Sehore - प्रेम प्रसंग के चक्कर में पिता ने बेटे की हत्या की
चार दिन पूर्व आष्टा के भावनगर क्षेत्र में एक कुएं से प्राप्त युवक के शव की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। बताया गया है कि एक युवती के प्रेम प्रसंग से भड़के उनके पिता ने गुस्से में युवक पर चाकू से हमला किया था। इसके बाद साक्ष्यों को छिपाने के उद्देश्य से शव को इछावर से काफी दूर आष्टा के भंवरा में ले जाकर एक कुएं में फेंक दिया गया था। आष्टा पुलिस ने इस आधार पर लखन, पिता गोपाल, से पूछताछ की, जिसने अपने अपराध को स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक ब्रजलाल मुझ पर मेरी बेटी से विवाह करने का दबाव बना रहा था। मुझे अपनी बेटी का विवाह मृतक ब्रजलाल के साथ नहीं करना था। इसके बावजूद, वह लगातार मुझ पर विवाह का दबाव बनाए रखता था। इसी कारण 14 मई को गुस्से में आकर मैंने चाकू से ब्रजलाल की हत्या कर दी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|