सीधी, मध्य प्रदेश के भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष विकास नारायण तिवारी ने इंसानियत की मिसाल पेश की। जब वे सीधी से अपने घर लौट रहे थे, तो रास्ते में जमोड़ी के पास उन्होंने एक युवक को खून से लथपथ हालत में सड़क पर तड़पते देखा। पता चला कि युवक का नाम रोहित साहू है, जो अमहा क्रमांक 23 का निवासी है। वह मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था, तभी एक ट्रक से टक्कर हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विकास नारायण तिवारी ने बिना समय गंवाए रोहित को अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया और उसका तुरंत इलाज शुरू करवाया। समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच सकी।

Sidhi: घायल युवक की जान बचाने आगे आए विकास नारायण तिवारी
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में देवास में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारों के साथ शहरभर में देशभक्ति का संदेश फैलाया। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों पर झूमते, नाचते बीजेपी कार्यकर्ता देशप्रेम की भावना से सराबोर नजर आए। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न में पूरे देश की तरह देवास में भी यह आयोजन विशेष उत्साह और जोश के साथ किया गया, जिसमें आमजन की भी भागीदारी रही।
पाली पुलिस ने एक युवक से लूट और फिरौती मांगने के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि फर्रुखाबाद निवासी मानू गुरुवार को सवायजपुर जा रहा था, तभी सरसई बार्डर पर गांव के ही अनूप, अर्जित और सहज ने उसे बस से उतार लिया। तीनों ने मिलकर उसके 28,000 रुपये लूट लिए और उसे बंधक बना लिया। बाद में युवक को छोड़ने के बदले उसकी बहन से फिरौती की मांग की गई। पाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे 24,900 रुपये भी बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
गोरखपुर के खजनी थाने में मई माह के अंतिम समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक अर्चना सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कुल 11 फरियादी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे, जिनमें महुआडाबर चौकी क्षेत्र के ग्रामसभा सहसीं और उनवल नगर पंचायत के भूमि विवाद प्रमुख रहे। राजस्व और पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही से मौके पर ही 5 मामलों का आपसी सहमति से निस्तारण कर दिया गया। शेष 6 मामलों की जांच और समाधान के लिए संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। तहसीलदार ने सभी प्रकरणों को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सुलझाने के निर्देश दिए।
सीतापुर के तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाकर नगर में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। सरवन कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के गोपी, शिवम, सुजीत और सोमवती ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और बांके से हमला किया। मारपीट में सरवन के परिजन उमेश (48) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए CHC लहरपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बीच-बचाव करने आए सरवन के 14 वर्षीय पुत्र गौरव को भी आरोपियों ने बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑपरेशन सिन्दूर की शानदार सफलता के बाद देशभर में सेना के पराक्रम और वीरता को लेकर उत्साह का माहौल है। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों और आईएसआई के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई के चलते भारतीय जनता में भारी प्रसन्नता देखी जा रही है। इसी क्रम में बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत दलछपरा गांव में भाजपा सुरेमनपुर मंडल अध्यक्ष भोली साहनी के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह भी उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और युवाओं ने भाग लिया और देशभक्ति नारों के साथ सेना के शौर्य को नमन किया।
समथर कस्बा में स्थित वन विभाग की पौधशाला का एच.वी. गिरीश मुख्य वन संरक्षक, बुंदेलखंड जोन झांसी द्वारा निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान उन्होंने वर्षाकाल 2025 में पौधरोपण हेतु उगाए गए पौधों की तैयारी की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जे.बी. शेंडे प्रभागीय वनाधिकारी झांसी,उप प्रभागीय वनाधिकारी झांसी ,क्षेत्रीय वन अधिकारी मोठ, उपक्षेत्रीय वन अधिकारी, वन दरोगा,वनरक्षक सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रयागराज हंडिया तहसील क्षेत्र के पूरेगोबई गांव स्थित बाबा बेलनाथ शिव मंदिर परिसर में शनि देव एवं नारायणी महादेव का तृतीय वार्षिक उत्सव पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान हंडिया विधायक हाकिम लाल बिंद व ब्लॉक प्रमुख हंडिया महेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने पहुंच कर लोगों का उत्साह बढ़ाया। भंडारे में भक्तों का उत्साह और भक्तिभाव देखने लायक था। भंडारे के साथ-साथ सुंदरकांड पाठ, हवन-पूजन और भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।
सदर तहसील से डीजी शक्ति योजना के तहत आए 330 टैबलेट गायब होने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वर्ष 2024 में छात्र-छात्राओं को वितरित करने के लिए जिले में 15,000 से अधिक टैबलेट आए थे, जिनमें से कुछ का वितरण किया गया, जबकि शेष को तहसील परिसर में संग्रहित किया गया था। हालांकि, सबसे बड़ी लापरवाही तब सामने आई जब तहसील परिसर के बंद पड़े बंदीगृह में कुछ टैबलेट फेंके हुए मिले। वहां भारी मात्रा में गंदगी और खराब स्थिति में टैबलेट पड़े पाए गए। इस घटना ने प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों द्वारा जांच शुरू कर दी गई है और लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
उपायुक्त अजय कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु ने प्रखंड कार्यालय कुरडेग का निरीक्षण किया और अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मनरेगा एवं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सर्वप्रथम बिरसा हरित ग्राम योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त को घेर लिया और उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित लिखित आवेदन सौंप कर समस्याओं के समाधान का आग्रह किया।
साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। राधानगर गांव में 22 मई को बाइक सवार कृष्णा घोष को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की गई।प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक देशी कट्टा और अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिसका उपयोग घटना को अंजाम देने में किया गया था। पुलिस अब आगे की पूछताछ कर रही है और मामले में अन्य संभावित संलिप्तों की तलाश जारी है।