Back
Adarsh Kumar Gautam
Sidhi486661blurImage

मोहनिया टनल में ट्रक में लगी आग, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamOct 25, 2024 05:44:09
Sidhi, Madhya Pradesh:

NH 39 पर स्थित मोहनिया टनल के अंदर एक ट्रक में अचानक आग लग गई जिससे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ट्रक चालक और परिचालक ने तुरंत ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। यह ट्रक सीधी से रीवा की ओर जा रहा था, जब टनल के अंदर अचानक आग भड़क उठी। टनल में आग लगने से चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना के कारण मार्ग पर आवागमन को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। यह पूरा मामला चुरहट थाना क्षेत्र के मोहनिया टनल का है।

0
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी के जिला पंचायत सभागार में सामान्य प्रशासन व सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamOct 17, 2024 11:22:23
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी में लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार जिला पंचायत सभागार में सामान्य प्रशासन-सभा की बैठक आयोजित हुई। सामान्य प्रशासन की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू राम व उपाध्यक्ष श्रीमान सिंह ने प्रशासनिक समस्याओं पर चर्चा की। CEO अंशुमन राज ने कृषि, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग कर्मियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए। सामान्य सभा बैठक में पंचायत सदस्यों ने कर्मियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में किए गए लाखों रुपये के भुगतान का ब्यौरा मांगा।

0
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी जिले में आदिवासियों पर दबंगों का अत्याचार, भूमि कब्जा और सहायता की दरकार

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamOct 05, 2024 02:37:14
Sidhi, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार और शोषण की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हालिया मामले में, गांव के दबंगों ने आधा सैकड़ा आदिवासियों की कई एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया है और उनके हुक्का पानी तक बंद कर दिया है। दबंग अवैध रूप से भूमि की बिक्री कर रहे हैं। आदिवासी अब प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन क्षेत्रीय प्रशासन इस समस्या को हल करने में उदासीन बना हुआ है। हाल ही में सीधी कलेक्टर ने मामले का संज्ञान लेते हुए आदिवासियों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

0
Report
Sidhi486661blurImage

रुर्रानाथ मंदिर से चोरी, मां जगदंबा और शिव मूर्तियां गायब

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamOct 05, 2024 02:32:57
Sidhi, Madhya Pradesh:

आदिवासियों के आस्था का केंद्र रुर्रानाथ मंदिर में आधी रात को चोरों ने JCB मशीन से तोड़फोड़ कर मां जगदंबा और शिव की मूर्तियां चुरा लीं। यह 1000 वर्ष पुराना मंदिर जंगलों के बीच स्थित था, जहां दर्जन भर गांवों के लोग पूजा करते थे। नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालु जब पूजन के लिए पहुंचे, तो उन्हें मूर्तियां गायब मिलीं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, और क्षेत्रीय पुलिस व वन अमला मामले की छानबीन कर रहा है। पूरा मामला आदिवासी वनांचल कुसमी क्षेत्र का है।

0
Report
Sidhi486661blurImage

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सीधी सिंगरौली में गोपाद नदी के नए पुल का उद्घाटन किया

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamOct 05, 2024 02:30:39
Sidhi, Madhya Pradesh:

MP के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज सीधी सिंगरौली जिले में नव निर्मित टू लेन गोपाद नदी पुल का उद्घाटन किया। इस पुल के चालू होने से NH 39 मुख्य मार्ग पर यात्रा का समय 20 से 25 मिनट कम होगा और पुराने पुल पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। यह मार्ग पिछले 15 वर्षों से अपनी बदहाली को लेकर चर्चा में रहा है। क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने इसे राष्ट्रीय स्तर से लेकर गाँव तक एक कलंक बताया। उप मुख्यमंत्री ने विधायक की बातों का समर्थन करते हुए सड़क की सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया।

0
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी के रुर्रानाथ मंदिर में चोरी: मां जगदंबा और शिव मूर्तियां गायब, मंदिर खंडित

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamOct 05, 2024 02:28:20
Sidhi, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य सीधी जिले के रुर्रानाथ मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है, जहां मां जगदंबा और शिव की मूर्तियां चुराई गई हैं। चोरों ने JCB मशीन से मंदिर को भी खंडित कर दिया। यह 1000 वर्ष पुराना मंदिर संजय टाइगर रिजर्व के जंगल में स्थित था और यहाँ खजाने की मौजूदगी की चर्चा थी। आदिवासियों में आक्रोश फैल गया है, जबकि प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले में दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, और संजय टाइगर रिजर्व की पुलिस टीम जांच में जुटी है।

0
Report
Sidhi486661blurImage

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का आश्वासन: 2025 में सीधी पहुंचेगी रेल सेवा

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamOct 05, 2024 02:26:30
Sidhi, Madhya Pradesh:

UP मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि वर्ष 2025 के जून माह में सीधी में रेल सेवा शुरू हो जाएगी। ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के तहत निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, और सभी बाधाओं का समाधान किया गया है। उन्होंने कहा कि रीवा से भोपाल तक चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस सीधी से भी चलेगी। परियोजना में प्रगति के लिए रेलवे विभाग के अधिकारियों और प्रभावित जिलों के कलेक्टरों के साथ बैठक की है। गोविंदगढ़ तक परियोजना का ट्रायल सफल रहा है, गोविंदगढ़ से सीधी तक रेल सेवा को लेकर काम किया जा रहा है।

0
Report
Sidhi486661blurImage

सेमरिया गांव में 5 फिट लंबा मगरमच्छ पकड़ा गया कड़ी मशक्कत के बाद

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 30, 2024 07:23:40
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के सेमरिया गांव में हड़कंप मच गया, चार दिन से मगरमच्छ ने पूरे गांव को परेशान करके रखा था। गांव वालों की सूचना पर वन विभाग की टीम पंकज मिश्रा के नेतृत्व में सोना घड़ियाल टीम के साथ रेस्क्यू किया गया। जो काफी कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल पकड़ा गया और मगरमच्छ 5 फिट लंबा बताया जा रहा है।

0
Report
Sidhi486661blurImage

घरेलू काम करते समय महिला पर गिरी कच्ची दीवार, गई जान

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 24, 2024 04:09:06
Sidhi, Madhya Pradesh:

सिहावल चौकी क्षेत्र के अतरैला गांव में घरेलू कामकाज कर रही एक महिला के ऊपर अचानक घर की कच्ची मिट्टी की दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में दब जाने से महिला की मौके पर ही जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

0
Report
Sidhi486661blurImage

बहरी पुलिस की सक्रियता से गौवंश तस्कर पकड़े, 13 गायें मुक्त

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 22, 2024 06:28:43
Sidhi, Madhya Pradesh:

बहरी पुलिस की सक्रियता से गौवंश तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक पिकअप वाहन को जब्त करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई में 13 गौवंशों को मुक्त कराया गया। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

0
Report
RewaRewablurImage

सीमेंट ट्रक की टक्कर से महिला की गई जान, बच्ची घायल; परिजनों का विरोध

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 22, 2024 05:20:35
Barhadi, Madhya Pradesh:

अमिलिया थाना क्षेत्र के डिहुली गांव में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति अमिलिया से सोनवर्षा जा रहे थे, जब एक तेज रफ्तार सीमेंट ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही जान चली गई, जबकि ढाई साल की बच्ची घायल हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

1
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा हर्रई और भुईमाड़ पहुंचे

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 19, 2024 11:40:44
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने हर्रई और भुईमाड़ में बैगा जनजाति के लोगों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने सांसद से कहा कि उन्हें नालों का गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। डॉ. मिश्रा ने उनकी समस्या को गंभीरता से लिया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

0
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी जिले में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 19, 2024 11:39:11
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी जिले में दुर्लभ प्रजाति का वन सुंदरी सांप मिला, जो भारत में बहुत कम संख्या में पाया जाता है और विलुप्त होने के कगार पर है। यह सांप जोगीपुर के एक गांव में एक घर के पास पाया गया। वन कर्मी पंकज मिश्रा ने सफलतापूर्वक उसका रेस्क्यू ऑपरेशन किया और उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया।

0
Report
Sidhi486661blurImage

बहरी अमिलिया सोन नदी पुल से युवक युवती ने लगाई छलांग

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 19, 2024 05:18:21
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के बहरी अमिलिया सोन नदी जोगदहा पुल से युवक एवं युवती ने छलांग लगाई, तेज बहाव होने की वजह से बहने की आशंका। बहरी तरफ से प्लैटिना गाड़ी से युवक एवं युवती के आने की जानकारी प्राप्त हो रही है। बीच पुल पर गाड़ी खड़ी करने के बाद दोनों ने एक साथ मिलकर सोन नदी में छलांग लगाई। घटना स्थल पर पहुंची अमिलिया पुलिस टी आई राजेश पांडेय ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। NDRF टीम बचाव दल को बुलाया गया है। यह घटना शाम की बताई जा रही है।

0
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में राजस्व कर्मियों का आक्रोश

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 19, 2024 05:08:24
Sidhi, Madhya Pradesh:

जबलपुर आधार ताल वाले मामले को लेकर सीधी में राजस्व कर्मियों का आक्रोश। राजस्व कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी हड़ताल पर चले गए। राजस्व मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। जबलपुर पुलिस ने जमीन में फर्जी बाड़े की शिकायत लेकर अनिल सिंह दुर्दे पटवारी जागेंद्र टिप्पडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसका विरोध किया जा रहा है। 

0
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में लगातार बारिश से गुलाब सागर बांध का जलस्तर बढ़ा, रेडियल गेट खोले गए

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 18, 2024 05:17:57
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण महान गुलाब सागर बांध का जलस्तर बढ़ गया है। बांध के रेडियल गेट देर शाम खोले गए थे और आज सुबह भी अन्य गेट खोले जाने की संभावना है। बांध की क्षमता 324.80 मीटर है जबकि जलस्तर 325 मीटर से अधिक हो चुका है। बांध का गेट खोलने से निचले इलाकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें बजरंगढ़, खड्डी, देवछा, मगरोहर और रतवार गांव शामिल हैं।

0
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, निचले इलाकों में पानी भरने से आवागमन बाधित

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 18, 2024 05:14:45
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी जिले में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी-नालों में उफान देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार जिले के पांचों ब्लॉकों में अब तक 1170 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी लेकिन लगातार हो रही बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से आवागमन में भारी समस्या हो रही है।

0
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जयसवाल पंचायत कर्मियों पर सख्त

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 18, 2024 05:11:48
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जयसवाल ने पंचायत कर्मियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि पंचायतों में रोजगार सहायक और सचिव योजनाओं का लाभ अपने हित में इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे असली हकदार वंचित हो रहे हैं। मंत्री ने जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर से इस मामले की निगरानी करने और दोषी पंचायत कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक पहुंचे।

0
Report
Sidhi486661blurImage

राहुल गांधी पर विवादित बयान को लेकर सीधी में गरमाई सियासत, कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 18, 2024 05:08:31
Sidhi, Madhya Pradesh:

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और यूपी के मंत्री रघुराज द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए विवादित बयान के बाद सीधी कांग्रेस कमेटी में राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने दोनों मंत्रियों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराने के लिए शिकायत दी। पुलिस ने जांच का भरोसा दिलाया है। ज्ञान सिंह ने कहा कि राजनीति में शब्दों की मर्यादा टूट रही है और दोनों मंत्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में शराब के नशे में सो रहे शिक्षक निलंबित, पिन न्यूज की रिपोर्ट का असर

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 17, 2024 03:53:43
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के बामुरहा प्राथमिक स्कूल में शराब के नशे में सो रहे शिक्षक केदार साहू को जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम लाल मिश्रा ने निलंबित कर दिया है। पिन न्यूज द्वारा इस घटना को प्रमुखता से दिखाने के बाद शिक्षा अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई की। आरोप है कि शिक्षक स्कूल में पढ़ाई कराने के बजाय शराब पीकर सो रहे थे। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए उनका प्रयास जारी है और ऐसे शिक्षकों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

0
Report
Sidhi486661blurImage

हर्रई गांव में डायरिया के चार नए मरीज मिले

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 17, 2024 02:07:41
Sidhi, Madhya Pradesh:

हर्रई गांव में डायरिया के चार नए मरीज मिले हैं, जिन्हें प्राइवेट वाहन के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। एंबुलेंस सेवा की कमी और नेटवर्क की खराब स्थिति के कारण स्वास्थ्य समस्याओं का सामना और भी कठिन हो गया है। इन खामियों ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

0
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में शराब के नशे में स्कूल में सोते मिले मास्टर, वीडियो वायरल

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 16, 2024 04:55:42
Sidhi, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के मझौली विकासखंड के प्राथमिक स्कूल बमुरहा में एक टीचर का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे शराब के नशे में स्कूल में सोते हुए नजर आ रहे हैं। शिक्षक केदार प्रसाद साहू जो इस स्कूल में पदस्थ हैं, छात्रों के बैग को तकिया बनाकर सो रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले से अनजान बने हुए हैं जबकि बीआरसी ने जांच कर जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी है। छात्रों की पढ़ाई पर ध्यान देने की बजाय शिक्षक की यह हरकत चर्चा का विषय बन गई है।

0
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में बीजेपी के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 15, 2024 16:06:19
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बैठक में सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक रीती पाठक और पार्टी के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी देश के सामाजिक ताने-बाने पर ध्यान नहीं दिया और केवल सत्ता तक ही सीमित रह गई।

0
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में फर्जी केसीसी मामले के आरोपी को शाखा प्रबंधक नियुक्त करने पर सवाल उठे

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 15, 2024 02:53:45
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रभारी CEO की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। CEO चंद्रशेखर पांडेय ने मोरवा शाखा की कमान ऐसे बैंक कर्मी को सौंपने का आदेश दिया है जो वर्ष 2016 में जियावन शाखा में फर्जी केसीसी तैयार कर किसानों की बड़ी राशि हजम करने के आरोपी हैं। प्रभावित किसानों की शिकायत पर तत्कालीन अधिकारियों ने कार्रवाई की थी लेकिन अब इस आरोपी को शाखा प्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

0
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी जिले में गिद्ध प्रजाति की संख्या में भारी कमी

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 15, 2024 02:23:07
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी जिले में गिद्ध प्रजाति के पक्षियों की संख्या अब विलुप्त होने के कगार पर है। संजय टाइगर रिजर्व की गणना के अनुसार जिले में अब केवल 149 गिद्ध पक्षी बचे हैं, जबकि पहले हजारों की संख्या में गिद्ध पाए जाते थे। संजय टाइगर रिजर्व के बगदरा और मोहन रेंज में ही गिद्धों के झुंड दिखाई दे रहे हैं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि गिद्ध प्रजाति की स्थिति गंभीर है।

0
Report
Sidhi486661blurImage

सीधी में कचरे की समस्या, नगर पालिका के पास डिस्पोजल की व्यवस्था नहीं

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamSept 15, 2024 02:17:52
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी शहर में रोजाना निकल रहे कचरे को डिस्पोज करने की नगर पालिका के पास कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। खुले आसमान में, गांव के किनारे कचरा फेंका जा रहा है। नगर पालिका क्षेत्र का कचरा सीधी ले जाने की योजना है लेकिन रीवा के साथ हुए अनुबंध के बावजूद संबंधित कंपनी कचरा नहीं ले जा रही है।

0
Report