Back
Mohd Siraj Rahaman
Ratlam457001blurImage

रतलाम फोरलेन पर दर्दनाक हादसा, ऊंट को देखने पहुंचे दो युवकों को कार ने मारी टक्कर

Mohd Siraj RahamanMohd Siraj RahamanMay 12, 2025 13:03:43
Ratlam, Madhya Pradesh:

रतलाम के नामली के पास फोरलेन पर रविवार रात एक दुखद हादसा हो गया। फोरलेन पर मरे हुए ऊंट को देखने पहुंचे दो युवक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। कार की टक्कर से पलदूना निवासी बबलू जायसवाल और उसका दोस्त विक्रम जाट गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान विक्रम जाट की मौत हो गई। कार डिवाइडर पर चढ़कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। नामली पुलिस हादसे और ऊंट की मौत की जांच कर रही है।

1
Report