Back
Adarsh Kumar Gautam
Sidhi486661

शासकीय स्कूल में निशुल्क मिलने वाली पुस्तकों को शिक्षक ने कबाड़ी को बेचा

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 30, 2025 13:33:36
Sidhi, Madhya Pradesh:
शासकीय स्कूल में निशुल्क मिलने वाली पुस्तकों को शिक्षक ने कबाड़ी को बेचा,प्राथमिक माध्यमिक कक्षा किताबों से भरें आटों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा,सेमरिया स्कूल से 10 रुपयें किलों के दर से कबाड़ी ने शिक्षक से खरीदी दी छात्रों को निःशुल्क मिलने बाली किताबें,किताबों से लोड ऑटो को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवालें लेकिन मामले में पुलिस नहीं कर रही थी कोई हस्तक्षेप, तहसीलदार के निर्देश के बाद सेमरिया थाना पुलिस ने किताबों से भरें ऑटो को किया है जप्त,पकड़े गए ऑटो में लोड किताबें 2017-18 के सत्र से लेकर वर्ष 2023-24 सत्र की है सभी किताबें,सेमरिया शासकीय CM राइज स्कूल का है पूरा मामला
0
Report
Sidhi486661

सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने बच्चे के गले में फंसे सिक्के को सकुशल निकाल वापस

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 30, 2025 13:30:43
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग:-बच्चें के गले में फंसा 10 का सिक्का, सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने बच्चे के गले में फंसे सिक्के को सकुशल निकाल वापस,बच्चे के गले में सिक्का फस जाने के बाद परिवार जनों ने मिश्रा नर्सिंग होम में कराया था भर्ती, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चिकित्सकों ने बच्चों के गले से सिक्के को निकाल वापस, बीती शाम खेलकूद के दरमियान अचानक सिक्का निगल लिया था बच्चा, यहां सप्ताह भर के भीतर सांसद ने दोबारा बच्चे के गले से निकला है सिक्का।।
0
Report
Sidhi486661

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से हड़कम्प मच गया है

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 30, 2025 13:28:20
Sidhi, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से हड़कम्प मच गया है, यह घटना चुरहट अमिलिया मार्ग के पहाड़ी टिकरी टोला गांव की है जहां रीवा से चलकर चितरंगी जा रही गहरवार ट्रेवल्स की बस दूसरे बहन को साइड देने के दरमियान अनियंत्रित होकर रोड से 20 फीट नीचे खेत में पलट गई थी, बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जिनमें से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में आनन-फानन भर्ती कराया गया है वहीं गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में फर्क किया जा रहा है बताया गया है कि यह घटना में एक यात्री बस की निकली हिस्से में दब गया था ऐसे में 1 घंटे की कड़ी मस्कट के बाद जेसीबी की मदद से बस के नीचे फंसे यात्री को बाहर निकाला
0
Report
Sidhi486661

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 28, 2025 06:07:06
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी के अस्पतालों में आवारा कुत्तों की धमा चौकड़ी,भर्ती मरीजो के साथ वार्डों में वेड में आराम फरमाते हैं आवारा कुत्ते, अस्पतालों में आवारा कुत्ते को लेकर जिम्मेदार स्वास्थ्य बिभाग नहीं दे रहें है ध्यान, रामपुर नैकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों के साथ बेड में आराम फरमाते है आवरा कुत्ते का वीडियो आया सामने, जहां अस्पताल के दवाई स्टोर के पास आवारा कुत्ता फरमा रहा है आराम वहीं वार्ड के भीतर भर्ती मरीजों के साथ खाली बेड में सो रहा है आवारा कुत्ता, सीधी जिले के रामपुर नैकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है पूरा मामला।।
0
Report
Advertisement
Sidhi486661

जंगल में मगरमच्छ को देख गांव के रहवासियों में मचा हड़कंप

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 26, 2025 15:14:31
Sidhi, Madhya Pradesh:
सोन नदी से निकलकर जंगल मे पहुँचा मगरमच्छ, जंगल में मगरमच्छ को देख गांव के रहवासियों में मचा हड़कंप, जंगल में मगरमच्छ के होने की खबर लगते ही मौके पर पहुंच विभागीय अमला, मगरमच्छ का रेस्क्यु कर सोन नदी में छोड़ा, सोन घड़ियाल अभ्यारण में 74 की संख्या में मौजूद है मगरमच्छ, बरसात के दिनों में सोन नदी से निकलकर गांव में पहुंचते रहते हैं मगरमच्छ, 1 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद विभागीय अफसर ने मगरमच्छ का सकुशल रेस्क्यू कर सोन नदी में छोड़ा, सीधी जिला मुख्यालय से लगे कारगिल बीट के कुर्वाह वन परी क्षेत्र का मामला।।
0
Report
Sidhi486661

ज्योति हायर स्कूल की तानाशाही से परेशान शिक्षक नहीं दिया मानदेय

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 25, 2025 18:34:12
Sidhi, Madhya Pradesh:
प्रायवेट स्कूलों में सुविधाओं के नाम पर भले ही अभिभावकों से भारी भरकम शुल्क की वसूली की जाती हो लेकिन हकीकत यह है कि जो शिक्षक जिम्मेदारी के साथ छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन कराते हैं उन्हे मानदेय तक देने में हीलाहवाली की जाती है। इसी तरह का मामला शहर के पटेलपुल में संचालित ज्योति हायर सेकण्ड्री स्कूल का सामने आया है। उक्त विद्यालय में सालों से पठन-पाठन कराने वाले 9 शिक्षकों को बिना कारण के ही स्कूल संचालक द्वारा कोरोना काल में पृथक कर दिया गया। वहीं शिक्षकों को बकाया मानदेय का भुगतान तक करने की जरूरत नहीं समझी गई। हटाए गए शिक्षकों ने स्कूल संचालक के समक्ष जाकर अपनी परेशानी बयां करते हुए बकाया मानदेय का भुगतान करने की गुहार लगाई गई फिर भी कुछ नहीं सुना गया। जब की कोरोना काल की शुल्क पूरी ली गई नियम विरुद्ध तरीके से इ
0
Report
Sidhi486661

सीधी में रविवार के दिन बाजर बन्दी का शुरू हुआ विरोध

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 23, 2025 05:05:58
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी में रविवार के दिन बाजर बन्दी का शुरू हुआ विरोध,आधे दुकान दरों ने नहीं बन्द किया है अपना प्रतिष्ठान,बाजार बंद करने उतरे व्यापरी संघ के आध्यक्ष और शिवसेना नेता हुयें आमने सामने,रविवार के दिन सीधी में बाजार बन्दी के विरोध में है शिवसेना, ऐसे में व्यपारी संघ के अध्यक्ष और उनके लोगों ने शिवसेना नेता विवेक पांडेय से हुई जमकर कहा सुनी, व्यपारी संघ के लोगो ने विरोध करने बाले नेता से की धक्का मुक्की लगाई है जमकर फटकार,व्यापारी संघ के आध्यक्ष ने कहा जो दुकान नहीं बंद किए हैं उनसे नहीं है मेरा कोई लेना-देना व्यापारी अपने स्वच्छा से करे दुकान बन्द,मामलें में सिटी कोतवाली पुलिस अब जाँच में जुटी।।
1
Report
Sidhi486661

ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल में हो रही अवैध फीस की वसूली, नहीं है मूलभूत सुविधाएं, छात्रों के जीवन से हो रहा खिलवाड़

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 20, 2025 04:48:14
Sidhi, Madhya Pradesh:
ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल में नियम विरुद्ध तरीके से इंग्लिश मीडियम के नाम पर जोरों से प्रचार किया जा रहा है, लेकिन हकीकत में स्कूल में किसी प्रकार की कीड़ा मैदान, पानी की व्यवस्था और नही है और लाइबेरिया व्यवस्था नहीं है की अभिभावकों को गुमराह करके करवाए जाते हैं ऐडमिशन उसके नाम पर अच्छा खासा बड़ी रकम अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन फीस वसूलने में अवैध तरीके से वसूली करता है और छात्रों को उचित सुविधाएं नहीं देता है। कोरोना काल में भी स्कूल प्रशासन ने फीस वसूलने में कोई कमी नहीं की और अभिभावकों को परेशान किया। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन की इस तरह की गतिविधियों से छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने मांग की है कि स्कूल प्रशासन को छात्रों को उचित सुविधाएं देने के लिए निर्देश दिए जाने चाहिए और फीस वसू
1
Report
Sidhi486661

कपड़ा दुकान से महिलाओं के साड़ी चोरी की वारदात कैमरे में कैद

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 19, 2025 04:31:45
Sidhi, Madhya Pradesh:
कपड़ा दुकान से महिलाओं के साड़ी चोरी की वारदात कैमरे में कैद, ग्राहक बनकर दुकान में खरीदी करने पहुचीं थी दो महिलाएं, एक महिला दुनकादार को बातों में उलझाई दूसरी अलमारी से स्वयं निकालने लगी साड़ी,उसी बीच मौका देख महिलाओ ने महागी साड़ी में किया हाथ साफ, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है साड़ी चोरी की पूरी वारदात, महिलाओं के साड़ी चोरी की वारदात की वीडियो जमकर सोशल मीडिया में हो रही है वायरल, अमिलिया थाना इलाके के सोनवर्षा बाजार स्थित कपड़ा दुकान का है मामला।।।
2
Report
Sidhi486661

सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने सीधी नगर पालिका वार्ड क्र.15 एवं 16 में नाली की साफ-सफाई न होने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 19, 2025 04:16:03
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने सीधी नगर पालिका वार्ड क्र.15 एवं 16 में नाली की साफ-सफाई न होने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की है। उन्होंने स्थानीय जनों से मिली जानकारी के आधार पर नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आज सुबह स्वच्छताकर्मी वार्ड की सफाई में जुट गए। डॉ राजेश मिश्रा ने अपने मॉर्निंग वॉक के दौरान स्वच्छताकर्मियों को काम करते हुए देखा और उनका अभिनंदन किया। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि नाली में प्लास्टिक और कूड़ा न डालें, क्योंकि इससे नाली जाम हो जाती है और जल-जमाव होता है, जिससे बीमारी पनपती है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के प्रयोग से बचना चाहिए और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। डॉ राजेश मिश्रा ने सभी स्वच्छताकर्मियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें बधाई दी।
2
Report
Sidhi486661

MP - रेत उत्खनन ठेकेदार की आड़ में छोट भैइया रेत माफिया हुए सक्रिय

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 18, 2025 10:14:41
Sidhi, Madhya Pradesh:
रेत उत्खनन ठेकेदार की आड़ में छोट भैइया रेत माफिया हुए सक्रिय, निधपुरी और शंकरपुर गांव के गोपद नदी से जारी है रेत का अवैध उत्खनन, यहां रेत माफिया ट्रैक्टर और 407 नदी में लगाकर कर रहे हैं रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन,अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के लिए बनी टाक्स फोर्स समिति की संयुक्त कार्यवाही न होने से रेत माफियाओं का बढ़ रहा है हौसला, अलग-अलग तरीके से पुलिस राजस्व खनिज सोन घड़ियाल की हो रही कार्यवाही रेत माफियाओं पर नहीं लगा पा रही है आंकुश, गोपद नदी से अवैध रेत उत्खनन का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमें मचा है हड़कम्प, जिले भर के अलग-अलग ठिकानों में जारी है रेत अवैध उत्खनन का काला कारोबार।।
1
Report
Sidhi486661

सीधी में आकाशीय बिजली से बच्चें के सामने पिता की मौत

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 18, 2025 05:32:22
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी में आकाशीय बिजली से बच्चें के सामने पिता की मौत,आकाशी बिजली की चपेट में आने के बाद भी बाल-बाल बची बच्चे की जान,अवैध बिजली कटौती होने पर पेड़ के निचे आराम फरामा थे बाप बेटे, इस दरमियान अचानक पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, इसके चपेट में आने से पिता कमलेश्वर पटेल के मौके पर मौत हो गई है वहीं बेटे की हालत हो गाई थी गंभीर, आनन फानन में दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, तब तक हो चुकी थी एक कि मौत बच्चे का गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी, घटना के बाद आक्रोशित में रहवासी बिजली कटौती नहीं होने से बच जाती जान, सिहावल चौकी क्षेत्र के बमुरी गांव की घटना।।
3
Report
Bhopal462001

तमिलनाडु में मान्या पाण्डेय का हुआ सम्मान - कला एवं संस्कृति डायरेक्टर ने कराया तमिलनाडु का भ्रमण - तमिल कला एवं लोक संस्कृति से अवगत हुई राष्

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 17, 2025 12:46:04
Bhopal, Madhya Pradesh:
सीधी। विंध्य की बेटी राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय को तमिलनाडु कला एवं संस्कृति मंत्रालय ने सम्मानित किया। तमिलनाडु सरकार की मिज्यियम कला एवं संस्कृति डायरेक्टर आईएएस कविथा रामू, डिप्टी डायरेक्टर कला एवं संस्कृति बी हेमनाथन ने राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय को तमिल लोक संस्कृति से विस्तार से अवगत कराया और मध्य प्रदेश की कला एवं लोक संस्कृति के संबंध में चर्चा की। कला एवं संस्कृति विभाग तमिलनाडु के द्वारा मान्या पाण्डेय को संगीत महाविद्यालय एवं संगीत स्कूलों का भ्रमण कराया। जहां मान्या पाण्डेय ने संगीत शिक्षकों व छात्र-छात्राओं से चर्चा कर तमिल लोक संस्कृति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। राष्ट्रीय लोक गायिका अपने बघेली लोकगीतों का परचम पूरे देश में लहरा रही है। मीडिया से चर्चा करते हुए राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय ने बताया कि त
1
Report
Rewa486003

आधे घंटे तक जंगल के राजा से आमना-सामना "संजय टाइगर रिजर्व में रोमांच का शिखर: पोड़ी रेंज में दो बाघों ने पर्यटकों की गाड़ी रोकी

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 16, 2025 13:09:29
Madhya Pradesh:
सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व से एक रोमांचकारी और यादगार अनुभव सामने आया है। रविवार दोपहर करीब 12 बजे पोड़ी रेंज के जंगल में सफारी पर निकले पर्यटकों की गाड़ी अचानक दो बाघों के आमने-सामने आ गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पर्यटकों की गाड़ी जंगल के कच्चे रास्ते पर चल रही थी, तभी दो बाघ—टी28 और टी17—उनके सामने आकर रास्ता रोक लेते हैं। करीब आधे घंटे तक दोनों बाघ पर्यटकों के सामने मंथर गति से टहलते रहे। इस दौरान न तो बाघों ने गाड़ी की ओर कोई हमला किया, न ही पर्यटकों ने कोई शोर मचाया। जंगल की नीरवता और बाघों की गरिमामयी चाल ने इस दृश्य को बेहद रोमांचक बना दिया। वीडियो में बाघों का शाही अंदाज साफ झलकता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जंगल में असली राजा कौन है।
0
Report
Sidhi486661

बड़े भाई ने छोटे भाई का काटा प्राइवेट पार्ट

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 15, 2025 15:25:13
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी। जिले के कमर्जी थाना अंतर्गत ग्राम चिलरी में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आयी। जहां मामूली विवाद को लेकर बड़ा भाई इतना आक्रोशित हुआ कि अपने छोटे भाई का दांतो से प्राइवेट पार्ट को काटना शुरू कर दिया। काफी हो-हल्ला मचने पर लोगों के बीच-बचाव के बाद आरोपी को अलग किया गया। प्राइवेट पार्ट ज्यादातर कट गया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0
Report
Sidhi486661

दुकान बंदी को लेकर शिवसेना का विरोध, विवेक पांडे ने जताई आपत्ति

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 15, 2025 15:24:13
Sidhi, Madhya Pradesh:
रविवार को जबरन दुकानें बंद कराने के प्रयासों का शिवसेना ने कड़ा विरोध किया है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि कई व्यापारियों ने शिकायत की है कि दुकान खोलने पर ₹5000 का जुर्माना लगाने की धमकी दी जा रही है, जो अन्यायपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यापारी अपनी स्वेच्छा से दुकान खोले या बंद करे, यह उसका व्यक्तिगत अधिकार है,किसी भी तरह की जबरदस्ती तानाशाही को शिवसेना बर्दाश्त नहीं करेगी। पांडे ने कहा कि कुछ व्यापारियों ने बताया है कि चोंगा माइक से अनाउं
0
Report
Sidhi486661

गोपद नदी से अवैध रेत उत्खनन पर जुर्माना, 2 करोड़ 77 लाख 52 हजार रुपए का सीधी जिला प्रशासन ने सहकार ग्लोबल को लगया जुर्माना

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 15, 2025 12:53:35
Sidhi, Madhya Pradesh:
गोपद नदी से अवैध रेत उत्खनन पर जुर्माना, 2 करोड़ 77 लाख 52 हजार रुपए का सीधी जिला प्रशासन ने सहकार ग्लोबल को लगया जुर्माना, सिंगरौली जिले के नाम पर सीधी की सीमा से सहकार ग्लोबल कर रही थी रेत का अवैध उत्खनन।।
1
Report
Sidhi486661

सोन नदी में नहाने गए दो बच्चे की डूबने से मौत...

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 15, 2025 12:46:13
Sidhi, Madhya Pradesh:
सोन नदी में नहाने गए दो बच्चे की डूबने से मौत... एक ही परिवार के हैं दोनों बच्चे, नहाने के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए, साथ में नहा रहे और बच्चों ने मचाया हल्ला गुहार, पास में मौजूद लोगों के द्वारा दोनों बच्चों को नदी से निकल गया बाहर, डॉक्टर के द्वारा दोनों बच्चों को मृत्यु घोषित किया, विश्वकर्मा परिवार के दोनों बच्चे, बताई जा रहे हैं जिसमें 9 साल का लड़का और 8 साल की लड़की है, अमिलिया थाना अंतर्गत सिहावल चौकी के बागोर गांव का है मामला...
0
Report
Sidhi486661

MP- विधवा महिला के साथ अमानवीय कृत्य: पुलिस ने दी कार्रवाई का आश्वासन

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 07, 2025 13:46:50
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी जिले के थाना रामपुर नैकिन के अन्तर्गत गत ग्राम कपुरी कोठार में अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ रह रही अकेली विधवा महिला के साथ विगत दिनों कुछ लोगों व्दारा अमानवीय कृत्य किया गया था। जिसकी शिकायत पुलिस चौकी पिपरांव में किये जाने के बाद भी जब पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अपनी फरियाद सुनाई और पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी रामपुर नैकिन को विधवा महिला के साथ हुई घटना की विस्तार से जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा करते हुए पीड़िता बेबा अर्चना मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने विस्तार से मेरी बातों को सुना और थाना प्रभारी रामपुर नैकिन को कार्यवाही करने के निर्देश दिए

0
Report
Sidhi486661

MP News: 9 साल बाद सोन घड़ियाल सेंचुरी में दिखी खुशखबरी, 132 नन्हे घड़ियालों ने लिया जन्म

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 05, 2025 14:14:20
Sidhi, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में स्थित सोन घड़ियाल सेंचुरी अब फिर से चर्चा में है। कई सालों तक यहां नर घड़ियाल ना होने की वजह से बच्चे पैदा नहीं हो रहे थे और सेंचुरी को नपुंसक कहा जाने लगा था। लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। वन विभाग ने चंबल से एक नर घड़ियाल लाकर यहां छोड़ा था। उसका असर यह हुआ कि सेंचुरी में 5 मादा घड़ियालों ने अंडे दिए और अब इनमें से 132 नन्हे घड़ियालों का जन्म हुआ है। सबसे खास बात यह है कि इन सभी बच्चों की देखभाल सिर्फ एक ही मादा घड़ियाल कर रही है। अब सेंचुरी के अफसर इन छोटे-छोटे घड़ियालों की निगरानी कर रहे हैं ताकि वे सुरक्षित और स्वस्थ रहें। यह खबर वन्यजीव संरक्षण के लिए एक अच्छी सफलता मानी जा रही है।

1
Report
Sidhi486661

तेज रफ्तार दो ट्रकों की भिंड़त से सड़क मार्ग हुआ अवरुध्द

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 05, 2025 13:36:39
Sidhi, Madhya Pradesh:
तेज रफ्तार दो ट्रकों की भिंड़त से सड़क मार्ग हुआ अवरुध्द, सीधी टिकरी मार्ग में हुआ सड़क हादसे के मार्ग हुआ अवरुद्ध, दोनों ओर से वाहनों की लगी है लंबी कतार, छोटे बड़े वहान से लेकर यात्री बस बाइक वालों को उठाना पड़ रहा है परेशानी का सामना, दो ट्रैकों की आमने-सामने भिड़त के बाद बलकार ट्रक की दूसरी और घूम जाने की वजह से यातायात हुआ है प्रभावित, मौके पर पहुंची पुलिस बाधित यातायात को चालू करने में जुटी, सीधी टिकरी मार्ग के लोहझर गांव की घटना।।
0
Report
Sidhi486661

गोपद नदी से अवैध रेत उत्खनन: बड़ी मशीन जप्त!

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 05, 2025 13:30:29
Sidhi, Madhya Pradesh:
गोपद नदी से रेत का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर हाइड्रोलिक एक्सकैवेटर (पोकलेन)मशीन जप्त, 6400 घन मीटर सीधी की सीमा में हुआ है रेत का अवैध उत्खनन,कलेक्टर के निर्देश पर प्रभारी खनिज अधिकारी ने की है कार्यवाही, रेत उत्खनन का काम कर रही मेसर्स सहकार ग्लोबल लिमिटेड कंपनी के खिलाफ अवैध उत्खनन का प्रकरण हुआ है पंजीबद्ध, यह कंपनी सिंगरौली जिले के नाम पर सीधी में कर रही है रेत का अवैध उत्खनन, बहरी थाना क्षेत्र के डोल गांव में कंपनी के द्वारा किया जा रहा था रेत का अवैध उत्खनन,खनिज विभाग ने मशीन को जप्त कर बहरी थाना पुलिस को सोपा,लेकिन सीधी जिले में रेत खदान का संचालन पूरी तरह से बंद है,खनिज अधिकारी के मिली भगत से सीधी में अवैध रूप जगह जगह रेत डंप है लेकिन इसके बाबजूद भी डंप में कर
0
Report
Sidhi486661

MP News - नव विवाहिता ने फांसी लगाकर ली खुद की जान ,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 02, 2025 05:46:49
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना कल शाम की बताई जा रही है। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है, जिससे मामला संदिग्ध होता नजर आ रहा है। वहीं, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में देरी से परिजन आक्रोशित हैं। जानकारी के अनुसार, तहसीलदार के देर से पहुंचने के कारण सुबह की बजाय दोपहर में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। मृतका की शादी को कुछ ही समय हुआ था, जिससे मामला और भी संवेदनशील बन गया है।

0
Report
Sidhi486661

MP News - सीधी में सड़क हादसे ने ली एक और महिला की जान

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 02, 2025 04:30:11
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी में रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं सड़क हदसे, एक महिला की फिर हो गाई दर्दनाक मौत, दो अन्य की हालत गंभीर. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, जिसमें बाईक सवार पति और बेटा घायल  हो गए और महिला की दर्दनाक मौत  हो गई, बाप और बेटे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर कर दिया गया।

1
Report
Sidhi486661

MP News - सीधी में प्रेमी ने काटी प्रेमिका की नाक

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamJun 02, 2025 03:42:12
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी में प्रेमी ने काटी प्रेमिका की नाक,युवती के शरीर के कई हिस्सों को गम्भीर रूप से प्रेमी ने किया है जख्मी, गम्भीर हालत में युवती को परिजनों ने जिला अस्पताल में करया भर्ती, सेमरिया थाना पुलिस मामलें की जाँच में जुटी, बीती रात 22 वर्षीय युवती प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, रात में घर से भगाकर ले कर जाना चाहता था प्रेमी, प्रेमिका युवती के इंकार करने पर प्रेमी ने किया है युवती पर गम्भीर हमला, जिससे युवती की नाक और आँख सहित अन्य शरीर के हिस्सों में आई है गम्भीर चोट, सेमरिया चौकी पुलिस आरोपी प्रेमी के खिलाफ दर्ज किया है आपराधिक मामला।

0
Report
Sidhi486661

MP News: सीधी पुलिस कार्रवाई न होने से पीड़िता ने CM से न्याय की लगाई गुहार

Adarsh Kumar GautamAdarsh Kumar GautamMay 31, 2025 17:40:33
Sidhi, Madhya Pradesh:

सीधी में जानलेवा हमले का शिकार पीड़िता अर्चना मिश्र ने पुलिस के निष्क्रिय रहने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से न्याय दिलाने की अपील की है। पीड़िता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उन्हें जनता का अच्छा खासा समर्थन भी मिल रहा है। अर्चना मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की सभी बहनों के रक्षक हैं और उनकी मदद से हम जैसे बहनों का चूल्हा जलता है, लेकिन उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है और पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है। इस मामले में सीधी पुलिस पर कार्यवाही ना करने के आरोप लगे हैं।

1
Report