Hardoi - पाली पुलिस ने युवक से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
पाली पुलिस ने एक युवक से लूट और फिरौती मांगने के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि फर्रुखाबाद निवासी मानू गुरुवार को सवायजपुर जा रहा था, तभी सरसई बार्डर पर गांव के ही अनूप, अर्जित और सहज ने उसे बस से उतार लिया। तीनों ने मिलकर उसके 28,000 रुपये लूट लिए और उसे बंधक बना लिया। बाद में युवक को छोड़ने के बदले उसकी बहन से फिरौती की मांग की गई। पाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे 24,900 रुपये भी बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|