Back

भालू की हमले से तीन लोगों की हो चुकी है मौत दो की हालत है
Sidhi, Madhya Pradesh:
आदमखोर जंगली भालू ने ग्रामीण पर हुयें हमले का लाइव वीडियो आया सामने, भालू की हमले से तीन लोगों की हो चुकी है मौत दो की हालत है गंभीर,मौके पर दो की मौत सहित एक घायल की उपचार के दरमियान सीधी में हुई है मौत, आदमखोर भालू ने पहले पालतू भैंस पर किया हमला,भैंस को बचाने पहुँचें लोगों पर भालू ने सुबह हमला कर 5 लोगो को किया था जख्मी, जहाँ मौके पर दो लोगो की हो गई थी मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने एक जुट होकर भालू को भी उतारा है मौत के घाट,मौके पर पहुँचें संजय टाईगर रिजर्व का अमला समेत पुलिस जाँच में जुटी,पीड़ित ग़ायलों ने सभी उपचार नही मिलने का लगया है आरोप,घटना के बाद समय पर उपचार मिलने से बच सकती थी लोगों की जान,सजंय टाईगर रिजर्व के बफ
14
Report
सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ रहे नदारत
Sidhi, Madhya Pradesh:
मध्यप्रदेश के सीधी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा औचक निरीक्षण करने अस्पताल पहुँचें जहां डॉक्टर से लेकर जिम्मेदार अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी नदारत रहे ऐसी स्थिति में सांसद ने जिम्मेदार जिले के स्वास्थ्य अधिकारी को सभी दोषी ड्यूटी से नदारत स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, दरअसल सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा औचक निरीक्षण करने सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचें जहाँ सांसद को लगातार इस अस्पताल में डॉक्टर के ड्यूटी में नहीं पहुँचने की शिकायत मिल रही थी ऐसी स्थिति में सांसद औचक निरीक्षण करने अस्पताल पहुंचे जहां तमाम स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई, जिसे लेकर सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आज के 40 वर्ष पहले सेमरिया में डॉक्
14
Report
शासकीय स्कूल में निशुल्क मिलने वाली पुस्तकों को शिक्षक ने कबाड़ी को बेचा
Sidhi, Madhya Pradesh:
शासकीय स्कूल में निशुल्क मिलने वाली पुस्तकों को शिक्षक ने कबाड़ी को बेचा,प्राथमिक माध्यमिक कक्षा किताबों से भरें आटों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा,सेमरिया स्कूल से 10 रुपयें किलों के दर से कबाड़ी ने शिक्षक से खरीदी दी छात्रों को निःशुल्क मिलने बाली किताबें,किताबों से लोड ऑटो को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवालें लेकिन मामले में पुलिस नहीं कर रही थी कोई हस्तक्षेप, तहसीलदार के निर्देश के बाद सेमरिया थाना पुलिस ने किताबों से भरें ऑटो को किया है जप्त,पकड़े गए ऑटो में लोड किताबें 2017-18 के सत्र से लेकर वर्ष 2023-24 सत्र की है सभी किताबें,सेमरिया शासकीय CM राइज स्कूल का है पूरा मामला
0
Report
सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने बच्चे के गले में फंसे सिक्के को सकुशल निकाल वापस
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग:-बच्चें के गले में फंसा 10 का सिक्का, सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने बच्चे के गले में फंसे सिक्के को सकुशल निकाल वापस,बच्चे के गले में सिक्का फस जाने के बाद परिवार जनों ने मिश्रा नर्सिंग होम में कराया था भर्ती, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चिकित्सकों ने बच्चों के गले से सिक्के को निकाल वापस, बीती शाम खेलकूद के दरमियान अचानक सिक्का निगल लिया था बच्चा, यहां सप्ताह भर के भीतर सांसद ने दोबारा बच्चे के गले से निकला है सिक्का।।
0
Report
Advertisement
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से हड़कम्प मच गया है
Sidhi, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से हड़कम्प मच गया है, यह घटना चुरहट अमिलिया मार्ग के पहाड़ी टिकरी टोला गांव की है जहां रीवा से चलकर चितरंगी जा रही गहरवार ट्रेवल्स की बस दूसरे बहन को साइड देने के दरमियान अनियंत्रित होकर रोड से 20 फीट नीचे खेत में पलट गई थी, बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जिनमें से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में आनन-फानन भर्ती कराया गया है वहीं गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में फर्क किया जा रहा है बताया गया है कि यह घटना में एक यात्री बस की निकली हिस्से में दब गया था ऐसे में 1 घंटे की कड़ी मस्कट के बाद जेसीबी की मदद से बस के नीचे फंसे यात्री को बाहर निकाला
0
Report