सिंगरौली में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले दो युवकों के शव
सिंगरौली जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एनटीपीसी द्वारा बनाए गए कैनाल नाले में दो युवकों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुए हैं। घंटों मशक्कत के बाद पहला शव दोपहर में और दूसरा शव शाम को बाहर निकाला गया। मृतकों में एक युवक सिंगरौली जिले के ग्राम धतूरा का निवासी है, जबकि दूसरा शक्ति नगर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल दोनों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। विंध्यनगर पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बरामद किया और आगे की जांच शुरू कर दी है। एक युवक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि दूसरे युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|