खंडवा में गरबा पंडालों में बजा विजय जश्न, महिला T20 में पाकिस्तान को हराने पर मनाया उत्सव
दुबई में महिला T20 क्रिकेट में भारत की जीत पर खंडवा में धूम मच गई। रविवार रात गरबा पंडालों में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर जश्न मनाया और "भारत माता की जय" के नारे लगाए। इस दौरान सभी ने भारतीय महिला खिलाड़ियों को पाकिस्तान पर विजय के लिए बधाई दी, जिससे उत्सव का माहौल और भी खुशनुमा हो गया।
ओंकारेश्वर में एमपी रिसॉर्ट के सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ
तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में तेंदुए की उपस्थिति से लोगों में दहशत फैल गई है। मध्य प्रदेश सरकार के एमपी रिसॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया। रिसॉर्ट प्रबंधन ने इसकी सूचना खंडवा वन विभाग को दी है। वन विभाग ने जांच कर तेंदुए को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
खंडवा में 30 लाख की चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
खंडवा के बोरगांव बुजुर्ग में सराफा की दो दुकानों से 30 लाख रुपये की चोरी के मामले में एसपी की स्पेशल टीम ने नर्मदा नगर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों को 24 अगस्त की चोरी के कुछ घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी जाहिद, संदीप, फरहान और नरेंद्र गुना के निवासी हैं। इनसे अन्य चोरियों के मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।
पंधाना के बोरगांव में दो सर्राफा दुकानों से लाखों के आभूषण हुए चोरी
पंधाना के बोरगांव में चोरों ने दो सर्राफा व्यापारियों की दुकानों को निशाना बनाया। चोर दुकानों में घुसकर लाखों रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।
खंडवा थाने में पुलिस कस्टडी में आरोपी ने ली खुद की जान
खंडवा के पंधाना थाने में चोरी के आरोपी धर्मेंद्र ने पुलिस कस्टडी में खुद की जान ले ली। पंधाना पुलिस ने देर रात उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच के लिए पोस्टमार्टम किया जाएगा।
खंडवा रेलवे स्टेशन पर आंखों में मिर्ची डालकर युवक के साथ की गई मारपीट
खंडवा में भाजपा महिला मोर्चा ने कैंडल मार्च निकाला, मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन रैली
खंडवा भाजपा महिला मोर्चा ने शहर में कैंडल मार्च निकालते हुए मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन रैली निकाली। यह रैली शहरभर से होते हुए नगर निगम में समाप्त हुई।
खालवा के खार में हिंदू संगठन ने जताया आक्रोश
खंडवा में जूनियर डॉक्टरो ने जिला अस्पताल से निकाला कैंडल मार्च
खंडवा में जूनियर डॉक्टरो ने जिला अस्पताल से एक कैंडल मार्च निकाला। कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में जूनियर डॉक्टर ने खंडवा में मोर्चा खोल दिया और मोर्चा खोलते हुए जिला अस्पताल से कैंडल मार्च निकाला और बॉम्बे बाजार में जाकर समाप्त हुआ।
खंडवा के अंबेडकर चौराहे पर तिरंगा उत्सव को लेकर राष्ट्रीय धुनों की पुलिस बैंड ने दी प्रस्तुति
खंडवा के अंबेडकर चौराहे पर तिरंगा उत्सव को लेकर खंडवा एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर पुलिस बैंड की अनूठी प्रस्तुति दी गई। जिसे देखने पूरा शहर उमड़ पड़ा।
खंडवा में भारी बारिश का दिखा असर, रेलवे अंडर ब्रिज में भरा पानी
विश्व आदिवासी दिवस प्रखंड में निकाली गई विशाल रैली
ओंकारेश्वर में नर्मदा के तेज बहाव में पिलर से टकराकर डूबी दो नाव, नाविकों ने बचाई अपनी जान
खंडवा के ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में एक बड़ा हादसा हो गया। नदी की बीच धार में निर्माणाधीन पुल के पिलर में टकराने से अचानक दो नाव पलट गई। दोनों नाविकों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। ओंकारेश्वर में लगातार बांध से पानी छोड़ने के कारण बांध का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। दोनों नाविक अपनी अपनी नाव लेकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे थे तभी नाव का संतुलन बिगड़ने के कारण पुल के पिलर से टकराकर नाव पलट गई।
खंडवा में दुकान में चोरी करते पकड़ा गया चोर वहीं लोगों ने की उसकी पिटाई
खंडवा में स्थानीय लोगों ने दुकान में चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ा। उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इलाके में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं हो रही थीं, जिससे लोग सतर्क थे।
खंडवा में इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट आज खुलेंगे
खंडवा जिले के इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट आज खोले जाएंगे। इंदिरा सागर बांध प्रबंधन के जीएम अजीत कुमार ने चेतावनी जारी की है। नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से लोगों को नदी किनारों से दूर रहने की सलाह दी गई है। ऊपरी क्षेत्र में बारिश और बरगी तथा तवा बांध से पानी छोड़ने के कारण इंदिरा सागर बांध का जल स्तर 258.70 मीटर तक पहुंच गया है। इस मानसून में पहली बार बांध के गेट खोले जा रहे हैं।
MP में ओंकारेश्वर के नर्मदा नदी में डूबते युवक को गोताखोरों ने बचाया
ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर एक रोमांचक घटना घटी। महाराष्ट्र का रहने वाला विजय नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ दर्शन के लिए आया था। शाम को नर्मदा में नहाते समय वह डूबने लगा और चीख-पुकार मचाने लगा। गोताखोरों की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को काफी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला। गोताखोरों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से युवक की जान बच गई। यह घटना पर्यटकों के लिए सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करती है।
खंडवा इंदौर रोड पर बाइक से गिरकर बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल
खंडवा के संजय नगर में लापता युवक का कुएं में मिला शव
खंडवा में रेल हादसे के चलते 2 साल के बच्चे की गई जान
खंडवा के पंधाना स्थित डोंगरगांव में एक घटना घटी। दो वर्षीय राम बारेला खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया, जहां वह गुजरती ट्रेन की चपेट में आ गया। दुर्घटना में बच्चे का सिर इंजन में फंस गया और शरीर अलग हो गया। परिजनों ने बोरगांव चौकी को सूचित किया। लगभग 6 घंटे बाद, पुलिस ने महाराष्ट्र के बाघोड़ा रेलवे स्टेशन के पास से बच्चे का सिर बरामद किया। आरपीएफ की मदद से शाम 5 बजे तक शरीर के बाकी हिस्से को भी खोज निकाला गया।
ओमकारेश्वर में ओमकार पर्वत पर साधु की ली गई जान वही जांच में जुटी मांधाता पुलिस
ओमकारेश्वर में ओमकार पर्वत पर साधु राजेंद्र शुक्ला उर्फ फौजी बाबा की दिनदहाड़े जान ले ली गई। बाबा का शव उनकी कुटिया में खून से लथपथ मिला था। स्थानीय लोगों ने मांधाता पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
खंडवा में आवारा कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला वहीं मां ने बचाया
खंडवा के मूंदी थाना क्षेत्र में घटना हुई। एक आवारा कुत्ते ने छोटी बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची की मां ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर कुत्ते के मुंह से बच्ची को छुड़ाया। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घायल बच्ची को मूंदी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
खंडवा में गड्ढों को लेकर कांग्रेस ने रोका कलेक्टर का रास्ता
खंडवा में सड़कों की खराब स्थिति को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे ओवरब्रिज पर कलेक्टर का रास्ता रोक दिया। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मल्लू राठौर और कलेक्टर के बीच तीखी बहस हुई। कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर गड्ढों की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
खंडवा में स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी 7000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
खंडवा में इंदौर लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पियूष चौकड़े को 7000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पियूष ने यह रिश्वत स्वास्थ्य विभाग के ही एक सेवानिवृत्त कर्मचारी विजय सिंह सोलंकी से मांगी थी। लोकायुक्त टीम ने छापेमारी कर पियूष को गिरफ्तार कर लिया।
खंडवा-खालवा थाना के सेमलिया फाटे पर पलटी ट्रेक्टर-ट्राली, 21 घायल व 3 की गई जान
खालवा के सेमलिया फाटे पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। यह सभी सांवल खेड़ा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो पास के ही गांव में एक मौत के कार्यक्रम में बैठक करने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में यह बड़ा हादसा हो गया। जब ट्रैक्टर ट्राली पलटी तब इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें दो महिला और एक पुरुष है। मृतकों के नाम सुंदरबाई, गुलाब बाई और छन्नू है। यह सभी सामल खेड़ा के रहने वाले हैं। घायलों को खालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंदौर-खंडवा हाईवे पर मोरटक्का ब्रिज की जांच
इंदौर स्थित एसजीएसआईटीएस कॉलेज के इंजीनियर आज खंडवा पहुंचे और इच्छापुर हाईवे पर मोरटक्का ब्रिज की जांच की। ब्रिज की जांच का उद्देश्य सावन के दौरान ओंकारेश्वर में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए यह तय करना है कि ब्रिज को बंद रखा जाए या चालू रखा जाए और किन वाहनों को गुजरने की अनुमति दी जाए। इस समय ब्रिज पर भारी भीड़ का दबाव रहने की संभावना है।
खंडवा में लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा
खंडवा में मुस्लिम युवाओं द्वारा फिलिस्तीन का झंडा खुलेआम लहराया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही बजरंग दल ने इसकी शिकायत खंडवा के मुखर थाने में की और इस मामले में फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल यह युवक कौन है इसकी पहचान की जा रही है।