Back

सिमडेगा में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान पर जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
Simdega, Jharkhand:
सिमडेगा- नगर भवन में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान को लेकर जिला स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त कंचन सिंह के अलावा डीडीसी समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। उपायुक्त ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा अगर पंचायत में महिलाएं सशक्त होंगी तो जिले में विकास की गति को रफ्तार मिलेगी। जिले के विकास में महिलाओं की भूमिका पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।
14
Report
सिमडेगा डीएवी पब्लिक स्कूल में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Simdega, Jharkhand:
सिमडेगा-डीएवी पब्लिक स्कूल में साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी एम अर्शी व विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसपी मुख्यालय रणवीर सिंह, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ रविकांत साहू, स्कूल के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। एसपी ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साइबर ठगी से बचने के उपाय भी बताये। डीएसपी मुख्यालय रणवीर सिंह ने भी छात्र-छात्राओं को ठगी से बचने के तरीके बताये।
14
Report
हत्या के एक अभियुक्त को फांसी और दो अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई
Simdega, Jharkhand:
सिमडेगा: प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने चार लोगों की हत्या के मामले में एक अभियुक्त को फांसी एवं दो अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने सुनवाई के दौरान मुख्य अभियुक्त संजय सोरेंग को फांसी तथा निर्मल सोरेंग और पुनीत सोरेंग को आजीवन कारावास की सजा सुनाई । दोनों पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। पाकरटांड थाना क्षेत्र में 17 मई 2018 को जमीन विवाद में एक मासूम बच्चा सहित चार लोगों की टांगी से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।
14
Report
सिमडेगा में युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का अभियान शुरू
Simdega, Jharkhand:
सिमडेगा- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) द्वारा झारखंड प्रदेश में संगठनात्मक चुनावों की घोषणा की गई है। यह चुनाव ब्लॉक, विधानसभा, जिला एवं राज्य स्तर पर कराए जाएंगे, जिनका उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है। नामांकन अभियान: 28 जून 2025 से 04 जुलाई तक चलेगा। सिमडेगा जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में जिले के जोनल चुनाव प्रभारी सिमांचल कोंडाई पत्रकारों से कहा कि युवा नेता राहुल गांधी का एक सार्थक सोच है ।
1
Report
Advertisement
सिमडेगा में चल रहे नशा मुक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम का नगर भवन में हुआ समापन
Simdega, Jharkhand:
सिमडेगा- नशा मुक्ति अभियान जागरूकता अभियान का आज नगर भवन में समापन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रयुक्त कंचन सिंह के अलावा जिले के सोम मिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया। दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद उपायुक्त एवं एसपी सहित अन्य पदाधिकारी ने नशा मुक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम के महत्व और इसके उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए लोगों से जिले को नशा मुक्ति बनाने का आह्वान किया। मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
0
Report