Adarsh Kumar Gautam Follow
486661भालू की हमले से तीन लोगों की हो चुकी है मौत दो की हालत है
Sidhi, Madhya Pradesh:आदमखोर जंगली भालू ने ग्रामीण पर हुयें हमले का लाइव वीडियो आया सामने, भालू की हमले से तीन लोगों की हो चुकी है मौत दो की हालत है गंभीर,मौके पर दो की मौत सहित एक घायल की उपचार के दरमियान सीधी में हुई है मौत, आदमखोर भालू ने पहले पालतू भैंस पर किया हमला,भैंस को बचाने पहुँचें लोगों पर भालू ने सुबह हमला कर 5 लोगो को किया था जख्मी, जहाँ मौके पर दो लोगो की हो गई थी मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने एक जुट होकर भालू को भी उतारा है मौत के घाट,मौके पर पहुँचें संजय टाईगर रिजर्व का अमला समेत पुलिस जाँच में जुटी,पीड़ित ग़ायलों ने सभी उपचार नही मिलने का लगया है आरोप,घटना के बाद समय पर उपचार मिलने से बच सकती थी लोगों की जान,सजंय टाईगर रिजर्व के बफ
0