Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane400601
खडवली भातसा नदीला पूर: पर्यटकांची मज्जा थांबली!
UJUmesh Jadhav
Jul 26, 2025 01:16:15
Thane, Maharashtra
खडवली भातसा नदीच्या पाणि पातळी कमालीची वाढ.... पर्यटकांना नदीपात्रात येण्यास मज्जा... खडवली पिकनिक पाॅईंटवर शुकशुकाट... ॲंकर... कल्याण तालुक्याच्या ग्रामीण भागात काल रात्री पासून कोसळणाऱ्या मुसळधार पावसामुळे जागोजागी पावसाचे पाणी साचले असून नदी व नाल्यांना पूर आला आहे. या संततधार कोसळणाऱ्या पावसामुळे येथील खडवली जवळू वाहणाऱ्या भातसा नदीच्या पात्रातील पाणी पातळीत कमालीची वाढ झाली आहे. नदीला पूर आला असून नदीचे दोन्ही तीर पाण्याखाली गेले आहेत. तसेच नदीवर असणारा जुना पूल पाण्याखाली गेलाय. प्रशासनाकडून नदी पात्रालगत रहाणाऱ्या नागरिकांना सतर्कतेचा इशारा देण्यात आला आहे. तसेच नदी किनारी फीरणे किंवा जाणे यास देखील मज्जाव करण्यात आला आहे. यामुळे खडवली भातसा नदीवरील पिकनिक पाॅईंटवर कुणीही पर्यटक फिरताना दिसून येत नसल्याने सतत गजबजलेल्या पिकनिक पाॅईंटवर काल पासून शुकशुकाट पाहवयास मिळत आहे.‌ काल पासून पावसाची जोरदार बॅटिंग सुरु असल्याने जनजीवन मात्र विस्कळित झाले आहे.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 26, 2025 12:50:16
Mathura, Uttar Pradesh:
कृष्ण जन्मभूमि के पास मांस पकाते हुए पकड़ा, मथुरा--कृष्ण जन्मभूमि के पास मांस पकाते हुए पकड़ा, वेंडर हिरासत में मथुरा: शुक्रवार शाम को श्रीकृष्ण जन्मभूमि के गेट नंबर 1 के पास बनी एक बस्ती में एक ठेले पर मांस पकाते हुए पाए जाने पर श्रीबांकेबिहारी गो सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने कार्रवाई की। यह घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र में हुई। संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र में मांस और शराब प्रतिबंधित है। इसके बावजूद, जन्मस्थान के गेट के ठीक सामने बस्ती में एक ठेले पर मांस पकता हुआ मिला। संस्थान के पदाधिकारी ठेले वाले और जब्त किए गए मांस को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने पुष्टि की कि गोविंद नगर पुलिस को श्रीकृष्ण जन्मभूमि संस्थान क्षेत्र में एक ठेले पर मांस पकाए जाने की सूचना मिली थी। मांस पकाने के आरोप में ठेले वाले को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जिस जगह मांस पकाया जा रहा था, वह क्षेत्र मांस प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है या नहीं। इस संबंध में नगर निगम से जानकारी ली जा रही है। ग्राउंड रिपोर्ट वॉक थ्रू
0
Report
Jul 26, 2025 12:49:59
Chandausi, Uttar Pradesh:
यूपी के संभल जिले में चोरों की दहशत और अफवाहों के चलते ग्रामीणों की भीड़ के द्वारा बीमार मां की दवाई लेने जा रहे 2 नाबालिग लड़कों को चोर होने के शक में खंभे से बांधकर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है । घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने पीड़ितों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । पुलिस पीड़ित नाबालिगो के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रही है, घटना नखासा थाना इलाके के गांव की है ।
0
Report
PKPravesh Kumar
Jul 26, 2025 12:49:56
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या में समाजवादी पार्टी का पीडीए महासम्मेलन सहादतगंज स्थित फार एवर लॉन में संपन्न हुआ। इस पीडीए महासम्मेलन के माध्यम से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अपनी सियासी ताकत दिखाइए। सपा सांसद अवधेश प्रसाद इस पीडीए सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह पीडीए महासम्मेलन व्यवस्था परिवर्तन का सम्मेलन है। अयोध्या से यह संदेश दिया गया है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा बुरी तरह से परास्त होगी। अखिलेश यादव भले ही अयोध्या और राम मंदिर से दूरी बनाए रखी हो लेकिन अवधेश प्रसाद अपने हर बयान में मां सरयू और भगवान राम की चर्चा जरूर करते हैं। अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह राम की नगरी है जहां पर मां सरयू बहती हैं। इसी रामनगरी के लोगों ने उन्हें सांसद बनाया और अब 2027 की चुनाव में एक बार फिर अयोध्यावासी प्रदेश में सपा की सरकार बनाएंगे और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान बदलना चाहती है लेकिन समाजवादी पार्टी संविधान बदलने नहीं देगी। चर्चा यह भी रही कि आखिर समाजवादी पार्टी का पीडीए महासम्मेलन अयोध्या से ही क्यों शुरू हुआ क्या समाजवादी पार्टी अयोध्या को राजनीति की धुरी मानकर विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही है। पीडीए महासम्मेलन में जनपद के सभी नेताओं ने अपने-अपने समर्थको और कार्यकर्ताओं व जनता को बुलाकर सियासी ताकत दिखाने की कोशिश की। अब देखना यह होगा कि 2027 की चुनाव में समाजवादी पार्टी को पीडीए महासम्मेलन का कितना लाभ मिलता है। PTC - प्रवेश पांडेय संवाददाता Byte - अवधेश प्रसाद, सपा सांसद
0
Report
PTPawan Tiwari
Jul 26, 2025 12:49:42
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद में साइबर क्राइम और अंतरराष्ट्रीय हवाला नेटवर्क का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाइनीज लोन ऐप्स के जरिए आम लोगों को ठगने और हवाला के माध्यम से पाकिस्तान तक पैसे भेजने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य सरगना अभी भी फरार है और पुलिस को शक है कि वह देश से बाहर बैठकर पूरे रैकेट को संचालित कर रहा है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अब तक 8 करोड़ 15 लाख 57 हजार 825 रुपये विदेशी खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं। ऐसे होता था फर्जीवाड़ा: आसान लोन का लालच, फिर ब्लैकमेलिंग पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग चाइनीज लोन एप्लीकेशन जैसे "उधर लोन", "रूपी फैक्ट्री", "क्विक लोन", "क्रेडिट बी", "क्रेडिट वर्चुअल पे", "ई-विजा रिवॉल्यूशन" जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करता था। इन ऐप्स को प्ले स्टोर, टेलीग्राम या व्हाट्सएप लिंक के जरिए लोगों के मोबाइल पर डाउनलोड कराया जाता था। ऐप डाउनलोड करने वाले व्यक्ति से सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक खाता विवरण मांगा जाता था। इतनी जानकारी देने पर पीड़ित के खाते में 1200 से 2000 तक की राशि तत्काल ट्रांसफर कर दी जाती थी। इसके बाद शुरू होता था असली खेल। कंपनी की तरफ से 7 दिन के भीतर राशि वापस करने की धमकी दी जाती थी, और न चुकाने पर पीड़ित के मोबाइल से निकाले गए कॉन्टैक्ट, फोटो, वीडियो और अन्य व्यक्तिगत जानकारी को गलत तरीके से एडिट कर वायरल करने की धमकी दी जाती थी। इससे डर कर लोग रकम लौटाते थे, और कई बार ब्याज के रूप में दोगुनी से तिगुनी रकम चुकानी पड़ती थी। लोगों के खातों से होती थी ट्रांजेक्शन, क्रिप्टो में बदलकर भेजते थे बाहर गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पीड़ितों से वसूली गई रकम को एजेंटों के माध्यम से कई लोगों के खातों में ट्रांसफर किया जाता था। यह एजेंट गरीब, अनपढ़ और पैसे की तंगी से जूझ रहे लोगों को टारगेट कर उनके नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाते थे। इन्हीं खातों में लोन की रकम जमा होती थी और फिर एटीएम या कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) के माध्यम से नकद रूप में निकाली जाती थी।इसके बाद इन पैसों को क्रिप्टोकरंसी विशेष रूप से USTD (Tether)—में बदला जाता था।आरोपी "Binance" नामक क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के जरिए यह क्रिप्टोकरंसी खरीदते और फिर हवाला नेटवर्क के जरिए विदेशों में बैठे साइबर अपराधियों को भेजते थे। जांच में पता चला है कि इस पूरे नेटवर्क में पाकिस्तान के 30 से अधिक व्हाट्सएप नंबरों से संवाद किया गया है। एक नंबर की पुष्टि भी हो चुकी है जिससे सीधी बातचीत होती थी। संगठन में बंटा था काम, कमीशन के आधार पर चलता था पूरा रैकेट पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस नेटवर्क में हर व्यक्ति को उसकी भूमिका के हिसाब से कमीशन मिलता था। लोन की राशि जिन खातों में जमा होती थी, उन खाताधारकों को कुल रकम का 5% दिया जाता था। आरोपी उस रकम को निकालकर हवाला एजेंटों को कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए जमा करवाते थे। यह एजेंट USDT क्रिप्टोकरंसी के रूप में रकम को Binance अकाउंट पर ट्रांसफर करते थे। गिरोह का सरगना इसमें से खुद 10% कमीशन रखता था और शेष रकम विदेश भेज दी जाती थी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि यह गिरोह खासतौर पर उन लोगों को टारगेट करता था जो आर्थिक रूप से कमजोर, तकनीकी जानकारी से वंचित और पढ़े-लिखे नहीं होते थे। उन्हें पहले बैंक खाता खोलने और एटीएम कार्ड दिलवाने के लिए प्रलोभन दिया जाता था, फिर उस खाते से ट्रांजैक्शन कर उन्हें डराया धमकाया जाता था। आरोपियों ने कबूल किया है कि व्हाट्सएप और बस सेवा के जरिए वे लोगों के बैंक खाते, एटीएम कार्ड और मोबाइल नंबर प्राप्त करते थे। इसके लिए अलग-अलग राज्यों में एजेंट सक्रिय थे।प्रदीप कुमार सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह, निवासी जनपद फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद),सत्यदेव पुत्र शंभू लाल, निवासी काशीपुर लौकावा, थाना ललिया क्षेत्र,लवकुश वर्मा पुत्र ओंकार वर्मा, निवासी औलाद नगर परासिया, थाना ललिया क्षेत्र,जयप्रकाश पुत्र जगजीवन दास निवासी भैया दी लालपुर विष्णुपुर थाना ललिया क्षेत्र और एक आरोपी बिहार का रहने वाला है जो हाल ही में दिल्ली में रह रहा थाइनमें से कुछ आरोपी पूर्व में भी साइबर क्राइम के मामलों में जेल जा चुके हैं। रिहाई के बाद पुलिस ने इन्हें फिर से गिरफ्तार किया। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मुख्य सरगना विदेशी कनेक्शन के जरिए कर रहा था ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क का संचालन एक विदेशी सरगना कर रहा था, जो भारत से बाहर बैठकर व्हाट्सएप के जरिए पूरे गैंग से जुड़ा हुआ था। जांच में सामने आया है कि यह सरगना लगातार पाकिस्तान और अन्य देशों के नंबरों से संवाद करता था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर यह पैसा सिर्फ पाकिस्तान जा रहा था या किसी अन्य देश में भी। इस संबंध में जांच जारी है।पुलिस ने यह भी बताया कि गिरोह द्वारा क्रिप्टोकरंसी लेन-देन के लिए Binance एक्सचेंज का इस्तेमाल किया जा रहा था। Binance एक वैश्विक क्रिप्टो प्लेटफॉर्म है जिसकी शुरुआत 2017 में चीन में हुई थी। अब इसका मुख्यालय अन्य देशों में स्थानांतरित हो चुका है, लेकिन इस पर साइबर अपराधियों की निर्भरता लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय था और इसका नेटवर्क बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलावा विदेशों तक फैला हुआ है। इसमें हवाला, फर्जी लोन, साइबर ब्लैकमेलिंग और क्रिप्टोकरंसी जैसे जटिल माध्यमों का इस्तेमाल किया गया, जिससे साफ है कि यह एक बहुत संगठित और तकनीकी रूप से प्रशिक्षित गिरोह है। *बयान -पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार*
4
Report
SKSumit Kumar
Jul 26, 2025 12:49:34
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस से बड़ी खबर जमीन के विवाद में फायरिंग दो पक्षों में हुआ जमकर पथराव फायरिंग, पथराव का लाइव वीडियो सिकंदराराऊ इलाके का मामला हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के जिमिसपुर गांव में जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मामला हिंसक हो गया... आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने खेत की मेड तोड़ दी... जैसे ही दूसरे पक्ष को इसकी जानकारी मिली.. वे मौके पर पहुंचे और विरोध किया... इसी दौरान कार से पहुंचे दबंगों ने हाईवे पर खड़े होकर भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी... फायरिंग की घटना का वीडियो भी सामने आया है... जिसमें आरोपी खुलेआम हथियार लहराते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं... फायरिंग होते देख गांव के लोग इकट्ठा हो गए और ईंट-पत्थर बरसाकर हमलावरों को खदेड़ दिया... ग्रामीणों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया... बाइट- अशोक कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
4
Report
KKKamal Kumar
Jul 26, 2025 12:49:25
Pakhanjur, Chhattisgarh:
2607ZMP_PKJR_BARISH_R पखांजूर - बड़गाँव का कोटरी नदी का बढ़ा जलस्तर।छोटे पुल के ऊपर से बह रहा पानी।बढ़ते जलस्तर से आसपास की छोटी नदिया उफान पर।आसपास के खेतो मे लगी फ़सल पानी मे डूबा।
0
Report
SMSandeep Mishra
Jul 26, 2025 12:49:16
Dindori, Madhya Pradesh:
एंकर।डिंडोरी में इलाज के लिए खटिया में मरीज को ले जा रहे ग्रामीणों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालाकि zee मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।जानकारी में पता चला कि शुक्रवार को समनापुर जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहगांव के पोषक ग्राम मौहरी टोला से मुख्य मार्ग से गांव की दूरी लगभग साढ़े तीन किलोमीटर है। सबसे ज्यादा समस्या बारिश के समय होती है।कीचड़ भरे रास्ते में एम्बुलेंस नही आ सकती है ऐसे में मरीजों को तीन किलोमीटर दूर तक खाट में ही मुख्य मार्ग तक ले जाते है। बताया जा रहा है कि दीप सिंह नामक व्यक्ति को लकवा लग गया था । गांव में वाहन आ नहीं सकते । इसलिए उन्हें खाट में एम्बुलेंस तक लेकर जाना पड़ा।
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Jul 26, 2025 12:49:06
Sitapur, Uttar Pradesh:
WOMEN सीतापुर---7PM INPUT बाइट–1 सीतापुर में आयुषी एक सिंगर है जिन्होंने श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया इसके बाद उन्हें योगी सरकार के संस्कृत विभाग में रोजगार मिला समय-समय पर आयुषी को संस्कृत विभाग से कार्यक्रम मिलते रहते हैं आयुषी बताती है योगी जी की सरकार बहुत अच्छी है और आगे भी रहेगी। बाइट –2 प्रियांशी मिश्रा पहले बेरोजगार थी उन्होंने श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया और अपना छोटा सा व्यापार शुरू किया इस व्यापार में उन्होंने टेप बनाने की एक मशीन लगाई आज उनका व्यापार धीरे-धीरे बढ़ रहा है प्रियांशी इंटरप्राइजेज के नाम से आज वह अपना छोटा सा टेप बनाने का काम कर रही है।
0
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 26, 2025 12:48:51
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - कुशीनगर पुलिस ने दो होटलों पर छापेमारी कर देह व्यपार का किया भंडाभोड़ - पुलिस की छापेमारी में 10 महिलाओं समेत 6 युवक गिरफ्तार - कुशीनगर के पर्ल होटल व उत्सव मैरिज लॉन पर छापेमारी के दौरान पकड़े गए महिलाएं और युवक - मजिस्ट्रेट व सीओ के इलावा कसया थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में की गई थी छापेमारी - कसया थाना क्षेत्र के देवरिया कसया मार्ग पर स्थित दोनों होटलों पर हुई थी छापेमारी - भगवान बुद्ध की धरती पर अनैतिक कार्यो में लिप्त अन्य लोगो तक पहुँचने के लिए पुलिस कर रही जांच - पुलिस के हाथ लगी एक डायरी ने सफेद पोशों की बढ़ाई धड़कने - पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो कार किया बरामद - पुलिस ने मोबाइल फ़ोन व आपत्तिजनक सामान भी किया बरामद। बाइट- संतोष मिश्रा,एसपी, कुशीनगर Script प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर एंकर - खबर कुशीनगर से है जहां होटलों में संगठित तरीके से चल रहे देह व्यापार में संलिप्त 10 युवतियों और 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की हिरासत आई कई युवतिया दूसरे राज्यों की है जो होटलों में रहकर इस अनैतिक धंधे में लिप्त थी। पुलिस को होटल पर्ल और उत्सव लाज के कमरों से छापेमारी के दौरान बीयर शराब, कंडोम, और बड़ी मात्रा में उत्तेजक दवाइयां और दो लक्जरी कार बरामद की है। इतना ही नहीं पुलिस को इन होटलों से एक डायरी भी मिली है जिसमें कई सफेदपोशों और नियमित ग्राहकों के नाम अंकित है जो इन होटलों के ग्राहक थे । पुलिस ने डायरी के आधार पर पिछले कई महीनों से होटल आने जाने वालों पर अपनी जांच पड़ताल तेज कर दिया है। वी०ओ०- भगवान बुद्ध की निर्वाण स्थली के रूप में विश्व विख्यात कुशीनगर की पहचान अब देह व्यापार के अनैतिक अड्डे के रूप में होने लगी है। पर्यटकों के ठहरने के लिए निर्मित इन होटलों और लाजो में देह व्यापार कराया जा रहा है। होटल मालिक इसके लिए बाकायदा बाहर से लड़कियों को हायर कर रहे है और जिस्म के शौकीनों से मोटी रकम वसूलने के बाद उन्हें होटल में ही सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। कुशीनगर में चल रहे इस अनैतिक धंधे की शिकायत कई दिनों से कसया थाने की पुलिस को मिल रही थी। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कसया पुलिस ने जाल बिछाकर इन दोनो होटलों पर कल देर रात छापेमारी की थी जहा से उन्हें इस धंधे में लिप्त लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी लड़कियों को आज मीडिया के सामने पेश करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट की कार्यवाही के अनुसार पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी । बाइट - संतोष मिश्र - पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर
0
Report
ASAMIT SONI
Jul 26, 2025 12:48:42
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में जर्जर हो चुका एक प्राथमिक स्कूल की छत्त आज सुबह सुबह भर भराकर गिर गयी । जिला बेसिक शिक्षा विभाग की गंभीरता की वजह से बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी । बताया जा रहा है कि जिले में ऐसे जर्जर स्कूलों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया था , जिसकी वजह से ऐसे जर्जर हो चुके स्कूलों को खाली कर अन्य इमारतों में बच्चों को पढ़ाया जाने लगा था। मामला जखौरा ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ननौरा ग्राम का है । बताया जा रहा है कि प्राथमिक विद्यालय ननौरा के इमारत की स्थापना वर्ष 1915 में की गयी थी वहीं निर्माण वर्ष 1964 का है 61 वर्ष पुरानी इस इमारत को जर्जर हो जाने की वजह से खाली कर दिया गया था । वहीं बच्चों को अन्य इमारत में पढ़ाया जाने लगा था ,आज सुबह सुबह इस स्कूल की छत्त भर भराकर गिर गयी । वहीं बताया जा रहा है कि जिले के करीब 218 सरकारी स्कूल ऐसे हैं जिन्हें जर्जर होने की वजह से प्रयोग में नही लिया जा रहा है । ऐसी इमारतों को ध्वस्त कर नया बनाया जायेगा या जो मरम्मत लायक होंगी उनकी मरम्मत की जायेगी ।
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 26, 2025 12:48:33
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में मूसलाधार बारिश से गलियां बनी तालाब, कई इलाकों में भारी जलभराव होने से लोग बेहद परेशान, थोड़ी देर की ही बारिश में उफनाएँ नाले-नालियों साफ सफाई न होने से भारी जलभराव, गलियों की सड़क पानी से लबालब भरी, बाइक से लेकर कार तक पानी में आधी डूबी नजर आई, नगर पालिका की विकास के दावों की पोल खोल हुई आई नजर, जालौन के कोंच नगर पालिका क्षेत्र का मामला।
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Jul 26, 2025 12:48:23
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-जलभराब की समस्या/इटावा/अन्नू चौरसिया/26/07/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में नगरपालिका जलभराव को लेकर लाख दावे करती हो की कही पर जलभराव नहीं होने देंगे जिसको लेकर लाखों रुपए का बजट भी खर्च किया जाता है लेकिन ऐसे में नगरपालिका के दावों की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आई है शहर से भगवान का अड्डा मोहल्ला तो भगवान भरोसे नजर आ रहा है। दरअसल पानी निकासी ना होने की वजह से मोहल्ले की गलियों में एवं खाली पड़े प्लाटो पूरी तरह से पानी में डूबे नजर आ रहे है क्योंकि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है जिससे कि क्षेत्र के लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है बारिश के समय पानी घरों में भी भर जाता है और ऐसे में होने वाली गंदगी से बीमारी भी पनप रही है। मोहल्ले के अलावा हाइवे के सर्विस रोड भी पूर तरह से जलमग्न नजर आ रहे है। यह कोई एक मोहल्ले या गली की इस तरह की समस्या नहीं है बल्कि शहर की कई ऐसी गालियां है जो जलमग्न हो गई है लेकिन ना तो प्रशासन का ध्यान इनकी तरफ जा रहा है और ना ही जनप्रतिनिधियो का जिसकी वजह से लोगों के सामने समस्या बनी हुई है। बाइट:-एसपी सिंह तोमर- स्थानीय निवासी बाइट:-शिवा -स्थानीय निवासी बाइट:-सुंदर सिंह- स्थानीय निवासी
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 26, 2025 12:48:08
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर करौली मेगा हाईवे के मालाखेड़ा बाईपास पर चलती गाड़ी में लगी आग. हुंडई की i20 कार बनी आग का गोला .2016 मॉडल थी गाड़ी. कलसाडा से मालाखेड़ा डीजल भरवाने आ रहा था चालक और उसकी सहयोगी. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को कलसाडा निवासी हरीश बसवाल अपने साथी के साथ डीजल भरवाने गांव से मालाखेड़ा आ रहा था. कि अचानक डैशबोर्ड में से धुआं निकलता दिखा, तुरंत गाड़ी से बाहर निकले. कार के अंदर से निकलते ही गाड़ी धू धू कर जलने लगी और आग के गोले में तब्दील हो गई. मालाखेड़ा के बाईपास पूजा होटल के पास हुई घटना. मालाखेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया सूचना मिलते ही अलवर करौली मेगा हाईवे के बाईपास पर पूजा होटल पर पहुंचे. और तुरंत ट्रैफिक को रुकवाया. मेगा हाईवे पर गाड़ियों का जाम लग गया दूर-दूर तक. फायर ब्रिगेड को सूचना दी. अग्निशमन फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई. आग बुझाने के बाद मेगा हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया बाइट__राजेंद्र सिंह ASI मालाखेड़ा थाना. बाइट_हरीश बसवाल, गाड़ी मालिक
0
Report
RKRANJAN KUMAR
Jul 26, 2025 12:47:50
Katihar, Bihar:
कटिहार में कारगिल प्रकाश स्तंभ पर स्कूली छात्रों ने शहीदों को किया पुष्पांजलि समर्पित कारगिल विजय दिवस पर स्कूली बच्चों ने दिया श्रद्धांजलि व खाई क़सम 1999 में भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कारगिल सेक्टर से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर विजय हासिल किया जिले में विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित छात्र-छात्राओं ने 'इंकलाब जिंदाबाद', 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए 26 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय के तहत पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर क्षेत्र को मुक्त कराया था सेना ने देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कटिहार में स्कूली बच्चों ने देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के सामने स्थित कारगिल प्रकाश स्तंभ पर निजी छात्र-छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। 26 जुलाई को मनाए जाने वाले कारगिल विजय दिवस पर जिले में विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दिन 1999 में भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कारगिल सेक्टर से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर विजय हासिल की थी। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं ने 'इंकलाब जिंदाबाद', 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए। कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय के तहत पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर क्षेत्र को मुक्त कराया था। यह दिन उन वीर सैनिकों के बलिदान को याद करने का अवसर है जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। बाइट -- स्कूली छात्र व छात्राएं -- विजुअल --
0
Report
ATALOK TRIPATHI
Jul 26, 2025 12:47:40
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर सपा नेता शिवपाल यादव का योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोले "मुख्यमंत्री अराजकता फैला रहे हैं।" गाजीपुर में संविधान- मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह में आए थे पूर्व मंत्री और सपा विधायक शिवपाल यादव। शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान में दिए आरक्षण को समाप्त करना चाहती है, जो हम होने नहीं देंगे। ये सरकार मुद्दों पर काम नहीं कर रही है और देश के सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य कर रही है, इस सरकार 2027 में हटाने का काम करेंगे। माफिया के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा दस साल हो गए अभी माफिया बचे हैं क्या, अगर बचे हैं तो ये सरकार पाल रही है। शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार में कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार बढ़ा है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, अपराध बेतहाशा बढ़ गया है। सपा कार्यकर्ताओं के घर पर चल रहा है बुलडोजर, इस भ्रष्ट सरकार को 2027 में उखाड़ फेंकेंगे - शिवपाल यादव। एंकर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है। गाजीपुर में संविधान-मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए शिवपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अराजकता फैला रहे हैं और भाजपा सरकार संविधान में दिए आरक्षण को समाप्त करना चाहती है, जो हम होने नहीं देंगे। शिवपाल यादव ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा सरकार संविधान में दिए आरक्षण के अधिकार को समाप्त करना चाहती है, जिसे समाजवादी पार्टी कभी होने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार मुद्दों पर काम नहीं कर रही है और देश के सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य कर रही है। 2027 में इस सरकार को हटाने का काम करेंगे। सपा सरकार में माफियाओं को प्रशय के सवाल पर उन्होंने कहा दस साल हो गए, अभी माफिया बचे हैं क्या? अगर बचे हैं तो ये भाजपा सरकार पाल रही है। इस सरकार में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार बेतहाशा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं रात में घर से निकल नहीं पा रही हैं और अपराध बेतहाशा बढ़ गया है। वहीं उन्होंने बुलडोजर कार्यवाही पर कहा कि समाजवादियों के घर पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं और कानून खुलेआम उल्लंघन हावड़ा है, यहांतक कि पचास साल और उससे भी पुराने घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। जो गलत है शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि समाजवादी पार्टी आरक्षण और संविधान की रक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने यह भी दावा किया है कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है और उनके साथ पीडीए के लोग मिलकर भाजपा को सत्ता से हटाने का काम करेंगे। बाइट : शिवपाल यादव, विधायक जसवन्तनगर, सपा नेता।
0
Report
Advertisement
Back to top