Back
वायरल वीडियो,, अस्पताल के रिसेप्शन पर बैठी युवती ने महिला को जड़ा थप्पड़, जब यह दृश्य महिला के देवर
Sehore, Madhya Pradesh
अस्पताल के रिसेप्शन पर बैठी युवती ने महिला को जड़ा थप्पड़, जब यह दृश्य महिला के देवर ने देखा तो युवती को फिल्मी स्टाइल में मारी लात... युवती के 6 दांत और नाक टूटी, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल मामला मुंबई के कल्याण हॉस्पिटल का बताया जा रहा है.. इस घटना में आपको किसकी गलती नजर आ रही है.. कमेंट्स..
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 26, 2025 01:17:08Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - कैमूर में नदियों का बढा जलस्तर, नदी की तेजधार में नहाते दिखे बच्चे हो सकता है खतरा सतर्कता की है जरूरत।
वीओ - बारिश का मौसम शुरू होते ही कैमूर जिले के विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। देश के कई हिस्सों से गाड़ियों के बहने और लोगों के बहते जलधारा में डूबने की खबरें लगातार आ रही है। यहां तक की शुक्रवार की दोपहर दुर्गावती नदी में जयपुर गांव के पास नहाने के दौरान 11 साल का बच्चा डूब गया जिसकी अभी खोजबीन जारी है। इसके बावजूद कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा की गोरिया नदी का जलस्तर बढ़ने पर छोटे-छोटे बच्चे उस बढे जलस्तर में नहाते दिखाई दे रहे हैं, जिससे कभी भी खतरा हो सकता है। वहीं प्रशासन सभी लोगों से अपील कर रहा है कि नदी के बढ़े जलस्तर के तेज धारा में न जाए नहीं तो बड़ा खतरा होगा। आपके साथ आपके परिवार को भी क्षति होगी। जिला प्रशासन भी आपकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है ।
मोहनीया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया की बारिश के मौसम में सभी नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को नदी के बढ़े जलस्तर के बीच जाकर स्नान नहीं करना चाहिए उससे बचना चाहिए। उन अभिभावकों से भी अपील किया जाता है जो अपने छोटे-छोटे बच्चों को नदी के बढ़े जलस्तर में नहाने के लिए भेज देते हैं । ऐसी लापरवाही से जान भी जा सकती है। आप लोग सुरक्षित रहें और ऐसी लापरवाही से बचें। क्योंकि नदी का जलस्तर बढ़ता है तो उसकी धार तेज हो जाती है। वहां पर संभलना मुश्किल हो जाता है ।
कैमूर में कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।जी मीडिया भी लोगो से आग्रह करती है की अपने बच्चों को गहरे पानी, पोखर, नोहर, नाले में न जाने दे क्योंकि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
बाइट - राकेश कुमार सिंह - अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया
............ वॉक थ्रू,,,,,,,.....
6
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 26, 2025 01:16:49CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।आक्रोश न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: हरनौत बाजार से गोनांवा जाने वाली सड़क पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का काम दो साल से बेहद धीमी गति यानि कछुआ चाल से चल रहा है, जिससे 150 गांवों के लोग काफी परेशान हैं। खराब सड़क और कीचड़ से तंग आकर ग्रामीणों ने अनोखा विरोध करते हुए सड़क पर ही धान रोपनी कर दी।ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में कीचड़ और पानी भरने से स्कूल जाने वाले बच्चों और राहगीरों को भारी दिक्कत होती है, आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर से महज 2 किलोमीटर दूर होने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा। ग्रामीणों ने ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए जल्द काम पूरा करने और सीएम के हस्तक्षेप की मांग की। पुल निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर राम सुरेश राय ने कहा कि स्ट्रक्चर और बारिश से सर्विस लेन में आई दिक्कतों को ठीक कर जल्द काम तेज किया जाएगा।
बाइट।ग्रामीण
बाइट।ग्रामीण
बाइट।ग्रामीण
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
5
Report
UJUmesh Jadhav
FollowJul 26, 2025 01:16:15Thane, Maharashtra:
खडवली भातसा नदीच्या पाणि पातळी कमालीची वाढ....
पर्यटकांना नदीपात्रात येण्यास मज्जा...
खडवली पिकनिक पाॅईंटवर शुकशुकाट...
ॲंकर...
कल्याण तालुक्याच्या ग्रामीण भागात काल रात्री पासून कोसळणाऱ्या मुसळधार पावसामुळे जागोजागी पावसाचे पाणी साचले असून नदी व नाल्यांना पूर आला आहे. या संततधार कोसळणाऱ्या पावसामुळे येथील खडवली जवळू वाहणाऱ्या भातसा नदीच्या पात्रातील पाणी पातळीत कमालीची वाढ झाली आहे. नदीला पूर आला असून नदीचे दोन्ही तीर पाण्याखाली गेले आहेत. तसेच नदीवर असणारा जुना पूल पाण्याखाली गेलाय. प्रशासनाकडून नदी पात्रालगत रहाणाऱ्या नागरिकांना सतर्कतेचा इशारा देण्यात आला आहे. तसेच नदी किनारी फीरणे किंवा जाणे यास देखील मज्जाव करण्यात आला आहे. यामुळे खडवली भातसा नदीवरील पिकनिक पाॅईंटवर कुणीही पर्यटक फिरताना दिसून येत नसल्याने सतत गजबजलेल्या पिकनिक पाॅईंटवर काल पासून शुकशुकाट पाहवयास मिळत आहे. काल पासून पावसाची जोरदार बॅटिंग सुरु असल्याने जनजीवन मात्र विस्कळित झाले आहे.
2
Report
UJUmesh Jadhav
FollowJul 26, 2025 01:16:08Thane, Maharashtra:
ब्रेकींग शहापूर...
मोडकसागर व मध्य वैतरणा धरण पुन्हा ओव्हर फ्लो...
मोडकसागर धरणातून १४१७८ तर मध्य वैतरणा धरणातून २०१३ क्यूसेक ने पाण्याचा विसर्ग सुरू..
ॲंकर...
मुंबईला पाणी पुरवठा करणारे धरण दुसऱ्यांदा ओव्हर फ्लो झाले आहेत. मोडकसागर व मध्य वैतरणा धरण पुन्हा ओव्हर फ्लो झालेत. मोडकसागर धरणातून १४१७८ तर मध्य वैतरणा धरणातून २०१३ क्यूसेकने पाण्याचा विसर्ग सुरू असून वैतरणा नदीला पुर परिस्थिती निर्माण होण्याची शक्यता असून पालघर जिल्ह्यातील वैतरणा नदी काठी गावांना सतर्कतेचा इशारा देण्यात आला आहे. शहापूर तालुक्यातील रात्री पासून संततधार पाऊस बरसत असून धरणाच्या पाण्याच्या पातळीत कमालीची वाढ झाली आहे. मुंबईला पाणी पुरवठा करणाऱ्या तिन्ही धरणांचे दरवाजे उघडण्यात आले असून मोठ्या प्रमाणात नदीत विसर्ग सुरू आहे. यामुळे वैतरणा नदी व तानसा नदी दुथडी भरून वाहत आहेत. म्हणून नदी काठी असलेल्या गावांना सतर्कतेचा इशारा देण्यात आला आहे, तर दुसरीकडे नदी काठी असलेल्या शेतात शेतकऱ्यांनी जावू नये अशा प्रशासनाच्या वतीने सुचना देण्यात आल्या आहे.
6
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 26, 2025 01:15:17Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह पुलिस की सक्रियता से मिला गुजरात के टीचर का खोया बैग..
एंकर/ दमोह में बीती रात पुलिस ने पांच घंटो की मशक्कत के बाद गुजरात के एक टीचर का खोया हुआ बैग वापस दिला दिया और बैग पाने के बाद टीचर की खुशी का ठिकाना नही है क्योंकि इस बैग में एक लेपटॉप सहित कीमती सामान के साथ डॉक्यूमेंट थे जो इस टीचर के लिए बेहद जरूरी थे। दरअसल शुक्रवार को दमोह से बस से जाने के लिए गुजरात के टीचर्स का एक ग्रुप बस में बैठा और रवाना हो गया लेकिन रास्ते मे उन्होंने बस में देखा तो एक बैग गायब था, टीचर ने अपने एक दमोह निवासी परिचित को जानकारी दी तो उन्होंने कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार को इसकी सूचना दी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और फ़ौरन हो शहर में लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया और फिर रात्रि गश्त अधिकारी सीएसपी एच आर पांडे के नेतृत्व में शहर भर में गश्त कर रहे पुलिस जवानों को एलर्ट किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ई रिक्शा चिन्हित हुआ और फिर पुलिस इस ई रिक्शा चालक के घर तक पहुंच गई, इस ई रिक्शा ड्राइवर ने ऑटो में बैग मिलने की बार स्वीकार की और उसके घर से ये बैग बरामद किया गया जिसमें सारा सामान सुरक्षित मिला है। सीएसपी एच आर पांडे के मुताबिक रात्रि गश्त कर रही टीम ने अलग अलग इलाको में लगे प्वाइंट के जरिये चेकिंग अभियान चलाया और पूंछतांछ की, रात 12 बजे से शुरु हुए ऑपरेशन को 5 घण्टे लगे और सुबह 5 बजे गुमा हुआ बैग वापस मिला है। सुबह सुबह पुलिस ने गुजरात के टीचर को फोन पर इसकी जानकारी दी और अब दमोह पुलिस इस टीचर तक ये बैग पहुंचाएगी।
बाईट- एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह)
4
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 26, 2025 01:15:08Damoh, Madhya Pradesh:
भारत सरकार के केंद्र में 6 राज्यों के शिक्षक ले रहे कौशल कला का प्रशिक्षण, शिक्षकों ने कहा एकदम अलग अनुभव ..
एंकर / देश के विकास और आने वाली पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है और इसे लेकर देश भर में मुहिम भी चलाई जा रही है। आने वाली पीढ़ी का निर्माण करने वाले शिक्षक वर्ग को अब केंद्र सरकार विशेष रूप से प्रशिक्षित कर रही है और ये प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों को उनके हुनर उनकी कला और रुचि के अनुरूप शिक्षा भी देंगे। एमपी के दमोह में भारत सरकार के सँस्कृति मंत्रालय द्वारा संचालित सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र में इन दिनों इसी दिशा में काम चल रहा है, केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों को उनके कौशल से रुबरु कराने और उन्हें बचपन से ही कला कौशल में विकसित करने टीचर्स को तैयार किया जा रहा है। दमोह के सीसीआरटी केंद्र में इन दिनों 6 राज्यों के शिक्षक शिक्षिकाओं को हस्तकला कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 15 दिनों की इस विशेष ट्रेनिंग में हस्तकला कौशल को लेकर विशेषज्ञ खास ट्रेनिंग दे रही हैं और यहाँ से प्रशिक्षित होकर जाने वाले टीचर्स बच्चों को इसके लिए तैयार करेंगे। सीसीआरटी ने इस खास ट्रेंनिग के लिए देश के 6 राज्यों के 50 टीचर्स का चयन किया है और इस ट्रेनिंग के दौरान इन्हें अलग अलग राज्यों की संस्कृति उनके लोकनृत्य लोक गायन के अलावा सांस्कृतिक विरासत इतिहास और पुरातत्व से भी रूबरू करा कर संस्कृतियों के आदान प्रदान के बारे में भी बताया जा रहा है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा तैयार की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में इन तमाम पहलुओं को शामिल किया गया है। दमोह जिला मुख्यालय में चल रहे इस खास कैम्प में आये टीचर्स को यहां की सांस्कृतिक विरासत के साथ इतिहास और पुरातत्व से भी परिचित कराया जा रहा है, एमपी छत्तीसगढ़, बिहार राजस्थान बंगाल और महाराष्ट्र के चयनित 50 टीचर्स इस ट्रेनिग में बेहद उत्साहित हैं औऱ अपने अनुभव साझा करते हुए कहते है कि उन्हें जो बताया जा रहा है सिखाया जा रहा है उससे वो बच्चों को उनके कला कौशल से बहुत आसानी से परिचित करा सकते है।
बाईट- मनीषा कुमारी ( शिक्षिका भागलपुर बिहार)
बाईट- जयजीत नामदेव गायकवाड़ ( शिक्षक नासिक महाराष्ट्र)
बाईट- जितेंद्र प्रसाद ( शिक्षक जोधपुर राजस्थान)
बाईट- गोराक्षनाथ ( शिक्षक महाराष्ट्र)
बाईट- देवेंद्र साहू ( शिक्षक छत्तीसगढ़)
बाईट- सुधर्मा सोनू ( शिक्षिका महाराष्ट्र)
बाईट- रागिनी नामदेव ( शिक्षिका दमोह एमपी)
बाईट- अनुराग ठाकुर ( शिक्षक दमोह एमपी )
बाईट- अंकिता सिंह ( शिक्षिका दिल्ली)
3
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई की सवायजपुर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से तीन 315 बोर का कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। तीनों क्षेत्र के सिलवारी गांव के पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर चोरी की फिराक में घूम रहे थे। थानाध्यक्ष प्रेम सागर सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर शातिर चोर सुरजीत कुशवाहा कन्नौज जनपद कोतवाली शहर के अलाउद्दीनपुर मकरंदपुर निवासी सुजीत कुशवाहा कन्नौज के तिर्वा कोतवाली के तिर्वा निवासी हैप्पी उर्फ रोशन कानपुर नगर के थाना अनवरगंज के फूल वाली गली निवासी सलमान और सरफराज को चोरी की घटना की योजना बनाते पकड़ा। तीनों के पास के 315 बोर के तीन तमंचे और पांच जिंदा कारतूस मिले। चोरों को पकड़ने में रूपापुर चौकी प्रभारी शिव शंकर मिश्रा , संजय मौर्य मुनेंद्, आशुतोष गुप्ता रहे
9
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के सवायजपुर तहसील क्षेत्र के बाजपुर नकटौरा गांव के पंचायत घर में ग्राम न्यायालय के तत्वावधान में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर सचल न्यायालय का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम न्यायालय सवायजपुर के न्यायाधीश संदीप मणि के नेतृत्व टीम गांव पहुंची और मौके पर ही लोगों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने आपसी विवाद, भूमि संबंधित मामले और पारिवारिक झगड़ों की फरियाद की। कई पुराने लंबित मुकदमों का मौके पर निस्तारण कर राहत दी गई। लोनार कोतवाली निवासी विनोद पर पांच साल पहले मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था न्यायाधीश ने उन पर जुर्माना लगाकर मुकदमे से वरी कर दिया।
11
Report
Partawal, Uttar Pradesh:
परतावल। सपा नेत्री सुमन ओझा ने प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिना पैसा दिए कोई काम नहीं हो रहा। विद्यालय मर्जर पर हाईकोर्ट के स्टे को जनहित की जीत बताया और कहा कि यह समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव की मेहनत का परिणाम है।उन्होंने खाद संकट, बिजली समस्या और विकास की कमी को बड़ा मुद्दा बताया। टिकट को लेकर कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पार्टी उन्हें ही प्रत्याशी बनाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में पनियरा में नया विकास मॉडल पेश किया जाएगा।
8
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 26, 2025 00:00:57Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चढ़ी डिवाइडर पर
बजरिया थाने के बाहर बने डिवाइडर पर चढ़ी कार
बाल बाल बचे कार सवार तीन लोग
चौराहे पर अंधेरा होने के कारण हुआ हादसा
बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग चौराहे का मामला
14
Report
SMSarfaraj Musa
FollowJul 26, 2025 00:00:52Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - काँग्रेसचे आमदार सतेज पाटलांनी हर्षल पाटील पाटील कुटुंबियांची भेट घेत केले सांत्वन.
अँकर - काँग्रेसचे माजी मंत्री व कोल्हापूरचे आमदार सतेज पाटील यांनी सांगलीतील कंत्राट हर्षल पाटील यांच्या कुटुंबीयांची भेट घेतली आहे.या ठिकाणी कंत्राटदार हर्षल पाटील यांनी जलजीवन मिशन योजनेची थकीत दीड कोटी ची बिल मिळत नसल्याने आत्महत्या केल्याचा धक्कादायक प्रकार घडला आहे. या घटनेच्या पार्श्वभूमीवर कोल्हापूरचे आमदार सतेज पाटील यांनी तांदुळवाडी मध्ये हर्षल पाटील कुटुंबियांची भेट घेत सांत्वन केले आहे.त्याच बरोबर हर्षल पाटील याची आत्महत्या ही सरकारचे अपयश असून राज्य सरकारने तातडीने राज्यातल्या कंत्राटदारांचे थकीत बिल प्राधान्याने दिली पाहिजेत,अशी मागणी देखील केली.
14
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 26, 2025 00:00:46Rewa, Madhya Pradesh:
सेमरिया विधायक अभय मिश्रा पर मारपीट के आरोपों में नवीनतम घटनाक्रम सामने आया है। रीवा जिला पुलिस अधीक्षक ने एक बयान जारी कर बताया कि अभिषेक मिश्रा की शिकायत पर सेमरिया विधायक अभय मिश्रा सहित 5 नामजद आरोपियों और 3 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि पीड़ित अभिषेक मिश्रा ने आरोप लगाया था कि तीन माह की रोक ली गई तनख्वाह मांगने पर विधायक और उनके सहयोगियों ने उन्हें फार्महाउस में बेरहमी से पीटा था। प्राथमिकी दर्ज न होने पर पीड़ित और उनका परिवार चोरहटा थाने में धरने पर बैठ गया था। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइट - विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा...
13
Report
GZGAURAV ZEE
FollowJul 26, 2025 00:00:41Kasganj, Uttar Pradesh:
10 साल की मासूम बच्ची से रेप,पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
गौरव तिवारी
कासगंज
यूपी के कासगंज में 10 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना कारित करने वाले आरोपी का पुलिस ने इलाज कर दिया अब आरोपी लंगड़ा कर चल रहा है मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के पैर में गोली लगी है। इसके पास से एक अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुआ है।
दरअसल मामला जनपद कासगंज की कोतवाली क्षेत्र का है 10 साल की मासूम बच्ची को खेत पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया दुष्कर्म करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया,परिजन की शिकायत पर पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया और एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई पुलिस टीम द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात्रि को हजारा नहर पटरी से ततारपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त की घेराबंदी की पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्त की घेराबंदी किए जाने पर अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म बल का प्रयोग कर फायर किया जिससे अभियुक्त के पैर में गोली लगी घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा, अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा दो खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोनेश पुत्र विनोद निवासी ग्राम मनोटा थाना कासगंज है।
बाइट एसपी अंकिता शर्मा
13
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
FollowJul 26, 2025 00:00:33Ambernath, Maharashtra:
नाल्यावर पूल नसल्याने पाय घसरून तरुण जखमी,
संपूर्ण घटना सीसीटीव्हीत कैद
पूल कोसळून महिना उलट तरी देखील कामाला सुरुवात नाही !
जीव गेल्यावर महापालिकेला जाग येणार का ?
Ulh bridge cctv
Anchor उल्हासनगरच्या गणेश नगर परिसरातील पूल कोसळून एक महिना उलटला तरी अजूनही नवीन पुलाचं बांधकाम सुरू झालं नाहीये. याच नाल्यावरून जाताना एक तरुण पाय घसरून पडला आणि जखमी झाला ही सर्व घटना सीसीटीव्ही कॅमेरात कैद झाली आहे . नवीन पूल बांधण्यासाठी वारंवार आंदोलन करूनही अद्यापही या नाल्यावर पुलाचे बांधकाम सुरू झालं नाहीये , सध्या पावसाचा जोर पाहता हा नाला सुमारे सात फूट इतका भरतो त्यामुळे एखादी दुर्घटना घडण्याची शक्यता नाकारता येत नाही . व
या नाल्यावरतून लहान मुले वृद्ध व सर्व नागरिक येत जा करत असतात
चंद्रशेखर भुयार , उल्हासनगर
14
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 26, 2025 00:00:27Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा: गोलगप्पे खाने से दो दर्जन लोग बीमार, बच्चों की हालत नाजुक
मथुरा, मगोर्रा: मथुरा जनपद के थाना मगोर्रा क्षेत्र के बोरपा गाँव में गोलगप्पे खाने से करीब दो दर्जन ग्रामीणों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। बीमार हुए लोगों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाँव में एक ठेले पर गोलगप्पे बेचे जा रहे थे। बड़ी संख्या में ग्रामीण, खासकर बच्चे और महिलाएँ, गोलगप्पे खाने पहुँचे। गोलगप्पे खाने के कुछ ही देर बाद कई लोगों को उल्टी, पेट दर्द, दस्त और चक्कर आने लगे। देखते ही देखते पीड़ितों की संख्या बढ़ती गई और पूरे गाँव में अफरा-तफरी मच गई।
परिजनों ने तत्काल सभी बीमार लोगों को गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया। कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उन्हें मथुरा जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी चल रही है।
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलते ही एक टीम मौके पर भेजी गई। टीम ने गाँव पहुँचकर हालात का जायजा लिया और गोलगप्पों के सैंपल इकट्ठा किए हैं, जिन्हें जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। प्रारंभिक जाँच में आशंका जताई जा रही है कि गोलगप्पे में इस्तेमाल किया गया पानी या मसाला दूषित हो सकता है, जिससे यह फूड प्वाइजनिंग की घटना हुई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजीव यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों की स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सा टीम को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
फिलहाल, गाँव में डर और बेचैनी का माहौल है। प्रशासन द्वारा गोलगप्पा विक्रेता की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे किसी भी खुले और संदिग्ध खाद्य पदार्थ का सेवन करने से पहले सावधानी बरतें।
11
Report