानीय लोग इसे “दाद-खाज” की तरह लाइलाज समस्या बताने लगे हैं। शहर के यातायात को सुचारू बनाने के लिए बनाए गए अंडरब्रिज की हालत भी दयनीय है। बरसात के मौसम में यहाँ 4 से 5 फीट तक पानी भर जाता है। नतीजा यह होता है कि छोटे वाहन बीच पानी में फँस जाते हैं और लोगों को घंटों तक परेशान होना पड़ता है। कई बार तो हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि वाहन मालिकों को अपनी गाड़ियाँ क्रेन की मदद से निकलवानी पड़ती हैं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि दोनों ने इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज कर रखा है। विधायक निर्दलीय होने के कारण राज्य सरकार से सीधी पकड़ नहीं बना पा रहे, वहीं सांसद का विपक्षी दल से होना भी बाड़मेर के लिए राजनीतिक संकट का कारण साबित हुआ है। नतीजा यह है कि जिले की अहम समस्याएँ न विधायक के एजेंडे में हैं, न सांसद के। निकाय प्रशासन और जिला प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। शहरवासियों का कहना है कि समस्याएँ सुनने वाला कोई नहीं है। हर बार शिकायत करने के बावजूद समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जाते। यही वजह है कि शहर की जनता आज कंफ्यूज है कि आखिर अपनी समस्याएँ सुनाने जाए तो किसके पास जाए। विशेषज्ञों का कहना है कि अधूरा ओवरब्रिज और डूबता अंडरब्रिज केवल यातायात की समस्या नहीं हैं बल्कि यह शहर के विकास के ठप पड़ जाने का प्रतीक है। अगर समय रहते सरकार ने ठोस पहल नहीं की तो आने वाले वर्षों में बाड़मेर की स्थिति और भी खराब हो सकती है। फिलहाल, हालात यह हैं कि बाड़मेर का आम नागरिक रोजमर्रा की जिंदगी में इन समस्याओं का दंश झेलने को मजबूर है। सवाल यह है कि क्या कभी यह ओवरब्रिज पूरा होगा और अंडरब्रिज से पानी निकलने का स्थायी समाधान निकलेगा, या बाड़मेरवासियों को आने वाले वर्षों तक इसी लावारिस हालत का सामना करना पड़ेगा।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 30, 2025 10:33:31
Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर : जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण M : 9983952115 @LaxmanDanchara1 बालेसर जोधपुर "है नमन उनको" कार्यक्रम के तहत वीरांगना ने पाया सम्मान, Zee राजस्थान द्वारा आयोजित "है नमन उनको" कार्यक्रम के तहत वीरांगना पुष्पा कंवर गौड़ ने पाया सम्मान, राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान, ज्ञात रहे शेरगढ़ के तेना गांव के भैरूसिंह गौड़ 12 नवंबर 2011 को चाइना बॉर्डर पर द्रास सेक्टर में ग्लेशियर पर हुए थे शहीद, Zee राजस्थान ने देश के लिए बलिदान देने वाले वीर योद्धाओ की याद में "है नमन उनको" कार्यक्रम का आयोजन कर वीरांगनाओं को किया सम्मानित।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Aug 30, 2025 10:33:21
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना अखिलेश यादव का बयान-आयोग जिस तरह से भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है, ऐसा लगता है कि यह चुनाव आयोग नहीं है बल्कि भाजपा ने इसे 'जुगाड़ आयोग' बना दिया है। वही इसको लेकर बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बता कर वो अपनी हताशा का परिचय दे रहे है ,क्या हताश आदमी किसी समूह का नेतृत्व कर सकता है क्या ? जनता को दिग्भ्रमित करने का काम अखिलेश यादव ना करें,तेजस्वी जंगलराज के युवराज है और उनपर जनता को विश्वास नहीं है …..अखिलेश यादव यूपी में अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन तलाशने का प्रयास करे । बाइट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता , बिहार बीजेपी वही जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा सबने देखा की किस तरह से यूपी में दो युवराज घूम रहे थे और क्या हाल हुआ सबको मालूम है ,बिहार में भी दो युवराज घूम रहे है और उनका साथ देने के लिए यूपी वाले युवराज बिहार आ चुके है ….सब जानते है तीन टिगड़ा काम बिगाड़ा,इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठा रहे है तो मेरा सवाल है की उसी इलेक्शन कमीशन के द्वारा कराए गए चुनाव से अखिलेश यादव सांसद, राहुल गांधी सांसद है,और तेजस्वी विधायक बने । अगर इतना ही दिक़्क़त है तोसांसदी और विधायक पद से इस्तीफ़ा क्यों नहीं दे देते। बाइट : अभिषेक झा , प्रवक्ता , जेडीयू वहीं RJD प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने कहा अखिलेश यादव ने एक बात तो सही कहा है कि BJP ने चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बना दिया था….. जुगाड़ के माध्यम से वोट किस प्रकार काटा जाता है और किस प्रकार से जोड़ा जाता है ये भारतीय जनता पार्टी करवाने का काम कर रही है…. बाइट : एजाज अहमद , प्रवक्ता , आरजेडी वही बिहार कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर स्नेहाशीष वर्धन ने कहा चुनाव आयोग BJP के इशारे पर बिहार में काम करना चाह रही थी लेकिन समय रहते हुए इंडिया गठबंधन ने उसके इरादों को फेल किया …. BJP इलेक्शन कमिशन को आगे करके तरह तरह के हथकंडे अपना रही है। बाइट : डॉ स्नेहाशीष वर्धन , प्रवक्ता , बिहार कांग्रेस
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 30, 2025 10:33:17
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से खबर बरसलपुर और चारणवाला ब्रांच में नहरी सिचाई पानी की माँग का मामला, आज सरकार द्वारा जारी रेगुलेशन के आधार पर छोड़ा जा सकता है पानी, किसानों को इंतज़ार, अगर समय रहते नहीं छोड़ा गया पानी तो किसान करेंगे आंदोलन, किसान नेता श्याम सिंह भाटी ने अधिकारियों के समक्ष रखी बात, सिंचित क्षेत्र विकास निकाय आयुक्त गोहाएन व इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग के मुख्य अभियंता वी.के. गोयल से की बात, बरसलपुर ब्रांच के 0 आरडी से 76 आरडी तक मोघों में विभागीय कर्मचारियों द्वारा जेसीबी से भरी गई मिट्टी हटाने की माँग, आज शाम से बरसलपुर ब्रांच की बारी शुरू, उससे पहले सभी मोघों को साफ करने की मांग। विभागीय लापरवाही से भुरासर नहर के किसानों को नहीं मिला पूरा पानी, फसल को भारी नुकसान का अंदेशा, 30-31 अगस्त से चारणवाला व बरसलपुर ब्रांच सहित सभी नहरों में वरीयता क्रम अनुसार पूरा पानी देने की मांग, सिंचाई हेतु पानी नहीं मिलने पर किसानो में फिर आंदोलन की चेतावनी दी
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 30, 2025 10:33:12
Jodhpur, Rajasthan:
जिला - फलोदी राकेश - भारद्वाज विधानसभा - फलोदी विनोद प्रजापत मो. - 8118802381 फलोदी फ्लोदी जिले के मीठीडिया गांव विद्यालय के विद्यार्थियों ने मूसलाधार बारिश के दौरान विद्यालय के आसपास जलभराव होने से तालाब की शक्ल में कई फिट पानी जमा होने से घर की ओर जाने का रास्ता अवरुद्ध होने से विद्यार्थियों को विद्यालय में ही रुकना पड़ रहा है जहां विद्यालय भवन की दीवारों में दरारे होने से वहां से भी पानी का रिसाव बच्चों के डर की मुख्य वजह बन रहा है। जिसके चलते विद्यार्थियों ने विद्यालय गेट के आगे खड़े होकर एक वीडियो जारी कर प्रशासन से उन्हें सकुशल घर पहुंचाने की मांग की है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 30, 2025 10:33:03
Jalore, Rajasthan:
जालोर: जसवंतपुरा मूसलाधार बारिश का दौर हुआ शुरू जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का दौर हुआ शुरु, क्षेत्र में तेज मेंघगर्जना के साथ हो आधे घंटे तक हुई बारिश,किसानों के चेहरे पर छाई खुशी,मौसम हुआ खुशनुमा आमजन को गर्मी से मिली राहत, किसानों को अच्छी फसले होने की उम्मीदें,क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 30, 2025 10:32:51
Mathura, Uttar Pradesh:
राधाष्टमी पर अव्यवस्था का बोलबाला: बरसाना में जाली तोड़कर निकले श्रद्धालु, स्कूल का रास्ता बंद होने से परेशान छात्र मथुरा: राधाष्टमी के पावन पर्व पर बरसाना में लाखों भक्तों के आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारियां धराशायी होती नजर आ रही हैं। रूट प्लान में पहले दिन से ही अव्यवस्थाएं सामने आ रही हैं। इसका खामियाजा न सिर्फ श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों की परेशानी भी बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने प्रशासन की पोल खोल दी है, जिसमें श्रद्धालु लाडो द्वार के पास लगाई गई जाली को तोड़कर बाहर निकलते दिख रहे हैं और वहां एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है। असुरक्षित रूट प्लान से बढ़ी समस्या राधाष्टमी के अवसर पर सुरक्षा और सुगमता के लिए बनाए गए रूट प्लान में कई खामियां देखने को मिल रही हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लाडो द्वार पर लगाई गई लोहे की जाली को श्रद्धालु धक्का देकर और खींचकर तोड़ रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर एक भी पुलिस या प्रशासनिक कर्मी मौजूद नहीं था। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है, खासकर जब लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ रही हो। बच्चों की जान खतरे में, स्कूल का रास्ता बंद इस अव्यवस्था का सबसे बुरा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए स्कूल जाने वाले मुख्य रास्ते को बंद कर दिया है। इसके चलते बच्चे स्कूल जाने के लिए बैरिकेड्स के ऊपर से कूदकर या असुरक्षित रास्तों का सहारा ले रहे हैं। बच्चों के लिए यह एक खतरनाक स्थिति है, जो किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोई वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध कराना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। प्रशासन पर उठते सवाल रूट प्लान की शुरुआती परेशानी, सुरक्षाकर्मियों की गैरमौजूदगी और स्कूली बच्चों की मुश्किलों ने प्रशासन की तैयारियों पर गंभीर सवालिया निशान लगा दिए हैं। एक ओर जहां प्रशासन राधाष्टमी के सफल आयोजन का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। लाखों भक्तों की भीड़ के बीच इस तरह की लापरवाही किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती है। इस मामले पर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 30, 2025 10:32:44
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 भैरु बाबा का वार्षिक बड़ा मेला कल, उपखंड अधिकारी ने देखी व्यवस्थाएं एंकर सीकर जिले के रींगस में प्रसिद्ध लोक देवता भैरु बाबा का वार्षिक बड़ा मेला कल रविवार को आयोजित होगा, जिसको लेकर रींगस उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और भक्तों की सुविधाओं के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि भैरु बाबा का वार्षिक बड़ा मेला कल भरेगा जिसमें भक्तों का आवागमन आज मध्यरात्रि से ही प्रारंभ हो जाएगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पालिका, विद्युत, चिकित्सा, जलदाय आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए थानाधिकारी सुरेश कुमार को निर्देशित किया गया। एसडीएम ने मेले में की गई बेरिकेडिंग, रोशनी, छाया, पेयजल, सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी के साथ मेला क्षेत्र में बेसहारा पशुओं की रोकथाम के लिए भी पालिका प्रशासन को निर्देश दिए गए। बाइट - एसडीएम बृजेश कुमार
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 30, 2025 10:32:35
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB,1to 1 FEED ON  2C SLUG- 30 08JALG_HIGHEST_RATED GOLD SILVER Assigned by - Date- 38-08-25 File _VDO 4Photo Byte -2 ब्रेकिंग न्यूज जळगाव सुवर्णनगरी जळगाव आज पुन्हा सोन्याच्या दरात मोठ्या प्रमाणावर वाढ, सोन्याने गाठले सर्वात उच्चांकी दर हा आजपर्यंतचा सगळ्यात ऐतिहासिक भाव सुवर्णनगरीत नोंद आज सोन्याचे भाव एक लाख ६ हजार ६०० रुपये प्रति तोळा तर चांदी एक लाख २४ हजार रुपये ६०० प्रति किलो गेल्या 24 तासात सोन्याचे भाव हे दोन हजार रुपयांनी वाढले आहे तर चांदीच्या भावात चार हजार रुपयांची वाढ सोन्याच्या भावात वाढ होत असल्याने ग्राहकांमध्ये संभ्रम निर्माण झाला असून त्याचा परिणाम हा सुवर्ण बाजारावर झाला आहे इसराइल आणि इराण यांच्यात सुरू असलेले युद्ध तसेच आंतरराष्ट्रीय पातळीवर अनेक देशांमध्ये असलेले टेरिफ दर (रेट) परिणाम हा डॉलरच्या किंमतीवर झाला. त्यांना याचा परिणाम हा सुवर्ण बाजारावर होत आहे भविष्यात पुन्हा सोन्याच्या दरात मोठी वाढ होण्याची शक्यता सुवर्ण व्यवसायिकांनी व्यक्त केली आहे... सोन्याचा दर हा आगामी काळात एक लाख पंधरा हजार तर चांदी सादर एक लाख तीस हजारापर्यंत पोचण्याची शक्यता वर्तवली जाते आहे सुवर्ण व्यावसायिक कळना.. मात्र सातत्याने होत असलेल्या सोन्या-चांदीच्या दरात वाढ यामुळे महिला ग्राहकांमध्ये ऐन सणासुदीच्या दिवसांमध्ये नाराजीचा सूर पाहिला मिळालेला आहे या संपूर्ण परिस्थितीचा आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी..
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Aug 30, 2025 10:32:23
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: BJP LEADERS HOLD PROTEST MARCH AGAINST ALLEGED DEROGATORY REMARKS PASSED BY CONGRESS WORKERS ON PM NARENDRA MODI & UP CONGRESS PRESIDENT AJAY RAI’S STATEMENT/ VISUALS/ KAMALJEET SEHRAWAT (BJP), ARVINDER SINGH LOVELY (BJP) S/B & REAX
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Aug 30, 2025 10:32:19
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: KAMALJEET SEHRAWAT (BJP) & RAJA IQBAL SINGH (DELHI MAYOR) ON JAN JAGARAN PROGRAMME
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Aug 30, 2025 10:32:15
Bhiwani, Haryana:
बाइट : परिजनों की व सिविल सर्जन डॉ रघुवीर शांडिल्य की,डीएसपी अनूप कुमार भिवानी सड़क दुर्घटना में बापू बेटा समेत 3 की मौत, दो घायल अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने मारी बाइक व ई रिक्शा को टक्कर बोलेरो गाड़ी सवार मौके से फरार मौके पर बाइक सवार बापू बेटा की हुई मौत एक ई रिक्शा सवार ने अस्पताल में तोड़ा दम परिजनों ने की आर्थिक सहायता की मांग पुलिस मामले की जांच में जुटी भिवानी के लोहारू मोड़ पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां एक बोलेरो गाड़ी चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।अनियंत्रित गाड़ी ने ई रिक्शा को भी चपेट में ले लिया।घटना के दौरान बाइक सवार बापू बेटा की मौत हो गई तथा ई रिक्शा सवार घायल हो गए जिन्हें भिवानी के नागरिक अस्पताल में लाया गया, गम्भीर चोट होने के कारण ई रिक्शा सवार ने भी दम तोड़ दिया।मृतक 13 वर्षीय लवप्रीत, 40 वर्षीय विनोद औऱ रमेश गांव देवसर के रहने वाले थे।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीँ मृतक के परिजनों ने दुर्घटना का वृतांत बताते हुए डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया तथा कार्रवाई की मांग की, इस मांग पर सिविल सर्जन ने नेगलिजेंस बोर्ड बना दिया है और कहा है कि जैसी ही रिपोर्ट आएगी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अपील करते हुए कहा कि अस्पताल आमजन की सुविधाओं के लिए है, परिसर में असमाजिक तत्व एकत्रित होकर हुड़दंग न करें डॉक्टर्स के कार्य मे बाधा न डाले। वही डीएसपी अनूप भी मौके पर पहुंचे और बताया कि अनियंत्रित गाड़ी ने बाइक व ई रिक्शा को टक्कर मारी व बाद में एक पोल से जा टकराई इस सड़क दुर्घटना में 3 की मौत हो गई है,परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं तथा घटना को लेकर जांच भी की जा रही है।
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Aug 30, 2025 10:32:07
Faridabad, Haryana:
बल्लबगढ़ बल्लभगढ़ अटल के नाम से जाना जाएगा बल्लभगढ़ में बना नवनिर्मित सभागार 18 करोड़ की लागत से नवनिर्मित ऑडिटोरियम का, रिबन काटकर और हवन यज्ञ करके लोकार्पण ऐंकर: बल्लबगढ़ में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और निकाय मंत्री विपुल गोयल ने 18 करोड़ की लागत से नवनिर्मित अटल ऑडिटोरियम का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया l एकर - फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विकास कार्यों में एक और आयाम स्थापित हो गया जब केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बल्लभगढ़ से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के क्षेत्र में लगभग 18 करोड़ की लागत से नवनिर्मित ऑडिटोरियम का, रिबन काटकर और हवन यज्ञ करके लोकार्पण किया । इस अवसर पर भाजपा के तमाम विधायकगण एवं पार्षद, भाजपा कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोगो समेत् निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा, और तमाम आला अधिकारी उपस्थित रहे। बल्लभगढ़ में लगभग 600 सीटों वाले इस भव्य ऑडिटोरियम के बन जाने से जहां सरकारी आयोजन संपन्न हो सकेंगे वहीं यहां बड़े धार्मिक और सामाजिक आयोजन भी किए जा सकेंगे जिसका बल्लभगढ़ की जनता को सीधा लाभ मिलेगा l वीओ - पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर बदली है वही हरियाणा में मनोहर लाल और नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की तस्वीर बदली है। वही बल्लभगढ़ में मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में बल्लभगढ़ की तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस के राज में बल्लभगढ़ और फरीदाबाद की जो तस्वीर थी उसे देखकर लोगों के आंसू निकलते थे लेकिन भाजपा के 11 सालों में यहां की तस्वीर बदली है और अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने बल्लभगढ़ के तमाम विकास कार्यों का श्रेय बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को दिया। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आने वाले 2 सालों में शहर में और भी बड़े विकास कार्य होने जा रहे हैं और और 2800 करोड़ की लागत से तमाम बिजली की तारे अंडरग्राउंड हो जाएगी और फिर मौसम कैसा भी हो बिजली के कट नहीं लगेंगे। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में आज 18 करोड़ की लागत से नवनिर्मित ऑडिटोरियम जनता को समर्पित किया गया है और इसका नाम अटल ऑडिटोरियम रखा जाएगा।उन्होंने तमाम जनता को वाताअनुकूलित लगभग 600 सीटों वाले ऑडिटोरियम के लिए जनता को बधाई दी। वही निकाय मंत्री विपुल गोयल ने अति सुंदर निर्माण दिन ऑडिटोरियम के लिए विधायक मूलचंद शर्मा और जनता को शुभकामनाएं दी और कहा कि इससे जनता को सीधा लाभ मिलेगा। बाइट - कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय राज्य मंत्री बाइट - विपुल गोयल निकाय मंत्री हरियाणा सरकार
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Aug 30, 2025 10:31:41
Faridabad, Haryana:
18 करोड़ की लागत से नवनिर्मित ऑडिटोरियम का, रिबन काटकर और हवन यज्ञ करके लोकार्पण
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top