Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sheopur476339

श्योपुर में कचरे का संकट: चंबल नहर किनारे बढ़ता प्रदूषण!

Oct 19, 2024 14:59:17
Baroda, Madhya Pradesh

श्योपुर की बड़ौदा नगर परिषद को कूड़ा-कचरा व मृत पशुओं के अवशेष डंप करने के लिए उचित जगह नहीं मिली, जिसके कारण इन्हें चंबल नहर किनारे फेंकने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। नगर परिषद ने घरों से कचरा इकट्ठा करने और उसे अलग-अलग करने का प्रावधान किया है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण सारा कचरा नहर किनारे फेंका जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन ठेकेदार की लापरवाही जारी है जिससे नहर का पानी प्रदूषित हो रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar sharma
Dec 18, 2025 06:39:00
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता प्रभात रैली का आयोजन किया गया। रैली को कलेक्टर अरुण गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेश मील, जिला परिषद सीईओ, नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या तथा उपवन संरक्षक गुलजारीलाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जेपी जानू स्कूल से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक तक पहुंची। इसमें स्काउट गाइड तथा विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली मे "नगरी-नगरी द्वारे-d्वारे, पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ" जैसे नारे लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सभी उपस्थितजन को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई तथा 1000 कपड़े के थैले वितरित किए गए। नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के उद्देश्य से नगर परिषद द्वारा वन विभाग को 5000 कपड़े के थैले उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें राशन दुकानों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 18, 2025 06:37:04
Jaipur, Rajasthan:विराटनगर के आंतेला कस्बे में एक अंधेड़ मोबाइल टावर पर चढ़ गया. करीब 6 घंटे से मोबाइल टावर पर चढ़े व्यक्ति को पुलिस व प्रशासन की समझाइश के बाद सुरक्षित नीचे उतराया गया. पीड़ित की पहचान प्रहलाद योगी (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है. जिसे उपचार के लिए CHC आंतेला में भर्ती करवाया गया है. अंधेड़ का आरोप है कि पिछले 6 महीने से पट्टे बनवाने की मांग कर रहा था और इंद्रा आवास की किस्त रोक दी गई, जिसके लिए पंचायत भवन व सरपंच के चक्कर लगाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे परेशान होकर उसने टावर चढ़ गया. मौके पर विराटनगर तहसीलदार लालाराम यादव, नायब तहसीलदार मेनका चौधरी एवं थानाधिकारी रामकिशोर चौधरी मौजूद रहे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Dec 18, 2025 06:36:40
:जसपुर: गुलदार के हमले में दो युवक घायल. एक बार फिर गुलदार ने दो युवकों पर हमला कर दिया. हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल. शोर मचाने पर गुलदार मौके से चले गए. बीती शाम दो युवक पतरामपुर बाजार में सामान लेने आए थे तभी रास्ते में सत्संग भवन के पास दो गुलदारों ने बाइक सवार दोनों युवकों पर हमला कर दिया. शोर मचाने पर गुलदार मौके से चले गए और आस پاس के लोग मौके पर पहुँच गए. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को सूचना देने के 1 घंटे बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुँची जिसके बाद लोगों में विभाग के खिलाफ रोष भी देखने को मिला. उसके बाद विभाग की टीम घायलों को अस्पताल लेकर पहुँची जंहा घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया है.
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Dec 18, 2025 06:36:23
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 18, 2025 06:34:48
Sikar, Rajasthan:सीकर जिला प्रशासन, पुलिस तथा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जन जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों से होते हुए केटीएम शोरूम, जयपुर–झुंझुनूं बाईपास, सीकर पर संपन्न हुई। रैली को जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एडीजे शालिनी गोयल, आरटीओ ताराचंद बंजारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बाइक मोटर एजेंसी के संचालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सीट बेल्ट आपकी खुशियों का सुरक्षा कवच है। सीट बेल्ट लगाने से न केवल आपकी, बल्कि आपके परिवार की भी सुरक्षा सुनिश्चित होती है। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करने तथा सुरक्षित गति से वाहन चलाने की अपील की। रैली के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 18, 2025 06:34:31
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग जिला प्रशासन के कृषि विभाग ने हनोदा ग्राम में संचालित प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के गोदाम में देर रात छापामारी की जिसमे 2 करोड़ 84 लाख 35 हजार 200 मूल्य की जैव प्रेरक ह्यूमिक एसिड जप्त कर गोदाम को सील कर दिया है दुर्ग जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी की जैव प्रेरक ह्यूमिक एसिड का विक्रय एजेंटो के माध्यम से किया जा रहा है जबकि उर्वरक नियंत्रक आदेश 1985 के तहत जैव प्रेरक का भंडारण एवं विक्रय करने के लिए संचालक कृषि तथा जिला स्तर पर उपसंचालक कृषि से वैध विक्रेता प्राधिकार पत्र प्राप्त करना जरूरी है लेकिन संबंधित मार्केटिंग कंपनी के पास किसी भी तरह का लाइसेंस नहीं था फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 18, 2025 06:34:16
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 18, 2025 06:33:49
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top