Back
सतेज पाटलांनी हर्षल पाटीलच्या कुटुंबाला दिलं सांत्वन, सरकारी अपयश उघड!
SMSarfaraj Musa
Jul 26, 2025 00:00:52
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra
स्लग - काँग्रेसचे आमदार सतेज पाटलांनी हर्षल पाटील पाटील कुटुंबियांची भेट घेत केले सांत्वन.
अँकर - काँग्रेसचे माजी मंत्री व कोल्हापूरचे आमदार सतेज पाटील यांनी सांगलीतील कंत्राट हर्षल पाटील यांच्या कुटुंबीयांची भेट घेतली आहे.या ठिकाणी कंत्राटदार हर्षल पाटील यांनी जलजीवन मिशन योजनेची थकीत दीड कोटी ची बिल मिळत नसल्याने आत्महत्या केल्याचा धक्कादायक प्रकार घडला आहे. या घटनेच्या पार्श्वभूमीवर कोल्हापूरचे आमदार सतेज पाटील यांनी तांदुळवाडी मध्ये हर्षल पाटील कुटुंबियांची भेट घेत सांत्वन केले आहे.त्याच बरोबर हर्षल पाटील याची आत्महत्या ही सरकारचे अपयश असून राज्य सरकारने तातडीने राज्यातल्या कंत्राटदारांचे थकीत बिल प्राधान्याने दिली पाहिजेत,अशी मागणी देखील केली.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 26, 2025 12:36:43Etawah, Uttar Pradesh:
इटावा में जलभराब कई समस्या से स्थानीय लोग परेशान नजर आ रहे है लेकिन निदान ना होने की बजह से जलभराब की समस्या से जूझ रहे है।
बाइट:-ईश्वरवती-स्थानीय निवासी
बाइट:-प्रिया स्थानीय निवासी
बाइट:-संध्या स्थानीय निवासी
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 26, 2025 12:36:34Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA ROAD
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - सरकारी विद्यालयों की दयनीय हालत बनी चिंता का विषय
विद्यार्थियों और शिक्षकों का जीवन खतरे में
भवन की छतों से टपकता है पानी
रखरखाव के अभाव में जर्जर हुए विद्यालय भवन
BODY - मेड़ता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने जारी की 70 विद्यालयों की सूची
मेड़ता रोड नगर पालिका क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों के भवन रखरखाव के अभाव में जर्जर अवस्था में पहुंच गए। छतों से टपकता पानी और मरम्मत को तरसता विद्यालय भवन विद्यार्थियों और अध्यापकों के जीवन के लिए खतरे की घंटी बनते जा रहें है। राजस्थान के झालावाड़ क्षेत्र में हुई दर्दनाक घटना के बाद हरकत में आया प्रशासन और शिक्षा विभाग ने आनंद-फानन में सभी संस्था प्रधानों को बच्चों को सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश तो जारी कर दिए मगर उन्हें सुरक्षित भवन उपलब्ध कराने की जहमत किसी ने नहीं उठाई। जिसके चलते आज बरसात को देखते हुए सभी विद्यालयों में अवकाश रख बच्चों को घर भेज दिया गया।
1 नीतू शर्मा प्रधानाध्यपी का महात्मा गांधी विद्यालय
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 26, 2025 12:36:25Patna, Bihar:
RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का किया मनोनयन
पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व सांसद महबूब अली कैसर एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया और अब्दुल बारी सिद्दीकी को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं सुनील कुमार सिंह को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव एवं पूर्व विधायक भोला यादव सहित 12 राष्ट्रीय महासचिव के साथ हीं 10 राष्ट्रीय सचिव बनाए गए
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 26, 2025 12:36:17Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
2607ZMP _RJN _RAIN _R
एंकर :- सावन माह में बीते आठ दस दिनों से उमस और गर्मी की मार झेल रहे लोगों को दो दिनों से हो रही बारिश से राहत तो मिली लेकिन कई इलाकों में बारिश आफत की बारिश बन गई ।भारी बारिश से जल भराव की तस्वीरें राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से भी निकल कर सामने आई है जहां बीते 12 घंटे से अधिक समय से हो रही मूसलाधार बारिश ने डोंगरगढ़ शहर के साथ-साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी रहवासियों की आफत बढ़ा दी है।शहर के साथ-साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी नदी नाले ऊफान पर है। जिसके कारण बारिश का पानी अब धीरे-धीरे अधिकांश सड़कों पर भरता जा रहा है , जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बात करें डोंगरगढ़ शहर की तो कालकापारा, वार्ड नंबर 02 , टिकरापारा सहित कई ऐसे निचले क्षेत्र है जहां बारिश का पानी अब सड़कों पर भर गया है जिसे सही समय रहते निकासी की व्यवस्था नहीं कराई गई तो यह लोगों के घरों में भी घुसने लगेगा। वही डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम कोलेन्द्रा से एक वीडियो निकल कर सामने आया है जहां बारिश का पानी अब लोगो के घरों में घुस गया है । घरों में पानी घुसने की वजह लोगो द्वारा पानी निकासी के स्थान पर निर्माण कार्य कर लिया जाना बताया जा रहा है वही लगातार हो रही बारिश ने कहीं ना कहीं डोंगरगढ़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रेनेज को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं ।
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 26, 2025 12:36:05Kawardha, Chhattisgarh:
एक्सक्लूसिव खबर
कवर्धा
_______
छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश के बीच धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा: अमरकंटक में छत्तीसगढ़ श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं विकसित होंगी
एंकर
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज मध्य प्रदेश के पवित्र तीर्थ स्थल अमरकंटक पहुंचे, जहां उन्होंने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर वे छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से आए सैकड़ों कांवरियों से मिले और उनका कुशलक्षेम जाना।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि हर वर्ष कबीरधाम और अन्य जिलों से हजारों श्रद्धालु नर्मदा जल लेने अमरकंटक पहुंचते हैं, लेकिन उनके ठहरने और अन्य आवश्यक सुविधाओं की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने अमरकंटक में मंदिर क्षेत्र के पास श्रद्धालुओं के लिए एक सर्व-सुविधा युक्त स्थल की आवश्यकता को लेकर पहल की थी।
विजय शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन ने उनकी इस मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए अमरकंटक में 5 एकड़ भूमि आवंटित कर दी है। इस भूमि पर छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास, पेयजल, शौचालय, धर्मशाला जैसी आवश्यक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताया।
यह पहल दोनों राज्यों के बीच सहयोग और सांस्कृतिक संबंधों की मिसाल बनकर उभरी है। नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, जिससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस कदम से न सिर्फ श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच आपसी समन्वय और भाईचारे को भी एक नई दिशा मिलेगी।
1_2_1 विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन
0
Report
GKGaurav Kumar Dixit
FollowJul 26, 2025 12:35:59Sasni, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा,अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या से सम्बन्धित अभियोग में नामजद अभियुक्त अंकुश सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी गाँव दरकौला (नगला कस) थाना सासनी जनपद जनपद हाथरस को सीमेक्स स्कूल के पास तिराहा से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 26, 2025 12:35:45Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY -JAYAL
LOCATION - JAYAL
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - RAMESH JAJARA
REPORTER - DAMODAR INANIYA
#जायल
खिंयाला में हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत 2000 से अधिक पौधे लगाकर दिया पर्यावरण सरक्षण का संदेश।
नागौर एडीएम चम्पालाल जीनगर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत खिंयाला में चला सघन पौधारोपण अभियान
2000 हजार पौधारोपण कर ग्राम पंचायत खिंयाला बना पर्यावरण संरक्षण का केंद्र।
ग्रामीणों ने पौधों की देखभाल और पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का लिया गया संकल्प।
एंकर : ग्राम पंचायत खिंयाला में हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत 2000 से अधिक पौधे लगाकर ग्राम पंचायत खिंयाला पर्यावरण संरक्षण का केंद्र बन गया।, एडीएम चम्पालाल जीनगर के नेतृत्व आयोजित पौधारोपण अभियान के अंतर्गत संघन पौधारोपण किया गया। इस दौरान एसडीएम रजत ,विकास अधिकारी महावीर प्रसाद ,तहसीलदार रामधन बिश्नोई ,सरपंच प्रतिनिधि बेनिगोपाल रतावा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ओर विधार्थियों ने पौधों की देखभाल और पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का लिया गया ।
बाईट
चम्पालाल जीनगर
एडीएम नागौर
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 26, 2025 12:35:07Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain7866
नीमकाथाना में सीजन की सबसे अच्छी हुई बारिश, बारिश के चलते शहर की सड़के बनी दरिया, निचले इलाकों में पानी भराव की समस्या के चलते लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना,
क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे कि लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिली
एंकर
नीमकाथाना में आज सीजन की सबसे अच्छी बारिश हुई नीमकाथाना सहित आसपास के क्षेत्र में करीब 2 घंटे जमकर बारिश हुई बारिश के चलते नीमकाथाना की सड़के दरिया बन गई इसके साथ ही कई निचले इलाकों में पानी भराव की समस्या देखने को मिली जिससे कि वाहन चालकों और रहागीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्षेत्र में हुई बारिश के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई इसके साथ ही लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिली। बता दे नीम का थाना में सीजन की यह सबसे अच्छी बारिश मानी जा रही है बारिश से छावनी शाहपुरा रोड गणगौर चौक,लक्ष्मी कटला,लक्ष्मी टॉकीज रोड ,शाहपुरा रोड सहित अनेक स्थानों पर जल भराव की समस्या देखने को मिली, वही बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भराव की समस्या ने नगर पालिका प्रशासन की पोल खोल कर रख दी।
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 26, 2025 12:34:57Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY -JAYAL
LOCATION - JAYAL
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - RAMESH JAJARA
REPORTER - DAMODAR INANIYA
जायल (नागौर)
कारगिल शहीद दिवस पर शहीद मूलाराम बिडियासर की स्मृति पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन।
उपखंड अधिकारी रजत वह शहीद के पिता रघुनाथ चौधरी सहित ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित किये ।
शहीद मूलाराम बिडियायसर अमर रहे के नारों से गुंजा शहीद स्मारक
एंकर . कारगिल शहीद विजय दिवस के अवसर पर ग्राम कटौती में शहीद मूलाराम सेवा समिति द्वारा कारगिल शहीद मूलाराम बीडियासर की स्मृति
श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रजत वह शहीद के पिता रघुनाथ चौधरी सहित ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित किये ।इस दौरान एसडीएम रजत ने देश सेवा के प्रति समर्पण त्याग बलिदान पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में शहीद मूलाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कठोती के स्टाफ गण व विद्यार्थियों ने भी की शिरकत शहीद मूलाराम जी के पिता श्री रघुनाथ जी का साफा पहनाकर किया गया । कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमरदीन छींपा ,ग्राम विकास अधिकारी त्रिलोक सोनी सरपंच कमली देवी सहित शहीद मूलाराम सेवा समिति ने उपस्थित सभी जनों का प्रकट किया हार्दिक आभार किया।
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 26, 2025 12:34:48Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : एसबीआई बैंक की विशेष लोक अदालत का आयोजन
817 परिलिटीगेशन प्रकरण में 38 प्रकरण मे समझाइस कर 8071453 रूपए की राशि का निस्तारण
जिला एवं सेशन न्यायाधीश अनिल बेनीवाल ने सुने प्रकरण,डीडवाना ब्लॉक के 817 परिलिटीगेशन प्रकरण रखे गए
38 प्रकरण मे समझाइस कर कुल 8071453 रूपए की राशि का निस्तारण किया गया।
एंकर -राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अनिल बेनीवाल के आदेशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेश कुमार गजरा के निर्देशन में डीडवाना जिले की समस्त एसबीआई बैंक की विशेष लोक अदालत का आयोजन सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज तिवारी की अध्यक्षता मे किया गया,जिसमे पैनल अधिवक्ता कमल मोट, डीडवाना एसबीआई ब्रांच मैनेजर राजेश सैन कोलिया ब्रांच मैनेजर मनोज वर्मा उपस्थित रहे,एवं तालुका सचिव सुभाष भाटी के अनुसार इस एनएलए मे डीडवाना ब्लॉक के 817 परिलिटीगेशन प्रकरण रखे गए,जिसमे से 38 प्रकरण मे समझाइस कर कुल 8071453 रूपए की राशि का निस्तारण किया गया।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 26, 2025 12:34:40Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर आगामी सितम्बर माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बिलाडा न्यायालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला के निर्देशानुसार डीएलएसए सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ. मनीष हरजाई की अध्यक्षता में बैठक हुई। आगामी दिनांक 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता एवं पूर्व तैयारियों को लेकर बिलाड़ा न्यायालय परिसर में इंदु उज्ज्वल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बिलाड़ा, श्वेता शर्मा-III, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बिलाड़ा व स्थानीय अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सचिव डॉ. मनीष हरजाई द्वारा न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा द्वारा अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु उपस्थित पदाधिकारीगणों के साथ चर्चा व विचार-विमर्श किया गया। बैठक में डॉ. हरजाई द्वारा बिलाड़ा के प्रशिक्षित मध्यस्थ अधिवक्ता से माननीय नालसा द्वारा चलाए जा रहे अभियान मीडिएशन फोर द नेशन के सफल क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा की गई तथा आमजन को त्वरित न्याय के उद्देश्य से उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु उपस्थित पदाधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowJul 26, 2025 12:34:32Delhi, Delhi:
कारगिल विजय दिवस हमारे वीर जवानों की अदम्य साहस और शौर्य की गौरवगाथा है।
आज का दिन 1999 का वह दिन याद दिलाता है जब पाकिस्तानी सेना नापाक इरादे लेकर भारतीय सीमा में दाख़िल हुई थी,और हमारे जवानों ने उस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब देते हुए उन्हें पीछे खदेड़ दिया।
कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था, हमने ‘सत्य, संयम और सामर्थ्य’ का अद्भुत परिचय दिया था। देश के विभिन्न प्रांतों के सैनिकों के साथ हिमाचल के जवानों ने भी इस कारगिल युद्ध में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और माँ भारती की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे दी।
इस लड़ाई में हिमाचल के अमर सपूत परमवीर चक्र विजेता स्व.कैप्टन विक्रम बत्रा और श्री संजय कुमार ने अदभुद पराक्रम का परिचय देते हुए देश और दुनिया में वीरभूमि हिमाचल प्रदेश का मान बढ़ाया।देश कैप्टन सौरभ कालिया व हिमाचल के 52 जवानों की शहादत को कभी नहीं भूल सकता।मैं उन सभी जवानों को नमन करता हूँ जिन्होंने देश रक्षा में अपने प्राण देकर भारत को विजय दिवस मनाने का अवसर दिया।*
0
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 26, 2025 12:34:23Delhi, Delhi:
NIA CHARGESHEETS KEY PERPETRATOR IN ISIS TN RADICALISATION & CONSPIRACY CASE
New Delhi, 26th July 2025
The National Investigation Agency (NIA) on Friday chargesheeted a key perpetrator in an ISIS radicalisation and conspiracy case of Tamil Nadu.
The accused, A. Alfasith, hailing from Mayiladuthurai, Tamil Nadu, has been chargesheeted under sections 153A and 505 of IPC, and sections 13 and 39 of UA(P) Act before the NIA Special Court, Poonamalle (TN).
Alfasith was closely associated with radicalized Islamists and die-hard supporters of ISIS, including Mohemmed Ashik and Sathik Batcha, who were involved in several terror-related cases in Tamil Nadu.
NIA, during investigation, found sufficient evidence establishing that Alfasith and his associates circulated incriminating ISIS-related videos, documents and images through social media platforms, targeting hundreds of young Muslim boys. They had created several WhatsApp and Telegram groups, such as "Islamic State" and "Black Flag Soldiers," to promote unlawful activities threatening the unity, security, and communal harmony of the country.
Their agenda was to spread ISIS ideology and radicalise the vulnerable youth.
Investigations further revealed that Alfasith followed the activities of the global terrorist group ISIS, and had downloaded incriminating videos and documents from the ISIS-operated Telegram Channel 'nashida33' ("Al Wala Val Baro").
NIA is continuing with its investigation to uncover the larger conspiracy behind the case RC-03/2024/NIA/CHE.
0
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 26, 2025 12:34:11Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल के गांव कलवहडी के तीन श्रद्धालुओं की यूपी में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए। ये सभी लोग कांवड़ यात्रा में शिविर लगाने के बाद गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे।
श्रद्धालु ईको कार में सवार थे। यूपी के सहारनपुर में पहुंचते ही उनकी कार सड़क किनारे खड़ी खाद से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। हादसा इतना जोरदार था कि 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
रिश्तेदार ने बताया रात करीब 12 बजे जैसे ही इको गाड़ी सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र के पिंगोटा गांव के नजदीक पहुंची तो सामने से एक बड़ी गाड़ी आ रही थी। उसने ऊपर वाली लाइट मारी, जो ड्राइवर की आंखों में लगी। इससे सामने कुछ भी नजर नहीं आ पाया और ईको सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।
मृतक रिंकू के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिसमें एक लड़का और एक लड़की है। पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है। उधर, मृतक पृथ्वी सिंह के दो लड़के है, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है और एक अविवाहित है। वहीं, मृतक मोतीराम के चार बच्चे है, जिसमें दो लड़के और दो लड़कियां है। इन सभी की शादी हो चुकी है।
बाइट परिजन
वॉक थ्रू कमरजीत सिंह विर्क
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 26, 2025 12:33:17Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के तिलौथू से है। जहां कार्यकर्ताओं के निजी कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा का लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार के द्वारा पत्रकार सम्मान पेंशन की राशि को 6 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दिए जाने पर खुशी जाहिर की तथा कहा कि इसके लिए तमाम पत्रकारों को सरकार को धन्यवाद देना चाहिए। आज समाज के अलग-अलग सेक्टर के लोगों का ख्याल सरकार रख रही है। यही कारण है कि आज जनता NDA के पक्ष में खड़ी है। पत्रकारों के पेंशन की राशि को लगभग ढाई गुना बढ़ा दिए जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर की तथा यह भी कहा कि आज सरकार महिलाओं को भी प्रोत्साहित कर रही है। समाज के हर सेक्टर के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही है।
बाइट -- उपेंद्र कुशवाहा (RLM नेता)
0
Report