नरसिंहपुर जिले के स्कूल चौराहे पर बुधवार सुबह 7 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। चावल से भरे ट्रक और सीमेंट लदे कंटेनर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए।
घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों को भारी नुकसान हुआ है। ट्रक दिल्ली से नागपुर जा रहा था जबकि कंटेनर मैहर से होशंगाबाद की ओर जा रहा था। सूचना मिलते ही स्टेशन गंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।