Back
सवायजपुर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को धर दबोचा
Sawaizpur, Uttar Pradesh
हरदोई की सवायजपुर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से तीन 315 बोर का कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। तीनों क्षेत्र के सिलवारी गांव के पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर चोरी की फिराक में घूम रहे थे। थानाध्यक्ष प्रेम सागर सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर शातिर चोर सुरजीत कुशवाहा कन्नौज जनपद कोतवाली शहर के अलाउद्दीनपुर मकरंदपुर निवासी सुजीत कुशवाहा कन्नौज के तिर्वा कोतवाली के तिर्वा निवासी हैप्पी उर्फ रोशन कानपुर नगर के थाना अनवरगंज के फूल वाली गली निवासी सलमान और सरफराज को चोरी की घटना की योजना बनाते पकड़ा। तीनों के पास के 315 बोर के तीन तमंचे और पांच जिंदा कारतूस मिले। चोरों को पकड़ने में रूपापुर चौकी प्रभारी शिव शंकर मिश्रा , संजय मौर्य मुनेंद्, आशुतोष गुप्ता रहे
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 26, 2025 13:00:53Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने आज पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्हें पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने आईजी का स्वागत किया। पदभार ग्रहण समारोह में उदयपुर एसपी योगेश गोयल, जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिलेभर के उप पुलिस अधीक्षक व पुलिस निरीक्षक मौजूद रहे। गौरव श्रीवास्तव का जयपुर सीएमओ से उदयपुर आईजी पद पर हाल ही में तबादला हुआ था। मीडिया से बातचीत में आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि उदयपुर रेंज में बेहतर पुलिसिंग के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। सीमावर्ती जिलों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए बॉर्डर एरिया में नाकाबंदी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में कुरीतियों को रोकने के लिए भी पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किए जाएंगे।
बाईट - गौरव श्रीवास्तव, आईजी रेंज उदयपुर
<
0
Report
STSharad Tak
FollowJul 26, 2025 13:00:43Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
आबूरोड पंचायत समिति भवन की हालत जर्जर
कुछ दिनों पहले छत का गिरा था प्लास्टर
कर्मचारियों में मची थी अफरा तफरी
हादसे के वक्त मौजूद थे कर्मचारी
गनीमत रही कोई नहीं हुआ हताहत
राजीविका संस्थान का भवन भी पूरी तरह है जर्जर
बार बार गिर चुका है प्लास्टर
फिर भी जिम्मेदार बने है मूकदर्शक
प्रशासन की लापरवाही जर्जर भवनों पर बना रही खतरा
प्रतिदिन खतरे में जर्जर भवनों में काम कर रहे कर्मचारी
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 26, 2025 13:00:35Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
प्रभारी मंत्री ने बालिका बागला उमावि का किया निरीक्षण
चूरू। झालावाड़ की सरकारी स्कूल में हुए हादसे के बाद सरकार के मंत्री एव विधायक भी सक्रिय नजर आ रहे है, आज जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत चूरू क्षेत्र के दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यकमों में भाग लिया। प्रभारी मंत्री ने आज राजकीय सेठ लक्ष्मीनारायण बागला बालिका उमावि का निरीक्षण किया। विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और कक्षा - कक्षों में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया।
उन्होंने विद्यालय व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए प्रबंधन करें। विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए पीने के पानी, कक्षा - कक्षों, बैठक व्यवस्था, शौचालय सहित व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन करें।उन्होंने कहा कि विद्यालय में क्षतिग्रस्त कक्षा - कक्षों का उपयोग न हो तथा तुरंत मरम्मत आदि करवाई जाए।
स्थानीय निवासियों ने बरसात के दौरान विद्यालय परिसर में पानी भराव की समस्या बताई, जिस पर उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा रिचार्ज स्ट्रक्चर आदि बनाए जाने के लिए निर्देशित किया जाएगा और पानी भराव की समस्या के स्थाई समाधान के प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कक्षा - कक्षों में जाकर विद्यार्थियों से शिक्षण गतिविधियों व विद्यालय व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संवाद किया। प्रभारी मंत्री ने विद्यालय स्टाफ से नामांकन, शिक्षण व्यवस्थाओं, शौचालयों की साफ - सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए बेहतरीन प्रबंधन की बात कही।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि झालावाड़ की घटना से पूरे प्रदेश को आहत पहुंची है। इस घटना को देखते हुए राज्य सरकार अब शिक्षा विभाग, सरकारी स्कूलों व अन्य विभागों के भवनों की जांच की जा रही है। अगर राज्य में कंही भी किसी विभाग व सरकारी स्कूलों में क्षतिग्रस्त जैसी जानकारी मिलकर उनका तुरन्त प्रभाव से कार्य किया जायेगा ताकि आगे जाकर झालावाड़ जैसी घटना की पूनरावृति न हो।
बाइट,_अविनाश गहलोत, प्रभारी मंत्री चूरू।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 26, 2025 13:00:28Morena, Madhya Pradesh:
Breaking ग्वालियर
ग्वालियर में पापा की परी ने कार के बोनट पर बैठकर बनाई रील
सैयारा मूवी देखने के बाद युवती ने बनाई रील
युवती ने गाड़ी के बोनस पर बैठकर बनाई रील,
पड़ाव थाना क्षेत्र अंतर्गत केसर टावर रोड का है वीडियो,
युवती ने यातायात के नियमों की उड़ाई धज्जियां,
कार के बोनट पर बैठकर जान जोखिम में डालकर बनाई रील,
ग्वालियर में 10 दिन में 12 से ज्यादा स्टंट के वीडियो आए सामने।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 26, 2025 13:00:20Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। अटरू के समीप बडोरा की पेहड़ी नदी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 8 वर्षीय बालक रघु पुत्र श्योजी नागर नदी पार करते समय फिसलकर बह गया। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा बच्चे की तलाश की जा रही है, वहीं मोठपुर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर बच्चे की तलाश में जुटी हुई है। इस तरह की घटनाएं पहले भी विभिन्न क्षेत्रों में हुई हैं। इन घटनाओं से यह सीखने को मिलता है कि जल स्रोतों के पास सावधानी बरतनी चाहिए और बच्चों को सुरक्षित दूरी पर रखना चाहिए
अटरू बडोरा की इस घटना में भी प्रशासन और परिजन मिलकर बच्चे को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। बतादे आपको कि बडोरा स्थित पेहडी नदी आंचोली डेम से निकलकर झाड़ोता के रास्ते आमली कराड़िया होते हुए कोटा जिले में प्रवेश करती है।
0
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 26, 2025 13:00:12Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के
सिलवानी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कालापाठा के बच्चों की जिंदगी हर दिन मौत के साए में गुजर रही है। यहां की प्राथमिक शाला में अध्ययनरत 25 मासूम छात्र-छात्राएं बिना पक्के रास्ते बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के जान हथेली पर रखकर स्कूल पहुंच रहे हैं।
स्कूल तक पहुंचने वाला मुख्य मार्ग एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है जिसके कारण बच्चों को मजबूरी में एक वैकल्पिक 150 मीटर लंबी कीचड़ से भरी पगडंडी से होकर गुजरना पड़ता है। यह रास्ता खुले बिजली ट्रांसफार्मर, गहरे कुएं और फिसलन भरी मिट्टी से होकर निकलता है, जो बारिश में और भी ज्यादा जानलेवा हो गया है। इस सम्बन्ध में प्रशासन से कई बार शिकायत की जा चुकी है कई बार जनप्रतिनिधियों पंचायत सीईओ जनपद एसडीएम और बीआरसीऔर कलेक्टर तक लिखित आवेदन देकर पक्के व सुरक्षित रास्ते की मांग की गई लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला।
बाइट = एसडीएम पीसी शाक्य
बाइट = शिक्षक शिबू लाल अहिरवार
बाइट = बीआरसी महजबीं सिद्दीकी, सिलवानी
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 26, 2025 12:50:16Mathura, Uttar Pradesh:
कृष्ण जन्मभूमि के पास मांस पकाते हुए पकड़ा,
मथुरा--कृष्ण जन्मभूमि के पास मांस पकाते हुए पकड़ा, वेंडर हिरासत में मथुरा: शुक्रवार शाम को श्रीकृष्ण जन्मभूमि के गेट नंबर 1 के पास बनी एक बस्ती में एक ठेले पर मांस पकाते हुए पाए जाने पर श्रीबांकेबिहारी गो सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने कार्रवाई की। यह घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र में हुई। संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र में मांस और शराब प्रतिबंधित है। इसके बावजूद, जन्मस्थान के गेट के ठीक सामने बस्ती में एक ठेले पर मांस पकता हुआ मिला। संस्थान के पदाधिकारी ठेले वाले और जब्त किए गए मांस को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने पुष्टि की कि गोविंद नगर पुलिस को श्रीकृष्ण जन्मभूमि संस्थान क्षेत्र में एक ठेले पर मांस पकाए जाने की सूचना मिली थी। मांस पकाने के आरोप में ठेले वाले को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जिस जगह मांस पकाया जा रहा था, वह क्षेत्र मांस प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है या नहीं। इस संबंध में नगर निगम से जानकारी ली जा रही है।
ग्राउंड रिपोर्ट वॉक थ्रू
1
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
यूपी के संभल जिले में चोरों की दहशत और अफवाहों के चलते ग्रामीणों की भीड़ के द्वारा बीमार मां की दवाई लेने जा रहे 2 नाबालिग लड़कों को चोर होने के शक में खंभे से बांधकर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है । घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने पीड़ितों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । पुलिस पीड़ित नाबालिगो के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रही है, घटना नखासा थाना इलाके के गांव की है ।
1
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 26, 2025 12:49:56Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या में समाजवादी पार्टी का पीडीए महासम्मेलन सहादतगंज स्थित फार एवर लॉन में संपन्न हुआ। इस पीडीए महासम्मेलन के माध्यम से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अपनी सियासी ताकत दिखाइए। सपा सांसद अवधेश प्रसाद इस पीडीए सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह पीडीए महासम्मेलन व्यवस्था परिवर्तन का सम्मेलन है। अयोध्या से यह संदेश दिया गया है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा बुरी तरह से परास्त होगी। अखिलेश यादव भले ही अयोध्या और राम मंदिर से दूरी बनाए रखी हो लेकिन अवधेश प्रसाद अपने हर बयान में मां सरयू और भगवान राम की चर्चा जरूर करते हैं। अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह राम की नगरी है जहां पर मां सरयू बहती हैं। इसी रामनगरी के लोगों ने उन्हें सांसद बनाया और अब 2027 की चुनाव में एक बार फिर अयोध्यावासी प्रदेश में सपा की सरकार बनाएंगे और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान बदलना चाहती है लेकिन समाजवादी पार्टी संविधान बदलने नहीं देगी। चर्चा यह भी रही कि आखिर समाजवादी पार्टी का पीडीए महासम्मेलन अयोध्या से ही क्यों शुरू हुआ क्या समाजवादी पार्टी अयोध्या को राजनीति की धुरी मानकर विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही है। पीडीए महासम्मेलन में जनपद के सभी नेताओं ने अपने-अपने समर्थको और कार्यकर्ताओं व जनता को बुलाकर सियासी ताकत दिखाने की कोशिश की। अब देखना यह होगा कि 2027 की चुनाव में समाजवादी पार्टी को पीडीए महासम्मेलन का कितना लाभ मिलता है।
PTC - प्रवेश पांडेय संवाददाता
Byte - अवधेश प्रसाद, सपा सांसद
1
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 26, 2025 12:49:42Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद में साइबर क्राइम और अंतरराष्ट्रीय हवाला नेटवर्क का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाइनीज लोन ऐप्स के जरिए आम लोगों को ठगने और हवाला के माध्यम से पाकिस्तान तक पैसे भेजने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य सरगना अभी भी फरार है और पुलिस को शक है कि वह देश से बाहर बैठकर पूरे रैकेट को संचालित कर रहा है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अब तक 8 करोड़ 15 लाख 57 हजार 825 रुपये विदेशी खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
ऐसे होता था फर्जीवाड़ा: आसान लोन का लालच, फिर ब्लैकमेलिंग
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग चाइनीज लोन एप्लीकेशन जैसे "उधर लोन", "रूपी फैक्ट्री", "क्विक लोन", "क्रेडिट बी", "क्रेडिट वर्चुअल पे", "ई-विजा रिवॉल्यूशन" जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करता था। इन ऐप्स को प्ले स्टोर, टेलीग्राम या व्हाट्सएप लिंक के जरिए लोगों के मोबाइल पर डाउनलोड कराया जाता था। ऐप डाउनलोड करने वाले व्यक्ति से सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक खाता विवरण मांगा जाता था। इतनी जानकारी देने पर पीड़ित के खाते में 1200 से 2000 तक की राशि तत्काल ट्रांसफर कर दी जाती थी।
इसके बाद शुरू होता था असली खेल। कंपनी की तरफ से 7 दिन के भीतर राशि वापस करने की धमकी दी जाती थी, और न चुकाने पर पीड़ित के मोबाइल से निकाले गए कॉन्टैक्ट, फोटो, वीडियो और अन्य व्यक्तिगत जानकारी को गलत तरीके से एडिट कर वायरल करने की धमकी दी जाती थी। इससे डर कर लोग रकम लौटाते थे, और कई बार ब्याज के रूप में दोगुनी से तिगुनी रकम चुकानी पड़ती थी।
लोगों के खातों से होती थी ट्रांजेक्शन, क्रिप्टो में बदलकर भेजते थे बाहर
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पीड़ितों से वसूली गई रकम को एजेंटों के माध्यम से कई लोगों के खातों में ट्रांसफर किया जाता था। यह एजेंट गरीब, अनपढ़ और पैसे की तंगी से जूझ रहे लोगों को टारगेट कर उनके नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाते थे। इन्हीं खातों में लोन की रकम जमा होती थी और फिर एटीएम या कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) के माध्यम से नकद रूप में निकाली जाती थी।इसके बाद इन पैसों को क्रिप्टोकरंसी विशेष रूप से USTD (Tether)—में बदला जाता था।आरोपी "Binance" नामक क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के जरिए यह क्रिप्टोकरंसी खरीदते और फिर हवाला नेटवर्क के जरिए विदेशों में बैठे साइबर अपराधियों को भेजते थे। जांच में पता चला है कि इस पूरे नेटवर्क में पाकिस्तान के 30 से अधिक व्हाट्सएप नंबरों से संवाद किया गया है। एक नंबर की पुष्टि भी हो चुकी है जिससे सीधी बातचीत होती थी।
संगठन में बंटा था काम, कमीशन के आधार पर चलता था पूरा रैकेट
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस नेटवर्क में हर व्यक्ति को उसकी भूमिका के हिसाब से कमीशन मिलता था। लोन की राशि जिन खातों में जमा होती थी, उन खाताधारकों को कुल रकम का 5% दिया जाता था। आरोपी उस रकम को निकालकर हवाला एजेंटों को कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए जमा करवाते थे। यह एजेंट USDT क्रिप्टोकरंसी के रूप में रकम को Binance अकाउंट पर ट्रांसफर करते थे। गिरोह का सरगना इसमें से खुद 10% कमीशन रखता था और शेष रकम विदेश भेज दी जाती थी।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि यह गिरोह खासतौर पर उन लोगों को टारगेट करता था जो आर्थिक रूप से कमजोर, तकनीकी जानकारी से वंचित और पढ़े-लिखे नहीं होते थे। उन्हें पहले बैंक खाता खोलने और एटीएम कार्ड दिलवाने के लिए प्रलोभन दिया जाता था, फिर उस खाते से ट्रांजैक्शन कर उन्हें डराया धमकाया जाता था। आरोपियों ने कबूल किया है कि व्हाट्सएप और बस सेवा के जरिए वे लोगों के बैंक खाते, एटीएम कार्ड और मोबाइल नंबर प्राप्त करते थे। इसके लिए अलग-अलग राज्यों में एजेंट सक्रिय थे।प्रदीप कुमार सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह, निवासी जनपद फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद),सत्यदेव पुत्र शंभू लाल, निवासी काशीपुर लौकावा, थाना ललिया क्षेत्र,लवकुश वर्मा पुत्र ओंकार वर्मा, निवासी औलाद नगर परासिया, थाना ललिया क्षेत्र,जयप्रकाश पुत्र जगजीवन दास निवासी भैया दी लालपुर विष्णुपुर थाना ललिया क्षेत्र और एक आरोपी बिहार का रहने वाला है जो हाल ही में दिल्ली में रह रहा थाइनमें से कुछ आरोपी पूर्व में भी साइबर क्राइम के मामलों में जेल जा चुके हैं। रिहाई के बाद पुलिस ने इन्हें फिर से गिरफ्तार किया। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
मुख्य सरगना विदेशी कनेक्शन के जरिए कर रहा था ऑपरेशन
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क का संचालन एक विदेशी सरगना कर रहा था, जो भारत से बाहर बैठकर व्हाट्सएप के जरिए पूरे गैंग से जुड़ा हुआ था। जांच में सामने आया है कि यह सरगना लगातार पाकिस्तान और अन्य देशों के नंबरों से संवाद करता था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर यह पैसा सिर्फ पाकिस्तान जा रहा था या किसी अन्य देश में भी। इस संबंध में जांच जारी है।पुलिस ने यह भी बताया कि गिरोह द्वारा क्रिप्टोकरंसी लेन-देन के लिए Binance एक्सचेंज का इस्तेमाल किया जा रहा था। Binance एक वैश्विक क्रिप्टो प्लेटफॉर्म है जिसकी शुरुआत 2017 में चीन में हुई थी। अब इसका मुख्यालय अन्य देशों में स्थानांतरित हो चुका है, लेकिन इस पर साइबर अपराधियों की निर्भरता लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय था और इसका नेटवर्क बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलावा विदेशों तक फैला हुआ है। इसमें हवाला, फर्जी लोन, साइबर ब्लैकमेलिंग और क्रिप्टोकरंसी जैसे जटिल माध्यमों का इस्तेमाल किया गया, जिससे साफ है कि यह एक बहुत संगठित और तकनीकी रूप से प्रशिक्षित गिरोह है।
*बयान -पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार*
7
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 26, 2025 12:49:34Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस से बड़ी खबर
जमीन के विवाद में फायरिंग
दो पक्षों में हुआ जमकर पथराव
फायरिंग, पथराव का लाइव वीडियो
सिकंदराराऊ इलाके का मामला
हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के जिमिसपुर गांव में जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मामला हिंसक हो गया... आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने खेत की मेड तोड़ दी... जैसे ही दूसरे पक्ष को इसकी जानकारी मिली..
वे मौके पर पहुंचे और विरोध किया... इसी दौरान कार से पहुंचे दबंगों ने हाईवे पर खड़े होकर भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी... फायरिंग की घटना का वीडियो भी सामने आया है... जिसमें आरोपी खुलेआम हथियार लहराते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं... फायरिंग होते देख गांव के लोग इकट्ठा हो गए और ईंट-पत्थर बरसाकर हमलावरों को खदेड़ दिया... ग्रामीणों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया...
बाइट- अशोक कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
4
Report
KKKamal Kumar
FollowJul 26, 2025 12:49:25Pakhanjur, Chhattisgarh:
2607ZMP_PKJR_BARISH_R
पखांजूर - बड़गाँव का कोटरी नदी का बढ़ा जलस्तर।छोटे पुल के ऊपर से बह रहा पानी।बढ़ते जलस्तर से आसपास की छोटी नदिया उफान पर।आसपास के खेतो मे लगी फ़सल पानी मे डूबा।
4
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 26, 2025 12:49:16Dindori, Madhya Pradesh:
एंकर।डिंडोरी में इलाज के लिए खटिया में मरीज को ले जा रहे ग्रामीणों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालाकि zee मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।जानकारी में पता चला कि शुक्रवार को समनापुर जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहगांव के पोषक ग्राम मौहरी टोला से मुख्य मार्ग से गांव की दूरी लगभग साढ़े तीन किलोमीटर है। सबसे ज्यादा समस्या बारिश के समय होती है।कीचड़ भरे रास्ते में एम्बुलेंस नही आ सकती है ऐसे में मरीजों को तीन किलोमीटर दूर तक खाट में ही मुख्य मार्ग तक ले जाते है। बताया जा रहा है कि दीप सिंह नामक व्यक्ति को लकवा लग गया था । गांव में वाहन आ नहीं सकते । इसलिए उन्हें खाट में एम्बुलेंस तक लेकर जाना पड़ा।
3
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 26, 2025 12:49:06Sitapur, Uttar Pradesh:
WOMEN सीतापुर-- -7PM INPUT
बाइट–1
सीतापुर में आयुषी एक सिंगर है जिन्होंने श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया इसके बाद उन्हें योगी सरकार के संस्कृत विभाग में रोजगार मिला समय-समय पर आयुषी को संस्कृत विभाग से कार्यक्रम मिलते रहते हैं आयुषी बताती है योगी जी की सरकार बहुत अच्छी है और आगे भी रहेगी।
बाइट –2
प्रियांशी मिश्रा पहले बेरोजगार थी उन्होंने श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया और अपना छोटा सा व्यापार शुरू किया इस व्यापार में उन्होंने टेप बनाने की एक मशीन लगाई आज उनका व्यापार धीरे-धीरे बढ़ रहा है प्रियांशी इंटरप्राइजेज के नाम से आज वह अपना छोटा सा टेप बनाने का काम कर रही है।
2
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 26, 2025 12:48:51Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- कुशीनगर पुलिस ने दो होटलों पर छापेमारी कर देह व्यपार का किया भंडाभोड़
- पुलिस की छापेमारी में 10 महिलाओं समेत 6 युवक गिरफ्तार
- कुशीनगर के पर्ल होटल व उत्सव मैरिज लॉन पर छापेमारी के दौरान पकड़े गए महिलाएं और युवक
- मजिस्ट्रेट व सीओ के इलावा कसया थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में की गई थी छापेमारी
- कसया थाना क्षेत्र के देवरिया कसया मार्ग पर स्थित दोनों होटलों पर हुई थी छापेमारी
- भगवान बुद्ध की धरती पर अनैतिक कार्यो में लिप्त अन्य लोगो तक पहुँचने के लिए पुलिस कर रही जांच
- पुलिस के हाथ लगी एक डायरी ने सफेद पोशों की बढ़ाई धड़कने
- पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो कार किया बरामद
- पुलिस ने मोबाइल फ़ोन व आपत्तिजनक सामान भी किया बरामद।
बाइट- संतोष मिश्रा,एसपी, कुशीनगर
Script
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
एंकर - खबर कुशीनगर से है जहां होटलों में संगठित तरीके से चल रहे देह व्यापार में संलिप्त 10 युवतियों और 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की हिरासत आई कई युवतिया दूसरे राज्यों की है जो होटलों में रहकर इस अनैतिक धंधे में लिप्त थी। पुलिस को होटल पर्ल और उत्सव लाज के कमरों से छापेमारी के दौरान बीयर शराब, कंडोम, और बड़ी मात्रा में उत्तेजक दवाइयां और दो लक्जरी कार बरामद की है। इतना ही नहीं पुलिस को इन होटलों से एक डायरी भी मिली है जिसमें कई सफेदपोशों और नियमित ग्राहकों के नाम अंकित है जो इन होटलों के ग्राहक थे । पुलिस ने डायरी के आधार पर पिछले कई महीनों से होटल आने जाने वालों पर अपनी जांच पड़ताल तेज कर दिया है।
वी०ओ०- भगवान बुद्ध की निर्वाण स्थली के रूप में विश्व विख्यात कुशीनगर की पहचान अब देह व्यापार के अनैतिक अड्डे के रूप में होने लगी है। पर्यटकों के ठहरने के लिए निर्मित इन होटलों और लाजो में देह व्यापार कराया जा रहा है। होटल मालिक इसके लिए बाकायदा बाहर से लड़कियों को हायर कर रहे है और जिस्म के शौकीनों से मोटी रकम वसूलने के बाद उन्हें होटल में ही सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। कुशीनगर में चल रहे इस अनैतिक धंधे की शिकायत कई दिनों से कसया थाने की पुलिस को मिल रही थी। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कसया पुलिस ने जाल बिछाकर इन दोनो होटलों पर कल देर रात छापेमारी की थी जहा से उन्हें इस धंधे में लिप्त लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी लड़कियों को आज मीडिया के सामने पेश करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट की कार्यवाही के अनुसार पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी ।
बाइट - संतोष मिश्र - पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर
3
Report