Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212601

फतेहपुर में 55 साल का समधी, 50 साल की समधन के साथ हुआ फरार!

ASAVNISH SINGH
Jul 12, 2025 15:33:09
Fatehpur, Uttar Pradesh
note- new OPEN PTC- फतेहपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है...यहां 55 साल का एक समधी अपनी 50 साल की समधन को लेकर फरार हो गया CLOSE PTC- पुलिस फिलहाल फरार समधी और समधन की तलाश में जुटी है...
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Aug 30, 2025 12:31:34
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: RAJIV MEMANI (CHAIRMAN & CEO, ERNST & YOUNG (EY) INDIA) ON INDIA GDP GROWTH DATA/ IMPACT OF 50% TARIFFS IMPOSED BY U.S./ FISCAL DEFICIT DATA
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Aug 30, 2025 12:31:23
Jaipur, Rajasthan:
मदन राठौड़ की बाइट SI भर्ती रद्द होने पर
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Aug 30, 2025 12:31:19
Sheikhpura, Bihar:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को गाली देने पर भाजपा नेताओं में उबाल है।जबकि प्रधानमंत्री पर अपशब्द बोलने पर भाजपा महिला बिग्रेड में उबाल देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री को अपशब्द बोलने पर शेखपुरा भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती के अगुआई में पुतला दहन किया गया। शहर के चांदनी चौक पर भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का पुतला दहन किया।इस दौरान भाजपा नेताओं ने जमकर नारेबाजी किया।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी स्वर्गवासी मां के खिलाफ अपशब्द को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं के कुंठित मानसिकता को दर्शाता है।जबकि उन्होंने कहा कि देश में माँ पूजनीय हो, मां किन्हीं का हो सम्मान होना चाहिए ।जबकि विपक्षी पार्टियों के द्वारा प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ इस तरह के अपशब्द कहना उचित नहीं है और अपशब्द के विरोध में बिहार और देश की महिलाओं में उबाल है।जबकि इस मौके पर राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देना गलत बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मां को गाली देने का मतलब है कि विपक्षी पार्टी के लोग पूरे देश की महिलाओं को अपमानित किया किया गया। वाईट - रेशमा भारती - जिलाध्यक्ष भाजपा वाईट - विपिन मंडल - सांसद प्रतिनिधि भाजपा
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Aug 30, 2025 12:31:10
Noida, Uttar Pradesh:
ओपन और close ptc बुलडोजर के सामने से कर दी है डिटेल लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा 4 अलग-अलग जोन में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। दौरान निजी विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर किये गये अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया गया। मोहनलालगंज, गोसाईंगंज और दुबग्गा थानाक्षेत्र में अभियान चलाकर 8 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2, जोन-3, जोन-4 और जोन-7 बुलडोजर की कार्रवाई हुई। वरूण विहार योजना में आ रहे काकोरी के ग्राम-सकरा में अभियान चलाया गया। इस दौरान मान सिंह, राजेश, रामशंकर लोधी द्वारा 12 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 4 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। नैमिष नगर योजना में आ रहे सैरपुर के ग्राम-पलहरी में अभियान चलाया गया। इसमें अमरेन्द्र यादव, सुनीता गुप्ता, शिव बालक द्वारा लगभग 4 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 2 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। अभय सिंह द्वारा मोहनलालगंज में न्यू जेल रोड पर धर्मावतखेड़ा में 15 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए सौभाग्य सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसके अलावा जगदीश उर्फ बाबा द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-सोनई कजेहरा में 1 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इन दोनों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। दुबग्गा थानाक्षेत्र के बनियाखड़ा में शिवराज यादव, मुकेश व हरीश द्वारा 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में की जा रही 2 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इसी तरह ग्राम-मौरा में कैलाश यादव, अतुल पाल और अन्य द्वारा लगभग 22,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में की जा रही 2 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई । इसके अलावा नवीन जैन, नदीम द्वारा ग्राम-जेहटा में लगभग 3,800 वर्गमीटर और गंगाराम द्वारा जलमाल नगर में 7,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में की जा रही 2 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 30, 2025 12:31:03
Prayagraj, Uttar Pradesh:
विधायक पूजा पाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोपी गिरफ्तार, प्रतापगढ़ निवासी उमेश कुमार यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सदन में सीएम योगी की सराहना के बाद एमएलए पूजा पाल पर की थी टिप्पणी, सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में दर्ज हुई थी एफआईआर, कर्नलगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार। एंकर -- यूपी विधानसभा सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर विधायक पूजा पाल पर की गई टिप्पणी के आरोपी उमेश कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।कर्नलगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने प्रतापगढ़ निवासी उमेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कर्नलगंज थाने में पूजा पाल के करीबी अधिवक्ता श्याम चंद्र पाल ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में सोशल मीडिया पर की गई टिपण्णी के आधार पर बीएनएस की धारा 79/356(2)/353(2) व आईटी एक्ट के तहत उमेश कुमार यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश में जुटी थी। जिसे कर्नलगंज थाना क्षेत्र के लल्ला चुंगी के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। बता दे कि बीते दिनों यूपी विधानसभा सदन कार्यवाही के दौरान कौशांबी के चायल से विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी की तारीफ की थी। जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने पूजा पाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर पूजा पाल के खिलाफ उमेश कुमार यादव नाम की आईडी से आपत्तिजनक अमर्यादित टिप्पणी की गई थी, शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगीं हुईं थी। अब आरोपी उमेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। बाइट -- राजीव यादव, एसीपी कर्नलगंज, प्रयागराज
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 30, 2025 12:30:57
Chaka, :
(TVU 9 ) EXCLUSIVELY COMPILED पिछले तीस दिनों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 25 बादल फटने और 9 भूस्खलन की घटनाएँ हुईं, जिनमें 122 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग अभी भी लापता हैं। धरती के बढ़ता तापमान ने हिमालय के व्यवहार को बदल दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जल्द ही कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले समय में और भी भयानक आपदाएँ आ सकती हैं। इस साल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मानसून विकराल रूप में आया, भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और आईएमडी का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक और भी आपदाएँ आएंगी। शुक्रवार देर रात रामबन के राजगढ़ गाँव में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है। पिछले एक महीने में यह 25वीं बादल फटने की घटना है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बादल फटने के अलावा 9 भूस्खलन की घटनाएँ भी हुईं, इस सब में लगभग 122 लोग मारे गए, 350 से ज़्यादा घायल हुए और लगभग 100 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। संपत्ति का नुकसान करोड़ों में आंका गया है। आज ही एक अन्य घटना में, जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले के माहोर इलाके में भूस्खलन से एक रिहायशी मकान के ढह जाने से सात लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना रात भर हुई तेज़ बारिश के बाद हुई। मृतकों में एक दंपत्ति और उनके पाँच बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र 10 साल से कम है। सबसे विनाशकारी घटनाएँ किश्तवाड़ (14 अगस्त), कठुआ (17 अगस्त), डोडा (26 अगस्त), रियासी (27 अगस्त), सोनमर्ग (28 अगस्त) और राजघर (30 अगस्त) में हुईं। इन घटनाओं से बुनियादी ढाँचे को व्यापक नुकसान पहुँचा, तीर्थयात्राएँ बाधित हुईं और इस क्षेत्र की चरम मौसम के प्रति संवेदनशीलता उजागर हुई। केंद्र और राज्य के अधिकारियों द्वारा समर्थित चल रहे बचाव और राहत प्रयास संकट का समाधान कर रहे हैं, लेकिन आपदा तैयारियों में व्यवस्थागत चुनौतियाँ बनी हुई हैं। बाइट डॉ. मुख्तार अहमद, मौसम विभाग के निदेशक ने कहा, "हमने पहले ही अनुमान लगाया था कि हिमालयी क्षेत्र में, खासकर जुलाई और अगस्त के महीनों में, मानसून तीव्र रहेगा। हमने पूरे क्षेत्र में वर्षा में वृद्धि देखी है। जम्मू और कश्मीर में बादल फटने और अचानक बाढ़ की कई घटनाएँ हुई हैं। जम्मू और कश्मीर में लगभग 9 से 10 बादल फटने की घटनाएँ सामने आई हैं।" और लद्दाख क्षेत्र में अचानक बाढ़ की 8 से 10 घटनाएं हुईं। लद्दाख क्षेत्र से कुछ बड़ी घटनाओं सहित 18 बादल फटने की घटनाएं सामने आईं, हालांकि लद्दाख से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नुकसान ज्यादातर बागवानी और कृषि क्षेत्रों को हुआ है, लेकिन जम्मू और कश्मीर में बादल फटने की घटनाओं, अचानक बाढ़ की घटनाओं और डूबने से भारी जनहानि हुई है। इन घटनाओं में सौ से अधिक लोग मारे गए हैं” अगस्त महीने में कई जिलों में भूस्खलन के अलावा कठुआ (बगार्ड, चांगडा, दिलवान-हुतली), रामबन, रियासी (सीला गांव) और जम्मू-श्रीनगर और कटरा-शिवखोरी राजमार्गों और जम्मू श्रीनगर राजमार्ग और श्रीनगर लद्दाख राजमार्गों के साथ अन्य क्षेत्र प्रभावित हुए। घरों, अन्य निजी और सरकारी बुनियादी ढांचे और कृषि क्षेत्रों को भारी नुकसान हुआ और ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ। और मानसून-पश्चिमी विक्षोभ के परस्पर प्रभाव के कारण, पर्वतीय उत्थान के कारण बादल फटने की घटनाएँ होने की संभावना अधिक होती है। जम्मू और कश्मीर में बादल फटने की बढ़ती आवृत्ति प्राकृतिक स्थलाकृति, तीव्र मानसून पैटर्न और पृथ्वी के गर्म होने के कारण है, जिससे वायुमंडलीय नमी और चरम मौसम की घटनाएँ बढ़ जाती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह खतरनाक जलवायु परिवर्तन निकट भविष्य में बहुत अधिक हताहतों की दर, बुनियादी ढाँचे की क्षति, पारिस्थितिकी तंत्र के क्षरण और सामाजिक-आर्थिक व्यवधान का कारण बन सकता है और सुझाव देते हैं कि भविष्य में आपदा जोखिम को कम करने के लिए आपदा तैयारी, बुनियादी ढाँचे के लचीलेपन और जलवायु अनुकूलन में तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने आगे बताया कि बादल फटना लगभग 20-30 वर्ग किलोमीटर के छोटे से क्षेत्र में 100 मिमी प्रति घंटे से अधिक की अचानक, तीव्र वर्षा है और प्राकृतिक और मानवजनित कारकों के संयोजन के कारण जम्मू और कश्मीर में यह अधिक बार होने लगा है। बाइट डॉ मुख्तार अहमद, मौसम विभाग के निदेशक ने कहा, "बादल फटने के कई कारण होते हैं। पहला, सक्रिय मानसून और पूर्वी हवा का मजबूत होना, जो हिमालय क्षेत्र के पास नम और गर्म होती है। और दूसरा, जब पश्चिमी विक्षोभ और मानसून का मिलन होता है। जम्मू संभाग में 26 और 27 अगस्त की हालिया घटनाएँ पश्चिमी विक्षोभ और मानसून के कारण हुईं। इसके अलावा, स्थलाकृति भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में, बढ़ते तापमान के रुझान बादल फटने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य कर रहे हैं। ऐसी घटनाओं से कई कारक जुड़े होते हैं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हिमालय पर्वतमाला की ओर नमी का प्रवाह बादल फटने का प्रमुख कारण है।" इस वर्ष जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मानसून भयानक रूप में आया, भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और आईएमडी का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक और भी आपदाएँ आएंगी। आईएमडी ने सितंबर में मानसून समाप्त होने तक, विशेष रूप से कठुआ, सांबा, डोडा, जम्मू, रामबन और किश्तवाड़ के ऊंचे इलाकों में लगातार बारिश और बादल फटने की संभावना की चेतावनी दी है। बाइट डॉ. मुख्तार अहमद, मौसम विभाग के निदेशक ने कहा, "आने वाले दिनों में, 2 सितंबर तक और अगले 24 घंटों तक और बारिश होने की संभावना है। जम्मू संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जम्मू शहर, सांबा, कठुआ और किश्तवाड़ में भी भारी बारिश होने की संभावना है। मध्यम से तीव्र वर्षा होने की संभावना है। 1 सितंबर से 2 सितंबर तक कश्मीर के दक्षिणी भाग में भी बारिश होने की संभावना है। फिर से बारिश होने की संभावना है, इस दौरान गरज, तेज़ हवाएँ और बिजली कड़कने की संभावना है, और इस दौरान बादल फटने की भी संभावना है जिससे और भूस्खलन हो सकता है। इसलिए लोगों को अगले 24 दिनों में बहुत सावधान रहने की ज़रूरत है, 3 सितंबर के बाद मौसम बेहतर होगा।" बढ़ते ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, मानसून में परिवर्तनशीलता बढ़ रही है और हिमालय में चरम मौसम की घटनाएँ हो रही हैं। बढ़ते वैश्विक तापमान के कारण वायुमंडलीय नमी क्षमता बढ़ रही है और गर्म हवा अधिक नमी धारण करती है, जिससे भारी और स्थानीयकृत वर्षा हो रही है। जलवायु परिवर्तन के कारण चरम मौसम की घटनाएँ बढ़ रही हैं, जिनमें बादल फटने की आवृत्ति और तीव्रता भी शामिल है। अध्ययनों से संकेत मिलता है कि जम्मू-कश्मीर हिमालय में अल्पकालिक, उच्च-तीव्रता वाली वर्षा की घटनाएँ बढ़ रही हैं, और जम्मू-कश्मीर में इस पैटर्न में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि अगर समय रहते उपाय नहीं किए गए तो यह भविष्य में विनाशकारी साबित हो सकता है। WT खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Aug 30, 2025 12:30:39
Jammu, :
जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेस्टोरेशन का काम तेज़ किया गया है. डिप्टी कमिश्नर उद्बमपुर सलोनी राय ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि बीमार पूरा प्रयास है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाई जा सके. साथ ही हाइवा को रिस्टोर करने का काम तेज़ किया गया है ताकि essential services जम्मू और कश्मीर के बीच पहुंच सके. TT WITH DC UDHAMPUR SALONI RAI FEED INGESTED THROUGH TVU29
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Aug 30, 2025 12:30:34
Jammu, :
भारतीय सेना द्वारा जम्मू तवी नदी पर बनाया गया पुल आज आम जनता के लिए खोल दिया गया, भारतीय सेना ने कल एक ही दिन में इस पुल का निर्माण किया था और आज इस पुल को PWD department को handover किया, इस दोरान पहले भारतीय सेना के वाहनों का एक काफिला pull se पहले गुजरा, इस दोरान लोगों ने सेना का शुक्रिया किया, इस दौरान बोलते हुए विधायक विक्रम रंधावा ने भारतीय सेना की तारीफ की और कहा कि सेना हमेशा आम लोगों के साथ खड़ी रहती है और आज जब जम्मू के लोगों को पुल की जरूरत थी सेना सामने आयी और इक ही दिन में पुल बना दिया
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 30, 2025 12:30:26
Karauli, Rajasthan:
करौली पुलिस की दो बड़ी सफलताएं ,इनामी बदमाश और फायरिंग मामले के आरोपी गिरफ्तार, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - करौली जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दो बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने 25 हजार के इनामी बदमाश रामकेश गुर्जर को दबोचा, वहीं श्रीमहावीरजी थाना पुलिस ने फायरिंग और मारपीट की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन के तहत डीएसटी प्रभारी देवेश जाटव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम ने लगातार सात दिन तक जंगल और बीहड़ों में रेकी की तथा चरवाहा बनकर निगरानी की। और कुख्यात बदमाश रामकेश गुर्जर को जगन्नाथा के जंगल से गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि वर्ष 2018 में टोडाभीम थाना क्षेत्र में व्याख्याता नीतू गुर्जर की हत्या के मामले में रामकेश वांछित चल रहा था। आरोपियों ने स्कॉर्पियो से जानबूझकर टक्कर मारकर नीतू की हत्या की थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में व्यापक आक्रोश हुआ था और सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च व धरना प्रदर्शन किए थे। इधर श्रीमहावीरजी थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई फायरिंग और मारपीट की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित हरकेश मीना ने रिपोर्ट दी थी कि दुकान पर बैठे समय गांव के मुकेश मीना, राकेश मीना समेत करीब दर्जनभर लोग पहुंचे और हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग की गई, जिसमें युवक कमल घायल हो गया, साथ ही हमलावरों ने लाठियों से मारपीट कर वाहन भी क्षतिग्रस्त किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।  
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Aug 30, 2025 12:30:15
Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी सहित जबलपुर और मैहर जिले में लगातार बढ़ रही चोरी, लूट और आपराधिक वारदातों में संलिप्त आरोपियों की तलाश के लिए और आपराधिक गतिविधियों को रोकने ने लिए कटनी जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। फरार आरोपियों की तलाश और अवैध शराब के खिलाफ जिलेभर में पुलिस ने एक साथ दबिश दी। कटनी पुलिस की तीन स्पेशल टीमों ने परधियों के डेरे और संदिग्ध घरों पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध महुआ-लाहन नष्ट किया और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। VO 01 - एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया के निर्देश पर अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाया गया। सीएसपी नेहा पच्चीसिया ने कुठला,स्लीमनाबाद और बिलहरी पुलिस बल ने कुडो, हरदुआ और पठारा में कार्रवाई की। संदिग्ध घरों और झोपड़ियों की तलाशी ली गई और जहां भी अवैध शराब व लाहन मिला, मौके पर नष्ट कर दिया गया। वहीं एसडीओपी विजयराघवगढ़ धीरेन्द्र धार्वे और थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव व रीतेश शर्मा की टीम ने हीरापुर और ददरी गांव में दबिश देकर करीब 400 किलो महुआ-लाहन नष्ट किया। इसी तरह डीएसपी उमराव सिंह की टीम ने रीठी और बहोरीबंद क्षेत्र के ग्राम बिरूली और संगमा में बड़ी मात्रा में लाहन बरामद कर नष्ट किया। बड़वारा और एनकेजे पुलिस ने बसाडी, धौरा पहाड़ी और निगेरा पहाड़ी में छापामारी की, जबकि बिलहरी चौकी पुलिस ने घुघरा और करहिया गांव में पारधी व नागड़िया समाज के डेरों की तलाशी ली। इस दौरान तीन लोगों को अवैध शराब रखने पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि इस संयुक्त कार्रवाई का उद्देश्य फरार आरोपियों की तलाश, परधियों की संदिग्ध गतिविधियों की जांच और अवैध शराब पर कड़ी रोकथाम करना है। बाइट – संतोष डेहरिया, एडिशनल एसपी कटनी
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Aug 30, 2025 12:30:07
Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर -- जी मीडिया के खबर का असर। सचिव दिग्विजय साहू निलंबित। ग्राम पंचायत छोटेबोदेली मे पदस्थ था सचिव। शराब पीकर घूमने और ड्यूटी नहीं करने की थी शिकायत। जी मीडिया ने दिखाई थी खबर।जिला पंचायत सीईओ ने की निलंबन की कार्रवाही।
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Aug 30, 2025 12:23:40
Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी जिले की बंडोल पुलिस ने पानी की मोटर चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से खेती में काम करने वाली चार पनडुब्बी मोटर और चोरी के काम में उपयोग लाई गई एक पिकअप वाहन जप्त किया है बंडोल थाना क्षेत्र के ग्राम बलारपुर में रहने वाले संदीप साहू ने थाने में रिपोर्ट कराई की ग्राम बलारपुर में उसकी खेती के काम में आने वाली मोटर और खेती का सामान चोरी हो गया है पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और फिर विवेचना के दौरान जब अज्ञात चोर की तलाश की गई तो एक सीसीटीवी के कैमरा के माध्यम से तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने एक पिकअप वाहन एवं आरोपियों की तलाश कर संदेही सुनील राय जो की ग्राम छिड़िया पलारी थाना डूंडा सिवनी के क्षेत्र में रहने वाला है जब इससे सख्ती से पूंछताछ की गई तो इसने चार नग पनडुब्बी मोटर एवं खेती का सामान जिसकी कीमत लगभग 8हजार रुपये है और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन जिसकी कीमत 4 लाख रुपये है कल मशरूका लगभग 48800 रुपया है बरामद किया है
4
comment0
Report
ASAnjani Sharma
Aug 30, 2025 12:23:34
Noida, Uttar Pradesh:
\BMUST NEWS\B सर्वाइकल कैंसर के मामले कम हो रहे एचपीवी टीके तथा डीएनए टेस्ट से हो रही रोकथाम जयपुर। महात्मा गाँधी अस्पताल, जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस 'एओगिन 2025'' में सन् 2030 तक सर्वाइकल कैंसर मुक्त विश्व के लिये विश्व स्वास्थ्य परिषद द्वारा दिये गए लक्ष्य पर विस्तृत विचार विमर्श व परिचर्चा की गई। कांफ्रेंस में देश भर से आए विख्यात स्त्री कैंसर रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञों के अलावा वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं समेत पांच सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कॉन्फ्रेंस में विश्व स्वास्थ्य परिषद के कैंसर बचाव विभाग के अध्यक्ष डॉ. पार्था बासु ने भारत सहित अन्य विकासशील देशों में हो रहे प्रयासों के बारे में बताया। इस संगोष्ठी का उद्घाटन महात्मा गाँधी मेडिकल यूनिवर्सिटी के संस्थापक चेयरमैन डॉ एम एल स्वर्णकार द्वारा किया गया। आयोजन समिति अध्यक्ष तथा वरिष्ठ स्त्री कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रानू पाटनी व आयोजन सचिव वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंशु पटोदिया मुख्य सूत्रधार रहीं। महात्मा गाँधी के श्री राम कैंसर सेंटर की गायनी ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रानू पाटनी ने बताया कि राजस्थान में स्त्री कैंसर से बचाव व स्त्री कैंसर रोग के लिये विशेषज्ञ सेवाओं की बहुत आवश्यकता है। इस संगोष्ठी के आयोजन से इस क्षेत्र मे अग्रसर होने का राजस्थान के लिये एक अहम अवसर मिला है। कार्यक्रम में डॉ शंकर नारायण ओरेशन में मुख्य वक्ता सुप्रसिद्ध स्त्री कैंसर विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ नीरजा बटाला ने कहा कि अनुमान के तौर पर इस समय दुनिया में हर साल 6.5 लाख से अधिक सर्वाइकल कैंसर के नए रोगी सामने आ रहे हैं। भारत में यह संख्या करीब 1.25 लाख है। अगर सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतों के आंकड़े देखें तो ज्ञात होगा कि दुनिया में हर साल 3.5 लाख मौतों के लिए सर्वाइकल कैंसर जिम्मेदार है। देश में यह संख्या 60 हजार के आसपास है। सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए एचपीवी वैक्सीन को बहुत उपयोगी बताया हुए कहा कि इससे सर्वाइकल कैंसर में 60 से 90 प्रतिशत तक कमी आ सकती है। खास बात ये है कि यह वैक्सीन गले, मलद्वार तथा योनि के कैंसर में भी प्रभावी साबित हो रहा है। वैक्सीन लगाने से प्री कैंसर घावों, संक्रमण में भी भारी गिरावट आती है। आईसीएमआर के निदेशक डॉ. प्रशांत माथुर ने कहा कि बहुत अच्छा संकेत है कि राष्ट्रीय रजिस्ट्री आंकड़ों के अनुसार देश में सर्वाइकल कैंसर के मामले कम हो रहे हैं। लेकिन चिंताजनक बात ये है कि महिलाओं के अन्य जननांग कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बैक्टीरिया जनित संक्रमण अब एचपीवी संक्रमण को बढ़ावा देने वाले कारणों में से एक माने जा रहे हैं। कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञों ने कहा कि एच पी वी वैक्सीन की जागरूकता के लिए स्कूलों में बच्चों को साफ-सफाई, स्वस्थ जीवनशैली और टीकाकरण के बारे में जानकारी दी जाए। बच्चों को 9 से 14 साल की उम्र में लड़के और लड़कियों को एचपीवी वैक्सीन दी जाए ताकि संक्रमण से पहले ही सुरक्षा मिल सके। महिलाओं में स्क्रीनिंग प्रोग्राम के तहत गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की समय-समय पर जांच की जाए। इसके अलावा लोगों को यह समझना होगा कि एचपीवी संक्रमण सिर्फ महिलाओं को नहीं बल्कि पुरुषों को भी प्रभावित करता है। इसलिए मुंह, गुदा और जननांगों से जुड़े कैंसर की समय रहते जांच और परामर्श जरूरी है। कार्यक्रम में डॉ भाग्यलक्ष्मी, डॉ हेमंत मल्होत्रा, डॉ राजगोविंद शर्मा, डॉ स्वाति गर्ग, डॉ ऊषा शेखावत सहित बड़ी संख्या में विशेषज्ञ शामिल हुए। International faculty डॉ. डेनिस क्वेरलेउ, डॉ. ज़ेलाल मुएलम, डॉ. पार्थ बसु, डॉ. पैटी ग्रेविट, डॉ. नोरिन रसेल, डॉ. विचाई टर्मरुंग्रुएंगलर्ट, डॉ. इशु कटारिया, डॉ. ली जीयिंग मंडी डॉ रानू पाटनी मो 91 98282 18090
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 30, 2025 12:23:29
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान 14 मंत्री बनाए जाने पर दिया बयान कहा मंत्रिमंडल को आवैधानिक कहने वाले लोग जो कह रहे हैं उनको न्यायालय पर भरोसा होना चाहिए। हरियाणा प्रदेश में पिछले 5-6 साल से यह व्यवस्था चली आ रही है। अगर वह कोर्ट में जा रहे हैं तो जाना चाहिए न्यायालय से फैसला हो जाए तो इसमें चिंता की क्या जरूरत है। न्यायालय का जो आदेश होगा वह अंतिम होगा। डॉ रमन सिंह को राज्यपाल बनने की चर्चाओं को लेकर सवाल पूछने पर कहा कि मैं छत्तीसगढ़ में भला हूं। मैं छत्तीसगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष के रूप में हूं और विधानसभा अच्छे से चल रहा है। और जब अध्यक्ष निष्पक्ष होता है तो सब ठीक चल जाते हैं। छत्तीसगढ़ में कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। मैं आग्रह करूंगा कि मुझे छत्तीसगढ़ में ही रहने दिया जाए।संघ प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चों वाले बयान पर भूपेश बघेल के जवाब पर पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश बघेल का कुछ दिनों से जो बयान आ रहा है वह अजीबोगरीब आ रहा है पता नहीं क्यों हड़बड़ी में है सर संचालक की बात और उनके विषय को समझने के लिए थोड़ा बुद्धि चाहिए ज्यादा।राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने पर कहा कि कांग्रेस कहां तक गिर सकती है राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को ना रखना यह उनकी राष्ट्रीय नेतृत्व में और जिस प्रकार से राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष लैंग्वेज में जिस भाषा में बात कर रहे हैं। कार्यकर्ता उसी भाषा को अपना रहे जैसा नेता बोलेगा वैसा ही कार्यकर्ता होगा। यह गिरावट है बहुत ज्यादा चरित्र की। 75 साल के फार्मूले पर कहां की मोहन भागवत जी ने कहा है 26 27 28 अगस्त को दिल्ली में विज्ञान भवन में दिए गए थे उनकी प्रश्नोत्तरी में यह विषय आ चुका है कि 75 साल ना उनके लिए सीमा है ना और किसी के लिए सीमा है और ना संघ किसी के लिए सीमा बनता है। बाइट– डॉ रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 30, 2025 12:23:08
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद जिले के झरिया सुदामडीह थाना क्षेत्र के दामोदर नदी स्थित बाय क्वार्टर छठ घाट पर गुरुवार को करमा पूजा के लिए जवा उठाने गई पांच बच्चियां नदी में बह गईं। इनमें से तीन बच्चियों को स्थानीय गोताखोरों ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबकि एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया।घटना के बाद से एक बच्ची संध्या कुमारी लापता थी। उसकी खोजबीन के लिए शुक्रवार सुबह से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है, जो लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है। इस दौरान सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह और झरिया अंचल निरीक्षक अभय कुमार सिन्हा खुद मौके पर मौजूद रहकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। घटना के बाद लापता बच्ची के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जा रहा है कि झरिया विधायक रागिनी सिंह की पहल पर एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया। फिलहाल सुबह से बच्ची की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top