Back
गोलगप्पे खाने से मथुरा में बच्चों की हालत नाजुक, जानें पूरा मामला!
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 26, 2025 00:00:27
Mathura, Uttar Pradesh
मथुरा: गोलगप्पे खाने से दो दर्जन लोग बीमार, बच्चों की हालत नाजुक
मथुरा, मगोर्रा: मथुरा जनपद के थाना मगोर्रा क्षेत्र के बोरपा गाँव में गोलगप्पे खाने से करीब दो दर्जन ग्रामीणों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। बीमार हुए लोगों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाँव में एक ठेले पर गोलगप्पे बेचे जा रहे थे। बड़ी संख्या में ग्रामीण, खासकर बच्चे और महिलाएँ, गोलगप्पे खाने पहुँचे। गोलगप्पे खाने के कुछ ही देर बाद कई लोगों को उल्टी, पेट दर्द, दस्त और चक्कर आने लगे। देखते ही देखते पीड़ितों की संख्या बढ़ती गई और पूरे गाँव में अफरा-तफरी मच गई।
परिजनों ने तत्काल सभी बीमार लोगों को गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया। कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उन्हें मथुरा जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी चल रही है।
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलते ही एक टीम मौके पर भेजी गई। टीम ने गाँव पहुँचकर हालात का जायजा लिया और गोलगप्पों के सैंपल इकट्ठा किए हैं, जिन्हें जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। प्रारंभिक जाँच में आशंका जताई जा रही है कि गोलगप्पे में इस्तेमाल किया गया पानी या मसाला दूषित हो सकता है, जिससे यह फूड प्वाइजनिंग की घटना हुई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजीव यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों की स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सा टीम को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
फिलहाल, गाँव में डर और बेचैनी का माहौल है। प्रशासन द्वारा गोलगप्पा विक्रेता की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे किसी भी खुले और संदिग्ध खाद्य पदार्थ का सेवन करने से पहले सावधानी बरतें।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 26, 2025 12:07:03Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में दो पक्षों में जमकर मारपीट पथराव वीडियो वायरल,गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद फिर गाली गलौज
-दोनो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद ईंट पत्थर चलाये गए
-सीओ बिलग्राम ने बताया पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई
-इस मामले में दोनो पक्षों के 7 लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही है कार्यवाई
-मारपीट पथराव का वीडियो मल्लावां कोतवाली क्षेत्र व कस्बे का
एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई में दो पक्षों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया उसके बाद जमकर मारपीट हुई और फिर एक दूसरे पर पथराव किया गया।मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस ने इस पूरे मामले में 7 लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
वीओ-1
गाली गलौज मारपीट और उसके बाद फिर पथराव का यह लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है यह मल्लावां थाना क्षेत्र में कस्बे के मोहल्ला गंगारामपुर का है।यहां पर खातून पत्नी स्वर्गीय रमजान और नजमा पत्नी आशिफ दोनों पक्षों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर पहले विवाद हुआ फिर गाली गलौज और उसके बाद मारपीट होने लगी।देखते ही देखते मारपीट के बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया और लोग एक दूसरे के ऊपर पत्थर चलाने लगे जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई।हालांकि इन सब का वीडियो किसी ने वहीं पर बना लिया और उसको अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।आज जब यह वीडियो वायरल हुआ है तो इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस पूरे मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।सीओ ने बताया गाड़ी खड़े करने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें मारपीट की घटना सामने आई है पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कार्यवाही कर रही है।
बाईट-रवि प्रकाश सीओ बिलग्राम
2
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 26, 2025 12:06:54Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने आज अरावली विहार थाना क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय थाना प्रभारी वारंटी की धरपकड़ के लिए फील्ड में थे. लेकिन सूचना मिलते ही वे तुरंत थाने पहुंचे. पुलिस अधीक्षक चौधरी ने थाने में मौजूद सहायक पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक और हेड कांस्टेबलों से उनकी कार्य प्रणाली की जानकारी ली. और थाना परिसर का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की साफ-सफाई और समुचित कार्य प्रणाली की सराहना की. इस मौके पर थाना प्रभारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक निरीक्षण से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को कानून की गहन जानकारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही, उन्होंने लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए. एसपी ने कर्मठ और संवेदनशील पुलिस व्यवस्था को बनाए रखने की बात कही.
बाइट__ रामेश्वर दयाल ,थाना प्रभारी अरावली विहार अलवर
3
Report
ASArvind Singh
FollowJul 26, 2025 12:06:47Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला:- सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र:-खंडार
खबर लोकेशन:- खंडार
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
Mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता- अरविंद सिंह चौहान।
हेडलाइन:
खंडार उपखण्ड के 12 से ज्यादा स्कूलों की जर्जर इमारतें बनीं हादसों का न्यौता, छतों से गिर रहा मलबा, बच्चे और शिक्षक खतरे में।
एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले में खंडार उपखण्ड क्षेत्र के दर्जनों सरकारी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों की जमीनी हकीकत कुछ ऐसी है जिसे सुन और देखकर कोई भी चौंक जाए। रिपोर्टिंग टीम जब अल्लापुर, सुखवास, बाढ़पुर, छाण, बहरावंडा खुर्द, मदनपुरा, हरिपुरा, कटार, धर्मपुरी, पादड़ी तोपखाना सहित कई गांवों में पहुँची तो हर जगह जर्जर भवन, टूटती छतें, टपकती छतों से पानी, और दीवारों में पड़ी दरारें नजर आईं। कहीं छत से सरिए झूल रहे हैं तो कहीं मलबा गिरने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
बाढ़पुर स्कूल में बाल-बाल बचे बच्चे:
शनिवार सुबह स्कूल खुलने से पहले ही बाढ़पुर विद्यालय की छत से मलबा गिर गया। गनीमत रही कि उस समय कमरे में कोई बच्चा नहीं था। हेडमास्टर परवीन कुमार के अनुसार – “हर साल रिपोर्ट भेजी जाती है, लेकिन कार्यवाही नहीं होती।”
जर्जर स्कूलों की जमीनी तस्वीर:
मदनपुरा:
दो कमरे, दोनों की दीवारें दरकी हुई, छत से टपकता पानी, पट्टी टूट रही। हेडमास्टर मांगीलाल बैरवा ने बताया – “पांच साल से रिपोर्ट भेज रहे, कोई सुनवाई नहीं।”
बहरावंडा खुर्द:
पूरी बिल्डिंग जर्जर, बारिश में 3 फीट तक पानी भर जाता है। 10 साल से जारी समस्या। हाल ही में विधायक ने 5 लाख की मरम्मत की घोषणा की थी।
गंगानगर:
3 कमरे पूरी तरह खस्ताहाल, बाकी 4 कमरों की छतें भी लीक। रिकॉर्ड भीग रहे हैं, बच्चे पानी में पढ़ने को मजबूर।
सुखवास:
विद्यालय में छत की पट्टी झूल रही है, लोहे की एंगल से रोका गया है। रास्ते में कीचड़ से बच्चों और शिक्षकों का आना-जाना दूभर।
हरिपुरा:
कमरे की छतें और दीवारें जर्जर, सिर्फ नाम की मरम्मत की गई। हेडमास्टर हरिओम प्रजापति बोले – “10 हजार की मरम्मत में ठेकेदार ने लीपापोती की, हालत पहले से भी ज्यादा खराब।”
धर्मपुरी:
दीवारों में चौड़ी दरारें, छत क्षतिग्रस्त, खतरे में हैं छात्र-छात्राएं। कई बार विधायक और अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं।
अल्लापुर आंगनवाड़ी:
सरिए नजर आ रहे, छत से रोज गिरता मलबा। बच्चों के पोषाहार तक खराब हो रहे। कार्यकर्ता सीता शर्मा ने कहा – “मरने के बाद ही शायद कोई सुध लेगा।”
कटार:
कमरे की पट्टी टूटी हुई, कार्यालय असुरक्षित, सभी छतें टपक रही। हेडमास्टर ने पत्र भेजकर मरम्मत की गुहार लगाई।
अल्लापुर स्कूल:
5 कमरों की हालत खराब, छतें लीक, पोषाहार कमरा खस्ताहाल। रिपोर्ट भेजी गई लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ।
पादड़ी तोपखाना:
7 में से सभी कमरे जर्जर, परिसर में पानी भरने से छुट्टी करनी पड़ती है। ग्रामीण बच्चों को स्कूल भेजने से डरते हैं।
छाण प्राथमिक विद्यालय:
दो कमरे बंद, बिल्डिंग अंतिम सांसों पर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छतें भी जर्जर। प्रधानाचार्य लीला वर्मा ने बताया – “कई बार लेटर भेजा, लेकिन कोई मरम्मत नहीं हुई।”
सवाल उठते हैं –
आखिर हर साल रिपोर्ट भेजने के बावजूद अधिकारी और विभाग क्यों चुप हैं?
क्या बच्चों की जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करवाना ज़िम्मेदारों की मजबूरी बन गई है?
बैकग्राउंड :
खंडार उपखण्ड में शिक्षा की नींव जर्जर भवनों में सिसक रही है। अब जरूरी हो गया है कि प्रशासन और शिक्षा विभाग इस जमीनी हकीकत को माने और तुरंत प्रभाव से मरम्मत कार्य शुरू करे, ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो।
विजुअल/फोटो अटैच।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 26, 2025 12:06:37Udaipur, Rajasthan:
इन्फाॅर्मर-भावेश सोमानी
मो.9462021117
जिला-सलुम्बर
एक्स-@Bhaveshsomani3
जिला रिपोर्टर-अविनाश जगनावत
प्रभारी सचिव दो दिवसीय सलूंबर जिले के दौरे पर,
प्रभारी सचिव ओमप्रकाश कसेरा पहुँचे सलूम्बर, जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने किया स्वागत, जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय अधिकारियों की ले रहे बैठक, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के समीक्षा ली जानकारी, बजट घोषणा तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रगति को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश, मिशन हरियालो राजस्थान का आयोजन 27 जुलाई को, नवीन जिला चिकित्सालय परिसर में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में लेंगे भाग।
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 26, 2025 12:06:18Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story -बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें , जूनागढ़ क़िले के बाहर पानी ही पानी, शहर हुआ पानी पानी
intro :- बीकानेर में हो रही बारिश अब परेशानी में तब्दील हो रही है जहा शहर पूरा पानी पानी हो गया है जूनागढ़ क़िले से लेकर मुख्य मार्किट पूरी तरह पानी से लबालब हो गए है जहा जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है जहा लगातार हो रही बारिश के बाद जगह जगह जलभराव हो गया है ऐसे में आवागमन भी बाधित हुआ है लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कते देखें को मिली जूनागढ़ क़िले से लेकर नगर निगम तक हो रही है जहा पानी पानी हो जाने से काफी मुश्किलें पैदा हुई जहा लगतार बारिश के बाद कई जगह काम काज भी प्रभावित हो गया. वही मौसम विभाग ने अभी तेज बारिश की चेतावनी भी दे रखी है
बाईट - राजेंद्र ( स्थानीय निवासी )
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 26, 2025 12:05:54Panna, Madhya Pradesh:
धान रोपाई के लिए जा रहे थे मजदूर , ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई
दो दर्जन से अधिक लोग हुए घायल , घायलों में पुरुष महिला , बच्चे शामिल
प्राथमिक उपचार के बाद लगभग 10 घायल जिला चिकित्सालय रेफर
एंकर - पन्ना जिले के पवई थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम कटिया छिरहा में धान की रोपाई के लिए जा रहे किसान मजदूरो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली मोड पर पलट गई । जिसमें लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है।
वाइस ओवर - जानकारी अनुसार ग्राम सुनेही से धान रोपाई के लिए मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली से कटिया जा रहे थे , तभी कटिया छिरहा मोड के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत के पास पलट गया, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए जिन्हें डायल 100 और 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया। वहां घायलों को प्राथमिक उपचार देकर लगभग 10 गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय पन्ना रिफर किया गया।
बाइट - त्रिवेंद्र त्रिवेदी टी आई थाना पवई
0
Report
GSGovind Soni
FollowJul 26, 2025 12:05:16Rajgarh, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के स्कूलों में भी हो सकता है राजस्थान के झालावाड़ जैसा हादसा
शासकीय प्राथमिक विद्यालय धनियाखेड़ी की छत पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त, स्कूल की कक्षाओं में गिरा छत का प्लास्टर
राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत होने जैसे हादसे का इंतजार मध्य प्रदेश में भी सरकार और प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भी स्कूलों की स्थिति दयनीय है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। राजगढ़ जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय धनिया खेड़ी की की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस स्कूल में करीब 43 बच्चे अध्यनरत है। स्कूल की बिल्डिंग की छत इतनी खराब हो चुकी है कि बारिश के कारण झूल गई है। इतना ही नहीं छत से लगातार गिट्टी और मटेरियल गिर रहा है। शनिवार को भी सुबह बड़ी मात्रा में मलवा गिरा गनीमत रही कि वहां पर कोई बच्चा मौजूद नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। पिछले साल भी की छत से मलवा गिरा था लेकिन प्रशासन ने छत की मरम्मत करवा कर मामले को इति श्री कर लिया। हालत यह है कि लगातार छत से पानी का रिसाव होने के कारण छत कभी भी गिर सकती है। वही दिखावे के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा छत को पानी से ढका हुआ है।
लगातार छत से मालवा गिरने के कारण अब ग्रामीणों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है। डर के कारण कई बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं।
WT
गोविंद सोनी
रिपोर्टर राजगढ़
बाइट
स्कूल शिक्षिका
बाइट
स्कूली बच्चे
ग्रामीण
ग्रामीण
0
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 26, 2025 12:05:06Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर
स्वामी आत्मानंद स्कूल में रहस्यमयी चोरी,,
लाखों रुपये के साउंड बॉक्स व अन्य उपकरण गायब,,
किसी भी कमरे का ताला तोड़े बगैर हुई चोरी,,
स्थानीय लोग स्कूल प्रबंधन पर लगा रहे हैं आरोप,,
भुवनपुर स्थित आत्मानंद स्कूल का मामला,,
रामानुजनगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी,,
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 26, 2025 12:04:53Patna, Bihar:
वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने पटना के बापू सभागार में एक शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोग इकट्ठा हुए थे वही मुकेश साहनी ने कहा निषाद आज केवल मछली मारने वाला नहीं है, बल्कि सत्ता भी चलाना जानता है। उन्होंने हमारे चार विधायक ले लिए, लेकिन अब हम 40 छीनेंगे यह हमारे सम्मान वापस लेने की लड़ाई है
बाईट---- मुकेश सहनी राष्ट्रीय अध्यक्ष VIP
इस पर BJP ने पलटवार किया है बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने कहा कि कौन क्या है सब लोग जानते हैं जो चार की बात करते हैं वह भी किसने दिया था सहनी समाज गरीब गुरबा है और वोट सभी ने लिया लेकिन 11 टिकट पहली बार निषाद समाज को दिया हुआ बीजेपी थी वह मुकेश साहनी को राजा बनने के लिए नहीं बल्कि सक्षम समाज बनाने के लिए टिकट दिया गया लेकिन मुकेश सहनी ने उसे समाज को टिकट नहीं दिया और जो जीत कर विधायक आये छीलने का काम बीजेपी ने नहीं किया विधायकों ने देखा कि प्रधानमंत्री और बीजेपी को गाली मुकेश सहनी दे रहे हैं तो विधायक देखे समाज का नाम डूबने वाला तो वह बीजेपी के साथ आ गए बीजेपी का कोई दोस नहीं है पहले अपने विधायक बनेंगे उसके बाद छीनेंगे झूठ बोलकर सत्ता में जब वह लोग होते हैं तो परिवार के लिए और सत्ता से बाहर होते हैं तो झूठ बोलकर राजनीति करते हैं 40 सीट छीन लेंगे तो पहले चार सीट जीत कर दिखाए पहले अपना औकात दिखाओ
बाईट---- हरि साहनी मंत्री बिहार सरकार
RJD के विधायक मनोज यादव ने कहा मुकेश साहनी ने सही बात कह रहे हैं उन्होंने पार्टी बनाया था और उनके चार विधायक को भाजपा तोड़कर अपने पार्टी में मिला लिया मलाह जाति के लोग लड़ने वाले होते हैं सभी मलाह जाति के लोग अगर चले तो बीजेपी के 40 क्या पूरा बीजेपी को जीरो पर आउट कर देंगे बीजेपी झूठ धोखा देने वाली पार्टी है मलाह समाज के लोग से अपील कर रहे हैं कि मौका आया है वोट से ऐसा चोट दे कि बीजेपी का सफाया हो जाए
बाईट---- मनोज यादव आरजेडी विधायक
JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि उनकी बात पर ज्यादा भरोसा नहीं करते हैं जो पीठ में खंजर मारा उसी के साथ सभा कर रहे हैं सभा करने में कहा जाता है कि डिप्टी सीएम का उम्मीदवार घोषित कीजिए जब सीएम का उम्मीदवार घोषित नहीं हुआ तो कैसे होगा अति पिछड़ा समुदाय जानता है जिसके साथ आप खड़े हैं उसके पिता ने कर्पूरी ठाकुर को जब जीप पर चढ़ने नहीं दिया था रिक्शा पर सलाह दिया था चढ़ने के लिए आज मछुआरा समाज बहुत आगे टिकट तो मुकेश सहनी को मिला लेकिन मछुआरा समाज को हिस्सा नहीं मिला इसका जवाब कौन देग
बाईट---- नीरज कुमार मुख्य प्रवक्ता जेडीयू
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि स्वाभाविक है कि आप अगर दूसरे दल को तोड़ेंगे तो आपके दल को भी लोग तोड़ेंगे जेडयू बीजेपी में आपसी द्वंद्व है और उनके विधायक टूटने वाले हैं बीजेपी से भगदड़ मचाना ही स्वभाविक है बीजेपी को भारी छती इस बार विधानसभा चुनाव में होने वाली है
बाईट---- प्रेमचंद मिश्रा वरिष्ठ नेता कांग्रेस
0
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 26, 2025 12:04:38Raisen, Madhya Pradesh:
रायसेन ब्रेकिंग
रायसेन जिले के सबसे बड़े बारना बांध के 6 गेट खोले गए
सुबह 6 बजे डेढ़ मीटर खोले गए गेट
22 हजार 8 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा बांध से
बरगी , तवा ओर बारना के गेट खुलने से नर्मदा नदी का बढ़ेगा जल स्तर
बारना के गेट खुलने से बरेली में निचली बस्तियों को किया अलर्ट
0
Report
MSManish Sharma
FollowJul 26, 2025 12:04:19Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ..... ITI रोड़ पर सपा के कार्यक्रम में आपस में भिड़े सपाई, गाली-गलौच कर किया हंगामा, हाथ जोड़ते रहे पदाधिकारी
अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के आईटीआई रोड पर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। इसी बीच पार्टी के पदाधिकारी माइक पर हाथ जोड़ते रहे लेकिन कार्यकर्ता आपस में गाली गलौज करते हुए भिड़ते रहे हैं। शनिवार को आईटीआई रोड के निजी लॉज में समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि मंच पर बैठने को लेकर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और गाली गलौज करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी माइक पर हंगामा करते कार्यकर्ताओं के हाथ जोड़ते रहे लेकिन कार्यकर्ताओं ने हंगामा शांत नहीं किया। कार्यक्रम के दौरान यह हंगामा हुआ है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
0
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 26, 2025 12:04:01Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
दो युवकों को सड़क पर स्टंट करना पड़ा महंगा
चौमूं पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपी अंकित नेठवाल,कमलेश जाट को किया गिरफ्तार
बिना नम्बर की कैम्पर और स्विफ्ट कार को किया जब्त
गाड़ियों से डंडे,लोहे की राड़ पुलिस ने की बरामद
चौमूं SHO प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
एंकर-राजधानी जयपुर के चौमूं थाना इलाके के जैतपुरा इलाके में हाइवे पर स्टंट करना दो युवकों को महंगा पड़ गया। चौमूं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टंट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित नेठवाल एवं कमलेश जाट के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बिना नंबर की कैंपर और स्विफ्ट कार से स्टंट कर रहे थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। तलाशी के दौरान गाड़ियों से डंडे और लोहे की रॉड भी बरामद की गईं, SHO प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे स्टंट के दौरान लाठी डंडे क्यों लेकर चल रहे थे।
बाइट प्रदीप शर्मा SHO चौमूं
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowJul 26, 2025 12:03:39Delhi, Delhi:
भाजपा दक्षिणी दिल्ली ने कारगिल शहीदों के स्वजनों को किया सम्मानित
.....
भाजपा दक्षिणी दिल्ली के द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों के स्वजनों को जिलाध्यक्ष माया सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आपरेशन सफेद सागर के दौरान शहीद स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा की पत्नी अलका आहूजा को ओखला और आपरेशन विजय में शहीद राइफलमैन अनुसुया प्रसाद के भाई योगेंद्र और भाभी लक्ष्मी को दक्षिणपुरी में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक मोहित गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार चौटाला, पूर्वांचल मोर्चा के वरिष्ठ प्रदेश मंत्री एस राहुल, पूर्व उपाध्यक्ष रविंद्र चौधरी, अमित चौटाला, शुभ्रजीत गौतम आदि के द्वारा अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व दक्षिणपुरी में शहीद अनुसुया प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई।
जिलाध्यक्ष माया सिंह बिष्ट के द्वारा फैक्ट इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं से कारगिल विषय पर संवाद करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल एक तारीख नहीं बल्कि देशभक्ति, वीरता और बलिदान की भावना का उत्सव है। यह हमें याद दिलाता है कि देश की रक्षा के लिए हमारे वीर जवानों ने क्या कुछ नहीं किया।
मोहित गोयल ने कहा कि यह दिन हमें बलिदान और समर्पण की भावना को याद करने और उसका सम्मान करने का अवसर देता है। एस राहुल ने कहा कि 26 जुलाई का यह दिन हर भारतीय के दिल में गर्व और कृतज्ञता का भाव भरता है।
बाईट : शहिद के पत्नी की
बाईट : माया सिंह बेस्ट जिला अध्यक्ष दक्षिणी दिल्ली बीजेपी
0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowJul 26, 2025 12:02:45Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee (dumka)
ANCHOR :-दुमका जे एम एम अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकरी के माध्यम से जन जन तक पहुंचने के लिए रणनीति तैयार करने मे जुट गई है। जे एम एम की कार्यकारणी की बैठक दुमका के सिटी गार्डन मे किया गया जिसमे जामा की बिधायक लूईस मरांडी, शिकारीपाड़ा के बिधायक अलोक सोरेन के साथ जिला कमिटी के नेता और कार्यकर्त्ता बैठक मे भाग लिया। जे एम एम दुमका जिला मे अपनी मजबूत स्थिति बनाये रखने को लेकर रणनीति के तहत सरकार की कल्याणकारी योजना की जानकरी कैसे आम लोगो तक पंहुचा सके इसको लेकर कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिया गया इसके साथ ही महिला शसक्तिकारण को लेकर मईया योजना का लाभ छूटे हुए महिलाओं को कैसे जोड़ा जाय इसको लेकर भी तैयारी की गई. जामा बिधायक लूईस मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा चलाई जारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है बहुत बार ऐसा होता है कि सरकार के द्वारा कार्य किया जाता है और उसका लाभ लोगों को मिलता भी है लेकिन उसका जिक्र नहीं होता है कार्यकर्ता अपने कर्तव्य का निर्वाह उस रूप में करेंगे कि आपकी सरकार हमारी सरकार। जिस तरह से एक बड़ा मैंडेट देने का काम जनता के द्वारा किया गया है अब कार्यकर्ताओं का भी कर्तव्य बनता है की सरकार जो आम लोगों के लिए काम कर रही है वह कैसे बताया जाए। वही शिकारीपाड़ा के विधायक आलोक सोरेन ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी जिसमें कई दिशा निर्देश दिया गया जिसमें सरकार के द्वारा की जा रही कल्याणकारी योजनाओं को धरातल में कैसे उतारा जाए जन-जन तक कैसे पहुंचा जाए इसके साथ ही संगठन को कैसे और मजबूत किया जाए इस पर दिशा निर्देश दिया गया।
BYTE:-लूईस मरांडी बिधायक जामा जे एम एम
BYTE:-अलोक सोरेन बिधायक शिकारीपाड़ा जे एम एम
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 26, 2025 12:02:37Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर 26 जुलाई का दिन पूरे भारतवर्ष में कारगिल में हुए शहीदों के सम्मान के साथ-साथ विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज बेगूसराय में भी शहीदों के सम्मान एवं इस विजय दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया गया। शहर की मेयर पिंकी देवी के द्वारा इस मौके पर पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही साथ एनसीसी कैडेट एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा कई तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। गौरतलाप है कि 26 जुलाई 1999 को भारत के सैनिकों ने पाकिस्तान के सैनिकों को कारगिल चोटी से खदेड़ दिया था जब कायरता पूर्ण हरकत करते हुए पाकिस्तान की सैनिकों के द्वारा कारगिल पर कब्जा कर लिया गया था। उसी दिन से आज का दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । इस दिन लोग कारगिल में शहीद हुए जवानों के सम्मान में दीप जलाते हैं एवं भारत की हुए विजय को विजय दिवस के रूप में मनाते हैं।
बाइट - रंजीत कुमार पूर्व बिंग कमांडर
बाइट - पिंकी देवी मेंयर बेगूसराय
0
Report