Sahibganj - पुलिस ने राधानगर गोलीकांड में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया
साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। राधानगर गांव में 22 मई को बाइक सवार कृष्णा घोष को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की गई।प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक देशी कट्टा और अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिसका उपयोग घटना को अंजाम देने में किया गया था। पुलिस अब आगे की पूछताछ कर रही है और मामले में अन्य संभावित संलिप्तों की तलाश जारी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

